टैली क्या है | What Is Tally in Hindi | Tally Course क्या है और कितने महीने का है

0
Tally Kya Hai Tally Course Kitne Mahine Ka Hai

क्या आप जानते है, की टैली क्या है? (What Is Tally in Hindi) अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम इस लेख मैं Tally से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानेगे। जिसमे Tally क्या होता है इसके अलावा Talley Course कितने महीने का होता है? और इसमें क्या करियर सभी चीजों के बारे में हम इस लेख में जानेगे। हालाकिं कई लोगो ने टैली का नाम सुना भी होगा। ज्यादातर टैली का कोर्स कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में सिखाया जाता है, टैली करने के बहुत से फायदे है।

आज कल सभी चीजे Online हो चुकी है, जिसकी वजह से सारी Accounting को भी Tally पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है, कंप्यूटर द्वारा अकाउंट को आसानी से हैंडल करना है। आज कल सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है, तो फिर ऐसे में एकाउंटिंग को पीछे कैसे छोड़ा जा सकता है। जिसकी वजह से Talley Software को बनाया गया। तो आइये जानते है, की Tally ERP 9 क्या है? और इसका उपयोग कैसे किया जाता है –

टैली क्या है | What Is Tally in Hindi

Talley का अर्थ होता है, रूपये की गणना करना या व्यवस्थापन करना। जिसमे Business सम्बंधित सभी रिकॉर्ड को तैयार करके उसको बनाये रखना, इसके अंतर्गत वह सभी लेन – देन आते है, जो आपके व्यवसाय के लिए हुए है। कितना पैसा कहाँ पर खर्च हुआ है, और किनता किस जगह से आया है। यह सभी चीजे Talley के अंतर्गत आती है। यह सभी क्षेत्रो के लिए महत्वपूर्ण है, चाहे वह कोई स्कूल, इंस्टिट्यूट, बैंक या कोई भी सरकारी कार्यलय ही क्यों ना हो। आज पूरी आकउंटिंग टैली के द्वारा की जाती है

जबकि पुराने समय में एकाउंटिंग के सभी कार्य हाथो से लिखकर किये जाते है, जिन्हे कोई मुनीम अपने हाथो से पुरे लेखे जोखे को लिखकर एक बड़े रजिस्टर में संभल कर रखता था। हालाकिं एकाउंटिंग के बहुत सारे Software उपलब्ध है, लेकिन सबसे ज्यादा उपयोग टैली का किया जाता है। इसके द्वारा आप कठिन से कठिन कैलकुलेशन को भी बहुत आसानी से कर सकते है। मुझे उम्मीद है, की आप को यह पता चल चुका होगा की टैली क्या है। आज टैली को पुरे भारत के सभी लोग जानते है, लेकिन कई लोगो को आज भी नहीं पता होगा की टैली की शुरुआत कैसे हुई? इसके बारे में हम निचे के लिए में जानेगे।

Tally Ka Full Form Kya Hai

जैसा की आपको बताया गया है, की Talley एक प्रकार का Software है, जिसका उपयोग एकाउंटिंग के लिए किया जाता है। तो आइये जानते है, Talley का Full From क्या है –

Tally का फुल फॉर्म “Transactions Allowed in a Linear Line Yards” होता है, जिसे हम “ट्रांसक्शन्स एलाउड इन ए लीनियर लाइन यार्ड्स” बोल सकते है।

Tally के प्रत्येक Word का मतलब –

Tally Full Form
T Transactions
A Allowed
L Linear
L Line
Y Yards

Tally Full Form in Hindi

जैसा की आपको ऊपर बताया गया है, की टैली का फुल फॉर्म “Transactions Allowed in a Linear Line Yards” होता हैं। तो आइये अब जानते है, की Talley को हम हिंदी भाषा में कैसे उच्चारण करते है, “Transactions Allowed in a Linear Line Yards” को हिंदी भाषा में “लेन-देन अनुमति की लीनियर लाइन यार्ड्स” कहते है।

टैली का इतिहास (History of Tally in Hindi)

जैसा की आपको पहले ही बताया गया है, की Talley एक Software है। इस सॉफ्टवेयर को सन 1986 में श्याम सुन्दर गोयनका और इनके पुत्र भरत गोयनका द्वारा बनाया गया था। इस सॉफ्टवेयर को बनाने का मुख्य उद्देश्य था, की यह लेन देन की गणना को आसान बना सके। क्योकिं उस समय श्याम सुंदर गोयनका के पास एक खुद की कंपनी थी, जिसमे मशीनों के पुर्जे और टैक्सटाइल मीलों के कच्चे माल को तैयार किया जाता था। जिसकी पूरी लेन देन करने के लिए बहुत समय लगता था। इसलिए श्याम सुन्दर गोयनका एक ऐसे Software की तलाश में थे जो की सारी गणना को आसानी से कर सके।

हालाकिं इसका सीधा सा मतलब है, की पूरी एकाउंटिंग को एक ही सॉफ्टवेयर की ममद से मैनेज किया जा सके। इस विचार को श्याम सुन्दर गोयनका ने अपने पुत्र भरत गोयनका के साथ साझा किया। भरत गोयनका ने गणित में स्नातक पास किया था। इनके पता ने इन्हे बताया की वह एक ऐसा सॉफ्टवेयर चाहते है, जो की इनकी पूरी कंपनी के कार्यों की एकाउंटिंग कर सके। इसके बाद Accounting का सबसे पहला Software लॉन्च किया गया, जिसका नाम “प्युट्रॉनिक्स” यह MS-DOS एप्लीकेशन की तरह कार्य करता था, जिसमे बहुत कम Features मौजूद थे। इसके बाद सन 1999 में इस कंपनी का नाम बदल दिया गया जिसे Talley Solutions रखा गया।

सन 2006 में Tally Solution ने Tally 8.1 तथा Tally 9 Version को लॉन्च किया। इसके कुछ समय बाद Tally ERP 9 को लॉन्च किया गया जो की Business Management Solutions के रूप में कार्यक्रत था। सन 2015 में Talley Solution ने Tally ERP 9 5.0 Version को लॉन्च किया, जिसमे Taxation और Compliance Features शामिल है। सन 2016 में GST Server और Taxpayer देने बिच में अंतराल के लिए Talley Solution द्वारा GST (Goods and Services Text) की सुविधा प्रदान करने के लिए सन 2017 में GST Compliance Software को लॉन्च किया गया।

Talley कैसे सीखे

Talley सिखने के लिए आपको टैली का कोर्स करना होता है। हालाकिं कुछ लोगो को टैली सीखना मुश्किल लग सकता है। लेकिन यह इतना मुश्किल भी नहीं है। इसमें आपको सबसे ज्यादा Keyboard का उपयोग करना होता है। टैली में काम करने के लिए माउस का उपयोग बहुत कम किया जाता है। यहाँ पर हम आपको Talley से सम्बंधित कुछ सामान्य बाते बता रहा है। इसके बाद हम जानेगे की Talley Course क्या है, और यह कितने महीने का होता है, और आप इस कोर्स को करके अपने करियर को आगे कैसे बढ़ा सकते है –

  • Transaction – इसके अंतर्गत लेन – देन का सभी प्रोसेस आता है, इसमें सुविधाओं और प्रोडक्ट को Exchange किया जाता है।
  • Discount – अपने किसी भी नये Product के उत्पाद और उसकी Awarness बढ़ने के लिए Company जो Offer चलाती है, उसे Discount कहते है।
  • Capital – Capital या Equity उस पैसे को बोला जाता है, जो की किसी Business के लिए लगाया जाता है।
  • Liability – इसके अंतर्गत ऐसे सभी सामन आते है, जो किसी कर्जे के रूप में लिए जाते है।
  • Trade Discount – ट्रेड डिस्काउंट Seller अपने उपभोक्ता को Project के लिस्टिड मूल्य पर देता है।
  • Cash Discount – यह डिस्काउंट उपभोक्ता को उस समय दिया जाता है, जब वह सही समय पर Bill Pay कर देता है।
  • Assets – Business से जुड़ी सभी चीजों को Assets कहा जाता है।

Tally Course क्या है | Talley Course कितने महीने का है

वर्तमान समय में सभी कार्यो को करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। आज कल एकाउंटिंग के लिए बहुत सारे Software का Use किया जाता है, जिनमे से Talley सबसे Popular Software है। टैली सिखने के लिए आपको टैली का कोर्स करना चाहिए। यह कोर्स उन लोगो के लिए सबसे अच्छा है, जिन लोगो ने अभी 12th पास किया है, या फिर जो लोग कॉमर्स से पढ़ाई कर रहे है। टैली छात्रों के करियर के लिए एक अच्छा विकल्प है, इस लेख में हम टैली कोर्स से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानेगे।

टैली कोर्स क्या है (What is Tally Course in Hindi)

टैली Accounting का एक Course है। जिसे करने के बाद आप विभिन्न कंपनियों में जॉब कर सकते है। टैली का उपयोग कंपनियां अपने सभी लेन देन के रिकॉर्ड को मैनेज करने के लिए करते है। साथ ही अपने सभी Data को सुरक्षित रखा जा सकता है। आप टैली कोर्स करने के बाद एक अच्छी नौकरी बहुत आसानी से कर सकते है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए एक सबसे अच्छा और आदर्श विकल्प है, जो लोग कम पैसो में अच्छ कोर्स करना चाहते है। तो आइये जानते है, Talley Course से जुड़ी सभी जानकारियां।

वर्तमान समय में टैली कोर्स का क्या महत्त्व है

वर्तमान समय में टैली कोर्स सभी छात्रों के बिच में सबसे लोक्रपिय विकल्प है। क्योकिं आप इस कोर्स को 12th पास करने बाद आसनी से कर सकते है। यह कोर्स 3 महीने में पूरा हो जाता है। इसे करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल जाती है। जॉब ढूंढ़ने के लिए आप Online Search कर सकते है। टैली कोर्स के छात्रों को बहुत सारे ऑफिस और कंपनियों में एकाउंटिंग के कार्यों के लिए रखा जाता है। अगर आप एक बार इस कोर्स को करने के बाद अच्छी तरह से एकाउंटिंग को मैनेज करना सिख जाते है, तो इसके बाद आप Market में अन्य लोगो के लिए भी कार्य कर सकते है।

Tally Course में Apply करने की प्रक्रिया

टैली कोर्स करने के लिए आपको 12th पास होना आवश्यक है। इसमें आपके 12th के विषय कोई मेटर नहीं करते है, चाहे आपने PCM से 12th पास किया हो या फिर कॉमर्स से आप टैली कोर्स कर सकते है।

टैली कोर्स के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए (Tally Course Qualification)

  • टैली कोर्स को करने के लिए आपके पास 12th की मार्कशीट की आवश्यकता होती है।
  • आपने 12th पास कॉमर्स विषय से पढ़ा होना चाहिए।
  • आपको अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए, क्योकिं जब आप कंप्यूटर पर कार्य करेंगे तो वह सभी अंग्रेजी भाषा में होगा।
  • अगर आपके पास यह सभी योग्यता (Qualification) है, तो आप Tally Course कर सकते है।

Tally Course Fees

टैली कोर्स करने के लिए सबसे बेसिक Fees 4000 रूपये होती है, यह कोर्स 1 महीने का होता है। इसके अलावा Tally के और भी कई Advance Course होते है, जिनकी फीस 4000 से 80000 रूपये तक होती है, यह निर्भर करता है, की जिस इंस्टिट्यूट से आप कोर्स कर रहे है, वह कितना अच्छा है। और यह आपके शहर पर भी निर्भर करती है। हालाकिं आप Talley का 3 महीने का कोर्स भी कर सकते है, जिसकी फीस 6000 से 8000 हजार रूपये होती है।

टैली कोर्स कहाँ से करे

अगर आप Talley Course करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपने शहर के सबसे अच्छे संस्थानों में पता करना चाहिए। जहाँ पर आपको सबसे अच्छी ट्रेनिंग दी जाये। जिससे की आपको बाद में किसी भी तरह की कोई समस्यां ना हो। आपको निचे कुछ लोकप्रिय संस्थानों के नाम दिए जा रहे है, जहाँ से आप Tally Certificate Course कर सकते है। हालाकिं आपके शहर के संसथान में आपको इन्ही बड़े Institute का Certificate प्रदान करते है।

  • Mother Institute of Electronics Technology Ahmedabad
  • National Institute of Electronics and Information Technology
  • Sant Gadge Baba Amravati University
  • The Institute of Computer Accountants Borivali

Tally Course Syllabus

Tally Course में कौन कौन से विषय होते है (Tally Course Syllabus in Hindi) जिस तरह से अन्य सभी कोर्स में अलग अलग Syllabus और Subject होते है, उसी तरह से टैली में भी कई प्रकार के Syllabus होते है, जिन्हे आप अपनी रूचि के अनुसार चुनकर टैली कोर्स कर सकते है। तो आइये जानते है, Tally Course Syllabus और Subject के बारे में –

  • Generating MIS Report
  • Administration of Complete Order Processing Cycle
  • Statuary and Taxation GST and TDS
  • Fundamentals of Accounting
  • Principle of Accounting
  • Banking and Payments
  • Accounting Day to Day Transaction
  • Data Management
  • Storage and Classification of Inventory
  • Introduction to GST
  • Accounting of TDS Other Than Salary
  • Maintain in GST Compliaints Recordsusing Tally
  • Allocated and Tracking of Expensive and Income
  • Order Processing
  • Getting Started With GST, Goods
  • Inventory Management
  • Receivables and Payables Management
  • Getting Started With GST, Services
  • Recording Advance and Adjustment Entries
  • E-way Bill
  • Generating GST Report
  • Data Management and Technical Aspects

Tally Job Profile

  • Accounts Supervisor
  • Accounting Clerk
  • Accounts Executive
  • Accounting Associate
  • Accounts Officer
  • Accounts Assistant
  • Financial Tally Analyst
  • Investment Banker
  • Service Coordinate with Tally
  • Tally Accounts Manager
  • Tally Accounts Executive
  • Tally Junior Accountant
  • Tax Accountant
  • Tally Operator

टैली कोर्स के बाद करियर कैसा रहेगा

जब आप Tally Course कर लेते है, तो आपके पास Tally Course Certificate आ जाता है, तो आपके पास बहुत सारी Career Opportunities होती है। अगर अपने Government संसथान से कोर्स किया है, तो आपके पास Tally Government Certificate होगा। अगर आपने किसी Private संसथान से किया है, तो आपके पास Private Certificate होगा। यह दोनों ही Tally Certificate आपके लिए बेहतर है। कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारी प्राइवेट जॉब के अवसर होते है। आप शुरुआत में किसी भी Charted Accountant (CA) या वकील के पास में प्राइवेट जॉब कर सकते है। इसके अलावा कई बड़ी दुकानों पर भी अकाउंटेंट की आवश्यकता होती है। आप वहां पर भी जॉब कर सकते है। शुरुआत में आपको सिखने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

Tally Course Job Salary

यह कोर्स करने के बाद आप आसानी से अच्छे पैसे हर महीने कमा सकते है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है, की आप Tally करने के बाद फुल टाइम या Part Time Job भी कर सकते है। जब आप पूरी तरह से एकाउंटिंग के बारे में सीख जाते है, तो आपको उसके बाद ही Part Time Job की तरफ बढ़ना चाहिए। शुरुआत में आप टैली जॉब में 8000 से लेकर 12000 हजार रूपये प्रति महीना कमा सकते है। वही जब आपको कुछ अनुभव हो जाता है, तो इसके बाद आपकी Salary 15000 से 35000 रूपये प्रति महीना तक हो जाती है। यह डिपेंड करता है, की आप किस Company में Job कर रहे है।

Government Jobs After Completing Tally Course

आप टैली करने के बाद Government Job भी कर सकते है। समय समय पर टैली ऑपरेटर की सरकारी भर्ती निकलती है। जिनका आपको ध्यान रखना है। इसके अलावा टैली की जॉब बैंक, और कई अन्य सरकारी संस्थाओं में भी निकलती है, जो की सरकारी होती है। इसके लिए आपको हमेशा Update रहने की आवश्यकता है। ज्यादातर टैली वाले छात्रों के लिए बैंक में सरकारी नौकरी निकलती है। जहाँ पर आप टैली ऑपरेटर की पोजीशन पर कार्य कर सकते है।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Conclusion

इस लेख में आपको बताया गया है, की टैली क्या है और Tally Course कितने महीने का है? जिसमे आपको इससे सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। हालाकिं कुछ लोग Google पर यह भी सर्च करते है Telly Kya Hota Hai मुझे उम्मीद है, की आपके इन सभी सवालों का जबाब आपको यह लेख पढ़कर मिल गया होगा। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख Tally क्या है? अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने किसी भी ऐसे दोस्त के साथ जरूर शेयर करें, जिसने 12th पास किया है, या फिर वह टैली करना चाहता है। पूरा लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here