Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi, 2024 (Beginners Guide)

2
affiliate marketing kya hai in hindi

आज हम Affiliate Marketing क्या है, इससे सम्बन्धी सभी जानकारी जानेगे। वर्तमान में बहुत से ऐसे लोग है, जिन्हे आज भी यह नहीं पता है, की Affiliate Marketing क्या होता है। और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं।

लेकिन इससे पहले हम यह जानते है, की आखिर लोग ऑनलाइन पैसे किन कैसे कमा रहे है। इससे सम्बन्धी प्रत्येक व्यक्ति में मन में कुछ ना कुछ सवाल रहते है।

कुछ लोग तो ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है, इस बात को भी झूट मानते है। लेकिन आज समय बदल चुका है। सभी लोग अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ला रहे है। जिससे की कई बड़ी बड़ी E-commerce Website दूसरे बिज़नेस को प्रमोट करके पैसे कमा रही है।

अगर हम एक ब्लॉगर की बात करें तो वह सबसे ज्यादा गूगल एडसेंस की तरफ ज्यादा जाते है। लेकिन Google Adsense से कही ज्यादा पैसा Affiliate Marketing कमा कर देती है। कुछ Blogger अपने पर्सनल ब्लॉग या वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट के Affiliate लिंक लगाकर मार्केटिंग करते है।

जिससे उन्हें बहुत अच्छा ख़ासा रेवेन्यू मिलता है। लेकिन इन सभी चीजों को पढ़ने के बाद आपके मन में एक सवाल अभी भी आ रहा होगा, की Affiliate Marketing Kaise Start Kare तो यह सभी जानकारी आज आपको इस पोस्ट में मिलते वाली है।

मुझे पूरी उम्मीद है, अगर आपने यह पोस्ट पूरी पढ़ने के बाद बताई गयी जानकारी को अपनी वेबसाइट या फिर अन्य तरीको से Affiliate Marketing शुरू कर दी, तो आप आने वाले समय में बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है, की Affiliate Marketing Kya Hota Hai और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है। इससे जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में जानते है।

Table of Contents

Affiliate Marketing क्या है | What is Affiliate Marketing in Hindi 

Affiliate Marketing ऑनलाइन सामान बेचने का एक तरीका है, जिसके जरिये कंपनी अपने कई प्रोडक्ट पर अच्छा ख़ासा कमिशन देती है। सबसे ज्यादा एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये की जाती है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट या ब्लॉग होना आवश्यक है।

अगर आपके पास इनमे से कोई भी चीज नहीं है, तो आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल का मजबूत होना आवश्यक है। जिसके जरिये आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट या अन्य कई चीजों की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है। Affiliate Marketing का सबसे बड़ा फायदा यह होता है, की इसमें कमाई बहुत अधिक होती है।

अगर आपके पास कोई नई वेबसाइट और ब्लॉग है, और उसके ऊपर कम विज़िटर आ रहे है, तो आप उससे भी अच्छे पैसे कमा सकते है। इसमें आपको कई ऐसे प्रोडक्ट भी मिलते है, जिसमे प्रोडक्ट Sale करने वाले का 50 % तक का कमिशन होता है। आपको एक अच्छा प्रोडक्ट चुनकर अपनी Affiliate वेबसाइट को बनाना चाहिए। इसके अलग अगर आप Digital Marketing क्या है, इसके बारे में पढ़ते है, तो आपको कई मार्केटिंग Strategy के बारे में पता लगेगा।

how to work affiliate marketing in hindi

Affiliate Marketing कैसे काम करती है 

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है How Does Affiliate Marketing Work इसको हम इस प्रकार से समझ सकते है। मान लीजिये एक नया प्रोडक्ट बाजार में आया और लोगो को उसके बारे में कुछ भी नहीं पता है। तो ऐसे में कंपनी अपने पैसे Advertisement खर्च ना करके अपने नये प्रोडक्ट पर कमिशन देती है।

जिस तरह Amazon और Flipkart दो ऐसी कंपनी है, जो अपनी मार्केटिंग बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट पर अच्छा कमिशन देती है। वर्तमान में सभी चीजे ऑनलाइन हो गयी है। जिसकी वजह से कई कंपनियों ने पोस्टर विज्ञापन बंद भी कर दिए है।

क्योकिं इनसे उनके प्रोडक्ट की Sale पर किसी भी तरह का ज्यादा मुनाफा नहीं होता था। लेकिन जिस तरह से लोग डिजिटल अपना रहे है, उसी तरह से सोशल मीडिया प्लेटफार्म उपयोग करने वाले यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है।

ऐसे में सभी Affiliate Marketer सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से ज्यादा कमाई कर रहे है। Affiliate Marketing इस तरह से कार्य करती है, की जिस प्रोडक्ट की भी आप मार्केटिंग करना चाहते है, उस प्रोडक्ट का लिंक आपको अपनी वेबसाइट के उस पेज पर लगाना होता है।

जिस पेज पर आप Affiliate Product की जानकारी या फिर बेस्ट ऑफर प्रदान कर रहे है। जब आप प्रोडक्ट Affiliate Link अपनी वेबसाइट के पेज पर लगते है, और कोई विज़िटर आपकी वेबसाइट पर आकर उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है। तो उससे आपको प्रोडक्ट की लगत और उस पर मिलने वाला कमिशन मिलता है। इस तरह से Affiliate Marketing कार्य करती है।

Affiliate Marketing से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए

1. Affiliates

Affiliates उन लोगो को कहते है, जो लोग किसी भी Affiliate Program से जुड़ने के बाद, उनके प्रोडक्ट को Sale करते है। यह Sales सोशल मीडिया, वेबसाइट या पर्सनल ब्लॉग पर की जाती है।

2. Affiliate Marketplace

Affiliate Marketplace के अंतर्गत ऐसी सभी कंपनियां आती है, जो अपने प्रोडक्ट पर एफिलिएट कमिशन देती है।

3. Affiliate ID

Affiliate ID वह आईडी होती है, जो की एक एफिलिएट प्रोग्राम द्वारा आपको प्रदान की जाती है। यह प्रत्येक अकाउंट के लिए अलग होती है। जो की आपकी सभी Sales की जानकारियों को ट्रैक करती है।

4. Affiliate Link 

Affiliate Link आपको एफ्लीएट प्रोग्राम द्वारा प्रदान किये जाते है। इन लिंक को आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के अंदर उपयोग करते है। इन लिंक पर क्लिक करते विज़िटर उस प्रोडक्ट के ऊपर पहुँचता है। अगर वह आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है, तो उसका कमिशन आपको मिलता है। इस लिंक के अंदर आपकी एफ्लीएट आईडी होती है। जिसके द्वारा आप अपनी सेल्स को ट्रैक कर पाते है।

5. Commission

Commission प्रोडक्ट का वह मूल्य होता है, जो Sales के अनुसार एक Affliates को दिया जाता है। यह मूल्य या Amount कुछ प्रोडक्ट पर फिक्स होता है, और कुछ प्रोडक्ट पर सेल्स का कुछ प्रतिशत तक भी होता है।

6. Link Clocking 

Link Clocking का उपयोग प्रोडक्ट के लिंक को छोटा या Short करना होता है। जब हम किसी भी प्रोडक्ट का लिंक बनाते है, तो वह बहुत बड़ा होता है। उस लिंक को किसी भी URL Shortners की मदद से छोटा करके किसी ब्लॉग पर लगाना ही Link Clocking कहलाता है।

7. Affiliate Manager 

Affiliate Manager वह लोग होते है, जो प्रत्येक एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा चयनित किये जाते है। और वह समय समय पर Affiliates की मदद करते है। उन्हें नए प्रोडक्ट की जानकारी और कई सुझाव देते है।

8. Payment Mode

भुगतान करने के प्रकार या Payment Mode का मतलब होता है। की आप को प्रत्येक एफिलिएट प्रोग्राम भुगतान करने के लिए कई तरीके प्रदान करता है। जिसमे आपको PayPal, Skrill, Wire Transfer या Cheque जैसी कई प्रकार हो सकते है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है, की आप अपना भुगतान किस प्रकार लेना चाहते है।

9. Payment Threshold

Payment Threshold का मतलब होता है, की आपके द्वारा कमाई गयी वह राशि जिससे आप पूरा कर लेते है, तो आपको दी जाती है। जिस तरह से गूगल एडसेंस की Payment Threshold की बात करें, तो वह 100$ होती है। इसी तरह से अलग अलग एफिलिएट प्रोग्राम की Payment Threshold राशि अलग अलग होती है।

Affiliate Marketing Benefits in Hindi

Affiliate Marketing के फायदे क्या है? अगर हम इसके बारे में जाने तो इसके बहुत से फायदे है। एफिलिएट मार्केटिंग Affiliates को कई फायदे प्रदान कराती है।

इसमें आपको किसी भी Affiliate Programe के प्रोडक्ट को बेचने के लिए उसके लाभ बताने होते है। इसलिए सबसे पहला फायदा तो यह है, की आपको किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए कही बहार नहीं जाना पड़ता। आप घर बैठे ऑनलाइन प्रोडक्ट को सेल कर सकते है।

इसके अलावा आपको किसी भी प्रोडक्ट के ऑफर या विशेष छूट को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं होती है। क्योकिं सभी कंपनियां आपको आपकी एफिलिएट आईडी पर विशेष छूट प्राप्त कराती है।

कुछ लोग सोचते है, की क्या Affiliate Marketing को Join करने का कोई चार्ज होता है। तो ऐसा बिलकुल नई है। Affiliate Marketing बिलकुल फ्री में ज्वाइन कर सकते है। जिसमे आपको किसी भी तरह की माल हानि की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं होती है।

हालाकिं शुरुआत में आपको पैसा कमाने के लिए थोड़े विज़िटर या ट्रैफिक की आवश्यकता होती है। लेकिन जैसे जैसे आप लोग आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रस्ट करने लगते है, तो आपके पास Referral ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है। इसके अलावा Affiliate Marketing को आप अपने समय के अनुसार कर सकते है। इसमें आपको किसी भी तरह का कोई टारगेट जैसा सिस्टम नहीं होता है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे कमाए, यह सबसे बड़ा सवाल है। प्रत्येक ब्लॉगर के मन में सबसे पहला सवाल यही आता है। की Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? इसके कई तरीके है, अगर हम वर्तमान में बात करे, तो जो नए ब्लॉगर है, उनके लिए Amazon Affiliate Programe सबसे अच्छा होता है। क्योकिं अमेज़न के अंदर प्रोडक्ट का भंडार है, जिसमे आप एक बेहतर प्रोडक्ट कर चुन सकते है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको अमेज़न या इसके अलावा किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको उसके प्रोडक्ट लिंक को वेबसाइट पर लगाना होता है। जहाँ पर आप उस प्रोडक्ट का रिव्यु करते है। अगर आपके मन में एक सवाल अभी भी है, की कौन सी कम्पनियां अपने प्रोडक्ट पर एफिलिएट कमिशन देती है, तो उसके लिए हम आपको एक लिस्ट प्रदान करा देंगे।

जिमसे में से आप अपने Niche के अनुसार कम्पनी में रजिस्टर या Sign Up कर सकते है। किसी भी कंपनी में एक Affiliates की तरह ज्वाइन होने से पहले कम्पनी की Terms and Conditions को जरूर पढ़ना चाहिए। क्योकिं कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर कई तरह Hidden Charges भी आप से ले सकती है।

How to Find Affiliate Programs in Your Niche in Hindi 

यदि आप सोच रहे है, की हम एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफार्म कैसे ढूंढे। जिसमे अच्छी कमीशन मिलती हो। तो इसके लिए आप गूगल पर Best High Commission Affiliate Programs in India या जिस भी देश के लिए आप एफ्लीएट मार्केटिंग करना चाहते है। वहां का नाम डालकर सर्च कर सकते है।

इससे आपके सामने बहुत सारे प्रोग्राम आ जाएंगे। इनके बारे मैं अच्छी तरह से पढ़कर इन्हे ज्वाइन कर सकते है। इनमे से कुछ High Commission Affiliate Programs List मैं आपके साथ साझा कर रहा हूँ। आप अपनी Niche के अनुसार इनमे से किसी भी प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है, जो की इस प्रकार है।

  • HubSpot
  • Sendinblue
  • GetResponse
  • SEMRush
  • Shopify
  • Bluehost
  • Hostgator
  • Amazon
  • Flipkart
  • GoDaddy
  • Hostinger
  • eBay
  • TripAdvisor
  • ClikBank

जब आप इनमे से किसी भी प्रोग्राम को ज्वाइन करते है, तो इसके लिए आपको गूगल में Flipkart Affiliate programe इस तरह से सर्च करना होगा। आपके सामने सीधा Joining पेज आ जायेगा। जिससे की आपको Register करने में आसानी होगी। इसी तरह से आप किसी भी प्रोग्राम के आगे एफिलिएट लिखकर गूगल में सर्च कर सकते है। वह सीधा आपको Register पेज पर लेकर जायेगा।

Amazon Affiliate Marketing Kaise Kare

उदाहरण के लिए आपको Amazon Affiliate Marketing कैसे करे? इसके बारे में पूरी जानकारी दे देते है। आप सभी एफिलिएट प्रोगाम को इसी तरह से ज्वाइन कर सकते है। सबसे पहले जान लेते है, की एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती है।

  • Name
  • Email Id
  • Address
  • Blog/Website या Mobile Apps
  • Mobile Number
  • Pancard Detail
  • Payment Details

How to Join Amazon Affiliate Program in Hindi

इन सभी चीजों को पूरा करने के बाद अब आपको आगे बढ़ना है। जिसे Step by Step समझते है।

Step 1 

सबसे पहले आपको गूगल में अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम लिखकर सर्च करना है।

How to Join Amazon Affiliate Program in Hindi

Step 2

इसके बाद आपको Sign Up बटन पर क्लीक करना है। जिस तरह से स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है।

How to Join Amazon Affiliate Program in Hindi

Step 3

जब आप सिग्न उप बटन पर क्लिक करते है, तो आपके सामने कुछ इस तरह का Dashboard खुलता है। अगर आपके पास पहले से अमेज़न का अकाउंट है, तो ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट Sign In करें।

अगर आपका अमेज़न अकाउंट पहले से नहीं है, तो Create Your Amazon Account पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

How to Join Amazon Affiliate Program in Hindi 01

Step 4

जब आप Create Your Amazon Account पर क्लिक करते है, तो आपके सामने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड आता है। जिसमे आपको सबसे पहले आपने ओरिजिनल नाम ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Create Your Amazon Account पर फिर से क्लिक करना है।

How to Join Amazon Affiliate Program in Hindi 02

Step 5

जब आप इस पेज के ऊपर आते है, तो आप से आपका एड्रेस माँगा जाता है। अगर पहले से आपका अड्रेस डला हुआ है, तो यहाँ पर वही आ जायेगा। लेकिन अगर अड्रेस अपने नहीं डाला हुआ है, तो आपका यहाँ पर एड्रेस डालना होगा। इसके बाद पहले ऑप्शन को जैसा है, ऐसे ही रहने दें, और For U.S. Tax Purposes, Are You a U.S. Person? को No कर दें। अगर आप अमेरिका से नहीं है।

How to Join Amazon Affiliate Program in Hindi 03

Step 6

इसके बाद आपसे आपकी वेबसाइट और मोबाइल एप्प्स के बारे में पूछा जाएगा। जिस चीज के लिए आप अपना एफिलिएट अकाउंट बना रहे है, उन्हें यहाँ पर Add कर दें। यहाँ पर आप एक या एक से ज्यादा वेबसाइट और मोबाइल एप्प्स को भी Add कर सकते है।

How to Join Amazon Affiliate Program in Hindi 03

Step 7

इन सभी जानकारी को भरने के बाद अगला पेज आपकी वेबसाइट और मोबाइल एप्प्स की जानकारी के बारे में खुलेगा। जिसमे आपसे यह सवाल पूछे जायेगे। यहाँ पर हम आपके लिए सभी सवालो को हिंदी में लिख रहे है, लेकिन आपको यह डैशबोर्ड के अंदर इंग्लिश में मिलेंगे।

  • महत्वपूर्ण सन्देश: इस फॉर्म को भरने से पहले कृपया इन सभी Instuctons को ध्यान से पढ़ें।
  • अपनी पसंदीदा Store ID भरें।
  • आपकी वेबसाइट की सूची / आपके Moible Apps की सूची।
  • आपकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्स के बारे में बताएं।
  • निम्नलिखित में से कौन सा विषय आपकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्स का सबसे अच्छा वर्णन करता है, कृपया इनमे से एक चुने।
  • आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक किस माध्यम से लाते है।
  • क्या आप अपनी वेबसाइट पर प्राइमरी इनकम एफिलिएट मार्केटिंग से करते है।
  • आप लिंक्स का निर्माण कैसे करते हैं।
  • प्रति माह आपकी वेबसाइट और ऐप्स पर कुल कितने विज़िटर आते है।
  • Amazon Affiliate Programe को आप क्यों Join करना चाहते है।
  • आपको हमारे बारे में कैसे पता चला।
  • इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आपसे कैप्चा भरने के लिए बोला जायेगा।

Step 8

  • अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • इसके बाद Terms and Conditions चेक बॉक्स को टिक करें और Finish बटन को दबाएं।
  • इसके बाद आपको एक congratulation का संदेश आएगा और अगला पेज पर आपसे Payment and Tax Information मांगी जायेगी।

Step 9

  • सभी जानकारी ठीक से भरने के बाद आपके पास आपकी दी गयी ईमेल आईडी पर एक Confirmation Mail आएगा।
  • Confirmation Mail को कन्फर्म करने के बाद आपके सामने प्रोडक्ट का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • इसमें से आप अपनी Niche से सम्बंधित प्रोडक्ट के लिंक को बनाकर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगा सकते है।
  • इसके अलावा आप अपने Affiliate Link को YouTube वीडियो या फिर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।
  • जब भी आपके एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा, तो आपको उसका कमिशन मिलेगा।
  • और इस तरह से आप Amazon Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है।

Amazon Affiliate Marketing Account कैसे बनाये वीडियो

अगर आपको लेख में कुछ समझ नहीं आता है, की Amazon Affiliate Account Kaise Banaye तो आप इस वीडियो को देखकर बहुत आसानी से समझ सकते है।

AdSense और Affiliate Ads दोनों का उपयोग एक वेबसाइट पर कर सकते है?

यह एक बेसिक और सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है। जो भी नए ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करते है, और उनके पास पहले से एक Google AdSense अकाउंट होता है। तो उनके मन में हमेशा यह बात आती है, की क्या Google AdSense और Affiliate Marketing दोनों एक ही वेबसाइट पर कर सकते है।

इससे Google AdSense को तो किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं होता है। तो आज आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा। और फिर कभी भी आपको इससे सम्बन्धी जानकारी ढूंढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। तो आइये जानते है, क्या हम Google AdSense और Affiliate Marketing का Use एक वेबसाइट पर कर सकते है?

जैसा की हमने ऊपर अमेज़न एफिलिएट का अकाउंट बनाना सीखा है, तो हम उसी का उदहारण लेते है। बाकि सभी एफिलिएट प्रोग्राम एक जैसे ही होते है। अगर हम एफिलिएट के प्रोडक्ट Ads का उपयोग एडसेंस वाली वेबसाइट पर लगाते है, तो इससे किसी भी तरह का कोई नुक्सान एडसेंस या वेबसाइट को नहीं होता है।

यह बिलकुल सुरक्षित है। इसके लिए Adsense ने अपने Support पेज में खुद लिखा है, की आप ऐसे किसी भी एफिलिएट या Ads का उपयोग अपनी वेबसाइट पर कर सकते है, जो की AdSense की Policy के अंतर्गत आता हों। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप गूगल के इस पेज को पढ़ सकते है – Using Other Ad Networks Together With Adsense

लेकिन आपको AdSense और Affiliate Program दोनों को एक साथ वेबसाइट पर लगाने के लिए कुछ महत्पूर्ण बातो का ध्यान रखना जरुरी है –

  • आपको कभी भी एफिलिएट बैनर और लिंक का उपयोग अपनी वेबसाइट के कंटेंट से ज्यादा नहीं लगाने चाहिए। इससे आपकी वेबसाइट का Adsense Account खतरे में आ सकता है।
  • हमेशा अपनी वेबसाइट पर एक नियमित संख्या में Ads लगाएं जिससे की किसी भी यूजर को कंटेंट पढ़ने में कोई समस्यां ना आये।
  • हम जब अपनी वेबसाइट के अंदर Internal Linking करते है, तो उसको Dofollow रखते है। लेकिन जब भी आप अपनी वेबसाइट के अंदर Affiliate Link का उपयोग करे तो उसे Nofollow कर दें यह आपके SEO के ऊपर एक अच्छा असर डालता है।
  • जब भी अपनी वेबसाइट पर Affiliate Ads लगाएं, तो उन्हें कुछ AdSense के साथ Replace कर दें। इससे आपकी Sales बढ़ेगी।
  • Affiliate और AdSense के Ads के बिच में थोड़ी दुरी रखे। दोनों Ads एक दूसरे से भिड़ने नहीं चाहिए।
  • अगर आप इन सब बातो का ध्यान रखते है, तो आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्यां ही आएगी। और आने वाले समय में आप AdSense की जगह Affiliate Marketing करना ज्यादा पसंद करेंगे।

Affiliate Marketing Jobs From Home in Hindi

Affiliate Marketing Jobs से सम्बंधित भी बहुत ही सामान्य सवाल है। जो लोग एफिलिएट के बारे में सीखना चाहते है या फिर इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है। तो उनके मन में एक सवाल हमेशा रहता है, की Affiliate Marketing Jobs कैसे मिलती है? क्या हम Affiliate Marketing Jobs घर बैठे कर सकते है। तो आइये आपके इन्ही सवालो का जबाब देते है। उम्मीद है, आपको अच्छा लगेगा।

Affiliate Marketing Jobs आपको शुरुआत में कही पर भी नहीं मिलती है। हालांकि कुछ बड़ी एफिलिएट एजेंसी कुछ लोगो को जॉब पर रखती है। लेकिन उसके लिए भी आपको थोड़े अनुभव की जरुरत होनी चाहिए।

सबसे अच्छा है, की आप धीरे धीरे एफ्लीएट मार्केटिंग के बारे में सीखना शुरू करें। इसके बाद आप Affiliate Marketing Jobs from Home कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ समय लग सकता है। शुरुआत में आप एफिलिएट मार्केटिंग को पार्ट टाइम करना शुरू करें।

अगर आपके पास एक वेबसाइट या ब्लॉग पहले से है, तो आप उसके साथ भी Affiliate Marketing कर सकते है। अगर आप इस क्षेत्र में बिलकुल नए है, तो चिंता की कोई बात नहीं आप यूट्यूब या अन्य किसी जरिये से Affiliate Marketing सिख सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग या वेबसाइट बनानी पड़ेगी।

अगर आप से वेबसाइट बनानी नहीं आती है, तो आप एक अच्छा सोशल मीडिया पेज भी बना सकते है। इसके जरिये भी आप एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी इनकम कर सकते है। लेकिन इस क्षेत्र में आपको धैर्य रखना बहुत जरुरी है। आपको लगातार सीखते रहना है, और आगे बढ़ते रहना है।

कुछ लोग एक महीना या दो महीना एफिलिएट मार्केटिंग करके छोड़ देते है, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। शुरुआत में आपको अपना नेटवर्क मजबूत करना है, उसके बाद आपको अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करना है। इस तरह से आप एफ्लीएट मार्केटिंग की जॉब्स को घर बैठे कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग में Join होने से पहले इन चीजों का ध्यान जरूर रखें?

जब भी आप एक नए एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के साथ जुड़ रहे है। तो उससे पहले कुछ बातो का ख्याल रखना बहुत जरुरी होता है। जिससे की आपको आने वाले समय में किसी समस्यां का सामना ना करना पड़ें। तो आइये जानते है, इन सभी महत्वपूर्ण बातों को –

Product Reputation – इसका मतलब है, की जिस प्रोग्राम को आप Join कर रहे है, क्या लोग उस कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदना पसंद करते है। अगर Product Reputation अच्छी है। तभी आप किसी प्रोग्राम को ज्वाइन करें।

Commission – आपको हमेशा ज्वाइन होने से पहले कंपनी के प्रोडक्ट की कमीशन को जरूर देखना चाहिए। क्योकिं आपकी इनकम का Main Source प्रोडक्ट से मिलने वाली कमीशन है। अगर आपकी कमीशन ही कम होगी, तो ज्यादा इनकम नहीं कर पाएंगे।

Promotional Tools / Banner – ज्यादातर सभी अच्छी कंपनियां आपको अपने प्रोडक्ट को Promote करने के लिए अच्छे बैनर Ads और कुछ टूल प्रोवाइड कराती है। जिस प्रोग्राम के साथ आप एक Affiliates की तरह जुड़ रहे है। क्या वह आपको बैनर Ads और प्रमोशन के लिए कुछ ऑफर या अन्य चीजे प्रोवाइड करा रही है। यह देखना बहुत जरुरी है।

Payout Method – Payout Method किसी भी प्रोग्राम को Join करने से पहले जान लेने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। आपको यह देखना बहुत जरुरी है, की आपको कंपनी पेमेंट किस प्रकार से करा रही है। अगर आपको लगता है, की जो Payout Method कंपनी प्रोवाइड करा रही है। उनसे पेमेंट लेने में आपको किसी भी तरह की समस्यां नहीं है, तो आप ज्वाइन कर सकते है।

Minimum Payout – इसका मतलब होता है। जिस एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी को आप ज्वाइन कर रहे है, वह कम से कम कितनी Payment पर आपको पैसे ट्रांसफर करेगी। ज्यदातकार कंपनियां $10-100 पर पेमेंट कर देती है। लेकिन आपको एक बार यह जरूर जांच लेना चाहिए। जिससे की आपको आगे चलकर किसी भी तरह की समस्यां का सामना ना करना पड़ें।

Top Affiliate Marketing Sites in India

आपने अभी तक Affiliate Marketing से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पढ़ ली है। और मुझे उम्मीद है, की आपको यह जानकारी Affiliate Marketing क्या है? पसंद भी जरूर आयी होगी। तो आइये अब जानते है, की आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कौन से Affiliate Programme को चुने जिससे की आपकी अच्छी खासी Earning होने लगे। यहाँ पर हम India की कुछ शानदार और अच्छे पैसे देने वाली वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी आपको देने वाले है। आइये जानते है, इंडिया की एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट लिस्ट के बारे में (Top Affiliate Marketing Sites in India)

1. Amazon Associates

Amazon Associates या Amazon Affiliate Programme के बारे मैं ज्यादातर लोग जानते है। जिसे आप निशुल्क ज्वाइन कर सकते है, और यह आपको अच्छे कमीशन भी देता है। Amazon Affiliate से आप INR 2500 रूपये होने पर इसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है।

आपको Amazon Associates Programme को क्यों चुनना चाहिए?

  • Amazon Affiliate की सबसे अच्छी बात यह है, की यहाँ पर जब ग्राहक आपके लिंक से वेबसाइट पर जाता है, और वह कोई भी सामान खरीदता है, तो आपको उसका कमीशन मिलता है, भले ही उसने वह सामन ना ख़रीदा हो जिस सामान के लिंक से वह वेबसाइट पर आया था।
  • यहाँ पर आपको बहुत सारे Product मिल जाते है। जिनकी Affiliate मार्केटिंग आप कर सकते है।
  • आपको यहाँ पर कम से कम 1% से 10% तक का कमीशन मिल जाता है।

2. Flipkart Affiliate

Flipkart भी भारत में सबसे लोकप्रिय Affiliate Programme में से एक है। जो की आपको आपके Commission की Real Report प्रदान करता है। इसके अलावा यह आपको Product के विजेट बनाने का भी विकल्प प्रदान करता है। Flipkart में और भी कई महत्वपूर्ण टूल है, जो आपके फ्लीोपकार्ट एफिलिएट अकाउंट को उपयोग करने के लिए सरल बनाते है।

आपको Flipkart Affiliate क्यों चुनना चाहिए?

  • Flipkart Affiliate में आपको Join होने के लिए किसी भी तरह की कोई Fees नहीं देनी होती है, यह Affiliate Programme बिलकुल फ्री में ज्वाइन कर सकते है।
  • Flipkart Affiliate का औसत कमीशन 6% से 20% तक होता है। जो की एक अच्छा खासा कमीशन है।
  • फ्लिपकार्ट एफिलिएट से आप मिनिमम पेआउट INR 25,000 का निकल सकते है। जब आपके खाते में INR 25,000 तो आप इन्हे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है।

3. BigRock Affiliate

BigRock Affiliate भारत के सबसे अच्छे Affiliate प्रोग्राम में से एक है, जो की Domain और Web Hosting प्रदान करता है। यह एक वेब होस्टिंग कंपनी है। BigRock Affiliate प्रोग्राम को आप बिना किसी शुल्क के बिलकुल Free में Join कर सकते है। यहाँ से आप मिनिमम INR 3200 BigRock Affiliate Account में होने के बाद अपने बैंक खाते में Transfer कर सकते है।

BigRock Affiliate प्रोग्राम को क्यों चुनना चाहिए?

BigRock Affiliate प्रोग्राम का Commission Rates 30 रूपये से शुरू होता है, वही अगर हम इसके Commission Rates की बात करें, तो आप प्रति Sell पर 30% मुनाफा कर सकते है। इसके अलावा BigRock में आप प्रति Sell पर INR 10,000 तक भी कमा सकते है, और यह आपको शानदार Banner Advertising का विकल्प भी प्रदान करता है।

4. Hostgator Affiliate

Hostgator एक Popular Hosting प्रदान करने वाली कंपनी है। जहाँ पर आपको सभी तरह की Hosting मिल जाती है, जिसमे Cloud Hosting, VPS Hosting, Shared Hosting आदि शामिल है। Hostgator से आप अपनी Affiliate Income को हर 2 महीने में Withdrawals कर सकते हो। इसका Minimum Payout INR 3200 है।

Hostgator Affiliate Programme क्यों चुनना चाहिए?

  • इसके प्रतियेक Sell पर आपको INR 1,250 से 3,000 तक की कमिशन मिल जाती है।
  • आपको कमिशन के लिए Real Time Update वाला एक शानदार Dashboard मिल जाता है।

5. ClickBank Affiliate

ClickBank Affiliate Program आपको कई तरह के Product प्रदान करता है, जिसमे Digital और Physical Product शामिल है। हालाकिं ज्यादातर लोग ClickBank से Digital Product Buy करते है। इसके अलावा में कई Offer भी होते है, जो की अन्य किसी भी Affiliate Program में नहीं मिलते है। यहाँ पर आपको Minimum Payout INR 760 रूपये तक मिल जाता है, जिसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते है।

ClickBank Affiliate Program चुनना चाहिए?

ClickBank Affiliate Program को आप बिलकुल Free में Join कर सकते है। यह आपको Weekly Payment का विकल्प प्रदान करता है। यहाँ पर आपको अच्छा कमिशन मिलता है।

Affiliate Marketing FAQ

में एक एफिलिएट मार्केटर कैसे बन सकता हूँ?

1. सबसे पहले एक बेहतर एफिलिएट प्रोग्राम चुने।
2. इसके बाद एक अच्छा और हाई कमिशन देने वाला प्रोडक्ट चुने।
3. समय समय पर चल रहे ऑफर वाले प्रोडक्ट का लिंक अपनी वेबसाइट पर शेयर करें।
4. जब आपके लिंक से कोई व्यक्ति खरीददारी करेगा, तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।
5. इस तरह से आप एक एफिलिएट मार्केटर बन सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है?

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जो अन्य कंपनियों द्वारा प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए आपको कमिशन देती है। जब आप इसके साथ जुड़ जाते है, और कोई खोजकर्ता प्रोडक्ट को खोजते हुए आपके लिंक पर आता है, और आपके लिंक से खरीददारी करता है। तो कम्पनी आपको प्रोडक्ट की इनकम का कुछ हिस्सा आपको देती है। इस तरह एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा कंपनी और मार्केटर दोनों को लाभ होता है।

क्या मैं AdSense और Affiliate का उपयोग कर सकता हूं?

उत्तर है, हाँ” आप एक ही वेबसाइट के एक ही वेब पेज पर AdSense और Affiliate के Ads का उपयोग कर सकते है। इसमें किसी भी तरह की कोई समस्यां नहीं है। लेकिन आपको Affiliate Link अधिक मात्रा में नहीं लगाने है। और प्रय्तेक Affiliate लिंक Google Adsense की Policy के अंतर्गत आना चाहिए। ऐसा कोई भी लिंक ना लगाए जो गूगल एडसेंस की पॉलिसी का उल्लंघन करता हो। वरना आपके Adsense अकाउंट में समस्यां आ सकती है।

Affiliate Marketing करने के लिए कोई कोर्स करना जरुरी होता है?

उत्तर है, जी नहीं। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास इससे सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकते है। कई ऐसी वेबसाइट और ब्लॉग है, जो आपको Affiliate Marketing करना सिखाते है।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग आसान है?

हालाँकि कुछ शोध और मार्केटिंग की जांच करने से पता चला है, की एफिलिएट मार्केटिंग करना आसान नहीं होता है। इसमें आपको मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास पहले से एक मजबूत नेटवर्क होना चाहिए। या फिर एक ऐसी वेबसाइट जिस पर ट्रैफिक आता हों। अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में नए है, तो आपको इसमें सफलता पाने के लिए कुछ समय देने की आवश्यकता है।

क्या Affiliate Program Join करने का चार्ज लगता है?

सभी Affiliate Program बिलकुल फ्री होते है। इसमें किसी भी तरह की कोई Fee नहीं होती है। बस आप अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरकर Affiliate Program को ऑनलाइन Join कर सकते है। अगर कोई भी कंपनी आपको ज्यादा कमिशन देने के लिए पैसे मांगती है, तो आप इस तरह की कंपनी से हमेशा दूर रहे है।

Conclusion

इस लेख में हमने एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, और इसके द्वारा हम अपनी वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं? इस लेख को हमने अपनी तरफ बहुत ही अच्छा बनाया है। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल करना है, तो कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह पोस्ट (Affiliate Marketing in Hindi) पसंद आयी है, तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद।

2 COMMENTS

    • बिलकुल आप न्यूज़ वेबसाइट पर Affiliate Marketing कर सकते है। जितनी भी न्यूज़ वेबसाइट है, सभी एफिलिएट मार्केटिंग करती है। जैसे आज तक, हिंदुस्तान टाइम्स आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here