Civil Engineer Kaise Bane | Civil Engineering in Hindi

0
Civil Engineer Kaise Bane

Civil Engineer कैसे बने? कुछ बच्चे जब 10th Class में होते है, तो वह अपने अपने करियर के बारे में सोचने लगते है। ज्यादातर बच्चे इंजीनियरिंग की पढाई करना चाहते है। लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है, की इंजीनियर कैसे बने तो आज हम इस लेख में सिविल इंजीनियरिंग में करियर से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे। जिसमे आपको सिविल इंजीनियर कैसे बने

इसके साथ साथ सिविल इंजीनियरिंग क्या है, इसमें क्या क्या होता है, और सिविल इंजीनियरिंग का मतलब क्या है सभी जानकारी आपको मिलने वाली है। आपको बता दें, की अगर आपको एक सिविल इंजीनियर बनना है, तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप सिर्फ स्कूल टाइम यह सोच रहे है, बस हम ऐसे ही सिविल इंजीनियर तैयार कर लेंगे, तो आपका सोचना बिलकुल गलत है,

आपको शुरुआत से ही अपने सब्जेक्ट में अच्छी तरह से तैयारी करनी चाहिए। इसके लिए आपको पढाई में मन लगाना होगा। क्योकिं एक बार अगर आपका सिलेक्शन सिविल इंजीनियर की परीक्षा पास करके हो गया तो आने वाले समय में आपका करियर बहुत अच्छा होने वाला है। तो चलिए जानते है, की सिविल इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है और इसके लिए कितनी Qualification की आवश्यकता है।

सिविल इंजीनियरिंग क्या है (What is Civil Engineering in Hindi)

सिविल इंजिनीरिंग एक प्रकार का Professional Engineering Course होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक Civil Engineer बन जाते है। सिविल इंजिनियर बनने के बाद आपका काम होता है, किसी बड़ी बिल्डिंग का डिजाईन तैयार करना, रोड, कंस्ट्रक्शन, और बांध आदि को बनाने के लिए एक सिविल इंजिनियर की आवश्यकता होती है। उदाहरण के तौर अगर मान लीजिये कोई रोड बननी है,

तो एक Civil Engineering उसकी गुणवत्ता को तय करता है, की एक अच्छी रोड में किस किस सामान की कितनी आवश्यकता पड़ेगी। यह सभी कार्य एक Civil Engineering के होते है। यह एक बहुत ही Responsibility वाला कार्य होता है, क्योकिं अगर सड़क में किसी भी तरह की कोई खराबी समय से पहले आती है, तो इसके लिए सिविल इंजिनिय से रिपोर्ट मांगी जाती है।

Civil Engineer कैसे बने? Civil Engineer in Hindi

सिविल इंजीनियरिंग दो प्रकार की होती है, अगर आप एक सिविल इंजीनियर बनना चाहते है, तो आप दो तरह से बन सकते है, पहला होता है, Diploma in Civil Engineering इसे करने के बाद आप Junior Civil Engineer बनते है, और दूसरा होता है, Degree in Civil Engineering इस Course को करने के बाद एक सिविल इंजिनियर बन जाते है, तो आइये दोनों के बारे विस्तार से जानते है –

Junior Civil Engineer कैसे बने?

जूनियर सिवल इंजीनियर बनने के लिए आपको 10th पास करना अनिवार्य होता है। इसके बाद आपको इसी क्षेत्र में Diploma in Civil Engineering का कोर्स करना होगा। इसके लिए आप पॉलिटेक्निक भी कर सकते है, यह 3 वर्ष का Course होता है। आप इस कोर्स को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कर सकते है। JE बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 32 वर्ष के बिच होनी चाहिए। भारत सरकार द्वारा समय समय पर JE की भर्ती भी निकलती है। आप इसके लिए अच्छी तरह से पड़े करके सरकारी इंजीनियर भी बन सकते है।

Civil Engineering Course Details in Hindi

Civil Engineering करने के लिए आप निचे दिए गए कोर्स में से किसी भी कोर्स को चुन सकते है।

  • B.Tech in Civil Engineering
  • BE in Civil Engineering
  • M. Tech in Civil Engineering
  • Diploma in Civil Engineering

अगर आप Civil Course करने एक लिए गोवेर्मेंट कॉलेज में एडमिशन लेना है, तो उसके लियल आपको गोवेर्मेंट पॉलिटेक्निक की परीक्षा देनी पड़ेगी। इसके अलावा गोवेर्मेंट B Tech की भी परीक्षा होती है, इसके माध्यम से आप गोवेर्मेंट कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। जो अच्छे प्राइवेट कॉलेज होते है, उसमे भी प्रवेश करने के लिए आपको परीक्षा देनी होती है।

हालाकिं कुछ प्राइवेट कॉलेज ऐसे भी होते है, जहाँ पर आपको सीधे एडमिशन मिल जाता है, लेकिन उसमे आपके अंक देखे जाते है, आपके 10th और 12th में कम से कम 70% अंक होने अनिवार्य है। आप किसी भी Engineering Collage में Admission तभी ले, जब उस कॉलेज की सभी सुविधाएँ अच्छी हो। खासकर आपको टीचर और कैपम्स प्लेसमेंट का जरूर ध्यान रखना है,

जिस कॉलेज में आप एडमिशन ले रहे है, उस कॉलेज में पहले किस किस कम्पनी में बच्चो का Placement हुआ है, यह आपको जरूर देखना है। आपको बता दें, इन कोर्स की फीस 50 हजार से लेकर 1 लाख या इससे अधिक प्रतियेक साल की होती है, यह आपके कॉलेज पर भी निर्भर करता है। अगर आप गोवेर्मेंट एग्जाम पास कर लेते है, तो आपकी Engineering बहुत कम पैसे में हो जाती है। आपको पहले गोवेर्मेंट परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।

Civil Engineering Subjects

सिविल इंजिनीयरिंग करने के लिए आप निचे दिए गए सब्जेक्ट में से अपने लिए अपनी पसंद का विषय चुन सकते है –

  • Coastal Engineering
  • Structural Engineering
  • Construction Engineering
  • Forensic Engineering
  • Outside Plant Engineering
  • Material Science Engineering
  • Geotechnical Engineering
  • Environment Engineering
  • Earthquake Engineering

Civil Engineering Colleges in India

  • Delhi Technological University, New Delhi
  • Indian Institute of Technology, New Delhi
  • National Institute of Construction Management and Research, New Delhi
  • Government Polytechnic, Delhi
  • Indian Institute of Technology, Roorkee
  • Indian Institute of Technology, Mumbai
  • Veermata Jijabai Technical Institute, Mumbai
  • Government Polytechnic, Mumbai
  • Birla Institute of Technology (Bits), Ranchi
  • Tirthankar Mahaveer University, Moradabad
  • Government Polytechnic, Bareilly
  • Chandigarh University
  • Malviya Technical Institute of Technology, Jaipur
  • Government Polytechnic, Lucknow
  • Combitur Institute of Technology, Tamil Nadu
  • Indian Institute of Science, Bangalore
  • Indian Institute of Technology, Ahmedabad
  • Greenhills Engineer College, Himachal Pradesh
  • Sardar Patel College of Engineering, Mumbai National Institute of Technology, Srinagar
  • Osmania University
  • Engineering College of Ajmer

सिविल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become a Civil Engineer in Hindi)

सिविल इंजीनियर कैसे बने इसके लिए आप निचे बताये गए Step को फॉलो करें। आपको इससे बहुत जानकारी मिलेगी। तो आइये जानते है, की किस तरह से आप एक Civil Engineer बन सकते है –

1. 10th और 12th साइंस सब्जेक्ट से पास करें

अगर आप सिविल इंजीनियरिंग में अपना करियर बनना चाहते है, तो आपको इसके लिए शुरुआत में ही 10th और 12th पीसीएम (भौतिकी रसायन विज्ञान गणित) PCM (Physics Chemistry Mathematics) विषय से करना होगा। इसके अलावा आपके 10th और 12th में कम से कम 65% अंक होने चाहिए। तभी आप एंट्रेंस एग्जाम में अप्लाई कर पाएंगे।

इसके अलावा अगर आप जूनियर सिविल इंजीनियर की तैयारी करना चाहते है, इसके लिए 10th Class पास करने के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले सकते है। इसके लिए प्रतियेक वर्ष पॉलिटेक्निक (Polytechnic) के एंट्रेंस एग्जाम होते है, यह 3 साल का Course होता है। यह जूनियर सिविल इंजीनियरिंग कोर्स होता है, जिसे (Diploma in Civil Engineering) कहते है।

2. Apply Online Entrance Exam

जब आप 12th पास कर लेते है, तो इसके बाद आप BTech IIT AIEEE आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। यह फार्म पुरे भारत में निकलते है। अगर आप सिविल इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे अच्छा कॉलेज चाहते है, तो आपको इसके लिए इस एग्जाम में अच्छी रैंक लानी होगी। क्योकिं पुरे भारत से लाखो बच्चे यहाँ पर आवेदन करते है। आपको इस एग्जाम को पास करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।

तभी आपको एक अच्छा कॉलेज मिलेगा। लेकिन अगर आप चाहे तो राज्य स्तर पर भी यह एग्जाम दे सकते है। इसके अलावा कुछ प्राइवेट कॉलेज आपको बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एडमिशन दे देते है। लेकिन इन कॉलेज में एडमिशन करवाने के लिए आपको यहाँ पर बहुत पैसो की आवश्यकता होती है। जो एक सामान्य परिवार के बच्चे के लिए बहुत मुश्किल होता है।

ऐसे में सबसे अच्छा विकल्प यही है, की आप अच्छी मेहनत से पढाई करें, और अपना एग्जाम पास करें। जब आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते है, तो इसके बाद आपकी काउंसिलिंग (Counselling) होती है, जिसमे आपके अंक और आपकी रैंक को देखते हुए आपको कॉलेज दिया जाता है। जैसा की आपको पहले ही बताया गया है, की यहाँ पर आपके ज्यादा अच्छे अंक और रैंक आएगी आपको उतना हे अच्छा कॉलेज मिलेगा। काउंसलिंग होने के बाद आपको सिविल इंजिनियर (Civil Engineer) कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है।

3. सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करे

जब आपको कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है, तो इसके बाद आपको सिविल इंजीनियरिंग के बारे में पढ़ाया जाता है, यह पूरा कोर्स 4 साल का होता है। जिसके आपको कई प्रकार के बिल्डिंग डिजाईन और घरो आदि के नक्शो के बारे में पढ़ाया जाता है। जिसमे आपको बताया जाता है, की किस तरह से आप एक बड़ी बिल्डिंग का नक्शा बनाये जिससे वह मजबूत होने के साथ साथ सभी सुविधओं के साथ कवर हो। इसके अलावा और भी बहुत सी चीजे आपको इस कोर्स के दौरान पढाई जाती है। आपको इस पूरी पढाई को अच्छी तरह से समझना है, जिससे की आपके अच्छे मार्क्स आये और आप एक बेहतर सिविल इंजिनियर (Civil Engineer) बने।

4. Internship के लिए Apply करें

जब अपनी 4 साल की पढाई करने के बाद सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर लेते है, तो इसके बाद आपको किसी भी कंपनी में इंटर्नशिप (Internship) के लिए अप्लाई करना चाहिए। जिससे की आप शुरुआत में थोड़ा अनुभव प्राप्त कर लें। इसके बाद जब आपकी Internship पूरी हो जाए और आपको लगता है, की आप सब कुछ अच्छी तरह से सीख चुके है, तो आप एक अच्छी पोस्ट के लिए सिविल इंजिनियर की पोजीशन पर अप्लाई करें। अब आपके पास बताने के लिए आपकी Internship का Experience होगा। इसलिए आप जब भी कोई कोर्स करे, तो उसके तुरंत बाद Internship जरूर करें।

5. Licensed और Certified के लिए Apply करें

सिविल इंजिनियर का कोर्स करने के बाद, जब आप अनुभव ले लेते है। तो इसके बाद आपको सर्टिफाइड सिविल इंजिनियर (Certified Civil Engineer) बनने के लिए लाइसेंस के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। लाइसेंस मिलने के बाद आप एक प्रोफेशनल सिविल इंजिनियर बन जाते है। मुझे उम्मीद है, की आपको अब सिविल इंजिनियर कैसे बने इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

Note – इस लेख में आपको बताया गया है, की Civil Engineer Kaise Bane बने इसके लिए कितनी योग्यता की आवश्यकता होती है। आपको किस तरह से एक सिविल इंजिनियर बनने के लिए पढाई करनी चाहिए। इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां इस लेख में हमने आपके साथ साझा की है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here