ADVERTISEMENT

241543903 सर्च करने पर फ्रीजर में सिर घुसाए लोगों की फोटो क्यों आती है?

0
241543903
ADVERTISEMENT

241543903 (Head in Freezer Number) यह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले नंबर में से एक है। क्योकिं यह कोई साधारण नंबर नहीं है, इस नंबर के पीछे एक रहस्य जुड़ा हुआ है। हालाकिं इंटरनेट पर कई तरह के रहस्य्मयी नंबर को सर्च किया जाता है, जिनमे से 241543903 नंबर भी बहुत ही रोमांचक है।

ADVERTISEMENT

जब हम इस नंबर को गूगल में डालकर सर्च करते है, तो हमें इमेज में बहुत सारे व्यक्तियों के सिर फ्रिज (रेफ्रीजेरेटर) के अंदर डले हुए नजर आते है। 241543903 नंबर के पीछे लोगो के अलग अलग तर्क है, जो की बहुत ही रोमांचक है। माना जाता है, की 241543903 नंबर की शुरुआत सन 2009 में हुई थी, आज भी इसकी सर्च ट्रेंडिंग में आती है, और इस नंबर को आज भी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है।

अगर आपको यह नंबर याद नहीं होता है, तो आप इस नंबर को ढूंढ़ने के लिए Head in Freezer Number लिखकर सर्च कर सकते है, आपको यह नंबर मिल जाएगा। इस नंबर का उपयोग आमतौर पर एक हैशटैग के रूप में किया गया था। इस हैशटैग का उपयोग करके दुनिया भर के लोग अपनी फोटो को फ्रीज़ में सिर डालकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे। आइये 241543903 नंबर को गूगल में किस तरह से सर्च करना है, पहले यह जान लेते है, इसके बाद इसके पीछे की पूरी कहानी के बारे में जानेगे।

241543903 Number को सर्च कैसे करें?

Step 1 : सबसे पहले आपको अपने किसी भी ब्राउज़र में जाना है, और वहां पर Search Bar में इस नंबर को डालकर सर्च करना है, जैसा की आपको निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

ADVERTISEMENT

241543903

Step 2 : इसके बाद आपको गूगल में Images का एक ऑप्शन नजर आएगा, आपको इस पर क्लिक करना है, जैसा की आपको निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

241543903

ADVERTISEMENT

Step 3 : इसके बाद आपके सामने बहुत सारी फोटो आ जायेगी। जहाँ पर सभी व्यक्तियों का सिर फ्रीज के अंदर होगा।

241543903

ADVERTISEMENT

नंबर का रहस्य क्या है?

241543903
ADVERTISEMENT

आपने कही ना कही 241543903 के बारे में जरूर सुना होगा, या किसी YouTube वीडियो या Reels में भी इस नंबर को एक रहस्य्मयी नंबर के बारे में जरूर देखा होगा। कई लोगो ने अपनी वीडियो में यह भी कहा है, की Google पर जाओ और Search करो 241543903 और जादू देखो।

क्योकिं जब हम इस नंबर को गूगल में सर्च करते है, तो हमारे सामने बहुत सारे लोगो की ऐसी तस्वीर आती है, जिन्होंने अपना सिर फ्रीज के अंदर घुसाया हुआ होता है। हालाकिं हम जब सर्च करते है, तो वहां पर हम सिर्फ नंबर लिखते है, ना की किसी तरह की कोई भी स्पेलिंग या सेंटेंस। आखिर इस नंबर को सर्च करने पर ऐसा क्यों होता है, आइये जानते है, 241543903 नंबर का रहस्य –

वास्तव में इसकी शुरुआत न्यूयौर्क के एक आर्टिस्ट डेविड हॉर्विट्ज के द्वारा सन 2009 में की गयी थी। इन्होने उस समय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Tumblr पर एक चलेंगे शुरू किया था, जिसमे उन्होंने सभी को यह चैलेंज दिया था, की इस नंबर के साथ अपनी एक फ्रीज़ के अंदर मुँह डालकर फोटो को इंटरनेट पर उपलोड करना है। इस चैलेंज को बहुत लोगो ने एक्सेप्ट किया और बहुत सारी फोटो को इस नंबर के साथ फ्रीज में मुँह डालकर उपलोड किया गया था। हालाकिं आज भी यह नंबर सर्चिंग में ट्रेंडिंग पर रहता है।

241543903 नंबर कहाँ से आया? 241543903

हालाकिं 241543903 नंबर को रैंडम टाइप किया था था। लेकिन ऐसा माना जाता है, की इस नौ अंको वाली संख्या को डेविड हॉर्विट्ज़ ने 3 अलग अलग संख्याओं से मिलकर बनाया था, जिसमे उनके रेफ्रीजेरेटर का सिरियल नंबर, सोबा नूडल्स के एक पैकेट का नंबर और एडमैम के एक बैग पर बारकोड का नंबर शामिल है।

इस नंबर से बने मीम को Orkut जो की ब्राजील की एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है, जिसे गूगल द्वारा चलाया जाता है, यहाँ पर बहुत ज्यादा वायरल किया गया था, लोगो ने इसे बहुत ज्यादा पसंद भी क्या था। 241543903 नंबर एक ऐसा नंबर था, जिसे सभी ने In Real Life में इस मीम को इंटरनेट पर वायरल किया था।

डेविड हॉर्विट्ज़ जिन्होंने 241543903 नंबर की शुरुआत की थी, इनका जन्म लॉस एंजिल्स में सन 1982 में हुआ था। यह एक मध्यवर्ग परिवार के थे, जो की आगे चलकर एक आर्टिस्ट बने। जिस समय डेविड हॉर्विट्ज़ ने 241543903 नंबर के अभियान की शुरुआत की थी, उस समय इन्होने अपने सभी फोल्लोवेर्स से इस नंबर के साथ एक ऐसी फोटो क्लिक करके जिसमे उनका मुँह फ्रीज के अंदर हो, इस नंबर को हैशटैग के साथ उपयोग करके सोशल मीडिया पर उपलोड करने के लिए कहा था। मुझे उम्मीद है, की आपको इस लेख में 241543903 नंबर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल चुकी होगी।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Note – यह लेख 241543903 नंबर के बारे में था। जिसमे आपको 241543903 नंबर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया गया है। अगर आपका इस लेख के बारे में कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

ADVERTISEMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here