बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए : आज के युग में हर कोई पैसा कमाना चाहता है, महंगाई इतनी बढ़ गई है की एक सैलरी में खर्चे पूरे करना मुश्किल है। हर व्यक्ति नौकरी के साथ साथ अन्य तरीकों से भी पैसा कमाना चाहता है, जिससे वह अपने सभी खर्चों को पूरा कर सके।
इंटरनेट पर हजारों तरीके मोजूद है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है, लेकिन उनमें से अधिकतर तरीके ऐसे है जिसमे आपको इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है। हर व्यक्ति इन्वेस्ट करने में घबराता है के कही उसके पैसे न डूब जाए, और किसी के पास तो इन्वेस्ट करने के लिए पैसे ही नही होते।
ऐसे लोगो को यह आर्टिकल समर्पित है, आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की Bina Investment Ke Online Paise Kaise Kamaye. इसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा पाएंगे वो भी बिना इन्वेस्टमेंट के। यदि आप भी बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े।
Table of Contents
Bina Investment Ke Online Paise Kaise Kamaye
बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने के हजारों तरीके इंटरनेट पर उपलब्ध है, आप अपने टैलेंट के दम पर पैसा कमा सकते है। ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास कोई न कोई टैलेंट होना चाहिए। हर इंसान में कोई न कोई टैलेंट होता है, जिससे आप पैसा कमा सकते है वो भी घर बैठे। तो चलिए जानते है की आप कैसे बिना इन्वेसमेंट के ऑनलाइन पैसे कमा सकते है?
1. YouTube पर विडियो बना कर पैसा कमाए
YouTube घर बैठे पैसा कमाने का सबसे प्रभावी तरीका है, जिससे लाखो लोग पैसा कमा रहे है। YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहां आपको ढेरो वीडियो मिल जायेगी। आप भी YouTube पर विडियो बना कर पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको सबसे पहले YouTube पर अपना चैनल बनाना होगा।
आपको अपने चैनल को अच्छी तरह से सेट करना है, जैसी की आपका नाम, आपके चैनल का प्रोफाइल, आदि। इसके बाद आप जिस चीज में माहिर है आपको उससे सम्बन्धित वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करनी है। YouTube पर competition बहुत जायदा है, आपको अपनी वीडियो को अच्छा बनाना है ताकि लोग उसे पसंद करे।
YouTube से पैसा कमाने में आपको थोड़ा समय लगेगा क्योंकि वीडियो पर views आने में टाइम लगेगा। जैसे जैसे आपकी वीडियो में views आने लगेंगे और आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लगेंगे आपको पैसा मिलने लगेगा। YouTube से आप तभी पैसा कमा सकते है
जब आपके Subscriber की संख्या 1000 हो और आपके चैनल का वॉच टाइम 4000 हो या उस से उपर हो। इसके अलावा आप YouTube पर किसी YouTuber के लिए उसकी Video Edit करके, या उसका Thumbnail edit करके भी पैसा कमा सकते है।
2. ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए
ब्लॉगिंग बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है। यदि आपके पास लिखने के अच्छे स्किल्स है तो आप ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको Goggle पर blogger.com सर्च करके, वहा पर अपना अकाउंट बनाना है।
यह काम भी थोड़ा थोड़ा यूट्यूब वीडियो जैसा ही है बस फर्क इतना है की आपको यूट्यूब पर विडियो के जरिए जानकारी देनी होती है। ब्लॉगिंग में आपको लेख के जानकारी देनी होती है। आपको एक टॉपिक लेना है और उससे संबंधित पूरी जानकारी इकट्ठा करनी है।
इसके बाद आपको पूरी जानकारी को लिखना है और blogger.com पर अपलोड करना है। आप अपने विचारो, कहानियां आदि जैसी जानकारी भी लिख कर अपलोड कर सकते है। जैसे जैसे आपके ब्लॉग्स पर व्यूज आने लगेंगे, आपको थोड़ा थोड़ा पैसा मिलने लगेगा।
इसके अलावा ऐसे लोग भी ब्लॉगर वेबसाइट पर मोजूद होते है जिन्हे राइटर की जरूरत होती है। यदि उन्हें आपके ब्लॉग्स पसंद आए तो वह आपको अपने काम के लिए हायर कर सकते है। आप उनके लिए काम करके भी पैसा कमा सकते है उनके लिए आपको ब्लॉग लिखने होंगे। जो टॉपिक वो आपको देंगे आपको उससे संबंधित पूरी जानकारी लिखनी है।
वह आपको प्रति ब्लॉग 200 से 300 रुपए दे सकते है जैसे जैसे आप अच्छा काम करेंगे रेट बढ़ भी सकता है। आप किसी ब्रांड के लिए भी लिखित सामग्री लिख कर पैसा कमा सकते है।
3. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे लोकप्रिय तरीका है। यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है। इसके अंदर आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करना होता है जिसके लिए आपको कमीशन दिया जाता है।
आपको सबसे पहले किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है, बहुत सारी कंपनिया इंटरनेट पर उपलब्ध है। इसमें Amazon, Flipkart, Myntra, Snapdeal आदि शामिल है, ध्यान रहे इसके लिए आपके पास सोशल मीडिया प्रोफाइल या यूट्यूब चैनल होना जरूरी है, जिसमे फॉलर्स की संख्या जायदा हो।
जब आप इसमें से किसी कंपनी के साथ जुड़ जाते है, तो आप उनके प्रोडक्ट का लिंक निकाल सकते है। उस लिंक को आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करना है साथ ही प्रोडक्ट से सम्बन्धित जानकारी को पोस्ट करना है। जैसे ही कोई आपके अकाउंट के जरिए लिंक पर पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा
तो आपको प्रोडक्ट के प्राइस में से कमिशन मिलेगा। जैसे ही प्रोडक्ट का प्राइस 300 रुपया है तो उसमे से आपको 15% तक कमीशन मिल सकता है। ऐसे आप बिना पैसा लगाए पैसा कमा सकते है।
4. वेब डिजाइनिंग करके पैसे कमाए
वेब डिजाइनिंग के लिए एक कोर्स होता है जिसे आप कर सकते है इससे आपको नॉलेज भी मिलेगी और पैसा भी मिलेगा। आजकल वेब डिजाइनर की मांग बढ़ रही है, क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी और व्यवसायों की संख्या बढ़ रही है। आजकल ब्रांड अपनी ऑनलाइन उपस्तिथि को बेहतर बनाने के लिए अपनी वेबसाइट बनाते है।
लेकिन वेबसाइट पर ट्रैफिक तभी आता है जब आपकी वेबसाइट आकर्षक हो। एक वेब डिजाइनर आपकी वेबसाइट को आकर्षक और सुंदर बना सकता है। वह आपकी वेसबाइट को अच्छा बनाने में अच्छे इमेजेस, टेक्स्ट और डिजाइन की मदद लेते है वह अपने काम में विशेषयज्ञ है।
आप एक वेबसाइट डिजाइनर के रूप में ब्रांड की वेबसाइट डिजाइन करके पैसा कमा सकते है। एक वेबसाइट डिजाइन करके आप हर महीने 20000, से 50000 रुपया तक कमा सकते है। इसके अलावा आप किसी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी से जुड़ सकते है और उनके लिए एक अनुभवी वेब डिजाइनर बनकर पैसा कमा सकते है।
5. पैसे कमाने वाला ऐप से पैसा कमाए
ऐप्स के जरिए पैसा कमाने के लिए आपके पास अच्छे फोलर्स होने की जरूरत है। जिससे आपके पास अच्छे व्यूज आए और लाइक्स आए, ताकि आप किसी भी प्रोडक्ट की लोकप्रियता बढ़ा सके। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स बताएंगे जिसमे आप बिना Investment के पैसा कमा सकते है। इन ऐप्स में आप गेम खेलकर या थोड़ी देर काम कर के पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इंटरनेट पर कुछ एप्स ऐसे भी हैं जो फ्रॉड ऐसे ऐप्स से आपको दूर रहना है।
हम आपको कुछ ऐसे Mobile Application के भी नाम बताएंगे जो एकदम real and trusted है जिनसे आप रोजाना अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस ऐप को अपने दोस्तों से शेयर करके भी पैसा कमा सकते है इस तरीके को रेफर एंड अर्न कहा जाता है। इन कमाए गए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम अकाउंट में withdrwal कर सकते हैं। यहां बिना investment के पैसे कमाने वाले ऐप्स के नाम दिए गए है।
1: Winzo
2: ROZDHAN
3: Groww
4:Meesho
5: Upstocks
6. Tution पढ़ाकर पैसे कमाए
आजकल सभी काम ऑनलाइन होने लगे है, पहले बच्चो को ट्यूशन पढ़ने के सेंटर जाना पड़ता था। लेकिन अब जमाना बदल गया है अब पढ़ाई ऑनलाइन होने लगी है जिसका फायदा आप उठा सकते है। यदि आप पढ़ने में अच्छे है और बच्चो को पढ़ा सकते है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा कर पैसा कमा सकते है। यह एक अच्छा तरीका है बिना इन्वेस्ट की पैसा कमाने का, इसमें आप बच्चो को 4 से 5 घंटे पढ़ा सकते है।
ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए आप अपने मोबाइल लैपटॉप आदि की मदद ले सकते है। इंटरनेट पर काफी सारी ऐप्स है जहां से आप वीडियो की सहायता से बच्चो से जुड़ सकते है। इसके अलावा यदि आप चाहे तो आप बिना इंटरनेट के ऑफलाइन भी बच्चो को घर जाकर ट्यूशन पढ़ा सकते है। साथ ही आप Youtube पर भी अपनी टीचिंग वीडियो बना कर अपलोड कर सकते है।
7. Quora से पैसे कमाए
आप Quora के जरिए भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है, यह आपके लिए पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया है। आपको बता दे की Quora एक ऐसा तरीका है जिसमे आपको कुछ स्वालो के ठीक जवाब देने होते है। ठीक जवाब देने पर आपको पैसे मिलते है या आपको प्वाइंट भी मिल सकते है।
उन प्वाइंट को आप पैसे में कनवर्ट कर सकते है, और अपने बैंक अकाउंट में Withdrwal कर सकते है। Quora की खासियत यह है की इसमें आपको कुछ कैटेगरी दी जाती है जिसमे आपको इंट्रेस्ट है आप उस कैटेगरी को चुन सकते है। इसके बाद आपसे सिर्फ उसी कैटेगरी से सम्बंधित सवाल पूछे जायेंगे।
8. Captcha Solve करके पैसे कमाए
Captcha solve करके पैसा कमाने का तरीका काफी लोकप्रिय हो रहा है, और यह काफी आसान भी है। आपको कई सारी ऐप्स और वेबसाइट इंटरनेट पर मिल जाएंगी जिसमे आपको Captcha को fill करना होता है। प्रति कैप्चा फील करने पर आपको प्वाइंट मिलते है इन प्वाइंट को आप पैसे में बदल सकते है। आप कैपचा फील करके कितना पैसा कमा सकते है यह आप पर निर्भर करता है।
जितना जायदा आप समय वेबसाइट पर बिताएंगे उतना जायदा पैसा आपको मिलेगा। बस आपको ध्यान रखना है की आप हर कैप्चा को ध्यान से भरना है ताकि वह गलत न हो। यहां कुछ कैप्चा सॉल्व वेबसाइट के नाम दिए गए है जो बहुत ही trusted और अच्छी वेबसाइट है।
1: CaptchaTypers
2: ProTypers.
3: Qlink Group.
4: 2captcha.com
5: Virtual Bee.
6: Captcha2Cash.
9. ग्राफ़िक डिजाइन और लोगो डिजाइन करके पैसे कमाए
आप ऑनलाइन ग्राफिक्स डिजाइन, और लोगो डिजाइन करके पैसा कमा सकते है। इसके लिए आप चाहे तो ग्राफिक्स डिजाइन का कोर्स कर सकते है, या अगर आपको एडिटिंग करना पसंद है तो भी आप यह काम कर सकते है। आपका दिमाग इसके लिए क्रिएटिव होना चाहिए, आप अपने क्रिएटिव स्किल्स के साथ यह कर सकते है।
आप सोशल मीडिया पर या गॉगल पर किसी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी से जुड़ कर उनके लिए as a Graphic designer काम कर सकते है। साथ ही आप Fiverr जैसी वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बना कर काम खोज सकते है। या आप किसी YouTuber या ब्रांड के लिए उसका Thumbnail या उसका Logo बना कर भी पैसा कमा सकते है।
Graphic Designer and Logo डिजाइनर की जरूरत कई ब्रांड को है आप ऐसे लोगो के लिए काम कर सकते है। आप इन सभी apps के माध्यम से ऐसे ब्रांड तक पहुंच सकते है, इसमें आपको थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन जब आपको काम मिलना शुरू होगा तो आप हर महीने 25 से 30 हजार आसानी से कमा पाएंगे। इससे आपके खर्चे आसानी से पूरे होंगे और आप एक सफल जीवन जिएंगे।
- Graphic Designing Course in Hindi
- Fiverr
- Upstocks.
- 99Designes
- Freelancer
निष्कर्ष
जो लोग गूगल पर प्रतिदिन यह सवाल सर्च करते थे, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए बिना इन्वेस्टमेंट के? मुझे उम्मीद है, की उन लोगो को Bina Investment Ke Online Paise Kaise Kamaye? इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल गयी होंगी। बिना पैसे के घर बैठे पैसा कमाने के लिए आपको सबसे जायदा जरूरत है एक अच्छे स्मार्ट फोन और इंटरनेट की।
मैने आपको जो जानकारी दी उसके जरिए आप रोजाना अच्छी खासी इनकम कर सकते है। ध्यान रहे ऑनलाइन तरीके आप धीरे धीरे थोड़ा थोड़ा पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको धैर्य की जरूरत है। जब आप अच्छा पैसा कमाने लगे तो आप उन पैसों को कही इन्वेस्ट करके अपना खुद का काम शुरू कर सकते है। आप ऑफलाइन कोई Job करके भी अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है।
तो दोस्तो उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी साथ ही यह आर्टिकल आपके काम आया होगा। आप अब अच्छे से समझ चुके होंगे की Bina Investment Ke Online Paise Kaise Kamaye? यदि आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है तो उसे यह आर्टिकल जरूर सांझा करे। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो उसे कॉमेंट बॉक्स में जरूर पीछे। आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद।