IPO क्या है, और इसमें कैसे निवेश करें | IPO Full Form in Hindi

0
IPO Kya Hai in Hindi

IPO Kya Hai आपने शेयर मार्किट, बैंकिंग, Mutual Fund, आदि के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है, की IPO क्या है? अगर नहीं पता है, तो आज आपको इस लेख में IPO क्या होता है? इससे सम्बंधित सभी जानकारी मिलने वाली है।

अगर आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ते है, तो यहाँ पर आईपीओ से संबंधित सभी सवालो के जबाब आपको मिल चुके होंगे। ज्यातर लोगो को आईपीओ के बारे में नहीं पता है, IPO से पैसे कैसे कमाए, इसके अंदर निवेश कैसे करें, या फिर IPO के लिए Apply कैसे करे ऐसे बहुत से महत्वपूर्ण सवाल आईपीओ से जुड़े है। जिनके बारे में शायद आपको नहीं पता है। तो आइये सबसे पहले जानते है, की IPO क्या होता है?

आईपीओ क्या है What Is IPO in Hindi

IPO एक ऐसे प्रक्रिया है, जिसके द्वारा कंपनी अपने शेयर या Stock को Public के लिए जारी करती है, इस प्रक्रिया में Company के सभी शेयर Public के पास होते है, इसके बदले में कंपनी जनता से कुछ Fund इकठ्ठा करती है। आईपीओ में सिर्फ Limited Company को ही जोड़ा जाता है। यह कंपनियां इसलिए IPO में आती है, जिससे की इनके शेयर से Public सीधे Treding कर सके, और कंपनी को फायदा हो। इसके अलावा कुछ कंपनियां अपने शेयर Bank के माध्यम से Offer करती है। हाल ही में Zomato ने भी खुद को IPO में Registered किया है, जिसके शेयर कुछ ही दिनों में Share Market में आने वाले है।

IPO Full Form in Hindi

आईपीओ का फुल फॉर्म IPO – Initial Public Offering होता है, जिसका हिंदी में मतलब “प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव” होता है।

I – Initial

P – Public

O – Offering

IPO Meaning in Hindi

Initial Public Offering (IPO), जब एक कंपनी सामान्य Stock को पहली बार सार्वजनिक रूप से जनता के लिए जारी करती है, तो उसे आईपीओ “सार्वजनिक प्रस्ताव” कहते है। यह Stock Share Market में आमतौर पर छोटी नई कंपनियों के द्वारा Public में जारी किये जाते है, यह कंपनियां अपना व्यापर बढ़ाने के लिए खदु को IPO में सूचीबद्ध करती है।

  • Initial – इनिशियल का मतलब होता है, शुरुआत से या प्रारम्भ से।
  • Public – पब्लिक का मतलब होता है, सार्वजानिक रूप से, या आम जनता के लिए।
  • Offering – ऑफरिंग का मतलब होता है, देना, क्योकिं जब कंपनी आईपीओ में सूचीबद्ध होती है, तो वह आपको अपने Share या Stock खरीदने के लिए देती है।

कंपनियां IPO Registration क्यों करती है

  • कोई भी कंपनी आईपीओ में इसलिए जाना पसंद करती है, क्योकिं इससे कंपनी की रेंज बढ़ती है।
  • जब कोई भी कंपनी अपने Share जनता को देती है, तो इससे कंपनी को बहुत ज्यादा पैसा मिलता है, इससे कंपनी खुद को और ज्यादा Improve कर पाती है।
  • कंपनी को आईपीओ में List होने के बाद उसकी प्रतिष्ठा और Brand Value बढ़ जाती है।
  • जब कंपनी आईपीओ में Listed हो जाती है, तो इससे जब भी वह आने वाले समय में किसी कंपनी के साथ कोई साझा Deal करती है। तो वह उसे Stock के माध्यम से Payment कर सकती है। जबकि यह Process Cash में बहुत मुश्किल होता है।

IPO के दो प्रकार होते है

Initial Public Offering, या IPO में एक कंपनी जब सार्वजानिक हो जाती है, तो वह अपनी Value बढ़ने के लिए अपने शेयर बेच देती है। आमतौर पर यह प्रक्रिया दो प्रकार से होती है, एक Fixed Price दूसरा Book Building एक Investor आईपीओ में हिस्सा लेकर आईपीओ को Publicly होने से पहले खरीद सकता है। जानते है Fixed Price, Book Building IPO क्या है।

1. Fix Price IPO

Fixed Price का मतलब होता है, की जब भी कोई कंपनी अपने IPO जारी करती है, तो उससे पहले वह Investment Bank के साथ मिलकर आईपीओ के मूल्य पर चर्चा करती है। इस Meeting में जो भी IPO का Price Fixed होता है। एक Investor उसी Price पर आईपीओ खरीद सकता है। जो मूल्य Investment Bank निर्धारित करता है।

2. Book Building IPO 

Book Building IPO का मतलब होता है, जब को कंपनी सर्वजनिक रूप से Investor को शेयरों पर 20% मूल्य बैंड प्रदान करती है। यहाँ पर Share पर बोली लगती है, और बोली बंद होने से पहले तक सभी Investor Share पर बोली लगते है। इस दौरान एक Investor को यह तय करना जरुरी होता है, की वह कितने शेयर खरीदना चाहता है, और इन शेयर के लिए कितना भुगतान कर सकता है।

यहाँ पर एक एक निश्चित मूल्य की पेशकश के विपरीत, प्रति शेयर कोई Fixed Price नहीं होता है। सबसे कम शेयर के Price को Floor Price के रूप में जाना जाता है, और सबसे ज्यादा कीमत वाले शेयर को Cap Price के रूप में जाना जाता है। तिम शेयर की कीमत निवेशक बोलियों का उपयोग करके निर्धारित की जाती है। Content Source

IPO से पैसे कैसे कमाए

आईपीओ से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है, इसके बारे में आगे बात करेंगे। लेकिन यहाँ पर आपको आईपीओ से पैसे कैसे कमाए इसके लिए यह जानना जरुरी है, की यह आईपीओ कैसे काम करता है। जब भी कोई कंपनी आईपीओ में List होती है, तो उससे पहले वह Invesment Bank के साथ अपने शेयर का Pirice निर्धारित करती है।

इसके बाद कंपनी के शेयर Stok Market में जाते है। जहाँ पर यह और ज्यादा कीमत पर बिकते है। आईपीओ से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे Stok खरीदना जरुरी होता है। मान लीजिये आपने एक ऐसी कंपनी के Stok ख़रीदे है, जिसके Stok को की नहीं खरीद रहा है, तो ऐसे में आपका पैसा डूब सकता है। यहाँ पर आपको Profit होने की जगह पर भारी नुकसान हो सकता है। आईपीओ से पैसे कमाने के लिए बहुत सोच समझकर कंपनी के शेयर पर पैसा लगाना चाहिए।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

IPO में Invest कैसे करें

आईपीओ में निवेश करना जोखिम भरा होता है। क्यकिं इसमें Invest करने वाले व्यक्ति को शेयरों के प्रति कोई भी जानकारी नहीं होती है। किस समय Stok का Price बढ़ेगा, या किस समय कम होगा। लेकिन फिर भी जो व्यक्ति पहली बार Share Market में Invest करता है, उसके लिए IPO एक वेहतर विकल्प है। अगर आप आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे है, तो इससे पहले इसके बार में आपको पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है। आइये जानते है, IPO में कैसे Invest करें –

जब भी आप किसी कंपनी के आईपीओ खरीदने जाते है, तो यह खास ध्यान रखे की आपका Broker अच्छा होना चाहिए। हो सके तो आप अपने Broker के साथ मिलकर एक अच्छी Company का चुनाव करें। जिस कंपनी के IPO आप खरीद रहे है, उसे अन्य कंपनियों के साथ तुलना करके जरूर देखे।

अगर आप IPO में निवेश कर रहे है, तो पहले कुछ दिन तक अपनी चुनी हुई कंपनियों के Stok पर नजर रखें, इसके बाद ही उनमे से एक अच्छी Company के IPO में Invest करें। आईपीओ खरीदने से पहले इसकी कीमत भी देखने, और Market में दूसरे सभी Investor से कंपनी की Rating और IPO की जानकारी लेते रहें। इन कुछ महत्पूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए, आप IPO में Invest या Apply कर सकते है।

आईपीओ के लाभ Advantage of IPO in Hindi 

  • आईपीओ के कई फायदे है, Benefits of IPO जब एक कंपनी आईपीओ में सूचीबद्ध हो जाती है, तो वह किसी भी कंपनी के साथ Share में डील कर सकती है। जिससे की Cash और लेनदेन जैसी समयों से छुटकारा मिल जाता है।
  • जो लोग आईपीओ में निवेश करते है Benefits of IPO to Investors, उन्हें भी आईपीओ का फायदा मिलता है। क्योकिं जब भी कोई नई कंपनी आईपीओ में आती है, तो लोग उसके ज्यादा Share खरीदते है। ऐसे में अगर एक Invetor अपने पैसे Share Market में लगा देता है, तो वह आने वाले समय में अच्छे दामों पर शेयर बेच सकता है।
  • जब कंपनी अपने शेयर सार्वजानिक रूप से जनता के लिए कर देती है, मतलब IPO में, तो वह इसकी सहयता से अच्छे Employee भी Hire कर सकती है। साथ ही वह अपने Employee को Share भी ऑफर कर सकती है।
  • IPO में Register होने के बाद कंपनी अच्छा Performance करती है, क्योकिं इस समय Company के पास Money होती है। इसलिए वह और ज्यादा New Product पर काम करती है। और खुद को Expend करती है। जिस तरह से Zomato IPO में Registrar हुई है।
  • जब कंपनी के Stock Price बढ़ते है, तो ऐसे में Promoter की Net Worth भी बढ़ती है। अगर किसी Investor या Promotor ने कंपनी के Share खरीद कर रहे हुए है, तो इससे वह अच्छा Profit कर सकता है।

आईपीओ के नुकसान Disadvantage of IPO in Hindi 

  • IPO Process में बहुत समय लगता है, यह एक बड़ा Process जब एक Company Owner IPO के लिए Apply करता है, तो वह अपना ज्यादा समय IPO Process में देता है। जिसकी वजह से कंपनी के रेवेन्यू पर भी फर्क पड़ता है। साथ ही जो Investment Bank होते है, वह भी बहुत ज्यादा Servese चार्ज मांगते है।
  • जब एक कंपनी पूरी तरह से आईपीओ में रजिस्टर हो जाती है, तो उसके तुरंत बाद वह अपने शेयर नहीं बेच सकती है। अगर वह ऐसा करती है, तो इससे कंपनी को नुकसान हो सकता है। क्योकिं ऐसा करने से Share Market में कंपनी के Price में गिरावट आ जाती है।
  • कंपनी के शेयर जब सार्वजानिक हो जाते है, तो ऐसे में पुरे कंपनी का कण्ट्रोल Board of Directors के पास में होता है। ऐसे में जो कंपनी का Owner होता है, वह कंपनी का मालिक हो भी सकता है, और नहीं भी हो सकता है। Board of Directors की Position एक पॉवरफुल Position होती है, अगर वह चाहे तो कंपनी के Owner को निकल भी सकता है।
  • जब कंपनी IPO में Apply करने की योजना बनाती है, तो यह सभी कार्य SEBI – Securities and Exchange Board of India की निगरानी में होते है। कंपनी को SEBI – Securities and Exchange Board of India के नियम और शर्तो का पालन करना होता है। यहाँ पर कंपनी को सभी चीजे SEBI को बतानी पड़ती है, वह आईपीओ में क्यों आना चाहती है, इसके अलावा कई छोटी बड़ी जानारियाँ।

What Is Zomato IPO in Hindi

यहाँ पर हम आईपीओ की बात कर रहे है, तो क्यों ना यह भी जान लिया जाये, की Zomato IPO क्या है? आपको आईपीओ के बारे में तो पता चल ही चूका है, जैसा की ऊपर के लेख में बताया गया है, की कोई भी कंपनी आईपीओ में खुद को इसलिए List करती है। जिससे की कंपनी Expand हो और उसके पास ज्यादा धनराशि आये। इसलिए Zomato ने भी यही कदम उठाया है। Zomato IPO Listing Date : 27 जुलाई 2021 को NSE और BSE दोनों में List होगी। इसके बाद Zomato के शेयर सार्वजानिक हो जायेगे और इसे कोई भी खरीद सकेगा। अब जानते है, थोड़ा कंपनी के बारे में Zomato क्या है?

Zomato क्या है? जोमाटो या जोमैटो एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन रेस्तरां खोजने और खाना मंगवाने वाली कंपनी है, जिसकी स्थापना पंकज चड्ढा और दीपिंदर गोयल ने 2008 में किया था। यह कंपनी अपने साइट और एप के जरिये लोगों को रेस्तरां और उसके मेनू से लेकर उसमें खाने वाले लोगों द्वारा दिये गए समीक्षा को भी दिखाती है और अपनी समीक्षा लिखने और खाना मंगाने की भी सुविधा प्रदान करती है। वर्ष 2019 तक यह 24 देशों के 10,000 से भी ज्यादा शहरों में उपलब्ध है।

Zomato एक खाना Delivery करने वाले कंपनी है। जिसे पंकज चड्ढा और दीपिंदर गोयल ने मिलकर बनाया था। जोमाटो की शुरुआत 2008 में हुई थी। यह Zomato Website और App के माध्यम से लोगो को Restaurant की Menu दिखाते है। इसके अलावा जिन लोगो ने पहले से खाना मंगवाया है, उनकी रेटिंग भी दिखते है। इस तरह से लोग रेटिंग देखकर एक बेहतर Restaurant से खाना आर्डर कर सकते है। वर्तमान में Zomato 24 देशो के शहरों में कार्य कर रही है। साथ ही इसका Employee Base भी बहुत बड़ा है, यहाँ लाखों फूड डिलीवरी ब्वॉय भी जुड़े हैं, जो ग्राहकों को सुविधापूर्वक Food पहुंचाते है।

आईपीओ क्या है लेख के बारे में –

यह लेख IPO क्या होता है, इसके बारे में थी। जिसमे आपको आईपीओ से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है। आपको बता दें, की जब भी कोई नई कंपनी आईपीओ में जुड़ती है, तो लोगो में उसके प्रति बहुत ही उत्साह रहता है। Investor को लगता है, की यह उनके पास एक अच्छा तरीका है, पैसे को दुगना करने का। लेकिन कई बार Investor का पैसा डूब भी जाता है। जिससे भरी नुक्सान होता है।

ऐसे में आपको यही सलाह दी जाती है। की जब भी आप आईपीओ में निवेश करें, तो पहले कंपनी के बारे में अच्छी तरह से रीसर्च करें। कंपनी के Business Model को समझे उसके बाद आईपीओ में Invest करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here