Fashion Designer क्या होता है, और फैशन डिज़ाइन का कोर्स कैसे करें?

0
Fashion Designer Kya Hota Hai

Fashion Designer Kya Hota Hai : Fashion Designer का मतलब यह होता है की कपड़े, जूते आदि का सुंदर Design करके उस वस्तु को आकर्षक बनाने का प्रयास करते हैं। और साथ ही साथ यह ध्यान में रखते हुए कि किसी भी व्यक्ति के Body Structure के हिसाब से उस पर किस तरह के कपड़े सूट करेंगे यह Suggest करें।

भारत में हर व्यक्ति के लिए अपना Career बनाने के लिए कई तरह के Option है। जहां पर Fashion को लेकर भारत में सबसे ज्यादा Demand है। जिसकी वजह से Fashion Designer का Career Option भी काफी लोग चुनते हैं। यह एक ऐसा Option है जिसका Demand हमेशा रहता है।

Bollywood से भी Fashion Designer का Connection होता है। Candidate को इस काम करने के लिए काफी Creative Mind का होना चाहिए। आज हम Fashion Designer से जुड़ी हर जानकारी इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे की Fashion Designer क्या होता है और Fashion Designer के कार्य, Fashion Designer कैसे बने आदि इससे जुड़ी हर जानकारी देंगे।

Fashion Designer क्या होता है (What is Fashion Designer in Hindi)

आज के समय में हर कोई अच्छा दिखना चाहता है जिसके लिए तरह-तरह के Designing Dresses लोग खरीद कर पहनते हैं ताकि वे सबसे अलग दिख सके जो Latest Design कपड़े आप यूज करते हैं, यह सब Fashion Designer द्वारा ही Design किए जाते हैं। एक Fashion Designer आपके चेहरे और Body को देखकर आपके लिए एक शानदार ड्रेस तैयार कर सकता है।

फैशन डिजाइन का इतिहास (History of Fashion Design)

जिस तरह से सभी चीजों का इतिहास होता है, उसी तरह से फैशन डिजाइन का भी अपना एक इतिहास (History of Fashion Design) है। वास्तव में फैशन डिजाइन की शुरुआत 19 वीं शताब्दी में चार्ल्स फ्रेडरिक वर्थ के द्वारा हुई थी, जो की अपने द्वारा बनाये गए सभी कपड़ो पर अपने नाम का लेबल लगते थे, यह दुनिया के पहले ऐसे फैशन डिज़ाइनर थे, जिन्होंने कपड़ो पर अपने नाम का लेबल लगाना शुरू किया था।

ड्रेपर, चार्ल्स फ्रेडरिक वर्थ शुरुआत में अपने कपड़ो का डिज़ाइन एवं निर्माण ज्यादातर अनाम दरजिनों द्वारा करते थे, जब तक उस समय उनके पास अपना मैसन कोचर (फैशन हाउस) नहीं था। High Fashion Concept का आईडिया इन्हे शाही दरबार के वस्त्रों से आता था। चार्ल्स फ्रेडरिक वर्थ इस तरह के डिज़ाइनर थे, की वह अपने ग्राहकों को खुद बताते थे, की उन्हें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए। लेकिन उस समय के अन्य डिज़ाइनर ग्राहकों के बताये गए अनुसार कार्य करते थे।

Education उपयोग में किसी भी समय के Costume का अध्यन हम Costume Design के रूप में करते है, लेकिन 1858 के बाद बनाये गए सभी कपड़ो को हम फैशन डिज़ाइन के अंतर्गत रखते हैं। इस अवधि के दौरान कई डिज़ाइन हाउस उस समय के चित्रकारों को कपड़ो के डिज़ाइन बनाने के लिए काम पर रखा करते थे।

इससे डिज़ाइन हाउस को फायदा होता था, क्योकिं यह चित्र वास्तविक Custume Design के अपेक्षा सस्ते पड़ते थे। चित्रकार ग्राहक के बताये गए अनुसार चित्र में ही रंगो को भरकर ग्राहक को दिखा दिया करते थे। इससे पुरे कपड़े डिज़ाइन करने की जगह चित्र से ही ग्राहक को पता चल जाता था, यह परंपरा कपड़े के डिज़ाइन की अपेक्षा ज्यादा सस्ती थी।

Fashion Designer कैसे बने (How to Become Fashion Designer)

 अगर किसी भी व्यक्ति के मन में Fashion Designer बनने की इच्छा है तो उस व्यक्ति को सबसे पहले 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी उसके बाद वह व्यक्ति Fashion Designing  Course मे Diploma या Degree Complete कर सकता है। और साथ ही साथ उस व्यक्ति को कड़ी मेहनत और लगन से बहुत प्रैक्टिस करनी पड़ती है। और वह व्यक्ति Creative Mind होना चाहिए।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Fashion Designer Course क्या है (Fashion Designer Course in Hindi)

 हमें किसी भी काम करने से पहले उस काम के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी होता है। Fashion Designer में करियर बनाने से ज्यादा इसमें Interest होना जरूरी है। इस पोस्ट के जरिए कुछ महत्वपूर्ण Courses के बारे में हम आपको बताते है –

  • BA(Hons) Fashion Design : आपको यह कोर्स करने के लिए 4 साल का समय लगेगा और साथ ही साथ यह कोर्स करने के लिए आपके पास Graduation Degree होना जरूरी है।
  • Design : यह कोर्स करने के लिए आपके पास Higher Secondary कि Qualification होना चाहिए और यह कोर्स भी 4 साल का होता है।
  • Diploma In Fashion Technology : यह एक Diploma Course होता है और यह 1 साल का कोर्स होता है इस कोर्स के लिए 12th Class Eligibility होती है।
  • Master In Fashion Technology : इस कोर्स के लिए Bachelor Degree होना आवश्यक है और साथ ही साथ संस्था से मान्यता प्राप्त 45% मार्क्स Bachelor Degree में होना चाहिए। और यह कोर्स 2 साल का होता है।
  • Master Of Business Administration In Fashion Technology : इस कोर्स को करने के लिए Graduation Degree आपके पास होनी चाहिए और इस कोर्स का समय 2 साल है।
  • Fashion And Textile Design : यह एक डिप्लोमा कोर्स है और यह 1 साल का कोर्स है और इस कोर्स को करने के लिए आपको 12 वीं पास होना चाहिए।
  • Post Graduation Diploma In Fashion Design : यह 2 साल का कोर्स होता है यह कोर्स करने के लिए आपके पास Bachelor Degree होनी चाहिए।

Fashion Designing का कोर्स कैसे करें

 अगर आप Fashion Designer करना चाहते हैं तो आपको बहुत सारे Popular Institute मिल जाएंगे जहां से आप fashion design  का  course कर सकते हैं। अगर आप उन संस्था के बारे में जानना चाहते हैं जो काफी Popular है। तो चलिए कुछ Popular Institute के बारे में जानते हैं –

  • Parlour Fashion Academy – New Delhi, Jaipur, Mumbai
  • South Delhi Polytechnic For Women -New Delhi
  • Sophia Polytechnic – Mumbai
  • IITC – Mumbai
  • JD Institute Of Fashion Technology – Mumbai, Jaipur
  • Sndt Women’s University – Mumbai
  • National Institute Of Design (Nid) – Ahmedabad

Fashion Designer का क्या काम होता है (Work Of Fashion Designer) 

Fashion Designer Kaise Bane in Hindi

आज के समय में हर तरफ Fashion Designer का काफी demand है। लगभग सभी व्यक्ति इस समय खुद के कपड़े, जूते को लेकर काफी सीरियस रहते हैं। हर कोई इस समय एक दूसरे से अच्छा दिखना चाहता है जिसके लिए हमें Fashion Designer की जरूरत पड़ती है। Fashion Designer के कई सारे काम होते हैं जो इस प्रकार से हैं –

  • Fashion Designer ज्यादातर लोगों का कपड़ा Selection करते हैं।
  • कपड़ा, जूता और भी कई पहनने वाली चीजों का Design Fashion Designer करते हैं।
  • Fashion Designer Bollywood Actors का भी कपड़ा डिजाइन करते हैं।
  • कपड़ों के नए-नए डिजाइन Fashion Designer ही करते हैं।

Fashion Designer बनने की योग्यता 

Fashion Designer बनने के लिए आपको कम से कम 12वीं की परीक्षा उतरी में करनी होगी। इस कोर्स को करने के लिए योग्यता के साथ-साथ आपके अंदर टैलेंट होना जरूरी है और आपका इसके प्रति Interest भी होना चाहिए और साथ ही साथ Fashion Designer बनने वाले व्यक्ति का माइंड क्रिएटिव होना चाहिए।

Fashion Designer बनने के लिए कोर्स 

 आपको फैशन डिजाइनर के लिए Fashion Designing में Master Degree, Bachelor Degree, या Diploma Course भी कर सकते हैं।

  • Master Of Fashion Management
  • PG Diploma In Fashion
  • MA In Fashion Design
  • BSc In Fashion And Design
  • Bachelor Of Fashion Design
  • Diploma In Fashion Design

Fashion Designing Course Syllabus

Fashion Designing Course Syllabus अलग अलग कोर्स के अनुसार अलग अलग होता है। जैसा की आपको बताया गया है, की Fashion Designing Course 3 महीने से लेकर 4 साल तक के होते है। इसी के अनुसार इनके Syllabus भी अलग अलग होते है। साथ ही कुछ इंस्टिट्यूट अपने अनुसार इन कोर्स के अंदर Syllabus को रखते है। आइये जानते है, Fashion Designing Course Syllabus के बारे में –

Fashion Designing 1 Year Course Syllabus

  • CAD (Computer-aided Design)
  • Collection Planning
  • Computer Design
  • Drawing & Technical Specifications
  • Fashion Accessory
  • Fashion Digital Design
  • Fashion Illustration
  • Fashion Management
  • Fashion Market
  • Fashion Ornamentation
  • Fashion Trends
  • Pattern Production & Development
  • Product Specification
  • Prototype Creation
  • Textile science

Fashion Designing Certificate Course Syllabus

Introduction to Fashion Design

  • Basics of Fashion Design
  • Introduction to the Fashion Design Industry
  • Types of Fashion Design
  • Terminology & Fashion Cycle

Principles of Fashion Design

  • Basic Elements of Fashion Design
  • Understanding different styles of Fashion Design
  • Fashion Market Research
  • Module facts and Activities

History of Fashion Design

  • 19th century Fashion & Influences
  • 20th century Fashion & Influences
  • Latest Trends in Fashion Design
  • 21st century Fashion Vogue

Design Development & Sketching

  • Mood Boards and Design Development
  • Creating Mood Board
  • The Design Process

Fashion Designing 3 Year Course Syllabus

  • Anticipating Trends
  • Basic of Computer and Application
  • Collection Collage
  • Design of Clothes
  • Fabrics and Raw Materials
  • Fashion Design.
  • Foundation Arts
  • History of Art and Costume History
  • Introduction of Fashion Design
  • Introduction of Pattern Making
  • Introduction of Textile
  • Marketing and Research
  • Pattern Making
  • Product Development
  • The Fashion System

Fashion Designer के लिए प्रवेश परीक्षा 

 जब आप Fashion Designer Course में Admission लेने जाएंगे तो सबसे पहले आपका Entrance Exam होता है जो की इस समय हर कॉलेज में पहले Entrance Exam ही होता है। ज्यादातर 2 Colleges के लिए Entrance Exam की तैयारी करते हैं। NID Design Aptitude Test और National Institute Of Fashion And Technology Entrance Exam. भारत में इसके अलावा कई सारे कॉलेजेस हैं जहां पर एंट्रेंस एग्जाम होता है।

Skill For Fashion Designer 

 Fashion Designer बनने के लिए Candidate मैं काफी सारी skills होनी चाहिए क्योंकि यह कोई आसान काम नहीं बल्कि Fashion Designer के लिए Challenging का काम होता है।

  • Creativity
  • Good Drawing Skill
  • Good Communication Skill
  • Observation Skills To Look For Detailing
  • Innovative Skills
  • Artist Thinking

फैशन डिजाइनिंग के उपकरण

  • A Measuring Tape (एक मापने वाला टेप)
  • A Sharp Pair of Scissors (कैंची की एक तेज जोड़ी)
  • Adjustable Dressmaker (एडजस्टेबल ड्रेसमेकर)
  • Curved Rulers (घुमावदार रुलर्स)
  • Fashion Designing Software (फैशन डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर)
  • Muslin Fabric (मलमल का कपड़ा)
  • Needles and Threads (सुई और धागे)
  • Tailor’s Chalk (दर्जी की चाक)

Fashion Designer Course का फीस (Fashion Designer Course Fees in Hindi) 

 Fashion Designer के लिए अलग-अलग कोर्स हैं और हर कोर्स का अलग-अलग फीस है। Fashion Designing का सालाना फीस भारत में लगभग 20,000 से 1 लाख तक हो सकती है।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Fashion Designer का जॉब करियर

Fashion Designer Career in Hindi

 भारत में ज्यादा जनसंख्या होने के कारण कपड़ों की Demand भी बहुत ज्यादा है यहां हर किसी की कपड़े की च्वाइस अलग अलग होती है जिसके कारण कपड़ों की अलग-अलग डिजाइन होती है। और Design के लिए Fashion Designer का होना बहुत जरूरी है। फैशन डिजाइनर कोर्स करने के बाद आपको कई सारी नौकरियों का ऑफर मिलना शुरू हो जाता है जैसे –

Fashion Designer Job Profile

  • Technical Designer
  • Fashion Show Organizer
  • Quality Controller
  • Footwear Designer
  • Fashion Marketers
  • Fashion Concept Manager
  • Fashion Consultant
  • Fashion Coordinator
  • Fashion Designer
  • Fashion Fabric Designer
  • Fashion Journalist
  • Fashion Marketer
  • Fashion Modelling
  • Fashion Photography
  • Fashion Show Organizers
  • Fashion Stylist
  • Fashion Textile Designer
  • Quality Controller
  • Technical Designer

Graduate होने वाले व्यक्ति के लिए सारी Fashion House, Brands, Designer है जो इनको हायर करती है।

Fashion Designer की सैलरी सैलरी

शुरुआती दिनों में Fashion Designer की सैलरी 25 से 30,000 तक होती है।भारत में किसी फैशन डिजाइनर की Average सैलरी 43,000  हजार हो सकती है । और साथ ही साथ एक एक्सपर्ट फैशन डिजाइनर की सैलरी लाखों रुपए महीने होती है।

Fashion Designer बनने के विशेष गुण 

 फैशन डिजाइनर बहुत बड़ी कला है और इस कला के लिए आपके अंदर कई सारे गुण होने चाहिए जो इस प्रकार से हैं –

  • आपके अंदर एक अलग ही रचनात्मक और कलात्मक व्यक्तित्व होना चाहिए।
  • आपके पास एक अच्छा ड्राइंग कौशल भी होना चाहिए जिससे आप अपनी अंदर की कला को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सके।
  • आपको सभी कपड़ों के उपयोग रचनात्मक और मूल तरीके से करने की कला आनी चाहिए।
  • फैशन बाजार की जरूरतों के बारे में फैशन डिज़ाइनर को सारी बातें पता होनी चाहिए।
  • नए नए डिजाइनिंग उद्योगों की चीजें सीखने की सीखने की उत्साह मन में होनी चाहिए।

Top 10 Indian Fashion Designer 

 भारत के 10 टॉप फैशन डिजाइनर के नाम इस प्रकार है –

  • रोहित बाल
  • सब्यसांची मुखर्जी
  • मसाबा
  • ऋतु कुमार
  • नीता लुल्ला
  • अबू जानी और संदीप खोसला
  • अंजु मोदी
  • अनामिका खन्ना
  • तरुण तहिलयानी
  • मनीषा मल्होत्रा

Fashion Designer की जिम्मेदारियां 

 फैशन डिजाइनर की कुछ जिम्मेदारियां होती है जो इस प्रकार है –

  • पैकेज की थीम और प्रोडक्ट को प्रस्तुत करने से पहले सीजन व स्टोरी को ग्राहक के सामने सबसे पहले प्रस्तुत करना ।
  • विशेष तौर की मांग पर तैयार होने वाले पैकेज के डिजाइन तैयार करना।
  • सही कपड़े का सिलेक्शन डिजाइन के आधार पर करना।
  • मार्केट में मौजूद डिजाइन को और नया और बेहतर बनाना।
  • फैशन और पॉपुलर में चल रहे कपड़े तरीके व डिजाइन से मोटिवेशन लेने की प्रक्रिया से जुड़ना।

 क्या फैशन डिजाइन एक अच्छा कैरियर है?

Fashion Design सबसे अधिक मांग वाला करियर में से एक है। अत्यधिक क्रिएटिव फील्ड होने के नाते फैशन डिजाइन एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है।

  • अधिकतम संतुष्ट प्रदान करता है आपको यह फैशन डिजाइनर करियर।
  • अगर आप चाहे तो अपना खुद का ब्रांड शुरू कर सकते हैं।
  • यह क्षेत्र क्रिएटिव और प्रयोगों से भरा है जिससे यह दुनिया के देखने का नजरिया बदल देगा।
  • फैशन डिजाइन करियर में आपको लोकप्रियता भी मिल सकती है।
  • फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री आपको लगभग हर उत्पाद पर भारी मार्जिन देगा।
  • ग्राहक दुनिया के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं जिससे आपको यात्रा करने का भी अवसर मिल सकता है।
  • फैशन डिजाइनर के जरिए आप मशहूर हस्तियों से भी मिल सकते हैं।

Fashion Designing Courses After 12th in Hindi

Fashion Designing Course आप 12th के बाद आसानी के साथ कर सकते है। Fashion Designing Course करने से पहले आपको इस क्षेत्र में रूचि होना बहुत जरुरी है। जैसे की कौन से रंग के ब्लॉक एक दूसरे के साथ अच्छे लगते है, किस रंग के कपड़े के साथ कौन सा कपड़ा मैच होता है, और भी बहुत सी चीजे है, जो आपको शुरू में ही पता चल जानी चाहिए। इस तरह से जब आप 12th Class में आते है, तो आपको पहले से ही काफी Information हो चुकी होगी। Fashion Designing Course करने के लिए आपके 12th में Physics, Chemistry, Mathematics के विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना बहुत आवश्यक है। इसके बाद आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते है। कुछ कोर्स की List आपको नीचे दी गयी है, जिन्हे आप 12th करने के बाद कर सकते है –

Courses Duration
Advanced Diploma in Fashion Design 2 years
Certificate Course in Fashion Design 1 year
Certificate in Creative Fashion Styling 6 months
Certificate in Textiles for Interiors and Fashion 1 year
Certificate in Draping and Pattern making 1 month
Certificate in Pattern Making and Garment Construction 3 months
Certificate in Fashion Styling and Draping 6 months
Certificate in Pattern Design 6 months
Certificate in Fundamental of Fashion Designing 6 months
Certificate course in Tailoring and Designing 6 months
Certificate Course in Fashion Merchandising 6 months
Diploma in Fashion Design 1 year
Diploma in Jewellery Design 1 year
Fashion Illustration and Design 3 months

Fashion Design के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Fashion Designing में क्या करना होता है?

Fashion Designing सिर्फ कपड़ो को डिज़ाइन करना ही नहीं होता है, इसके अलावा भी Fashion Designing में बहुत सारी चीजे होती है। इसके अंतर्गत कपड़े डिज़ाइन करना, हैंड बैग, चप्पल, जुते, ज्वैलरी, और इंटीरियर डिजाइनिंग आदि चीजे Fashion Designing के अंतर्गत आती है, जिंसमे एक Fashion Designer को कुछ Creative Design बनाने होते है।

Fashion Designer Course कितने साल का होता है?

Fashion Designer का कोर्स 3 महीने से लेकर 6 महीने 1 साल और चार साल तक का होता है। हालाकिं 12th करने के बाद जो आपके पास Fashion Designer Course करने का विकल्प होता है। आप अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी कोर्स को चुन सकते है।

Fashion Designing Meaning in Hindi

फैशन डिजाइन का मतलब या Meaning होता है, कपड़ो और उसके साथ जुड़ने वाले समान से, जिसके अंतर्गत ऐसे कपड़ो और सामान को तैयार किया जाता है, जो की बनाये हुए कपड़ो के ऊपर ही जचता है। यह सभी संस्कृतियों, सभ्यताओं और स्थानों के लिए अलग अलग होता है। उदहारण के लिए, अगर हम किसी मंदिर में पूजा के लिए जा रहे है, तो हमें उसी तरह के कपड़ों का डिज़ाइन बनवाना होता है, और अगर हम किसी समाहरोह में जा रहे है, तो हमें अलग तरह के कपड़ो को डिज़ाइन करवाना होता है।

फैशन डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?

फैशन डिज़ाइनर की शुरूआती सैलरी 15000 हजार रूपये से लेकर 20000 हजार रूपये तक होती है। जैसे जैसे अनुभव बढ़ता जाता है, साथ साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है, एक अनुभवी फैशन डिजाइनर की सलारी 50000 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये महीना या इससे ज्यादा भी हो सकती है।

Note – यह लेख Fashion Designer Kya Hota Hai इसके बारे में था। जिसमे आपको Fashion Design Kya Hai और Fashion Design Course से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है। इसके अलावा हमने अपनी तरफ से इस लेख में आपको सभी चीजे अच्छी तरह से समझाने की कोशिश की है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख फैशन डिजाइनिंग क्या है? अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here