दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? अगर आप अभी 10th Class में पढ़ रहे है, तो आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा, की Class 10th की तैयारी कैसे करें? हालाकिं यह भी सभी एग्जाम की तरह होता है, लेकिन इसके आगे “बोर्ड एग्जाम” शब्द जुड़ जाता है, तो छात्र इसको एक डिफिकल्ट एग्जाम समझने लगते है। लेकिन छात्रों को दसवीं के एग्जाम में अच्छी मेहनत करनी चाहिए, जिससे की ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त हो
क्योकिं जब आप 10th करने के बाद 12th करते है, और फिर कोई बड़ी डिग्री या कोई गोवेर्मेंट जॉब की तैयारी करते है, तो उसमे आपके दसवीं के अंक देखे जाते है। दसवीं में ही हम यह तय करते है, की हमें आने वाले समय में अपना करियर किस क्षेत्र में बनाना है। अगर हम 10th Class में Art लेते है, तो हम आगे उसी तरह से अपने करियर को चुनते है, और अगर हम दसवीं में विज्ञान विषय को चुनते है, तो हम एक इंजीनियरिंग में अपना करियर बना सकते है। जब हम 12th करने के बाद कही पर जॉब करने के लिए जाते है
तो वहां पर हमारे रिज्यूम में भी 10th Class के अंक देखे जाते है। मुझे उम्मीद है, की आप समझ चुके होंगे की दसवीं में हमें क्यों अच्छी तरह से मेहनत करने ज्यादा से ज्यादा अंक लाने जरुरी है। आपको बता दें, की यह एग्जाम भी एक सामान्य एग्जाम ही होता है। बस आपको अच्छे से पढ़ना और आप बिना किसी परेशानी के ज्यादा से ज्यादा अंक ला सकते है। तो आइये अब जानते है, की 10th Class Ke Exam Ki Taiyari Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में –
Table of Contents
विज्ञान के लिए दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें
भौतिक विज्ञान (Physics)
अगर आप अपनी दसवीं की परीक्षा के लिए नियमित रूप से कुछ समय निकलते है, और प्रश्नो का अभ्यास करते है, तो यह आपके एग्जाम के लिए बहुत अच्छा होगा। भौतिक विज्ञान के प्रश्नो का बार बार अभ्यास करना आपकी गति को सुधारता है, और आप बहुत जल्दी से प्रश्नो को समझ सकते है। इस तरह से आप एग्जाम में अपने समय की बचत भी कर सकते है। तो आइये जानते है, की आप किस तरह से 10th Class की तैयारी विज्ञान के लिए कर सकते है, जिससे की आपकी परीक्षा में अच्छे अंक आये –
- सबसे पहले आपको नियमित समय निकल कर कुछ कुछ प्रश्नो को प्रत्येक दिन हल करना है।
- प्रतिदिन थोड़ा थोड़ा पढ़ते रहें।
- पीछे वर्ष पूछे गए परीक्षा प्रश्नो की सूचि बनाये और उन्हें हल करें।
- भौतिक विज्ञान के सूत्रों का अध्यन करते रहें, और इन्हे कॉपी में लिखकर अभ्यास करें।
- दर्पण, प्रिज्म, एसी-डीसी जेनरेटर जैसी संरचनाओ को अच्छी तरह से समझे।
- प्रतिदिन संख्यात्मक प्रश्नो को हल करते रहें।
रसायन विज्ञान (Chemistry) दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें
- रसायन विज्ञान की परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले सभी महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्रों की एक सूचि तैयार करनी चाहिए।
- महत्वपूर्ण सूत्रों की सूचि तैयार करने के बाद आपको उन्हें नियमित रूप से याद करना चाहिए।
- रसायन विज्ञान के यौगिकों और नाम को भी याद करना चाहिए।
- रसायन विज्ञान के समीकरणों का अभ्यास करें, इसके लिए प्रतिदिन कम से कम रासायनिक संख्यात्मक प्रश्नो को हल करें।
जीव विज्ञान के लिए कक्षा 10 की तैयारी कैसे करें
- जीव विज्ञान में जीवों, फूलों के भागों आदि का अध्यन किया जाता है।
- अगर आपके पास दसवीं में जीव विज्ञान विषय है, तो आपको इसकी तैयारी करने के लिए महिला और पुरुष प्रजनन अंगों, फूलों के भागों, और श्वसन तंत्र के रेखाचित्रों को ध्यान देखना और समझना चाहिए, और इन्हे बनाने की कोशिश करनी चाहिए।
- किताब में मौजूद महत्वपूर्ण शब्दों की सूचि बनाये और उन्हें नियमित रूप से याद करें।
गणित के लिए दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
ज्यादातर छात्र 10 Class के गणित विषय को लेकर बहुत चिंतित रहते है। और वह हमेशा यही सुझाव मांगते है, की गणित विषय का बोर्ड एग्जाम के लिए अध्ययन कैसे किया जाएँ। आइये हम आपको बताते है, की आपको यहाँ पर कुछ टिप्स देते है, की किस तरह से गणित की तैयार कर सकते है –
- सारा गणित महत्वपूर्ण सूत्रों के ऊपर आधारित होता है, तो आपको सबसे सभी महत्वपूर्ण सूत्रों को लिखना है, और उन्हें याद करना है।
- आपको सभी वर्ग और घन याद होने चाहिए, अगर आप ज्यादा वर्ग और घन याद नहीं कर सकते है, तो कम से कम 25 से 30 तक की संख्याओं के वर्ग और घन को ज्यादा जरूर करें।
- आप बार बार गणित में दिए गए उदहारण को हल करके देखे इससे आपके प्रश्न हल करने की गति बढ़ेगी।
- प्रतियेक प्रश्न को हल करने के बाद कम से कम दो बार जरूर चेक करें।
- इस तरह से आप अपने गणित के विषय को मजबूत कर सकते है।
अंग्रेजी के लिए दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें
अंग्रेजी भी एक बेहत महत्वपूर्ण विषय है, आपको इसकी भी अच्छी तरह से तैयारी करनी चाहिए। अंग्रेजी को तीन सेक्शन में रखा गया है, Section A, B, C सेक्शन A में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन शामिल है, सेक्शन B में लेखन और व्याकरण शामिल है, और सेक्शन C में साहित्य-आधारित प्रश्न शामिल है। आपको इन तीनो सेक्शन को ध्यान में रखकर अपनी अंग्रेजी की तैयारी करनी चाहिए। तो आइये आपको हम यहाँ पर कुछ टिप्स देते है, की आप कक्षा 10th में अंग्रेजी का अध्यन कैसे करें, जिससे की आपके ज्यादा से ज्यादा अंक आये –
- आपको अपने पाठ्यक्रम के बारे में पहले से ही अच्छी तरह पढ़ लेने चाहिए। जिससे की आपको अपनी अंग्रेजी की बुक के सारे Lesson के नाम और उनके राइटर के नाम पहले से ही पता होने चाहिए।
- आपको अंग्रेजी में सुधार करने के लिए अंग्रेजी की किताब को पढ़ना चाहिए, जिससे की परीक्षा में आपके Spelling Mistek ना हो।
- Seaction A के एग्जाम में आपको यह सलाह दी जाती है, की इसमें आपको सबसे पहले प्रश्न पढ़ना चाहिए, इसके बाद इसके गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें, क्योकिं इस सेक्शन में आप ज्यादा से ज्यादा अंक लेकर आ सकते है।
- Section A एग्जाम से लगभग एक सफ्ताह पहले आपको इसी अच्छी तरह से तैयारी करनी चाहिए।
- Section B एग्जाम में आपको निबंध, शब्द, जैसी चीजों से सम्बंधित प्रश्न मिलते है। यहाँ पर आपको अपनी Grammar पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आप रिक्त स्थानों को भरने का अभ्यास करें, इससे आपका अध्ययन मजबूत हो जाएगा।
- Section C एग्जाम में आपको परिचयात्मक बनने की आवश्यकता है, इसका मतलब है, की आपको इस एग्जाम में प्रश्न को ज्यादा याद करने की जगह उन्हें समझना ज्यादा लाभदायक होगा।
- आप इस एग्जाम से पहले अपने अंग्रेजी के Syllabus में मौजूद कविताओं, और कहानियों आदि को अच्छी तरह से पढ़ें और उनकी नैतिकता को समझे। आप पुराने प्रश्न पत्रों को देखें उनके सभी उत्तर के सारांश को संक्षेप में लिखे। ऐसा करने से आप अंग्रेजी में अच्छे अंक लेकर आ सकते है।
सामाजिक अध्ययन के लिए दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें
- सामाजिक अध्यन एक ऐसा विषय है, जिसका पाठ्यक्रम बहुत ज्यादा है, यहाँ पर छात्रों की समझ में नहीं आता है, की वह किस प्रकार अपनी परीक्षा की तैयारी करें। तो आइये कुछ आपके साथ हम कक्षा 10th के सामाजिक अध्यन विषय को लेकर कुछ सुझाव साझा करते है, जो आपको अध्यन करने में मदद करेंगे –
- सबसे पहले आपको पीछे साल के प्रश्न पत्रों को देखना है, हो सकते तो इंटरनेट से आप एक दो साल पुराने 10th के प्रश्न पत्रों की PDF को डाउनलोड कर लें। इनके आधार पर प्रश्नो की एक सूचि बनाये।
- अगर आपका पाठ्यक्रम NCRET का है, तो आपको इसके सभी अध्याय को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ना चाहिए। इससे परीक्षा के दौरान आपको लिखने में ममद मिलेगी।
- आपको सामाजिक अध्यन की परीक्षा की तैयारी करने के लिए, विशेष घटनाओ, और कुछ महत्वपूर्ण तारीखों का एक चार्ट बनाना चाहिए।
- खनिजों और फसलों के विषय में पढ़ना चाहिए।
- आपको सामाजिक अध्यन के लिए मानचित्र का उपयोग करना चाहिए, जैसे तेल, खनिज, तांबा आदि के क्षेत्रों का अध्यन करने के लिए मानचित्र एक अच्छा विकल्प है।
दसवीं बोर्ड की परीक्षा में क्या लेकर जाना चाहिए
- आपको अपनी आईडी के साथ अपने सभी परीक्षा से सम्बन्धित डॉक्यूमेंट लेकर जाने चाहिए।
- हो सके तो अपने एडमिट कार्ड की दो कॉपी पास में रखे क्योकिं कभी कभी एडमिट कार्ड छात्र घर पर भूल जाते है, तो एक कॉपी आप अपने पास रख सके है, और एक कॉपी को अपने बॉक्स में रखे।
- आपके बॉक्स पेन, पेन्सिल, स्केल, रबड़ के साथ साथ बाकि सभी जुरूरी चीजे होनी चाहिए।
- परीक्षा में आपको अच्छे पेन ले जाने चाहिए, जो की बिच में रुके नहीं।
- परीक्षा हॉल में जाने से पहले अपने बेग, पर्स, और सभी जेबों को अच्छी तरह से जाचं ले कही कोई पर्ची ना रह गयी हो।
एग्जाम हॉल में परीक्षा के समय से 10 मिनट पहले जाना चाहिए। - प्रश्न पेपर मिलने के बाद पहले एक बार उसको अच्छी तरह से ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।
- जो प्रश्न आपको आते है, सबसे पहले उनको हल करें।
- आपके प्रश्न में जितने अंक का उत्तर लिखने के लिए बोला गया है, सिर्फ उतना ही लिखना चाहिए।
- सभी प्रश्नो के उत्तर को अच्छी तरह से लिखें।
10th Class के एग्जाम में मार्क्स क्यों कटे है
यह एक बहुत ही सामान्य प्रश्न है, छात्रों के मन में आता है, की उन्होंने पूरा एग्जाम अच्छी तरह से किया है, लेकिन फिर भी उनके नंबर कम आये है। आखिर ऐसा क्यों हुआ है। तो आइये हम आपको बताते है, की क्या कारण हो सकते है, जिससे की पूरी परीक्षा अच्छी तरह से करने के बाद भी आपके अंक कम आये है –
- सबसे पहला कारण हो सकता है, आपके लिखने का तरीका है। हालाकिं आप अपने हिसाब से बिलकुल ठीक लिख रहे है, लेकिन हो सकता है, की जो आपकी कॉपी चेक कर रहा है, उसके हिसाब से वह ठीक ना हो। इसके लिए आपको अपनी हैंडराइटिंग को सुधरने की आवश्यकता है, अच्छी हैंडराइटिंग आपको अच्छे अंक दिलाने में सहायक होती है।
- परीक्षा की कॉपी पर किसी भी तरह कोई चिन्ह ना बनाये, कुछ छात्र अपनी परीक्षा की कॉपी पर अपना नाम लिख देते है, या ओम आदि का चिन्ह बना देते है, जिसकी वजह से आपके अंक कट सकते है।
- परीक्षा की कॉपी को बिलकुल साफ रखे उस पर सिर्फ आपको प्रश्न उत्तर देने है, किसी भी तरह के कोई चिन्ह बिलकुल ना बनाये।
- सबसे पहले प्रश्न के हैडिंग बनाये, इसके बाद सब हैडिंग में प्रहसन के उत्तर दें।
- उत्तर को पॉइंट्स बनाकर लिखे। जिससे की आपकी परीक्षा की कॉपी चेक करने वाले टीचर को आपका उत्तर पढ़ें आसान हो जाएँ।
- अगर आपकी परीक्षा में कोई डायग्राम बनाने के लिए आया है, तो उसको अच्छी तरह से बनाये।
- अगर आप इस तरह से अपनी परीक्षा को देते है, तो मुझे पूरी उम्मीद है, की आपके अच्छे मार्क्स जरूर आएंगे।
Note – इस लेख में आपको दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें (Class 10th की तैयारी कैसे करें) इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयी है। मुझे उम्मीद है, की अगर आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।