Facebook आज एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। जहाँ पर सबसे ज्यादा Live User है। ऐसे में आपको Facebook Marketing क्या है (Facebook Marketing in Hindi) यह जाना बहुत जरुरी है। क्योकिं हम अपने प्रोडक्ट को उसी जगह पर ज्यादा Sell कर सकते है। जहाँ पर सबसे ज्यादा Live Audience हो। इस मामले में फेसबुक सबसे आगे है। अगर हम बात करे की Social Media Marketing की तो सबसे ज्यादा उपयोग सोशल मीडिया मार्केटिंग में फेसबुक का ही किया जाता है।
क्योकिं यहां पर सभी तरह की Audience होती है। इस लेख में हम Facebook Marketing क्या है और कैसे करे? इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के आलावा Facebook Marketing Strategy, Facebook Marketing Benefits और Facebook Content Strategy के बारे में जानेगे। तो आइये सबसे पहले जानते है, की Facebook क्या है –
Table of Contents
फेसबुक क्या है | What is Facebook in Hindi
Facebook एक Social Media Application है। जो की सभी लोगो के लिए बिलकुल Free है। यहाँ पर आप अपने Mobile Number या Email ID से अपना Account बना सकते है। इसके बाद यहाँ पर आप अपने दोस्तों से Chatting, Video Call और Audio Call कर सकते है। इसके अलावा आप यहाँ पर Photos Video और Text आदि भी Share कर सकते है। यह कई तरह की भाषाओँ में उपलब्ध है।
आप Facebook को Play Store से डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आप यहाँ पर अपने Business को भी प्रमोट कर सकते है। फेसबुक वर्तमान समय में Business Marketing के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय प्लेटफार्म है।
Facebook Marketing क्या है (Facebook Marketing in Hindi)
Facebook एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जो की आपको International और Domestic दोनों प्रकार के लोगो से मिलने का विकल्प प्रदान करता है। यहाँ पर आप अपने किसी भी दोस्त को अपने घर से पूरी दुनिया में कही पर भी सन्देश और डॉक्यूमेंट आदि को भेज सकते है। फेसबुक वर्तमान में मार्केटिंग का एक बड़ा प्लेटफार्म है। जहाँ पर आप अपने Business को Online प्रमोट कर सकते है।
Online Marketing द्वारा आप कम खर्चे में ज्यादा Lead Generation कर सकते है। इसके अलावा आप Facebook पर कई तरह के Ads चला सकते है। अगर आपकी कोई Website है, तो आप फेसबुक पर Ads चलाकर अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है। इसके अलावा आप यहाँ पर भी कर तरह के Ads चला सकते है। फेसबुक के बहुत ही लोकप्रिय Marketing Channels है। आप फेसबुक मार्केटिंग की मदद से Real Estate, Restaurants, Small Business, Ecommerce, Electricians, और Website आदि को प्रोमोट कर सकते है।
फेसबुक Ads (Campaigns) कितने प्रकार के होते है | Types of Facebook Campaigns
Facebook Ads आपके Business के लिए बहुत लाभदायक है, लेकिन यह तभी आपके लिए फायदेमंद है, जब आप एक सबसे अच्छी Facebook Marketing Strategy के साथ आगे बढ़ते है। इसके लिए आपको अपने Business या Brand के लिए यह जाना जरुरी है, की आपके Business के लिए Facebook का कौन सा Ads Campaigns सही है। तो आइये आपको हम यहाँ पर Facebook Camaigns के बारे में बताते है, की यह कितने प्रकार के होते है, जिन्हे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते है, की आपके लिए कौन सा Ads सही है।
1. Awareness
Awareness का मतलब है, की आपके Business के प्रति जागरूकता करना। अगर आप अपने Business या Brand की Awareness को बढ़ाना चाहते है, तो यह आप लिए एक अच्छा विकल्प है। यहाँ पर आपको Creative Infographics और कुछ Video के माध्यम से अपने Business के लिंक को यहाँ पर Add कर सकते है।
2. Consideration
जब आप अपने Business की Awareness बढ़ा देते है, तो इसके बाद आपको जरुरत है, ग्राहक के Consideration की यानी की सोच विचार करने की। इसके लिए आप अपने Blog Post और कूपन Code आदि के माध्यम से अपने ग्राहकों तक अपने Product सम्बन्धी जानकारी को पहुचायें। इसके लिए आपको जरुरत एक शानदार और Creative Content की इसके अंतर्गत आप Infographics या Video आदि को ले सकते है।
जिसमे आपको Call-To-Action का उपयोग करना है। जिसमे आप अपने ग्राहक को कह सकते है, की ज्वाइन होने के लिए कह सकते है, या फिर अपनी Service पर Sign Up करने के लिए कह सकते है। जिसके बाद आप उनके Database पर अपने प्रोडक्ट सम्बन्धी जानकारी भेज सकते है।
यहाँ पर आपके Ads Objective यह हो सकते है –
- Clicks
- Engagement
- Video Views
- Messages
- App Installs
- Lead Generation
- Traffic
3. Conversion
Conversion Ads उन ग्राहकों के लिए होता है, जिन्हे आपके Brand के बारे में पहले से पता है। लेकिन वह आपके साथ किसी भी तरह की खरीदारी नहीं करते है। तो ऐसे में आपको Conversion Ads का उपयोग करके उनके प्रेरित करना चाहिए। यहाँ पर आपको अपने Ads में एक अच्छा Call to Action लगाना है, जिसमे आपको ग्राहक को प्रेरित कर सकते है Sign Up, Book Now, Buy Now करने के लिए।
Facebook Content Strategy
अगर आप अपने Business को Facebook पर Organic या फिर Paid तरीके से Promote करना चाहते है, तो आपको इसके लिए Facebook Content Strategy को समझना बहुत जरुरी है। तो आइये जानते है, Facebook Content Strategy के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से –
1. Audience Analysis
सभी Business के लिए अलग अलग Audience Target होती है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Business या Product से सम्बंधित Audience को Select करना है। इसके लिए आपको Gender Age और Interest आदि को अच्छी तरह से Target करने के बाद आगे बढ़ना चाहिए।
2. Post Frequency
आपको अपनी Post Frequency को Manage करना बहुत आवश्यक है। अगर आपका Brand या Business के Photography से सम्बंधित है, तो ऐसे में आप एक दिन में 3 Post कर सकते है। जबकि अगर आपका एक Electronic Business है। तो इस तरह के के Product के लिए आप प्रतिदिन एक या दो Post करें।
3. Content Type
Content Marketing फेसबुक का एक सबसे महत्वपूर्ण भाग है। इसके लिए आपको यह ध्यान में रखना सबसे ज्यादा जरुरी है, की आपके दर्शक क्या चाहते है। Facebook पर सबसे ज्यादा लोग लेख पढ़ना और वीडियो देखना पसंद करते है। इसके अलावा Meme को बहुत पसंद करते है। आपको अपने Business से सम्बंधित कुछ ऐसे ही लेख वीडियो और Memes बनाने चाहिए। इससे आपके Facebook पेज में ज्यादा Like और Share मिलने की सम्भावना अधिक है।
4. Hashtag
जब भी आप अपनी Post अपने Facebook पेज पर करते है, तो उसमे Hashtag जरूर Use करने चाहिए। क्योकिं एक सामान्य पोस्ट की अपेक्षा Hashtag वाली पोस्ट पर अधिक Impression आते है। आपको अपनी प्रत्येक पोस्ट में कम से कम 3 से 5 Hashtag का उपयोग आवश्य करना चाहिए।
फेसबुक मार्केटिंग के फायदे | Facebook Marketing Benefits
Facebook Social Media Marketing का एक बहुत ही Popular प्लेटफार्म है, यहाँ पर अगर आप अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट को प्रोमोट करते है। तो इसके आपको बहुत ज्यादा फायदे हो सकते है। तो आइये जानते है, फेसबुक मार्केटिंग के फायदे –
Facebook के World Wide 2.89 Billion Monthly यूजर है और यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। Social Media का सबसे बड़ा प्लेटफार्म फेसबुक है। यहाँ पर 241 Million User सिर्फ India से है। तो यहाँ पर अगर आप अपने Business को Promote करते है,
तो आपके पास बहुत ज्यादा Opportunity है, फेसबुक आपको Group, Page और Ads के Format प्रदान करता है, Marketing करने के लिए।
Facebook पर सबसे ज्यादा Active User है। ज्यादातर यूजर फेसबुक Feed में अपना टाइम व्यतीत करते है। यहाँ पर सबसे ज्यादा User Mobile से आते है। तो आपको अपना Ads बनाते समय Mobile यूजर को Target करना चाहिए।
Facebook के माध्यम से आप अपनी Brand Awareness को बढ़ा सकते है। जिसके माध्यम से आप यह बता सकते है, की इस समय आपके पास ग्राहक के लिए क्या Offer है। अगर आपके पास एक अच्छा ऑफर है, तो इससे आपकी Lead बढ़ सकती है। आपके प्रोडक्ट भी ज्यादा Sell होते है।
Facebook के माध्यम से आप अपने Product को जिस Location में भी Sell करना चाहते है, उसको सीधा Target कर सकते है। इसमें आपको Location, Age और Interest के अलावा Gender आदि के विकल्प मिलते है। जिससे की आप अपनी Audience को Effectively Narrow करके Facebook Advertising कर सकते है।
Facebook Marketing अन्य Advertising की तुलना में सस्ता और ज्यादा एफ्फेक्टिव है। यहाँ पर आप कम खर्चे में ज्यादा Reach प्राप्त कर सकते है।
फेसबुक पर मार्केटिंग कैसे करे?
फेसबुक पर मार्केटिंग करने के लिए आपके पास एक Facebook Page होना चाहिए। आपको अपने नाम से या फिर आपन Business के नाम से फेसबुक पर एक पेज बनाना चाहिए। इसके बाद आप इस पेज की ममद से अपने प्रोडक्ट और बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है। जैसे जैसे आपके पेज पर फोल्लोवेर्स बढ़ते जायेंगे आपके ब्रांड की Reach भी उतनी ज्यादा बढ़ेगी। आपको यहाँ प्रतिदिन Content Post करनी चाहिए।
Note – इस लेख में आपको Facebook Marketing क्या है (Facebook Marketing in Hindi) इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयी है। जिसमे आपको Facebook Marketing Strategy और Benefits के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को आपके साथ साझा किया गया है। इस लेख को पढ़कर Beginners भी आसानी से फेसबुक मार्केटिंग के बारे में समझ सकते है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।
Sir ap ka Artical padhakar bahut hi Achcha laga hai aur Sara information dene ke liye thank u✍️