FASTag क्या है और ये कैसे काम करता है? (FASTag in Hindi)

0
fastag kya hai in hindi

FASTag Kya Hai | What Is Fastag in Hindi | Fastag in Hindi | फास्टैग कैसे काम करता है, Meaning in Hindi, फास्टैग कैसे रिचार्ज करें, हेल्पलाइन नंबर, कहां से मिलेगा, कैसे लगाये, | Fastag Full Form in Hindi | Fastag Portal Login | फास्टैग के फायदे | Fastag Apply Online | Fastag Online Recharge

FasTag को टोल प्लाजा पर होने वाली परेशानियों से बचने के लिए National Highways Authority of India (NHAI) ने Toll Plaza को Online System में बदल दिया। फास्टैग को भारत में 4 November 2014 को शुरू किया गया था। इससे इकठ्ठा होने वाले टोल प्लाजा कलैक्शन को इलेक्ट्रॉनिक कलेक्शन कहते है, जब से भारत में फास्टैग शुरू हुआ है, तब से टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जाम जैसी कई समस्याओं से छुटकारा मिला है।

पहले आपको टोल प्लाजा को पार करने के लिए अपने Vehicle को रोकना पड़ता था। लेकिन अब आपको अपने वाहन के विंडस्क्रीन पर फास्टैग को लगाना है, और यह रेडियों फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन टैग (RFID) अपने आप आपके बैंक अकाउंट या वॉलेट से पैसे काट लेता है। जितना भी टोल प्लाजा होता है। जब आप अपनी गाड़ी को टोल प्लाजा के निचे से पार करते है, तो वहां पर लगा Scanner आपकी गाड़ी के फास्टैग को स्कैन कर लेता है। जैसा की आपको ऊपर बताया गया है, की यह रेडियों फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन की मदद से टैग को स्कैन करता है। इससे आपका बहुत समय बचता है। तो आइये अब जानते है, की FasTag क्या होता है?

FASTag क्या है ( What is FASTag in Hindi)

फ़ास्टैग एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है, जिसके द्वारा टोल प्लाजा का भुगतान ऑनलाइन हो जाता है। पहले टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा नगद राशि भुगतान लिया जाता था। जिसमे बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना उठाना पड़ता था। लेकिन 4 नवंबर 2014 को FASTag को भारत में शुरू किया गया।

यह टोल मालिक से टोल भुगतान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक के द्वारा सीधे भुगतान कर लेता है। फास्टैग वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपका होता है। जैसे ही यह टोल प्लाजा के स्कैनर के नजदीक आता है, तुरंत ऑनलाइन भुगतान हो जाता है।

जिसमे आपको वहां को रोकने की आवश्यकता भी नहीं होती है। फास्टैग को आप आधिकारिक बेंको के द्वारा भी खरीद सकते है, यदि यह आपके प्रीपेड खाते से जुड़ा है, तो आपको रिचार्च या टॉप-अप की आवश्यकता पड़ती है। National Highways Authority of India (NHAI) के अनुसार फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए 7.5% तक के कैशबैक ऑफर भी दिए जाते है।

फास्टैग कैसे काम करता है (How Fastag Works)

फास्टैग टोल प्लाजा कलैक्शन के लिए एक प्रीपेड रिचार्जेबल टैग्स है, जो की वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है। जैसा की आपको ऊपर बताया गया है, की यह रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) की मदद से कार्य करता है। जब आप किसी भी टोल प्लाजा को पार करते है, और आपका वाहन टोल प्लाजा के सेंसर की रेंज में आता है, तो आपका टोल प्लाजा भुगतान लिंक्ड बैंक खाते, या प्रीपेड वॉलेट से अपने आप हो जाता है।

जब आपके वॉलेट से पैसे ख़त्म हो जाते है, तो आपको FASTag को फिर से Recharge कराना होता है। FASTag जारी होने की तिथि से लेकर अगले 5 वर्ष तक मान्य होता है। 5 वर्ष पुरे होने पर आपको अपने वाहन की विंडस्क्रीन पर नया फास्टैग लगवाना होता है। इसके अलावा आप जो रीचार्ज अपने फास्टैग वॉलेट में करवाते है, उसकी किसी भी प्रकार की अवधि नहीं होती है, यह बैलेंस आपके खाते में हमेशा सक्रिय रहता है।

FASTag क्या है वीडियो में देखे पूरी जानकारी 

Fastag Full Form, Meaning in Hindi

FASTag का पूरा नाम Electronic Toll Collection System है, जिसे फास्टटैग के नाम से जाना जाता है। जो की भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा संचालित किया जाता है।

फास्टैग के फायदे (Benefits of FASTag)

1. ट्रैफिक से छुटकारा

National Highways Authority of India ने टोल प्लाजा को फास्टटैग के साथ जोड़कर वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाया है। पहले टोल प्लाजा पर खुले पैसे ना होने की वजह से बहुत ज्यादा समस्यां होती थी। जिसकी वजह से लम्बी लम्बी लाइन लग जाती थी। लेकिन अब फास्टैग के कारण इन सभी परेशानियों से मुक्ति मिल गयी है।

2. पेट्रोल और डीज़ल की बचत

वाहन चालकों को फास्टैग सुविधा से पेट्रोल और डीज़ल में भी बचत देखने को मिली है। पहले लम्बी लाइन में लगकर वाहन स्टार्ट करे हुए आगे बढ़ते थे। जिसकी वजह से बहुत ज्यादा पेट्रोल और डीज़ल खर्च होता था। लेकिन फास्टैग की सुविधा होने के कारण पेट्रोल और डीज़ल में बहुत बचत हुई है।

3. फास्टैग कैशबैक सुविधा

फास्टैग अपने ग्राहकों को शुरू से ही अच्छा ख़ासा कैशबैक देता आ रहा है। शुरुआत में फास्टैग से भुगतान करने पर 10% तक का कैशबैक मिलता था। हलाकि अब यह घटकर 2.5 % तक आ गया है। लेकिन अभी भी अगर आप Fastag से भुगतान करते है, तो आपको Cashback मिलता है।

4. भुगतान की SMS द्वारा जानकारी

जब आप अपने वाहन को किसी टोल प्लाजा से पर करते है, तो आपके वाहन की विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग से भुगतान होता है। जैसे ही आपके अकाउंट से शुल्क कटता तो आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आता है, जिसमे भुगतान से सम्बंधित सभी जानकारी होती है।

5. स्थानीय लोगो को बेहतर सुविधा

कुछ गांव नेशनल हाईवे के पास होते है। जिन्हे प्रत्येक दिन टोल प्लाजा पर करके जाना होता है। ऐसे में National Highways Authority of India (NHAI) ने सभी ऐसे गांव जो की नेशनल हाईवे के 20 किलोमीटर के अंतर्गत आते है। उनके लिए Monthly Pass की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए स्थानीय लोगो को महीने में एक बार 275 रूपये का भुगतान करना होता है। इसके लिए स्थानीय लोग अपना आधार कार्ड या वोटर आईडी दिखाकर Monthly Pass बनवा सकते है।

फ़ास्टैग रिचार्ज करने वाले बैंक की सूचि (FASTag Banks List)

फास्टैग कई बैंको से साथ जुड़ा हुआ है, जिनसे आप फास्टैग को रीचार्ज कर सकते है। हालाकिं कुछ लोगो का एक सवाल रहता है, की फास्टैग रीचार्ज क्या है? आपको बता दें, की फास्टैग में टोल टैक्सी के लिए जमा की गए राशि को फास्टैग रीचार्ज कहते है। आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, और नेट बैंकिंग के माध्यम से फास्टैग में रीचार्ज कर सकते है। फास्टैग में कम से कम रीचार्ज 100 रूपये का होता है, इसके अलावा आप अपने प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) के अंदर आनेवाले टोल प्लाजा या एजेंसी में जाकर फास्टैग अकाउंट बनवा सकते है, या फिर स्टीकर ले सकते है। जब आप अपना फास्टैग अकाउंट खुलवाते है, तो आपको कुछ निम्न दस्तावेजों की आवश्यक पड़ती है – वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी), एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड या फिर कोई भी ऐसी आईडी जिसपर आपके घर का पता हों।

फास्टैग से जुड़े कुछ Live Bank Member की List इस प्रकार है –

  • Allahabad Bank
  • AU Small Finance Bank
  • Axis Bank Ltd
  • Bank of Baroda
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • City Union Bank Ltd
  • Equitas Small Finance Bank
  • Federal Bank
  • FINO Payments Bank
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • IDBI Bank
  • IDFC First Bank
  • IndusInd Bank
  • Jammu and Kashmir Bank
  • Karur Vysya Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Nagpur Nagarik Sahakari Bank
  • PAYTM Bank

FASTag के सभी बैंको की लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें

FASTag कहां से खरीदें

कुछ लोगो को अभी भी नहीं पता है, की फास्टैग कहा से मिलेगा। फास्टैग आपको खरीदना पड़ता है, इसके लिए आप अपने शहर के किसी भी निकटवर्ती टोल प्लाजा पर जा सकते है। जिसमे आपको ऊपर बताये गए दस्तावेजों को ले जाना होता है। जैसे – गाड़ी का पंजीकरण, अपनी एक आईडी और एक पासपोर्ट साइज का फोटो। यह सभी डॉक्यूमेंट लेकर आप इसके किसी भी बैंक में जाकर खरीद सकते है, जिनमे कुछ बैंक इस प्रकार है – SBI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank, Kotak Bank इसके अलावा PayTm Bank और कुछ ई – कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी इसमें शामिल है। जहाँ से आप ऑनलाइन फास्टैग को मंगवा सकते है।

फास्टैग कैसे रिचार्ज करें (How to Recharge FASTag Online)

जब आपके फास्टैग अकाउंट से पैसे ख़त्म हो जाते है, तो आपको उसमे रीचार्ज करना होता है। लेकिन अगर आपका फास्टैग बैंक के साथ लिंक नहीं है, तो आप फास्टैग में ऑनलाइन रीचार्ज कैसे करें? इसके लिए आप निचे दिए गए कुछ ऑनलाइन पेमेंट गेटअवे की ममद से अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकते है।

Google Pay से फास्टैग ऑनलाइन रीचार्ज कैसे करें

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल पे एप्लीकेशन को खोलना होगा। जिसमे आप से आपके द्वारा दिया गया सिक्योरिटी पिन माँगा जायेगा।
  • इसके बाद आपको New Button पर क्लिक करना होगा। यहाँ पर आपके सामने कुछ Option आ जायेंगे। जिसमे आप UPI पर क्लिक करके आगे बड़े।
  • फिर आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे Pay To का एक Tab खुलेगा। जहाँ पर आपको पेमेंट करने के लिए UPI ID पर क्लिक करेंगे। यहाँ पर आपको अपनी UPI ID डालनी है।
  • इसके बाद आपके सामने एक वेरीफाई बटन आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। जब आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बैंक पेमेंट का एक ऑप्शन खुल जायेगा।
  • यहाँ पर आप पेमेंट करने के लिए अपने मौजूदा बैंक का चयन करें। इसके बाद Payment बटन पर क्लिक करें। यहाँ पर आपको उतने पैसे ही डालने है, जितने आप फास्टैग में रिचार्ज करना चाहते है।
  • अगर आप पहली बार ऑनलाइन पेमेंट कर रहे है, तो आप बैंक की टेस्टिंग के लिए शुरुआत में 1 रुपया भेजे। जब आपके द्वारा भेजा गया एक रुपया आपके खाते में चला जाएँ, इसके बाद ही पूरा भुगतान करें। भुगतान होने के बाद आपके फास्टैग रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमे आपको रिचार्ज से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जायेगी।

Phone Pay App से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Phone Pay App को खोलना है।
  • इसके बाद आपको To Bank / UPI ID पर क्लिक करना है। फिर आपको एक Right Side में + Plus का Button मिलेगा।
  • इस बटन पर क्लिक करके आपको UPI ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। यहाँ पर आपको अपने फास्टैग के रेजिस्टर्ड फ़ोन नंबर द्वारा बनाई गयी UPI ID को डालना होगा।
  • UPI ID डालने के बाद आप यहाँ पर जितने का रिचार्ज करना चाहते है, उतनी राशि डालकर रिचार्ज कर सकते है।
  • इसके अलावा आप अपने फास्टैग को Phone Pay से बैंक द्वारा भी रिचार्ज कर सकते है।

फ़ास्टैग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Fastag Apply Online)

अगर आपके पास एक कोई भी Vehicle या कार, ट्रक है, तो आपको Fastag Online Apply करने के बारे में जरूर जानना चाहिए। क्योकिं अब प्रत्येक वाहन में फास्टैग का होना बहुत जरुरी है। तो आइये जानते है, की Fastag के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है –

  1. सबसे पहले आपको फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट Official Website of Fastag पर जाकर एक एप्लीकेशन फार्म प्राप्त करना होगा। एप्लीकेशन फार्म प्राप्त करने के लिए क्लिक करें
  2. आपको बता दें की फास्टैग एप्लीकेशन फार्म को निकलने से पहले आप अपने बैंक का चुनाव करे जिससे आप फास्टैग लेना चाहते है। जब आप बैंक का चयन करने है, तो आपके सामने एक नया TAB खुलता है।
  3. इस नए TAB में सभी मांगी गयी सही जानकारी को भरकर फास्टैग के लिए Online Apply कर सकते है।
  4. जब आप इस पेज पर आते है, तो आपके सामने एक FASTag का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  5. यहाँ आपको एक छोटा सा डिस्कलमैर दिखाई देगा, जिसे आप Agree कर के बटन पर Click करें।
  6. जब आप इस पर क्लिक करते है, तो आपके सामने के नया फार्म फिर से खुलकर आएगा। यहाँ पर आपको अपने वाहन से जुड़ी सभी जानकारियां भरनी है, इसके अलावा कुछ डॉक्यूमेंट भी अटैच्ड करने है।
  7. सभी जानकारी और दस्तावेजों को भरने के बाद अंत में आपको सबमिट करना है, इसके बाद आपके सामने सभी जानकारी आ जाएगी की किस तरह से आपको फास्टैग मिलेगा।
  8. साथ ही जिस बैंक का आपने चयन किया था, वह बैंक आपके नाम की एक स्लिप तैयार करके आपको देगा। जिसके माध्यम से आप अपने फास्टैग कार्ड को अपने बैंक कहते से लिंक कर सकते है।
  9. मुझे उम्मीद है, की आप समझ गए होंगे की Fastag Apply Online कैसे किया जाता है।

फास्टैग भारत में कब शुरू हुआ (When Start FASTag in India)

भारत में फास्टैग 4 November 2014 को शुरू किया गया था। जो की शुरुआत में अहमदाबाद और मुंबई हाईवे के टोल प्लाजा पर लगाया गया था। इसके बाद यह धीरे धीरे पुरे भारत में लगा दिया गया। वर्तमान में आप अधिकांश टोल प्लाजा पर FASTag की मदद से भुगतान कर सकते है।

जीरो बैलेंस का फ़ास्टैग क्या है (Zero Balance Fastag)

जीरो बैलेंस फास्टैग वह फास्टैग होता है, जिसमे किसी भी प्रकार का रिचार्ज नहीं किया जाता है। जिस वाहन पर यह लगा होता है। उस वाहन के फास्टैग को रिचार्ज की आवश्यकता नहीं होती है। जबकि आम जनता के लिए फास्टैग में रिचार्ज करना जरुरी होता है। तो आइये जानते है, किन लोगो को जीरो बैलेंस फास्टैग मिलता है।

जीरो बैलेंस फ़ास्टैग उपयोग करने वाले लोग

जीरो बैलेंस फास्टैग उपयोग करने वाले लोग आमतौर पर विधायक और संसद आदि नेता होते है। इन्हे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा दो गाड़ियों के लिए जीरो बैलेंस फास्टैग दिया जाता है। जिसमे एक संसदीय क्षेत्र के लिए और दूसरा राजधानी दिल्ली के लिए होता है। इसके अलावा कुछ और लोगो की सूचि इस प्रकार है, जो जीरो बैलेंस फास्टैग उपयोग करते है –

  • भारत के राष्ट्रपति
  • उपराष्ट्रपति
  • प्रधानमंत्री
  • राज्यपाल
  • भारत के मुख्य न्यायधीश
  • लोकसभा के अध्यक्ष
  • कैबिनेट मंत्री
  • मुख्यमंत्री
  • उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश
  • भारत सरकार के सचिव
  • जल थल, और वायु सेना प्रमुख
  • राज्य सरकार प्रमुख

जीरो बैलेंस फ़ास्टैग कैसे बनता है?

जीरो बैलेंस फास्टैग बनवाने के लिए आपको NHAI की Official Website पर जाना होता है, इसके बाद यहाँ पर आपको आवेदन करना होता है। आपके सभी दस्तावेजों को जांच करने के बाद NHAI खुद से इसे जीरो करता है। अगर आप इस योग्य नहीं है, तो आपको जीरो बैलेंस फास्टैग नहीं मिल सकता है।

फास्टैग हेल्पलाइन नंबर (FASTag Customer Care Number)

जब आप अपने वाहन के लिए फास्टैग कार्ड बनवाने के लिए जाते है, तो आपको किसी ना किसी परेशानी का सामना हो सकता है। जिसके लिए आप फास्टैग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है। आप सोच रहें होंगे की फास्टैग कस्टमर केयर नंबर कहाँ मिलेगा। आपको बता दे की आप इसकी Official Website पर जाकर Helpline Number की सूचि में से कोई भी नंबर डायल कर सकते है। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

FASTag की Last Date क्या है?

केंद्र सरकार ने फास्टैग को वाहन पर लगाना आवश्यक कर दिया है। अब आपको हाईवे पर किसी भी टोल प्लाजा पर भुगतान करने के लिए FASTag का उयपयोग करना पड़ेगा। पहले फास्टैग की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाना था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इसकी तिथि को आगे नहीं बढ़ाया गया है। जिसकी वजह से FASTag की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 है। 15 फरवरी तक सभी वाहनों पर फास्टैग लगाना आवश्यक है।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Note – इस लेख में आपको FASTag क्या है? (FASTag in Hindi) इसके बारे में सभी जानकारियां दी गयी है। जिसमे फास्टैग कैसे रिचार्ज करें, यह कैसे काम करता है, और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां। मुझे उम्मीद है, की आपक यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपका इस लेख से सम्ब्नधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here