Broadband क्या है? और कैसे काम करता है पूरी जानकारी

0
Broadband Kya Hai in Hindi

क्या आप जानते है, Broadband क्या है? अगर नहीं तो आज हम इस लेख में Broadband क्या होता है? इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानेगे। आज का समय एक आधुनिक समय है। जहाँ पर सभी Business ऑनलाइन है, यहाँ तक की किसी भी चीज को आर्डर करने के लिए भी हमें इंटरनेट का उपयोग करना पड़ता है। बहुत से लोगो को इंटरनेट से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

जो की गूगल पर एक बार बार एक प्रश्न का उत्तर खोजते रहते है, Net Slow चल रहा है? आज के इस लेख में हम Broadband और Internet से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को जानेगे। सभी लोगो को आज के समय में High Speed वाला इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। हालाकिं अगर हम आज से कुछ समय पहले की बात करें, जब भारत में 2G Network का उपयोग किया जाता था, तो उस समय इंटरनेट की गति बहुत धीमी थी।

लेकिन जब से मार्केटिंग में ब्रॉडबैंड आया है, तब से इंटरनेट यूजर को कई समयसाओं से निधान मिला है। जो लोग अनलिमिटेड इंटरनेट का उपयोग करते है, या जिनका ऑफिस है, उनके लिए ब्रॉडबैंड का उपयोग करना बहुत ही सही विकल्प होता है। ब्रॉडबैंड को हम इधर उधर उठाकर नहीं घूम सकते है, यह घर या ऑफिस में एक ही जगह पर लग जाता है, जिसके बाद यह हमें Highest Quality Internet Services प्रदान करता है।

अगर आप जानना चाहते है, Broadband Kya Hai तो आपको यह पूरा लेख ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको किसी भी दूसरे लेख को पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आइये जानते है, Broadband क्या होता है –

Table of Contents

ब्रॉडबैंड का मतलब क्या है (What is Broadband in Hindi)

ब्रॉडबैंड HIgh Speed Internet Connection प्रदान करता है। ब्रॉडबैंड के अंतर्गत जानकारी को Transmit करने के लिए Wide Frequency का उपयोग किया जाता है। ब्रॉडबैंड Information भेजने के लिए Multiple Data Channels का उपयोग करके Subscribers Network का उपयोग करता है। इस तरह के इंटरनेट कनेक्शन को “Always On” के नाम से जाना जाता है।

ऐसा इसलिए क्योकिं यह ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी और इंटरनेट को हमेशा एक दूसरे के साथ लगातार Connect करके रखता है। इस Process में यह किसी भी तरह की Telephone Line को Block भी नहीं करता है। जैसा की आपको बताया गया है, की ब्रॉडबैंड Wide Band of Frequencies द्वारा चलता है, जिसकी वजह से आप कई तरह की Information को अलग अलग Frequencies Channels पर एक साथ भेज सकते है।

और आपको इन सभी Information को जल्द से जल्दी आपके सामने पेश कर दिया जाता है। जो लोग अपने घर में इंटरनेट का उपयोग करते है, उनके लिए ब्रॉडबैंड एक आदर्श विकल्प है, क्योकिं आप अपने पास के किसी भी Broadband Provider की ममद से अपने घर में आसानी से Broadband Connection लगवा सकते है, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, की ब्रॉडबैंड कनेक्शन का Delay Time बहुत कम होता है।

यह आपको हाई स्पीड के साथ इंटरनेट सुविधा प्रदान करवाता है। अभी के समय फाइबर ऑप्टिकल केबल सबसे शानदार तकनीक है, जो की आपको सिमेट्रिकल स्पीड और हाई बैंडविड्थ प्रदान करती है। अभी आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा, की यह इतनी ज्यादा Speed कैसे देता है, हालाकिं आपको सभी बाते बता दी गयी है, लेकिन फिर भी हम इसे एक उदहारण से समझते है।

जिस तरह से एक बड़े Highway पर ज्यादा रोड होती है, वजह पर उतनी ज्यादा गाड़ियां चलती है, ठीक उसी प्रकार ब्रॉडबैंड भी Wide Band of Frequencies द्वारा आपको ज्यादा अच्छी इंटरनेट स्पीड प्रदान करवाता है।

Broadband Meaning in Hindi

Broadband का फुल फॉर्म Broad Bandwidth होता है, जो की एक High Speed Internet Connection होता है। यह कंप्यूटर, और अन्य Internet से चलने वाली डिवाइस को इंटरनेट से जोड़ने जोड़ने में समर्थ है, जिससे की सभी सूचनाएं जल्द से जल्द प्राप्त की जा सकते है, जैसे की कोई डॉक्यूमेंट, नक़्शे, फोटो, वीडियो, आदि।

Broadband Connection कैसे काम करता है?

ब्रॉडबैंड जैसा की नाम से ही पता लगता है, की यहाँ पर एक बड़े समूह वाले बंद की बात हो रही है। ब्रॉडबैंड पुराने डायल अप कनेक्शन जो की हमें सिंगल लाइन का उपयोग करके डाटा प्रदान करते थे, जिनकी स्पीड बहुत कम होती थी। लेकिन ब्रॉडबैंड देता ट्रांसफर के लिए कई लाइनों का उपयोग करता है।

इसके अंदर एक से अधिक बंद होते है, जिनसे हमें High Speed इंटरनेट मिलता है। अगर हम इसे आसान भाषा में समझे तो पुराने समय में जो इंटनेट मिलता था, उसे हम एक ऐसी मोहल्ले की गली से तुलना करते है, जिसमे एक समय में सिर्फ एक ही गाड़ी निकल सकती है, अगर हमें उसमे दूसरी गाड़ी को भी पर करवाना है, तो हमें पहले वाली गाड़ी को निकलने का इंतजार करना पड़ेगा।

वही अगर हम ब्रॉडबैंड की बात करें, तो यह एक हाईवे की तरह है, जहाँ पर आप एक साथ बहुत सारी गाड़ियों को एक साथ एक बड़ी सड़क पर चला सकते है, जिसमे से गाड़ियां आती भी है, और जाती भी है। मुझे उम्मीद है, की आपको आसानी से ब्रॉडबैंड कनेक्शन कैसे काम करता है, यह सिद्धांत समझ आ गया होगा।

ब्रॉडबैंड के प्रकार (Types of Broadband)

ब्रॉडबैंड कई प्रकार के होते है, लेकिन हम यहाँ पर सिर्फ उन्ही ब्रॉडबैंक कनेक्शन के बारे में बात करेंगे। जिनका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। आइये जानते है, ब्रॉडबैंड कितने प्रकार के होते है, (Types of Broadband Connection) –

1. DSL (Digital Subscriber Line)

DSL का फुल फॉर्म Digital Subscriber Line होता है, जो की एक प्रकार की Wireless Transmission Technology है। यह घरो और ऑफिस में लगी पारंपरिक तांबे की टेलीफोन लाइन के द्वारा Data को Transmit करती है। DSL ब्रॉडबैंड लाइन जो डाटा स्पीड प्रदान करती है, यह 100 Kbps से लेकर Mbps के बीच रहती है।

हालाकिं DSL Broadband Connection की इंटरनेट स्पीड इस बात पर भी निर्भर करती है, की आप जिस जगह पर DSL Connection लगा हुआ है, उससे कितनी दुरी पर स्तिथ है। अगर आप ज्यादा दूर है, तो आपको इंटरनेट की स्पीड Slow मिलेगी। वही अगर आप DSL Connection जहाँ पर लगा हुआ है, उसके आस पास में है, तो आपको अच्छी स्पीड में इंटरनेट करने का अनुभव मिलेगा।

1. Asymmetrical Digital Subscriber Line (ADSL)

ADSL आमतौर पर Primarily Residential Customers के लिए होता है, जो लोग इंटरनेट पर सिर्फ Browsing करते है। इसका अर्थ अर्थ है, जो यूजर सिर्फ Data Receive या डाउनलोड करते है, वह किसी को ज्यादा Data Send नहीं करते है।

क्योकिं ADSL आपको Download Stream Speed प्रदान करती है। यह हमें उसी लाइन में Faster Downstream Data Transmission करने के लिए Allow करती है, जिसमे Voice Service का उपयोग किया जाता है। इसके उपयोग से किसी भी तरह का कोई भी सामान्य टेलीफोन कॉल्स Disrupt नहीं होता है।

2. Symmetrical Digital Subscriber Line (SDSL)

SDSL का उपयोग आमतौर पर Business के लिए किया जाता है। जहाँ पर Video Conferencing जैसी Services प्रदान की जाती है। उदहारण के लिए कोई भी बड़ी कंपनी जहाँ पर ज्यादातर ऐसा कार्य किया जाता है, जहाँ पर सभी कर्मचारी Video Conferencing के जरिये अपना कार्य करते है।

क्योकिं इस तरह की Services में जहाँ पर Video Conferencing या Online Class जिसमे के साथ बहुत सारे Teacher पढ़ा रहे हो, वहां पर बहुत ज्यादा Bandwidth की आवश्यकता होती है। जिसके लिए Symmetrical Digital Subscriber Line (SDSL) का उपयोग किया जाता है।

2. Cable Modem

Cable Broadband Connection आपो किसी भी Local Cable Connection Provider के द्वारा आसानी से मिल जाता है। यह आपको आपके इंटरनेट की स्पीड यूजर के अनुसार प्रदान कराता है। एक समय पर कितने यूजर आपका इंटरनेट Use कर रहे है, इसकी स्पीड इसी बात पर निर्भर करती है।

आपके यहाँ पर Local Service Provider के किसी भी एक Specific Geographical Area में अगर एक साथ बहुत सारे User एक ही समय पर Internet का उपयोग करते है, तो Cable की Bandwidth में आपको Speed Slow देखने के लिए मिल सकती है।

ऐसा आमतौर पर रविवार के दिन और ज्यादातर शाम के समय होता है। जब सभी लोग Internet का उपयोग करते है। Cable Broadband को सिर्फ केबल कंपनियों द्वारा ही प्रोवाइड करवाया जाता है। यह कंपनियां Coaxial Cable का उपयोग करके Data Transmit करती है।

Cable Modem Broadband द्वारा आप TV के साथ साथ Internet Services का भी उपयोग कर सकते है। यह एक प्रकार की External Device होती है, जो की आपको 1.5 Mbps या इससे अधिक स्पीड के साथ डाटा ट्रांसमिट करने में सक्षम होती है।

3. Fiber Optics Broadband

Fiber Optic ब्रॉडबैंड की एक नयी टेक्नोलॉजी है, जो की पुरानी सभी ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी की अपेक्षा Fast Internet Speed प्रदान करती है। इस टेक्नोलॉजी के अंतर्गत जो Data Carry कर रहे Electrical Signals होते है, यह उन्हें लाइट में कोवर्ट करता है।

इसके बाद यह इस लाइट को Transparent Glass Fibers की मदद से आगे ट्रांसफर करता है, यह गिलास एक व्यक्ति के सिर के बाल की बराबर मोटा होता है। Fiber Optics में Data की Speed करीब 10 से 100 Mbps तक आती है। कई Telecommunications Providers आमतौर पर Fiber Optics का प्लान अपने नये ग्राहकों को ऑफर करते है।

हालाकिं Optics Fiber आज भी कई एरिया में नहीं है। लेकिन धीरे धीरे इसे सभी एरिया में लाया जा रहा है। Fiber Optics Broadband की इंटरनेट स्पीड कई कारणों पर निर्भर करती है। जैसे की Service Provide kitni अमाउंट की Bandwidth का उपयोग कर रहा है।

4. Wireless

Wireless Broadband : Wireless Broadband Connect का उपयोग आमतौर पर घरो और छोटे ऑफिस में उपयोग किया जाता है। यह एक रेडियो लिंक की ममद से ग्राहक की लोकशन को सर्विस प्रोवाइडर के साथ जोड़ता है। Wireless Broadband Connection दो तरह से होता है, या तो यह एक जगह पर फिक्स किया जा सकता है, या फिर यह Mobile के द्वारा भी उपयोग किया जा सकता है।

Wireless Technologies : Wireless Technologies के अंतर्गत Longer-Range Directional Equipment का उपयोग किया जाता है। जिसके द्वारा ब्रॉडबैंड की सुविधा को बहुत ही आसानी से ऐसे सभी एरिया तक पहुंचाया जा सकता है, जहाँ पर Internet पहुंचना मुश्किल होता है। वही अगर हम DSL और Cable Modem Service की बात करें, तो इसमें थोड़ा ज्यादा खर्चा आ जाता है। इसलिए Wireless Technology ज्यादा Effective होती है।

5. Satellite Broadband Connection

Satellite Broadband Connection भी एक तरह का Wireless Broadband होता है। यह उन सभी एरिया में इंटरनेट पंहुचा सकता है, जहाँ पर Cable Connection Broadband नहीं पहुंच सकता है। Satellite Broadband Connection की Data Speed की बात करें, तो इसकी डाटा स्पीड भी कई तरह के कारणों पर निर्भर करती है।

अगर मौसम में ज्यादा खराबी है, तो हो सकता है, इसकी स्पीड हमें धीमी देखने के लिए मिल सकती है। वही आपने कौन सा प्लान लिया है, यह भी निर्भर करता है। अगर हम आमतौर पर Satellite Broadband की सामान्य स्पीड की बात करें, तो एक यूजर को इसके अंतर्गत डाउनलोड स्पीड 500 Kbps और अपलोड स्पीड 80 Kbps तक मिल जाती है।

हालाकिं यह स्पीड अन्य ब्रॉडबैंड कनेक्शन की अपेक्षा बहुत ज्यादा कम है। लेकिन यह पुरानी टेक्नोलॉजी Dial – Up की अपेक्षा 10 गुना ज्यादा बेहतर होती है।

6. Broadband Over Power Lines (BPL)

Broadband Over Powerline (BPL) एक ऐसी प्रक्रिया है, जो Power-Line Communication (PLC) को Public Electric Power Distribution Wiring पर High Speed Digital Data ट्रांसमिशन करने की अनुमति प्रदान करती है। BPL लम्बी दुरी पर High Rate Communication के लिए Power-Line Communication के अन्य रूप की अपेक्षा High Frequencies, Wide Frequency Range के ;अलावा और भी कई तकनीकों का उपयोग करता है।

Advantages of Broadband Over Power Lines

  • आमतौर पर ज्यादातर सभी विकसित देशो में बिजली की लाइन सभी जगह पर मौजूद है।
  • ज्यादा कीमत वाली टेलीफ़ोन लाइन, हाई स्पीड वाले ब्रॉडबैंड, की तुलना में BPL ग्रामीण क्षेत्रो में सस्ता और उपयोग करने में आसान है।
  • बीपीएल घरो के अंदर वाई-फाई, वायर्ड, और वायरलेस नेटवर्क में दुरी और विश्वनीयता की सीमाओं को दूर करने में सक्षम है।

Disadvantages of Broadband Over Power Lines

  • BPL Broadband Connection अभी भी यूके, संयुक्त राज्य अमेरिका, और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशो में Internet की अच्छी स्पीड नहीं प्रदान करा पा रहा है।
  • Broadband Over Power Lines सिर्फ कम और मध्यम वोल्टेज के बिजली केबल्स के उपयोग से ही चलता है। जबकि सभी देश अलग अलग Power Voltage का उपयोग करते है, जिसकी वजह से इंटरनेशनल स्तर पर PBL उपकरण को बेचना मुश्किल हो जाता है। और इसमें लगत बढ़ जाती है।
  • BPL Signals को लंबी दुरी से लाने के लिए Booster Tools की आवश्यकता पड़ती है। जिसमे Circuit Breakers, Transformers, and Surge Protectors ब्रॉडबैंड सिग्नल के लिए इंटरफ़ेस करते है।
  • कई लोग पहले से ही DSL या Wireless Broadband का उपयोग करते है। इसलिए वह लोग नये Connection को खरीदने से बचते है।
  • ज्यादातर लोग कंप्यूटर की तुलना में किसी भी काम को करने के लिए मोबाइल का उपयोग करते है, जिसके BPL Broadband Connection आपको धीमी गति प्रदान कर सकता है।

Broadband Service Provider in India

अगर हम भारत में Broadband Service Provider Company की बात करें तो भारत में MTNL, Gigatel, Excitel, Jio, Airtel, Vi, and BSNL आपको Broadband Service प्रदान करवाता है। आइये जानते है, किस कंपनी के कितने ब्रॉडबैंड Subscribers है, जो इन कंपनियों के ब्रॉडबैंड का उपयोग करते है। आपको बता दें, की यह रिपोर्ट आने वाले समय में बदल सकती है। क्योकिं दिन प्रतिदिन Internet यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है। आइये जानते है, India के Best Broadband Provider की कंपनियों के किनते Subscribers है –

  • Jio – 428,778,364
  • Airtel – 207,297,100
  • VI – 122,366,711
  • BSNL – 24,152,989

वाईफाई और ब्रॉडबैंड में क्या अंतर है (Difference Between Wifi and Broadband)

ब्रॉडबैंड एक प्रकार का इंटरनेट कनेक्शन होता है, जो की ग्राहक को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों द्वारा दिया जाता है। जबकि वाई-फाई एक प्रकार की तकनीक है, जो की इंटरनेट तक पहुंचने और ब्रॉडबैंड से जुड़ने का साधान है। Router और Device से जुड़ने के लिए हमें लैन केबल के माध्यम से ब्रॉडबैंड से जुड़ना होता है, तब जाकर हमें इंटरनेट का लाभ मिलता है।

वही अगर हम वाई-फाई की बात करें, तो वाई-फाई को हम बिना किसी लैन केबल के माध्यम से ब्रॉडबैंड के साथ जुड़कर इंटरनेट का उपयोग कर सकते है। मुझे उम्मीद है, की आपको बहुत आसानी से ब्रॉडबैंड और वाई-फाई में क्या अंतर होता है, यह समझ में आ गया होगा।

ब्रॉडबैंड के फायदे और नुक्सान क्या है

जिस तरह से किसी भी फायदे वाली चीज के कुछ ना कुछ नुक्सान होते है, इसी तरह से ब्रॉडबैंड के भी फायदे और नुक्सान (Broadband Advantages and Disadvantages) दोनों होते है। हालाकिं यह ज्यादातर हमारे लिए फायदेमंद होता है।

क्योकिं आज के समय में ज्यादातर Online Marketing या मनोरंजन आदि किसी भी चीज के लिए हमारे जीवन में इंटरनेट का बहुत उपयोग है। लेकिन फायदे के साथ साथ ब्रॉडबैंड के क्या Disadvantages होते है, हम उसके बारे में भी जरूर जानेगे। आइये सबसे पहले जानते है, ब्रॉडबैंड के फायदे (Advantages of Broadband) –

Advantages of Broadband

1. बेस्ट परफॉरमेंस

ब्रॉडबैंड कनेक्शन का पर्फोमन्स बहुत अच्छा होता है। ब्रॉडबैंड पुराने डायल-अप कनेक्शन की अपेक्षा 100 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। यह High Speed में हमें वीडियो, गाने और कई तरह की बड़ी फाइलों को आसानी से डाउनलोड करने में सक्षम होता है। जिसकी वजह से Broadband Connection हमारे लिए फायदेमंद होता है।

2. ब्रॉडबैंड की Availability

ब्रॉडबैंड कनेक्शन की Availability 24/7 होती है। जब आप अपना कंप्यूटर शुरू करके उसमे इंटरनेट का उपयोग करना शुरू करते है, तो इसका डाउनटाइम नहीं आता है, यह 24X7 उपलब्ध होता है। इसके अलावा आप इसको अपने कंप्यूटर में एक बार कनेक्ट करने के बाद सीधा उपयोग कर सकते है, आपको बार बार Username and Password डालने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, जिससे आपका समय बचता है। इसके अलावा ब्रॉडबैंड कनेक्शन में तकनिकी खराबी भी बहुत कम होती है, जिसकी वजह से हमें Data का Downtime नहीं देखने के लिए मिलता है।

3. ब्रॉडबैंड कनेक्शन विश्वनीय होते है

जहाँ पर पहले डायल-अप कनेक्शन में स्पीड और कई प्रकार की समस्यां होती थी, ब्रॉडबैंड इसके विपरीत है। ब्रॉडबैंड कनेक्शन का उपयोग करते समय आमतौर पर कम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। डायल-अप मोडेम के अंदर Data Load की समस्याओं को भुगतना पड़ता था, लेकिन ब्रॉडबैंड कनेक्शन में डाटा हाई स्पीड से लोड होता है। यह एक विश्वनीय कनेक्शन है।

4. Broadband Consistency

ब्रॉडबैंड की Consistency सामान्य इंटरनेट की अपेक्षा अच्छी होती है। यूजर को ब्रॉडबैंड कनेक्शन का उपयोग करते समय डाटा डिस्कनेक्ट का अनुभव करने के लिए नहीं मिलता है। आपको इसमें ख़राब मौसम के समय भी लगातार इंटरनेट उपयोग करने की सुविधा मिलती है।

5. Broadband Interruptions Problems

आपको ब्रॉडबैंड की सेवाओं का उपयोग करते समय डाटा कनेक्शनों और फ़ोन लाइन मैं किसी भी तरह की Interuptions Problems देखें के लिए नहीं मिलती है। इंटरनेट का उपयोग करने के अलावा आप वॉयस कॉल भी आसानी से उपयोग कर सकते है। जिसकी वजह से डाटा लाइन और वॉयस लाइन भी एक दूसरे से अलग कर दिए गए है।

Disadvantages of Broadband

1. Broadband Cost

किसी भी चीज का उपयोग करते समय है उसकी Cost का विशेष ख्याल रखना चाहिए। ब्रॉडबैंड कनेक्शन की कीमत आमतौर पर एक डायल-अप कनेक्शन से बहुत ज्यादा होती है। ब्रॉडबैंड का उपयोग करने के लिए आपको मासिक शुल्क देना होता है, भले ही आप अपने ब्रॉडबैंड का उपयोग कर रहे हो या नहीं।

हालाकिं जो लोग हमेशा इंटरनेट का उपयोग करते है, उनके लिए ब्रॉडबैंड एक अच्छा विकल्प है। लेकिन उन लोगो के लिए यह बिलकुल भी ठीक नहीं है, जो लोग इंटरनेट का बहुत काम उपयोग करते है।

2. Broadband Connection Speed

हालाकिं आपको Broadband Connection की Internet Speed अच्छी देखे के लिए मिलती है। लेकिन यह गारंटी नहीं है, की आपको ब्रॉडबैंड की स्पीड हमेशा एक जैसी ही देखने को मिलेगी। ब्रॉडबैंड की डाटा स्पीड Internet Service Provider (ISP) के सर्वर पर निर्भर करती है। अगर कभी भी Internet Service Provider (ISP) के सर्वर में किसी भी तरह की कोई तकनिकी खराबी आती है, तो ब्रॉडबैंड की स्पीड कम हो जाती है।

3. Broadband Connection Security

Broadband Connection का उपयोग आमतौर पर कंप्यूटर के लिए ज्यादा किया जाता है। अगर आप अपने कंप्यूटर या लेपटॉप आदि में ब्रॉडबैंड का उपयोग करते है, तो आपको सिक्योरिटी के प्रति हमेशा संवेदनशील बने रहना चाहिए। विशेषकर Wireless Broadband Connection का उपयोग करते समय। क्योकिं आपको पता भी नहीं होता है, और हैकर्स आपके ब्रॉडबैंड कनेक्शन को हैक करने के चक्कर में लगे रहते है। इससे बचने के लिए आपको Personal Security और फ़ायरवॉल आदि का उपयोग करना चाहिए।

4. Broadband Connection Accessibility

हालाकिं अभी के समय में Internet सभी जगह पर स्तिथ है। लेकिन आज भी कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे है, जहाँ पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन नहीं पहुंच पाते है। विशेष रूप से ADSL और आधुनिक तकनिकी के Fiber Connection आज भी ग्रामीण क्षेत्रो में नहीं है।

5. Broadband Connection Signal Strength

अगर हम एक Wireless Broadband Connection की बात करें, तो इसमें हमेशा Signal Strength कम होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योकिं Wireless Broadband Connection की इंटरनेट तरंगो को कई तरह की बाधाओं से गुजरना पड़ता है। जिसमे आपके ऑफिस या घरो की दीवारें, छत आदि। इन सभी की वजह से इसकी Signal Strength कम होती है। इसके अलावा ख़राब मौसम में भी आपको इसकी डाउनलोड और अपलोड स्पीड में कमी देखने के लिए मिल सकती है।

ब्रॉडबैंड क्यों लगवाना चाहिए?

कई लोगो के पास ब्रॉडबैंड कंपनियां अपने Broadband Plan के ऑफर भेजती है। हालाकिं कई लोगो को आज भी यह नहीं पता था, की Broadband Kya Hota Hai मुझे उम्मीद है, की इस लेख को पढ़कर आपको यह तो जरूर पता चल गया होगा, ब्रॉडबैंड क्या है? लेकिन इसके बाद सवाल आता है, की आपको ब्रॉडबैंड क्यों लगवाना चाहिए।

आपको बता दें, की ब्रॉडबैंड सामने डायल – अप कनेक्शन की अपेक्षा बहुत ज्यादा Internet Speed प्रदान करता है। आपको ब्रॉडबैंड का उपयोग करते समय बार बार इंटरनेट को अपने फ़ोन या कंप्यूटर में कनेक्ट नहीं करना पड़ता है। अगर आप एक बार इंटरनेट को अपने कंप्यूटर में Add कर लेते है, तो फिर यह हमेशा कनेक्ट रहता है, जब तक आप अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन को बंद ही कर देते।

इसके अलावा आप ब्रॉडबैंड के मासिक भुगतान पर अनलिमिटेड सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए कोई भी New Broadband Connection लेने के बारे में सोच रहे है, तो उससे पहले आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, की आप इंटरनेट का उपयोग किस लिए कर रहे है।

अगर आपको मूवी देखना, वीडियो गेम खलेना, या घर में इंटरनेट से टीवी देखना यह सभी काम करने के लिए अगर आप एक New Broadband Connection लगवा रहे है, तो इसलिए लिए आपको ADSL ब्रॉडबैंड लगवाना चाहिए। अगर आप इंटरनेट का उपयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, डाटा अपलोड, डाटा डाउनलोड आदि कार्यों के लिए करना चाहते है, तो ऐसे में आपको SDSL Broadband लगवाना चाहिए।

आपको किसी भी New Broadband Connection को लगवाने से पहले उनके Plan और उनकी Services के बारे में अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। जो भी कंपनी कम दामों में अच्छी सुविधओं के साथ Broadband Connection प्रदान करती है, आपको उसी कंपनी का ब्रॉडबैंड लगवाना चाहिए। क्योकिं कई बार हम Plan देखकर ब्रॉडबैंड लगवा तो लेते है, लेकिन बाद में उस कंपनी की सुविधाएँ अच्छी नहीं होती है।

जिसकी वजह से हमें Broadband Provider कंपनी को बदलना पड़ता है, और किसी दूसरी कंपनी का ब्रॉडबैंड लगवाना पड़ता है। आपको इन सभी चीजों से बचने के लिए पहले ही सभी चीजों के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए। जिससे की आप एक बेहतर ब्रॉडबैंड कनेक्शन का उपयोग कर सकते है।

ब्रॉडबैंड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

ब्रॉडबैंड का मतलब क्या होता है?

ब्रॉडबैंड का मतलब होता है, एक प्रकार की ऐसी तकनीक जो की बड़े स्तर पर बैंडविड्थ डेटा ट्रांसमिशन का कार्य करती है। उदहारण के लिए, हम ब्रॉडबैंड को इस तरह से समझ सकते है, की इंटरनेट दो डिवाइस के बीच घूम रहा है, जिसका मतलब हुआ की ब्रॉडबैंड द्वारा देता को डिवाइस तक पहुंचाया जा रहा है।

ब्रॉडबैंड कितने प्रकार के होते हैं?

मुख्यतौर पर ब्रॉडबैंड छह प्रकार के होते है – Digital Subscriber Line (DSL), Cable Modem, Fiber, Wireless, Satellite, Broadband Over Powerline (BPL)

ब्रॉडबैंड कैसे लगवायें?

आप ब्रॉडबैंड लगवाने के लिए या तो अपने स्थानीय वेंडर से संपर्क कर सकते है। अगर आपके आस पास किसी ने पहले से ही Broadband कनेक्शन लगवाया हुआ है, तो आप उससे भी संपर्क कर सकता है। वरना आप किसी भी Broadband Service प्रोवाइडर कंपनी का नंबर Google से निकलकर उनसे संपर्क कर सकते है। आपको सभी ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी के बारे में ऊपर के लिए में बता दिया गया है। आप इस तरह से अपने घर या ऑफिस में ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवा सकते है।

इंटरनेट का सबसे अच्छा प्रकार कौन सा है?

इंटरनेट का सबसे अच्छा प्रकार Integrated Service Digital Network (ISDN) Connection को माना जाता है। हालाकिं ISDN Connection डायल – अप कनेक्शन की अपेक्षा अधिक महंगा होता है। लेकिन आपको डायल – अप कनेक्शन से ज्यादा इंटरनेट स्पीड ISDN कनेक्शन में देखने के लिए मिलती है।

Note – यह लेख Broadband क्या है? इसके बारे में था। जिसमे आपको ब्रॉडबैंड से सबंधित सभी माह्त्वपूर्ण जानकारों के बारे में बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख ब्रॉडबैंड क्या होता है? पसंद आया तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here