मेरे पास के किराये के मकान कैसे पता करें?

0
Mere Pass Ke Kiraye Ke Makan

मेरे पास के किराये के मकान (Room for Rent Near Me) : ज्यादातर लोग बड़े शहरों में किराये के मकान में रहते है। क्योकिं बड़े शहरों में अगर खुद का घर खरीदने की बात करें, तो यहाँ पर बहुत महंगे होते है। मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में अगर हम एक 1BHK फ्लैट की बात करें, तो अच्छी जगह पर कम से कम 32 लाख रूपये का मिलता है, और अगर वही पर हम किसी सोसायटी में घर खरीदते है, तो वहां पर एक 1BHK फ्लैट की कीमत करोड़ो रूपये में होती है, और यह कीमत लगातार बढ़ने पर ही है।

ऐसे में एक अच्छा किराये का मकान लेना बिलकुल सही होता है। इसके अलावा अगर आप दिल्ली जैसे बड़े शहर में किसी दूसरे शहर या राज्य से आये है, तो आपका एक सवाल जरूर होगा “दिल्ली में किराए का मकान कहां मिलेगा” क्योकिं जब हम किसी दूसरे राज्य में जाते है, तो वहां पर सबसे ज्यादा परेशानी किराये के मकान ढूंढ़ने में आती है। आज हम इस लेख में “मेरे पास के किराये के मकान” कैसे ढूंढे इससे सम्बंधित सभी जानकारियां आपको देने वाले है।

अगर हम पहले की बात करें, तो पहले हमें किराए के मकान  आसानी से नहीं मिलते थे। पहले या तो हमें किसी डीलर के पास जाना होता था, या फिर किसी आस पास के व्यक्ति से पूछकर पता करना पड़ता था। लेकिन आज के ज़माने में टेक्नोलॉजी बहुत आगे हो चुकी है। अब आप अपने घर बैठे भी गूगल पर मेरे पास के किराये के मकान; बताये यह बोलकर आसानी से पता लगा सकते है। आइये जानते है, की आप किस तरह से मेरे पास के किराये के मकान को आसानी से ढूंढ सकते है –

मेरे पास के किराये के मकान कैसे ढूंढे

अगर आप किसी शहर में नये आये है, अभी अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के घर रह रहे है, और आपको किराए पर घर चाहिए। तो आपको बता दें, की आज के समय में किराये पर एक अच्छा घर ढूंढ़ना बहुत ही आसान है। यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे, जिनकी मदद से आप घर बैठे ही किराये के मकान ढूंढ सकते है। यहाँ पर बताये गए तरीको में आपको आपकी सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।

अगर आपको 1BHK या 2BHK का घर चाहिए, तो आपको वो भी मिल जाएगा। यहाँ पर सभी तरह के फ़िल्टर मौजूद है। हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे है, जो की पास के किराये के मकान आपको दिखा सकती है, और आप उस घर के मालिक से सीधी बात करके घर में शिफ्ट हो सकते है। आइये जानते है मेरे पास के किराये के मकान कैसे पता करें –

मेरे पास के किराये के मकान ढूंढ़ने के लिए बेस्ट एप्प्स और वेबसाइट

किराये के मकान देने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है। जिनकी मदद से आप ऑनलाइन किराये का मकान ढूंढ सकते है, इसके अलावा बहुत सारी Application भी है, जिनके बारे में हम आपको निचे के लिए में बतायेंगे। जिन्हे आप बहुत ही आसानी के साथ Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है। आइये जानते है, सभी वेबसाइट और Apps के बारे में –

1. OLX: Buy & Sell Near You with

OLX

OLX कम्पनी की स्थापना मार्च 2006 में हुई थी। शुरुआत में यह कम्पनी सिर्फ पुराने सामान बेचने के लिए जानी जाती थी। लेकिन आज के समय में OLX पर बहुत कुछ खरीदने को मिल जाता है। OLX की वेबसाइट भी और इसकी Application भी है। अगर आप किराये का मकान ढूंढ़ना चाहते है, तो आपके लिए यह एक शानदार तरीका है।

आज के समय में इसका उपयोग रूम रेंट के लिए भी किया जा रहा है। आपकी प्राथमिकता चाहे जो भी हो आप एक 1BHK या 2BHK का रूम या फ्लैट चाहते है, वह भी आपको यहाँ पर कम दामों में किराये पर मिल जाएगा। इसके अलावा यहाँ पर आपको सामान्य प्रॉपर्टी से लेकर लक्ज़री प्रॉपर्टी तक सभी मिल जाती है।

इसके अलावा अगर आप एक ऐसा मकान चाहते है, जिसमे फर्नीचर भी हो, तो भी आपको यहाँ पर देखने के लिए मिल जाएगा। आप OLX के द्वारा मकान किराये पर लेने के लिए इसकी वेबसाइट या App पर अपना अकाउंट बना सकते है। इसके बाद आपको जो भी मकान अच्छा लगता है, तो आप उस मकान के मालिक से बात करके मकान को देख सकते है, और उसे खरीद सकते है।

इसके अलावा यहाँ पर आपको एक Location का भी विकल्प देखने के लिए मिलता है। जहाँ पर आप जैसे ही क्लिक करते है, आपकी लोकेशन के द्वारा आपके पास के किराये के मकान आपको दिखाई देने लगेंगे। आइये OLX आप के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जान लेते है।

OLX App

  • 10Cr+ Downloads
  • 4.2 Star Rating
  • App Category: Shopping
  • Official Developer OLX Global B.V.
  • Reviews 26 Lakh
  • App Size 20 MB

2. Find FlatMates, Rent Rooms/Fla

Find FlatMates

Find FlatMates एक App है, जहाँ पर आप किसी भी शहर में आसानी से किराये का मकान ढूंढ सकते है। जैसा की इस Application के नाम से ही पता चलता है Find FlatMates मतलब यहाँ पर आपको सभी ऐसे लोग मिलेंगे। जो अपना घर किराये पर शेयर करके आपको FlatMates बनाना चाहते है। अगर आप अकेले है, तो आप इस एप्लीकेशन की ममद से किसी के साथ भी एक बड़े घर में Rent को शेयर करके रह सकते है।

इस आप की ममद से आप भारत के किसी भी राज्य में किराये का मकान ढूंढ सकते है। इसके अलावा आप Find FlatMates की वेबसाइट पर जाकर भी किराये के मकान ढूंढ सकते है। यहाँ पर आपको फ्लैट, मकान और PG आदि सभी तरह के हाउस मिल जाएंगे।

Find FlatMates App 

  • 1L+ Downloads
  • 4.1 Star Rating
  • App Category: House & Home, Lifestyle
  • Official Developer FlatMate.in
  • Reviews 2T
  • App Size 26 MB

3. 99acres Buy/Rent/Sell Property

99Acres

99acres.com एक बहुत बड़ी वेबसाइट है। जहाँ पर आपको सभी तरह के मकान, दुकान, फ्लैट, जमीन आदि किराये पर मिल जाती है। इसके अलावा आप 99acres.com से मकान और फ्लैट खरीद भी सकते है। यह एक बहुत ही विश्वनीय वेबसाइट है।

अगर आपको “मेरे पास के किराये के मकान” चाहिए, तो आपको गूगल पर जाकर इस वेबसाइट को सर्च करना है, और आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर Near Me का के ऑप्शन नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है, दायीं और आपको एक लोकेशन फ़िल्टर भी दिखाई देगा, जहाँ पर आप और पास की लोकेशन को भी सेलेक्ट कर सकते है।

आप इसकी मदद से बहुत आसानी से सिर्फ एक ही दिन में पास के किराये के मकान ढूंढ सकते है। अगर आप आपको अपना खुद का मकान ख़रीदा है, तो आप सर्च बार में Buy का ऑप्शन सेलेक्ट करके लोकेशन सर्च कर सकते है। इसके अलावा आप 99acres की App पर भी अपना अकाउंट बनाकर यहाँ से भी किराये के मकान ढूंढ सकते है।

इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। निचे आपको एप्लीकेशन के बारे में सभी जानकारियां दी गयी है।

99acres App

  • 1Cr+ Downloads
  • 4.4 Star Rating
  • App Category: House & Home
  • Official Developer Infoedge.com
  • Reviews 1L
  • App Size 43 MB

4. Magicbricks Buy, Rent Property

Magicbricks

Magicbricks एक प्रॉपर्टी डीलिंग का प्लेटफार्म है। जहाँ पर प्रॉपर्टी Buy और Rent के ऑप्शन मिलते है। अगर आप मेरे पास के किराये के मकान की तलाश में है, तो आप बहुत ही आसानी से Magicbricks.com वेबसाइट पर जाकर अपने आस पास के किराये के मकान, दुकान ढूंढ सकते है। यहाँ रूम रेंट पर देने और लेने वाले बहुत लोग है। House, Villa, PG, Room, Shop सभी किराये पर आसानी से मिल जायेगी।

अगर आपका Budet कम भी है, तो भी यहाँ पर आपके लिए Under 6000 रूपये का फ़िल्टर मौजूद है। जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी ऐसे घर आएंगे, जहाँ पर महीने का किराया 6000 हजार रूपये से कम होगा। अगर आप अपनी एक बड़ी फॅमिली के लिए पूरा घर Rent पर लेना चाहते है, तो भी यहाँ पर 1BHK, 2BHK, 3BHK, 4BHK, या इससे भी अधिक के विकल्प मौजूद है।

अगर आपको Magicbricks की वेबसाइट पर कोई भी समस्यां आती है, तो आप अपने Mobile में Magicbricks App को Install कर सकते है। Magicbricks App के बारे में Information आपको निचे दी गयी है।

Magicbricks App

  • 1Cr+ Downloads
  • 4.3 Star Rating
  • App Category: House & Home
  • Official Developer MagicBricks Reality Services
  • Reviews 2L
  • App Size 23 MB

5. NoBroker Property Rent & Sale

NoBroker

NoBroker पर आप Mumbai, Pune, Delhi, Noida, Gurgaon, Hyderabad, Chennai, Bangalore, Greater Noida, Faridabad के शहरों में किराये का मकान ले सकते है। इन शहरों के अलावा अभी इस वेबसाइट पर दूसरे शहर लिस्टेड नहीं है। अगर आप इनमे से किसी भी शहर में रहते है, तो आप Nobroker की वेबसाइट पर जाकर आपको Rent सेलेक्ट करना उसके बाद आपको अपने शहर का नाम, इसके बाद आपको प्रॉपर्टी सेलेक्ट करनी है, आप किराये पर फ्लैट, घर या हॉस्टल में से जो भी लेना चाहते है।

अगर आप दिल्ली में रहते है, तो आप सोच रहे है, दिल्ली में किराए का मकान कहां मिलेगा? आपको बता दें, की दिल्ली में भी किराये का मकान लेने के लिए आप Nobroker पर ही अकाउंट बना सकते है। इसके अलावा आप NoBroker App को भी अपने फ़ोन में डाउनलोड करके वहां पर किराये के मकान ढूंढ सकते है। App से सम्बंधित सभी जानकारियों आपको निचे दी गयी है।

NoBroker App

  • 1Cr+ Downloads
  • 4.6 Star Rating
  • App Category: House & Home
  • Official Developer NoBroker Technologies
  • Reviews 2L
  • App Size 15 MB

6. Housing: Buy, Rent, Sell & Pay

Housing

Housing.com भी एक प्रॉपर्टी डीलिंग की वेबसाइट है। जहाँ पर घर, मकान, दूकान, सभी Buy और Rent पर मिल जाती है। अगर आपको किराए पर घर चाहिए, तो आप Housing.com वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद का मकान देखकर उसे रेंट पर ले सकते है।

यहाँ पर आपको बजट प्रॉपर्टी से लेकर लक्ज़री प्रॉपर्टी तक सभी तरह के मकान और घर देखने के लिए मिल जायेगे। आप अपने बजट के अनुसार मकान ले सकते है। वेबसाइट के अलावा Housing App भी है। जिसे आप अपने मोबाइल में भी इंस्टाल कर सकते है। आइये जानते है, Housing App के बारे में।

Housing App

  • 1Cr+ Downloads
  • 4.4 Star Rating
  • App Category: House & Home
  • Official Developer Housing
  • Reviews 2L
  • App Size 38 MB

7. Quikr – Search Homes, Jobs, etc.

Quikr

Quikr.com वेबसाइट पर सभी तरह का सामन मिलता है। लेकिन अब आप यहाँ से किसी भी तरह का मकान भी किराये पर ले सकते है। अगर आप “मेरे पास के किराये के मकान” ढूंढ रहे है, तो आपको सीधा Quikr.com वेबसाइट पर जाना है, यहाँ पर आपको बायीं और Homes का एक विकल्प मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आप Quikr.com के Homes वाले पेज पर आ जायेंगे।

यहाँ पर आपको Rent सेलेक्ट करके अपनी लोकेशन को डालना है, और यहाँ से अपने बजट के अनुसार किसी भी मकान के मालिक से बात करके आप मकान किराये पर ले सकते है। अगर आपको वेबसाइट से ज्यादा Application का उपयोग करना अच्छा लगता है, तो आप Quikr.com की Application को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। यह एप्लीकेशन PC और Phone दोनों के लिए उपलब्ध है।

Quikr App

  • 1Cr+ Downloads
  • 4.1 Star Rating
  • App Category: House & Home
  • Official Developer Quikr India Pvt. Ltd.
  • Reviews 8L
  • App Size 19 MB

8. Nestaway-Rent a House/Room/Bed

Nestaway

Nestaway.com एक रेंटल प्रॉपर्टी प्रदान करने वाली एक बहुत बड़ी वेबसाइट है, जो की बहुत लोकप्रिय है। Nestaway.com पर लगभग सभी बड़े शहरों में आप बहुत आसानी के साथ मकान किराये पर ले सकते है। यहाँ पर अलग अलग प्रकार के आपको फ़िल्टर भी मिल जाते है। जब आप Nestaway.com वेबसाइट पर जाते है,

तो आपको वेबसाइट के लोगो की साइड में दो ऑप्शन देखने के लिए मिलते है, जिसमे एक ऑप्शन लोकेशन का होता है, और दूसरा ऑप्शन Boys, Girls, Family, Any का होता है। अगर के बॉय है, तो आप Boys वाला ऑप्शन सेलेक्ट करके अपने लिए किराये का मकान ले सकते है, और अगर आप एक Girls है, तो आप अपने लिए Girsl वाला Option सेलेक्ट करके अपने लिए किराये पर मकान ले सकते है।

इसके अलावा आप Nestaway.com App का भी उपयोग कर सकते है। जो की उपयोग करने में बहुत ही आसान है। और आप इस App की ममद से सिर्फ एक दिन में ही पास के किराये के मकान ढूंढ सकते है, और इसके बाद आप उसके मालिक से बात करके मकान में रहने के लिए जा सकते है।

Nestaway App

  • 10L+ Downloads
  • 4.1 Star Rating
  • App Category: House & Home
  • Official Developer Nestaway Technologies
  • Reviews 48T
  • App Size 18 MB

मेरे पास के किराये के मकान बड़े शहरों में कैसे पता करें?

आपको पास के किराये के मकान कैसे ढूंढ़ने है, उसके बारे में ऊपर के लिए में सभी जानकारी दे दी गयी है। जिनकी ममद से आप घर बैठे मेरे पास के किराये के मकान पता कर सकते है। और आपका एक रुपया भी खर्च नहीं होगा। वही इसके अलावा और भी कुछ तरीके है, जिनकी ममद से आप किराये के मकान ढूंढ सकते है। अगर आप किसी बड़े शहर में जा रहे है, तो आपको ऑनलाइन इ अलावा यहाँ पर बताये गए तरीको को भी जरूर आजमाना चाहिए। आइये जानते है, शहरों के अनुसार मेरे पास के किराये के मकान कैसे पता करें –

दिल्ली में किराए पर मकान कैसे पता करें?

अगर आप दिल्ली शहर में रहते है, या फिर किसी दूसरे शहर से आये है। तो आपको पहले तो ऊपर दी गयी किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपने पास के किराये के घर सर्च करके वहां से आसानी के साथ ढूंढ सकते है। लेकिन अगर आपको वहां पर किसी भी तरह की कोई समस्यां आती है, तो आप जिस जगह पर रहते है, वहां पर आस पास किसी दूकान पर जाकर पूछ सकते है। क्योकिं आमतौर पर ज्यादातर दूकान वालों को पता होता है, की कहाँ पर किराये के मकान खाली है।

कानपुर में किराए पर मकान कैसे पता करें?

कानपुर एक बहुत बड़ा शहर है, जहां पर किराये का मकान ढूढ़ना किसी झंझट से कम नहीं है। ऐसे में आपको कानपुर में किराये पर मकान लेने के लिए पहले तो ऑनलाइन ऊपर बताई गयी किसी भी वेबसाइट या App पर जाना है। वहां से आप आस पास की लोकेशन में किराये का मकान पता करने के बाद उसके मालिक से बात करें, आपको मकान मिल जाएगा।

लखनऊ में किराए का मकान कैसे पता करें?

लखनऊ में किराये का मकान लेने के लिए आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योकि लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है। और यहाँ पर ज्यादातर लोग अपने खाली मकानों को ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट कर देते है। अगर आप लखनऊ में रहने आ रहे है, तो आप ऊपर दी गयी किसी भी वेबसाइट में जाकर लखनऊ में किराये का मकान पता कर सकते है। अगर आपका पहले से ही कोई लखनऊ में रहता है, तो आप अपने दोस्त की ममद से भी लखनऊ में किराये का मकान ढूंढ सकते है।

वाराणसी में किराए का मकान कैसे पता करें?

वाराणसी को एक पवित्र नगरी के रूप में भी माना जाता है, जो की उत्तर प्रदेश का एक बड़ा शहर है। ज्यादातर लोग वाराणसी में भी किराये के मकान खोजते है। अगर आप वाराणसी कोई जॉब करने जा रहे है, या फिर वहां पर किराये का मकान ढूंढ रहे है, तो आपको सबसे पहले में मार्किट से हटकर थोड़ा ऐसे क्षेत्र में जाना चाहिए,

जहाँ पर लोग रहते है। वहां जाकर आप आस पास की दुकान वालो से किराये के खाली मकानों के बारे में पूछ सकते है। लेकिन किसी से पूछने से बेहतर होगा, की आप पहले ऊपर दी गए वेबसाइट पर जाकर सर्च करके देखे, क्योकिं ऑनलाइन किराये का मकान देखने में आपको ज्यादा आसानी होगी।

हरिद्वार में किराए का मकान कैसे पता करें?

हरिद्वार अगर आप हर की पौड़ी के आस पास किराये का मकान लेने की सोच रहे है, तो वहां पर आपको किराये के मकान बहुत महंगे मिलते है। हरिद्वार में किराये का मकान लेने के लिए आपको 99acres.com वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ पर आप हरिद्वार में सिंगल रूम भी किराये पर ले सकते है।

99acres.com पर आपको हरिद्वार में सिंगल रूम लगभग 3000 से लेकर आगे जितना भी आप लेना चाहते है, मिल जाएगा। यह आपके बजट पर निर्भर करता है। अगर आप ऐसा मकान लेते है, जिसमे पहले से फर्नीचर भी हो, तो इस तरह के घर किराये पर थोड़े महंगे मिलते है।

किराये पर घर लेते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए?

मेरे पास के किराये के मकान

घर एक ऐसी चीज है, जो की बार बार नहीं बदली जाती है। चाहे वह किराये का घर हो या फिर अपना खुद का घर हो। अगर आप किसी शहर में रहते है, या फिर किसी जॉब के सिलसिले में किसी दूसरे शहर जा रहे है। और वहां पर किराये का घर लेकर वहां रहने के बारे में सोच रहे है। तो आपको किराये का मकान लेने से पहले इन बातो का ध्यान जरूर रखना चाहिए –

1. सभी सामान्य सुविधाएँ जरूर होनी चाहिए

अगर आप किराये पर घर ले रहे है, तो आपको उस घर में सभी खिड़ियों का ध्यान देना चाहिए। घर के अंदर खिड़की जरूर होनी चाहिए, जिससे की घर में हवा आएं। पानी की सुविधा अच्छी होनी चाहिए, पार्किंग भी होनी चाहिए। सभी पानी की टंकी ठीक होनी चाहिए। घर में दीवारों का पेंट अच्छा होना चाहिए।

2. घर के पास परिवहन की सुविधा

जहाँ पर आप किराये का घर ले रहे है, उसके आस पास मेट्रो स्टेशन जरूर होना चाहिए। जिससे की आपको आने जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। अगर मेट्रो स्टेशन थोड़ी दुरी पर है, तो आस पास कोई बस स्टैंड जरूर होना चाहिए।

3. रेंट एग्रीमेंट जरूर बनवाएं

आप जहाँ पर भी किराये का मकान ले रहे है, आपको उस मकान का रेंट एग्रीमेंट जरूर बनवाएं। जिस तारीख में आपने घर लिया है, उसी तरीका का रेंट एग्रीमेंट होना चाहिए, और उसमे लिखी सभी शर्तो को भी पढ़ लेना चाहिए, जिसमे मेंटेनेंस चार्ज, रेंट पेनेल्टी आदि के बारे में क्या लिखा हुआ है। जिससे की बाद में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।

4. लोकेशन अच्छी होनी चाहिए

जिस शहर में आप अपना किराये का मकान ले रहे है। आपको उसकी लोकेशन का ध्यान जरूर देना चाहिए। जहाँ पर आप घर ले रहे है, उस लोकेशन का माहौल कैसा है, वहां पर किस तरह के लोग रहते है। वहां पर आप रात में अकेले भी घूम सकते है, या देर रात से आने पर आपको कोई खतरा तो नहीं है। आपको इन सभी चीजों का ध्यान जरूर देना चाहिए। क्योकिं कई शहरों में ऐसी लोकेशन भी होती है, जहाँ पर देर रात से आने पर छोटी मोटी चोरियां भी हो जाती है।

5. सिक्योरिटी डिपॉजिट

जब भी हम किराये पर मकान लेते है, तो हमें कुछ सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में पैसे लिए जाते है। आपको इस बात का पहले से ध्यान रखें चाहिए। क्योकिं जब आप कभी भी उस घर को खाली करते है, तो मकान मालिक कई बार आपके सिक्योरिटी डिपॉजिट में से घर की टूट फुट के पैसे काट लेते है। इस चीज का आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

6. आपके घर से मार्किट की दुरी

जिस जगह पर आपने घर लिया है, वहां से मार्किट की दुरी कितनी है, यह जरूर देख लेना चाहिए। क्योकिं कई बार अचानक से हमारे घर में कोई भी ऐसी चीज खत्म हो जाती है, जिसके लिए हमें मार्किट जाना पड़ता है। इसलिए आपको अपने किराये के मकान के पास मार्किट के बारे में जरूर ध्यान देना चाहिए। जिससे की आपको घर का समान और सब्जी आदि लाने में किसी भी तरह की कोई समस्यां ना हो।

7. घर लेने से पहले उसके पहले किरायेदार ने घर क्यों छोड़ा जान लेना चाहिए

जिस घर को आप किराये पर ले रहे है, उसके बारे में यह भी जान लेना चाहिए, की जो किरायेदार उस घर में पहले से रह रहा था, उसने इस घर को क्यों छोड़ा है। कई बार घर में कुछ समस्यां भी होती है, जिसकी वजह से किरायेदार घर में नहीं रहना चाहते है। या फिर घर का मालिक अच्छा नहीं होता है। अगर ऐसा कुछ है, तो आपको इसके बारे में पहले से ही थोड़ा पता कर लेना चाहिए।

8. पुरे घर को अच्छी तरह से जाँच लें

आप जिस घर को किराये पर लेने वाले है, उस घर को अच्छी तरह से देख लेना चाहिए। कही उस घर में कोई चीज टूटी हुई तो नहीं है। अगर आपको घर में कोई भी दिवार टूटी हुई दिखती है, या फिर बाथरूम बगैरह की टाइल टूटी हुई है, तो उसके बारे में माकन मालिक को पहले ही बता दें, जिससे की बाद में किसी तरह की कोई बहस ना हो।

9. मकान मालिक की शर्तो को पहले ही जान लें

आपके मकान मालिक की जो भी शर्ते है, उन्हें पहले ही जान लेना चाहिए। जब भी आप रेंट एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करें, तो पहले उसे अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए। इसके अलावा आप जिस हाउसिंग सोसाइटी में घर किराये पर ली रहे है, आपको वहां से NOC (No Objection Certificate) जरूर ले लेनी चाहिए।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Note – यह लेख “मेरे पास के किराये के मकान” (Room for Rent Near Me) के बारे में था। जिसमे आपको सभी ऐसी वेबसाइट और Apps के बारे में बताया है, जिनकी मदद से आप पास के किराये के मकान को आसानी से ढूंढ सकते है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here