जो लोग कनाडा में जॉब करना चाहते है, उनका एक ही सवाल होता है, Canada Me Job Kaise Paye? अगर हम कनाडा में हर साल वर्क परमिट की बात करें, तो Y-Axis.Com के अनुसार कनाडा के लिए प्रतिवर्ष 3 लाख से ज्यादा छात्रों को वर्क परमिट प्रदान कराया जाता है Y-Axis.Com भारत की एक इमिग्रेशन और वीजा कंसल्टेंट फार्म है। सभा छात्र कनाडा में पढ़ना और जॉब करना चाहते है। हालाकिं कुछ रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जाता है, की अन्य देशो के अलावा कनाडा में वर्क परमिट लेना आसान है। कुछ लोगो का ऐसा भी मानना है, कनाडा में रोजगार के अवसर बहुत ज्यादा है।कनाडा में जॉब कैसे पाए? इससे पहले कुछ महत्वपूर्ण बातो के बारे में जान लेते है –
Table of Contents
कनाडा में जॉब क्यों करें?
दुनिया में बहुत सारे देश है, और सभी देशो में जॉब करने के कुछ ना कुछ फायदे है। लेकिन हमें Canada Me Job Kaise Paye इससे पहले यह भी जानना बहुत आवश्यक है, की कनाडा में जॉब क्यों करें? आपको बता दें, की कनाडा एक ऐसा देश है, जो की पढाई के अलावा जॉब के मामले में भी दुनिया के सबसे अच्छे देशो की सूचि में आता है। यहाँ पर जॉब करने वाले सभी कर्मचारियों को अच्छे वेतन के साथ साथ उनके स्वास्थ्य और अवकाश का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। हालाकिं इसके अलावा भी कनाडा में जॉब करने के फायदे है। तो आइये जानते है, कनाडा में जॉब करने के कुछ अन्य फायदों के बारे में –
- कनाडा में जॉब करने का सबसे बड़ा फायदा है, की कनाडा एक शांतिपूर्ण देश है।
- कनाडा में अन्य देशो की अपेक्षा बेरोजगारी दर बहुत कम है।
- कनाडा की 2016 की जनसँख्या जनगणना के अनुसार प्रति व्यक्ति आय $46,199 है।
जॉब के लिए रिज्यूमे बनाये
जिस तरह से हमने गूगल में जॉब कैसे पाए? इस लेख में आपको बताया था, जॉब के लिए एक अच्छा रिज्यूमे बहुत आवश्यक होता है। ठीक उसी तरह से आपको कनाडा में जॉब करने के लिए भी एक रिज्यूमे बनाना पड़ेगा। आपको अपने रिज्यूमे में अपनी सभी व्यक्तिगत Information और आपने जो भी पढाई की अगर आपने डिग्री की है, तो जिस सन में डिग्री की है, वो भी जरूर लिखे। इसके अलावा आपको अपने शौक, और स्किल्स के बारे में भी लिखना चाहिए। कुल मिलकर कहने का मतलब है, को आपको अपने रिज्यूमे में सभी महत्वपूर्ण चीजों को लिखना है।
आपकी जानकारी जितनी ज्यादा सही होगी, यह Interviewer पर उतना अच्छा प्रभाव डालेगी। आपको अपने रिज्यूमे में कभी भी गलत जानकारी नहीं डालनी चाहिए, इससे आपको समस्यां हो सकती है। साथ अगर आप एक फ्रेशर है, तो अपने रिज्यूमे में फ्रेशर डाले, और अगर आपने पहले भी कही जॉब की है, तो आपको उस जॉब के बारे में भी लिखना चाहिए। जिसमे आप अपनी पहले जॉब के बारे में लिख सकते है, आपने कितने साल तक और किस पोजीशन पर जॉब की है।
कवर लेटर बनाएं
कई बार आप से आपकी जॉब के लिए कवर लेटर भी माँगा जाता है। हालाकिं अगर कुछ लोग ऐसे है, जो कवर लेटर के बारे में नहीं जानते है, तो आपको बता दें, की कवर लेटर कंपनी को आपके बारे में बताता है। आपको अपने कवर लेटर में अपने बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां लिखनी होती है। जिसमे आपको बताना होता है, की आप इस नौकरी के लिए क्यों एक कर्मचारी है, आपका इस कंपनी में क्या योगदान रहेगा।
साथ आपको उस कंपनी और जॉब के बारे में भी कुछ रीसर्च करके लिखना चाहिए। जैसा की आपको Curriculum Vitae (CV) में भी बताया है, की आपको अपने बारे में कोई भी गलत जानकारी नहीं भरनी है। ठीक उसी तरह से आपको अपने कवर लेटर में भी कोई गलत जानकारी नहीं भरनी है, आप जो है, जितना आपको अनुभव है, उतना ही लिखना है। अगर आप अपने बारे में कोई भी गलत Information भरते है, तो इससे आपको समस्यां हो सकती है।
अपनी योग्तयता के अनुसार जॉब की तलाश करें
आपको हमेशा पानी योग्यता के अनुसार ही जॉब तलाश करनी चाहिए। अगर आपने कोई डिग्री या कोर्स किया है, तो हमेशा उसी डिग्री या कोर्स से सम्बंधित जॉब की तलाश करें। अगर आपने MBA, BBA, B Com या कोई भी और डिग्री की है, तो आपको सबसे पहले उसी के अनुसार जॉब में अप्लाई करना चाहिए। आपको जॉब ढूंढ़ने के लिए कनाडा के किसी भी जॉब पोर्टल में अपना Registration कर लेना चाहिए। जिससे की आपको जॉब के सभी नोटिफिकेशन मिलते रहेंगे।
कनाडा में जॉब वर्क परमिट प्राप्त करें
जब आप ग्रेजुएट हो जाते है, तो इसके बाद आपको कनाडा में एक जॉब पाने के लिए वर्क परमिट की जरुरत होती है। जब आप कही पर जॉब करते है, और आपको उससे जो अनुभव होता है, वह आपको कनाडा में स्थायी निवास के लिए भी योग्यता प्रदान करने में मदद कर सकता है।
जॉब करने के लिए दो प्रकार के वर्क परमिट होते है, Post Graduation Work Permit (PGWP) इसके अंतर्गर कुछ शिक्षण संस्थान के ग्रेजुएट्स वर्क परमिट के लिए योग्य होते है। वही अन्य प्रकार के वर्क परमिट के अनुसार अगर आप Post Graduation Work Permit (PGWP) लिए योग्य नहीं है, तो आप Graduate होने के बाद में कनाडा में जॉब कर सकते है।
कनाडा में जॉब कैसे पाएं?
अगर आप कनाडा में जॉब पाना चाहते है, तो उसके लिए कुछ आसान से तरीके है। तो आइये जानते है, आप किन तरीको से कनाडा में नौकरी पा सकते है –
डायरेक्ट जॉब सर्चिंग
कनाडा में जॉब पाने के लिए सबसे पहला तरीका है, डायरेक्ट सर्चिंग, आप खुद से Internet पर सर्च करके जॉब ढूंढ सकते है। जॉब ढूंढ़ने के बाद आपको उसमे अप्लाई करना होगा, इसके बाद सभी Step को Follow करने के बाद इंटरव्यू को क्रेक करें। अगर आप इस तरह से जॉब ढूंढ़ते है, तो आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। और आप कनाडा में जॉब कर सकते है।
कंसल्टेंसी द्वारा जॉब ढूंढे
आप कनाडा में कंसल्टेंसी द्वारा भी जॉब कर सकते है। कनाडा में बहुत सारी ऐसी कंसल्टेंसी है, जो की आपको जॉब दिलाने में मदद करती है। आप कनाडा की जॉब कंसल्टेंसी को ढूंढे के लिए इंटरनेट पर Canada Job Consultancy लिखकर सर्च कर सकते है। इसके बाद आपको बहुत सारी Canada Job Consultancy की लिस्ट नजर आ जाएगी। यहाँ पर आपको Consultancy की पूरी जाँच करने के बाद ही उनके द्वारा जॉब पर जाना चाहिए। क्योकिं जॉब कंसल्टेंसी आप से कनाडा में जॉब दिलाने के लिए कुछ शुल्क भी लेती है।
कनाडा में रहने वाले रिश्तेदार/दोस्त की मदद से जॉब ढूंढे
अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार कनाडा में रहता है, तो आपके लिए कनाडा में नौकरी करना बहुत आसान हो जाता है। साथ ही अगर आपका दोस्त कनाडा में रहता है, तो आप वहां पर परमानेंट भी रह सकते है। अगर आपको कनाडा में अपने किसी रिलेटिव की मदद से नौकरी मिल जाती है, तो आपको वहां पर रहने की भी अच्छी सुविधा मिल जाती है।
कनाडा में नौकरी कैसे प्राप्त करें?
अगर आप कनाडा में नौकरी करना चाहते है, तो इससे पहले आपके पास कुछ स्किल्स का होना आवश्यक है। तो आइये जानते है, कनाडा में जॉब पाने के लिए आपके पास क्या क्या जानकारी होनी आवश्यक है –
- कनाडा हो या फिर किसी भी
- विकसित देश आपको विदेश में नौकरी करने के लिए इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है।
- कनाडा में जॉब करने के लिए जा रहे है, और वर्तमान में भारत में जॉब करते है, तो आपके पास आपकी जॉब का एक्सपीरियंस लेटर होना बहुत आवश्यक है।
- आपके पास जितनी ज्यादा डिग्री और अनुभव होगा आपको उतनी ज्यादा अच्छी नौकरी मिलेगी।
- अगर आपको इंग्लिश भाषा के साथ साथ फ्रेंच भाषा भी आती है, तो आपके लिए कनाडा में जॉब पाना और भी आसान हो जाएगा।
- अगर आप अपने देश में एक सरकारी नौकरी करते है, और उसके बाद आप कनाडा में जॉब करने के लिए जा रहे है, तो आपको कनाडा में जॉब करने के लिए अच्छी सुविधा मिलती है।
कनाडा में जॉब इंटरव्यू के लिए तैयारी कैसे करें?
- आपको कनाडा में जॉब करने के लिए कंपनी आपकी तार्किक शक्ति देखती है। जिसमे आप से कई ऐसे सवाल पूछे जाते है, जिनका जबाब आपको बहुत सोच समझकर देना चाहिए।
- अगर आपका कनाडा की किसी कंपनी में इंटरव्यू है, तो आपको पहले अपने किसी दोस्त के साथ एक इंटरव्यू ट्रायल जरूर करना चाहिए।
- इंटरव्यू आपकी Study और जॉब दोनों के लिए महत्वपूर्ण होता है। आपको इंटरव्यू के दौरान कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
- आपको सबसे पहले जिस कंपनी में आप इंटरव्यू देने के लिए जा रहे है, उसके बारे में और उनके प्रोडक्ट आदि के बारे में पूरी रिसर्च कर लेनी चाहिए।
- इंटरव्यू देते समय आपके अंदर आत्मविश्वास पूरा होना चाहिए, खुद में आत्मविश्वास की कमी ना होने दें।
- इंटरव्यू के लिए हमेशा फॉर्मल ड्रेस पहनकर जानी चाहिए।
- आपको इंटरव्यू देते समय अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना चाहिए, और अपने बालो को सिंपल रखकर इंटरव्यू देने के लिए जायें।
- जब आपने से इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति कोई सवाल पूछे तो आपको उसके सवालो को काटना नहीं है, जब आपकी बारी आये तो उसके द्वारा पूछे गए सवालों का जबाब दें।
कनाडा में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी
अभी तक हमने कनाडा में जॉब कैसे पाए, इससे सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जान लिया है। आइये अब जानते है, कनाडा में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी कौन सी है –
- Accountant (Store/Business)
- Animator (2D/3D)
- Counselor (Mental Health / Career / Business)
- Delivery Boy (Food/Product)
- Developer (Web/Android/iOS)
- Driver (company/bus/taxi)
- Graphic Designer (painter)
- Nurse (GNM/ANM)
- Shop Keeper (General Store/Super Mart)
- Surgeon (Dr.)
Note – यह लेख कनाडा में जॉब कैसे पाए? (Canada Me Job Kaise Paye) इसके बारे में था। जिसमे आपको कनाडा में जॉब कैसे पाए इसके बारे में आपको सभी महत्वपूर्ण जानकरियों के बारे में बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। इसके अलावा आप गूगल में जॉब कैसे पाए इस लेख को भी जरूर पढ़ें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।