Make Best Resume For Digital Marketing Fresher In Hindi

0
Best Resume For Digital Marketing Fresher

Best Resume For Digital Marketing Fresher – क्या आप एक Fresher हो क्या आप Digital Marketing की Job के लिए Apply करना चाहते हो, तो इसके लिए आपको एक अच्छे Resume की जरूरत है। क्योंकि Interview लेने से पहले Resume Check किया जाता है यदि Resume अच्छा है तो Interview लेने वाले पर इसका अच्छा Effect पड़ता है। क्या आप जानना चाहते हो कि Resume for Digital Marketing तो यह Article आपके लिए ही है।

क्या आप जानते हो Digital Marketing का क्षेत्र बहुत बड़ा है और ये दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस वजह से बहुत सी Digital Marketing Jobs भी बढ़ती जा रही हैं। अगर आप एक Digital Marketing की Job की तलाश में हो, तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है Job के लिए Apply करने का। 

मैंने अपने इस Article में Resume for Digital Marketing Fresher, एक बेहतरीन Digital Marketing Resume कैसे बनाये तथा 5 Important Digital Marketing Job Resume के नमूनों के बारे में Detail में जानकारी दी है। जो आपके लिए Helpful साबित होगी।

एक बेहतरीन Digital Marketing Resume कैसे बनायें: 10 महत्वपूर्ण बातें

आपको एक बेहतरीन Resume बनाते समय कुछ Important बातों को ध्यान में रखना चाहिए। यहाँ मैंने 10 Important Points बताये हैं। जो इस प्रकार हैं; 

  • आपको Resume तैयार करते समय Spelling Mistakes तथा Grammar Errors पर अधिक ध्यान देना चाहिए। 
  • जब आप अपना Resume तैयार करते हो तो आपको First Person Pronoun से बचना चाहिए। जैसे; I, my, me आदि।   
  • Resume को हमेशा PDF File में ही Send करना चाहिए। 
  • जब आप अपने Resume को Send करते हो, तो आपको Send करने से पहले उस File को Rename कर लेना चाहिए। जैसे; First Name_Last Name_Resume.PDF.     
  • आपको Resume के Structure पर भी देना चाहिए। Resume का Structure अच्छा होने पर Interview लेने वाले पर अच्छा Impression पड़ता है।  
  • जब आप Resume बना लेते हो, तो आपको इसे पढ़कर देख लेना चाहिए कि वह पढ़ने में आसान है या नहीं। Resume ऐसा होना चाहिए जो पढ़ने में आसान हो इसमें Confuse करने वाले Words का use नहीं करना चाहिए। 
  • Resume में आपको Reference को शामिल नहीं करना चाहिए। 
  • Resume को पढ़ने वाले व्यक्ति के बारे में सोचकर आपको Resume तैयार करना चाहिए। 
  • Resume में लिखे गए सभी Sentence का एक उद्देश्य होना चाहिए। किसी लाइन को लिखते समय यह सोचें कि क्या वह Sentence आपको Job दिलाने में मदद करेगा। 
  • Resume में सभी जानकारी सही होनी चाहिए आपको किसी बात को बढ़ा चढ़ाकर नहीं लिखना चाहिए। 

5 महत्वपूर्ण Digital Marketing Jobs Resume के नमूने   

जब आप जान गए हो कि Resume for Digital Marketing क्या है? यो चलिए मैं आपको यहाँ 5 Important Digital Marketing Jobs Resume के नमूने देता हूँ। जो इस प्रकार हैं;   

1. SEO Executive Resume

Search Engine Optimization Digital Marketing का एक Important Part है। अगर आप एक Perfect SEO Resume लिखना चाहते हो। तो आपको अपने SEO Resume में Educational Qualification, Career उद्देश्य, Skills, Certification, Training तथा अन्य Interests को सही प्रकार से शामिल करना चाहिए। 

आपके Personal Interest ओर जानकारी महत्व रखते हैं इसलिए इनको ऐसे लिखें जिससे ये Attractive लगे। आपको अपने Resume में उन सभी Important बातों को लिखना चाहिए, जो Interview लेने वाला उसमे देखना चाहता है। SEO Resume में आपको कुछ Skills भी Add करनी चाहिए जो आपके Career से संबंधित हैं और नौकरी दिलाने में मदद कर सकती हैं। जैसे;

  • Keyword Research
  • On Page SEO
  • Off Page SEO 
  • Google Analytics
  • MS Excel
  • E-Commerce

best resume for digital marketing fresher

2. Content Marketing Resume

Content Marketing की बात की जाये तो यह एक लम्बे समय की Strategy है। जो अपने संभावित Customers के साथ एक Strong Relationship बनाने के उद्देश्य से अपनी Targeting Audience को Valuable और High Quality Content Provide करने से है। 

Content Markrting की बहुत सारी Jobs Available हैं तो जल्दी से एक Content Marketing Resume तैयार कीजिये और Job के लिए Apply कर दीजिये। Content Marketing Resume को लिखते समय आपको इन Tips को follow कर सकते हो। जैसे;       

  • आप Excellent Writing Skills को Add कर सकते हो 
  • Computer Competencies 
  • Grammatical Proficiency 
  • Good Communication Skills

best resume for digital marketing fresher

3. Online Advertising Resume

Company अपने Product तथा Services की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए Online Ads को चलाती है। जिसके लिए बहुत सी Jobs Available हैं। यदि आप Ads की Job के लिए Apply करना चाहते हो, तो इसके लिए आप एक अच्छा Resume तैयार कर लीजिये। Online Marketing Resume में इन Skills को Add किया जाना चाहिए। 

  • Ad Cost को Dicrease करना 
  • Audience को अच्छे से समझना 
  • Analytical, Communication तथा Presentation Skills बेहतर होनी चाहिए। 
  • आपको Social Media Platforms जैसे; Facebook, Twitter, Linked In, Google Adwords तथा Youtube आदि पर Ads को चलाने का अच्छा Experience होना चाहिए। 

best resume for digital marketing fresher

4. Social Media Management Resume

Company को अपने Brand के प्रदर्शन को Improve करने तथा Traffic को Increase करने के लिए Social Media Platforms पर Content को Engaging बनाने तथा Share करने की Process होती है। Social Media Marketing Resume को लिखते समय आपको इन बातों को ध्यान रखना चाहिए। जो इस प्रकार हैं;  

  • अपनी Educational Qualification की जानकारी दें तथा Important Keywords को Add करें। 
  • Social Media Planning Skills 
  • Social Media Marketing Resume में अपने Archivements को Add करें। 
  • Social Media Skills को Highlight करें। 
  • Content Marketing
  • Social Media’s campaign execution
  • Leadership skill
  • Creativity 

best resume for digital marketing fresher

5. Video Marketing Resume   

Video Marketing का क्षेत्र भी बहुत बड़ा है। जब कोई Company किसी Product को Launch करती है तो उसके लिए Video Marketing की भी जरूरत पड़ती है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उस Product के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके और उस Product की Sell बढ़ सके। इसके लिए बहुत सी Jobs Available हैं। अगर आप Video Marketing Job के लिए Apply करना चाहते हो तो आप इस Job के लिए Resume तैयार कर लीजिये। Video Marketing Resume लिखते समय आपको इन बातों पर ध्यान देना चाहिए। 

  • Strong Creative Vision
  • Communication Skills अच्छी होनी चाहिए।  
  • Professional Social Media Accounts की Link दें। जैसे; Linked In, Twitter, Google+ आदि।      
  • Marketing Research की जानकारी होनी चाहिए। 

best resume for digital marketing fresher

अगर आपने इस Article को अच्छे से पढ़ लिया है तो आप जान गए होंगे Digital Marketing CV for Freshers. यदि यह Article आपको Helpful लगा हो। तो आप इसे जरूरतमंद लोगों के साथ Share जरूर कीजिये। जिससे उन लोगों को भी सही जानकारी मिल सके और वे Job के लिए एक अच्छा Resume Create कर सकें और अपनी मनचाही Job को हासिल कर सकें।  

निष्कर्ष: Make Best Resume For Digital Marketing Fresher In Hindi

जैसा कि आप जानते ही हो Digital Marketing का Field बहुत बड़ा है। यदि आप किसी भी प्रकार की Digital Marketing Job के लिए Apply करना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक अच्छा Resume बनाने की जरूरत पड़ती है। क्योंकि जब आप Job के लिए Interview के लिए जाते हो, तो सबसे पहले Resume ही देखा जाता है। 

जिससे Interview लेने वाले को आपकी Skills के बारे में जानकारी मिलती है। एक Best Resume का Interview लेने वाले पर बहुत अच्छा Impression पड़ता है। यदि आपके Resume का Structure अच्छा नहीं है और उसमे फालतू की Information ज्यादा लिखी है तो आप उस Job को भूल ही जाइये। 

मैंने अपने इस Article में Resume for Digital Marketing Fresher के बारे में बताया है। और 5 Important Digital Marketing Jobs Resume के बारे में जानकारी दी है। अगर आप इस Article को पढ़कर एक अच्छा Resume तैयार कर सकते हो। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here