10th के बाद कौन सब्जेक्ट लें?

2
10th Ke Baad Konsa Subject Le

जब हम 10 Class में होते है, तो उसके बाद कई छात्रों को एक बहुत बड़ी समस्यां होती है, 10th Ke Baad Konsa Subject Le? क्योकिं 10th Class ही वह कक्षा होती है, जिसके बाद हमें अपने भविष्य को चुनना होता है। 10वीं पास करने के बाद ही हम उस विषय को लेते है, जिसमे हमें आगे अपना करियर बनाना होता है।

कई बार ऐसा भी होता है, जब हम बहुत जल्दबाजी में कोई ऐसा Subject चुन लेते है, जिसमे हमें आगे जाने पर किसी भी तरह की कोई रूचि नहीं होती है। मान लीजिये आपको एक Doctor बनना है, और आप 10वीं में PCM (Physics, Chemistry, and Mathematics) ले लेते है। जिसके बाद आपको बहुत बड़ी समास्यां का सामना करना पड़ता है।

अगर आप भी 10वीं कक्षा में है, या फिर आपने 10th Class पास कर ली है, तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा, 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें? तभी आप इस लेख को पढ़ रहे है। आज हम इस लेख में आपको 10th Class के बाद कौन सा विषय लेना चाहिए, इससे सम्बंधित सभी जानकारियां देने वाले है। मुझे पूरी उम्मीद है, अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ लेते है, तो आपको अपने सवाल से जुड़े सभी जबाब मिल जाएंगे। तो आइये जानते है, 10th Class के बाद कौन सा विषय लेना चाहिए –

10th Ke Baad Konsa Subject Le?

भारत के सभी बोर्ड में 10वीं कक्षा तक लगभग एक जैसे ही विषय पढ़ाये जाते है। लेकिन जब हम 10th Class पास कर लेते है, तो इसके बाद हमें अपने करियर के लिए कुछ ऐसे Subject को चुनना होता है, जिनके द्वारा हम आगे की पूरी पढाई 12th के विषयों पर ही आधारित होती है। 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? यह के बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय होता है। जिस पर आपका पूरा पढाई का करियर टिका होता है। अगर आप 10th के बाद जल्दबाजी में गलत सब्जेक्ट का चयन कर लेते है, तो इससे आपको बहुत सी समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है।

उदाहरण के लिए – मान लीजिये आपको किसी ने कहा की Doctor की लाइन अच्छी है, तो आप उसके कहने पर जीव विज्ञान का विषय ले लेते है। लेकिन बाद में आपको लगा की नहीं आपको तो Engineering की पढाई में ज्यादा अच्छा लगता है, तो आपको ऐसे में 10th के बाद PCM (Physics, Chemistry, and Mathematics) लेना चाहिए था। लेकिन आपने तो जीव विज्ञान ले लिया है। अगर आपको Engineering करनी है, तो इसके लिए या तो आपको फिर से 12th करना पड़ेगा या फिर आपको Doctor लाइन में ही अपना करियर बनाना पड़ेगा। तो इसलिए आपको 10th करने के बाद बहुत ही सोच समझकर अपने विषयों का चयन करना चाहिए। तो आइये जानते है, 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए –

हमारे पास 10th के बाद Subject की 3 Category होती है, जिनमे से हमें अपनी पसंद के अनुसार सब्जेक्ट चुने होते है। तीनो सब्जेक्ट की Category आपको निचे बताई गयी है –

  1. Science (विज्ञान)
  2. Commerce (वाणिज्य)
  3. Arts (कला)

आइये जानते है, इन तीनो सब्जेक्ट के बारे मन पूरी जानकारी। आप किस सब्जेक्ट को लेकर 12th के बाद कौन सी पढाई कर सकते है –

1.10th के बाद विज्ञान विषय (Science Subject)

Science Subject ज्यादातर छात्रों की पहली पसंद होती है। क्योकिं अगर आप आगे चलकर एक डॉक्टर या इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते है, तो आपको साइंस विषय का चयन करना पड़ेगा। हालाकिं साइंस सब्जेट पढ़ने में थोड़े कठिन होते है। इसमें आप या तो स्टेट बोर्ड का पैटर्न चुन सकते है, या फिर आप CBSE का पैटर्न चुन सकते है।

Science Subject को 2 तरह के Group में Divide किया गया है –

  • PCM (Physics, Chemistry, Math)
  • PCB (Physics, Chemistry, Biology)

अगर आप 10th Class के बाद Engineering के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपको PCM (Physics, Chemistry, Math) Group के साथ अपना 12th करना होगा। जिसके साथ आपके पास Engineering के कई Option खुल जाएंगे। लेकिन अगर आप डॉक्टर लाइन में जाना चाहते है, तो आपको PCB (Physics, Chemistry, Biology) Group को चुनना चाहिए, जिसके बाद आप Medical से सम्बंधित कोर्स कर सकते है, जिसमे MBBS, BAMS, BHMS, B.Pharmacy, D.Pharmacy आदि कोर्स शामिल है।

2. 10th के बाद वाणिज्य विषय (Commerce Subject)

10th के बाद जो छात्र Business, Accounts, Finance में जाना चाहते है, उन छात्रों के लिए Commerce एक अच्छा सब्जेट है। अगर आप 10th के बाद अपना करियर CA में बनाना चाहते है, तो आपको 10th कॉमर्स विषय के साथ ही पास करना चाहिए। कॉमर्स के अंतर्गत एकाउंटिंग, बिज़नेस स्टडीज, मैथ्स/इंफॉर्मेटिव प्रैक्टिस (IP)/अर्थशास्त्र, और हिंदी एवं इंग्लिश विषय आते है। आप 12th कॉमर्स विषय के साथ करके अपनी Graduation को B.Com, M.Com, BBA, MBA के साथ अपना करियर बना सकते है। इसके अलावा आप कुछ अन्य जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते है, जिसमे (IBPS, SBI PO/Clerk) आदि के एग्जाम शामिल है। इन सभी चीजों के लिए अगर आप में रूचि है, तो आपके लिए कॉमर्स एक अच्छा विषय है।

3. 10th के बाद कला विषय (Arts Subject)

आर्ट्स साइड भी एक अच्छा विषय है। अगर आप अपना करियर गोवेर्मेंट जॉब में बनाना चाहते है, तो आपके लिए आर्ट्स साइड सबसे बेहतर विषय है। क्योकिं आप आर्ट्स से 12th पास करने के बाद Competitive Exam की तैयारी कर सकते है। आर्ट्स साइड में आपको इंग्लिश, हिस्ट्री, जियोग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, अर्थशास्त्र , और नागरिकशास्त्र जैसे विषय पढ़ने के लिए मिलते है। साथ आप Event Management, Mass Communication and Journalism में भी अपना करियर बना सकते है।

आईएएस बनने के लिए 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले

आईएएस बनने के लिए 10th या 12th के बाद कौन सा सब्जेट लेना चाहिए। जो लोग IAS Exam की तैयारी कर रहे है, या जो लोग आईएएस बन चुके उनके अनुसार ऐसा माना जाता है, की आपको ऐसे विषय को चुनना चाहिए, जो की आपकी आईएएस की परीक्षा में काम आये। जिसके अंतर्गत राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, नागरिकशास्त्र तथा सार्वजनिक प्रशासन जैसे विषय शामिल है। यह विषय आपको आईएएस की तैयारी के दौरान बहुत काम आते है।

हालाकिं यह निश्चित नहीं है, की आप इन्ही सब्जेक्ट के लेने पर एक आईएएस अधिकारी बन सकते है, अगर आपने PCM से अपना 12th या कोई भी Graduation की है, तो भी आप एक आईएएस अधिकारी बन सकते है। बस आपको Exam पास करना है। हालाकिं PCM वाले छात्रों को बाद में आर्ट्स साइड के विषय को अच्छी तरह से समझने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

Note – यह लेख 10th Ke Baad Konsa Subject Le? इसके ऊपर आधारी था। जिसमे 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए और किस विषय को लेने के बाद आप भविष्य में क्या कर सकते है। इससे सम्बंधित सभी जानकारियां आपको इस लेख में दी गयी है। अगर आप भी 10th Class में है, तो आपको दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें इस लेख को भी जरूर पढ़ना चाहिए। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी ऐसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, तो अभी 10th कक्षा में पढ़ते है, धन्यवाद।

2 COMMENTS

    • भाई Computer Science से Bsc कर लो इसके बाद जो भी टीचर बनने के लिए योग्ताएं होती है, जैसे की TET आदि उन्हें पास करना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here