Olymp Trade क्या है? यह उन लोगो के लिए एक नया सवाल है, जो लोग ट्रेडिंग शुरू करके पैसे कमाना चाहते है। अगर आपने भी कही ना कही यह सुना है, की ट्रेडिंग से आप प्रतिदिन लाखो रूपये कमा सकते है, तो यह आपने बिलकुल सही सुना है,
आज के इस लेख में हम Olymp Trade Se Paise Kaise Kamaye? Olymp Trade क्या सही है? इससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालो के जबाब आपको देने वाले है। जैसे की ओलिम्प ट्रेड क्या है (Olymp Trade in Hindi) आप इस प्लेटफार्म से कितना पैसा कमा सकते है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको ओलिम्प ट्रेड एप्प क्या है, इसमें हम आपको ओलिम्प ट्रेड ऍप से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। जैसे कि ओलिम्प ट्रेड से पैसे कैसे कमाने हैं? ओलिम्प ट्रेड रियल हैं या नहीं आदि। ओलिम्प ट्रेड से कमाए हुए पैसे बैंक अकाउंट में आते हैं या नहीं, इसमें कितना टाइम लगता हैं, ओलिम्प ट्रेड में मिनिमम डिपाजिट एवं मिनिमम विथड्रावल कितना हैं,
इसका मतलब यदि हम ओलिम्प ट्रेड ऍप के ज़रिये ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो ऐसे में हमे कितने रुपये की जरुरत होगी। इसी के साथ पैसे कमाने के बाद हम कम से कम और अधिक से अधिक कितना पैसा अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं, क्या हम ओलिम्प ट्रेड से सारे पैसे एक साथ निकाल सकते हैं।
इसके अतिरिक्त सबसे अहम बात की कई लोग यह भी जानना चाहते हैं कि क्या ओलिम्प ट्रेड में ट्रेड करना भारत में क़ानूनी हैं या नहीं। क्या ओलिम्प ट्रेड ऍप एवं कंपनी इंडिया में रजिस्टर्ड है या नहीं हैं? यदि आपके भी मन में ओलिम्प ट्रेड से जुड़े ऐसे ही सवाल आ रहे हैं,
तो आज हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ियेगा, क्योकि हम आपके सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं। जिससे कि आप यह निर्णय ले सकें कि आपको इसमें इन्वेस्ट करना है या नहीं। क्योंकि बिना शेयर मार्केट की जानकारी के इसमें पैसे इन्वेस्ट करना काफी जोखिम भरा काम होता हैं, ऐसे में जो लोग शेयर मार्केट की समझ और अनुभव रखते हैं, वास्तव में वही पैसे कमा सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ नौसिखिया लोग जिन्हे शेयर मार्केट से पैसे तो कमाने हैं मगर उन्हें इसकी बिलकुल भी समझ नहीं होती हैं, तो ऐसे में वह अपने सारे लगाये हुए पैसे डुबा देते हैं। ओलिम्प ट्रेड ऍप की तरह ही और भी बहुत सारी ट्रेडिंग ऍप हैं। शेयर मार्केट हो या फिर ओलिम्प ट्रेड कही पर भी पैसे लगाने से पहले आपको इसके बारे में प्रॉपर ट्रेनिंग लेने की ज़रूरत होगी।
Table of Contents
Olymp Trade क्या है? About Olymp Trade in Hindi
ओलिम्प ट्रेड एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऍप है, जो कि मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही जगह उपलब्द है। यदि आप ओलिम्प ट्रेड में पैसे लगाकर ट्रेडिंग के ज़रिये पैसे कमाना चाहते हैं, तो ओलिम्प ट्रेड अपने यूज़र्स को तीन तरीके की एसेट्स प्रोवाइड करवाता हैं।
जिसमे यूज़र्स मतलब ट्रेडर्स अपने विवेक के अनुसार अलग-अलग एसेट्स में पैसे लगाकर ट्रेडिंग करते हैं एवं बिना किसी नुकसान के अच्छा खासा प्रॉफिट कमाते हैं। यदि आप ट्रेडिंग जगत में नए हैं एवं आपको इसमें अपना करियर बनाना है, मगर आपको पता नहीं हैं कि एसेट्स क्या होते हैं एवं इसके प्रकार कौन-कौन से होते हैं,
तो इसके लिए हमने पूरी जानकारी के साथ यह आर्टिकल लिखा है। जिसे पढ़ने के बाद आप एसेट्स और इसके प्रकारों के बारे में जान पाएंगे। बिना किसी जानकारी के शेयर मार्केट में पैसे लगाना अँधेरे में तीर मारने जैसा है।
क्योकि आज हमारा टॉपिक अलग है, इसीलिए आज हम संक्षेप में एसेट्स के बारे में जानकारी लेंगे। आइये संक्षेप में जानते हैं कि एसेट्स क्या होते हैं। दुनिया में जितनी भी फिक्स टाइम चैन ब्रोकर एवं फोरेक्स ब्रोकर कम्पनीज हैं, जैसे कि एंजल वन, ओलिम्प ट्रेड आदि। इन सभी कम्पनीज के पास प्रमुख तोर पर तीन ही एसेट्स होते हैं।
यदि ओलिम्प ट्रेड की बात करें तो इसमें अभी आपको तरह के एसेट्स देखने को मिलते हैं, जिसमे फिक्स्ड टाइम, फोरेक्स, एवं स्टोक्स आदि सम्मिलित हैं। इन तीनो ही प्रकार के एसेट्स के तहत बहुत सारी बड़ी कंपनियां जैसे कि; गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टेसला, एप्पल आदि कंपनियां आती हैं।
आप इनमें अपना पैसा लगाकर ट्रेडिंग के ज़रिये कमाई कर सकते हैं। एसेट्स के तहत सिर्फ और सिर्फ कंपनियां ही नहीं आती हैं, बल्कि इसके अंतर्गत विभिन्न देशों की करेंसी भी आती है, आप इसमें भी अपना पैसा लगाकर ट्रेडिंग के ज़रिये पैसा कमा सकते हैं।
उदाहरण के तोर पर अमेरिकी देश की करेंसी डॉलर एवं यूरोप की करेंसी यूरो आदि में पैसा लगाकर आप ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसी के साथ आपको इन एसेट्स में डिजिटल करेंसी जैसे कि बिटकॉइन, इथीरियम आदि के ऑप्शन भी मिलते हैं, जिसके ज़रिये आप ट्रेडिंग कर कसते हैं।
ओलिम्प ट्रेड कहाँ की कंपनी है?
आम बात है कि जो लोग या फिर नए ट्रेडर्स ओलिम्प ट्रेड जैसी बड़ी फोरेक्स ब्रोकर कंपनी में अपना पैसा लगाकर ट्रेडिंग करना चाहते हैं, उन्हें यह जानने की इच्छा होगी कि ओलिम्प ट्रेड आखिर किस देश की कंपनी है, तो आइये आपको बताते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें ओलिम्प ट्रेड कंपनी की स्थापना साल 2014 में हुई थी,
ओलिम्प ट्रेड कंपनी का हेडक्वार्टर सेंट विन्सेंट एंड द ग्रेनडिन्स में स्थित है, जो कॅरीबीयन रीजन में आता है। वर्तमान समय में ओलिम्प ट्रेड का विस्तार 30 से भी ज्यादा देशों में हैं, जिसमे रूस, अमेरिका, जापान, भारत सहित 30 देश शामिल हैं। इसका मतलब इन 30 देशो के लोग ओलिम्प ट्रेड के माध्यम से ट्रेडिंग करते है और पैसे कमाते हैं।
Olymp Trade में अकाउंट कैसे बनाएं?
- यदि आप ओलिम्प ट्रेड पर नए हैं और एक नया अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store को ओपन करना है और ओलिम्प ट्रेड ऍप को इनस्टॉल कर लेना है।
- ऍप के इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है, ऍप ओपन करने के बाद आपको नीचे की तरफ दो बड़े-बड़े बटन नज़र आएंगे। इसमें पहला बटन फेसबुक का और दूसरा गूगल का होगा।
- आपको इसमें से गूगल वाले बटन पर क्लिक करना है, क्योंकि यह काफी आसान होता है। गूगल वाले बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपको आपके द्वारा बनाया गया गूगल अकाउंट नज़र आएगा।
- आप अपने अनुसार कोई भी गूगल अकाउंट सेलेक्ट कर लें जिस गूगल अकाउंट से आप ओलिम्प ट्रेड पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं। गूगल अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद जैसे ही आप क्लिक करंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- इस पेज में आपको आपके द्वारा चुना गया जीमेल अकाउंट नज़र आएगा, साथ ही इसके नीचे आपको रजिस्टर का ऑप्शन नज़र आएगा। आपको रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका ओलिम्प ट्रेड अकाउंट बनकर पूरी तरह से तैयार हो जायेगा।
यह जानकारी भी जरूर पढ़ें
- Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए
- Chingari App से पैसे कैसे कमाए
- Explurger App से पैसे कैसे कमाए
- Freelancing से पैसे कैसे कमायें
- Mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Olymp Trade में Trading कैसे करें?
ओलिम्प ट्रेड में ट्रेडिंग करना बेहद ही आसान होता है, जब आप ओलिम्प ट्रेड को ओपन करते हैं तो आपको सामने एक ग्राफ नज़र आएगा, जो कभी नीचे तो कभी ऊपर होता रहता है। आपको इस ग्राफ का सही तरह से आकलन करना है और यह अनुमान लगाना है कि अब ये ग्राफ नीचे जायेगा या फिर ऊपर।
इसके लिए आपको ग्राफ के ठीक नीचे दो बड़े-बड़े बटन मिलते हैं। इनमें से पहला डाउन एवं दूसरा अप का बटन होता है, यदि आपको लगता है कि ग्राफ नीचे कि तरफ जायेगा तो आपको बिना समय गंवाए जल्दी से टाइम फ्रेम चुनकर डाउन बटन पर क्लिक करना है।
उदाहरण के तोर पर मान लीजिये कि आपके पास 200 रुपये हैं एवं आपको बिटकॉइन में आपने पैसा लगाना है, अब आपने टाइम फ्रेम 1 मिनट का रखा है एवं आपको लगता है कि ग्राफ ऊपर की तरफ जायेगा, तो आप बिना देरी किये अप वाले बटन पर क्लिक कर देंगे।
यदि 1 मिनट तक ग्राफ ऊपर की तरफ रहता है, तो आपके द्वारा लगाये गए 200 रुपये आप जीत जाएंगे एवं आपको प्रॉफिट के तौर पर 160 रुपये मिलेंगे, मतलब कि आपका कुल प्रॉफिट 160 रुपये का होगा। वहीं अगर आप अब दूसरा ट्रेड 1 मिनट के टाइम फ्रेम पर लेते हैं, जिसमे आप फिर से 500 बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना चाहते हैं मगर अब आपको लगता है कि ग्राफ नीचे की तरफ जायेगा तो आप बिना किसी देरी के डाउन बटन पर क्लिक करेंगे।
यदि 1 मिनट तक ग्राफ नीचे की तरफ रहता है, तो आप अपने लगाये हुए 500 रुपये जीत जायेंगे एवं आपको मुनाफे के तौर पर 400 रुपये भी मिलेंगे, मतलब आपका कुल प्रॉफिट 400 रुपये का हुआ।
मगर वहीं अगर इसके विपरीत ग्राफ नीचे कि जगह 1 मिनट के दौरान ऊपर रहता है तो आप 500 रुपये हार जायेंगे, इसीलिए ट्रेडिंग करना तो काफी आसान है मगर इसके द्वारा मुनाफा कमाना थोडा मुश्किल काम है।
क्योंकि काफी सारे लोग बिना कोई स्टडी किये ट्रेडिंग करते हैं एवं उन स्ट्रेटेजी को फॉलो नहीं करते, जिन्हें बड़े-बड़े ट्रेडर्स फॉलो करते हैं। जिसकी वजह से उनका अनुमान गलत साबित होता है एवं उन्हें नुकसान पड़ता है।
यदि आप भी ओलिम्प ट्रेड में ट्रेडिंग कैसे करते हैं यह सीखना चाहते हैं, वह भी बिना किसी नुकसान के, तो हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। आप भी बिना कोई नुकसान इसमें थोड़े से रिस्क के साथ ट्रेडिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
ओलिम्प ट्रेड भारत में रजिस्टर्ड है या नहीं?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओलिम्प ट्रेड कंपनी भारत में रजिस्टर्ड नहीं हैं, क्योकि यह भारत के रेगुलेटरी एजेंसी SEBI के नियमों का उलंघन करती है। यही कारण है कि ओलिम्प ट्रेड कंपनी भारत के रेगुलेटरी एजेंसी SEBI में ना तो रजिस्टर्ड है एवं ना ही यह SEBI के द्वारा संचालित की जाती है।
Review of Olymp Trade in India
वैसे तो ओलिम्प ट्रेड से ट्रेडिंग करके पैसा कमाया जा सकता है एवं बहुत से लोग हर दिन हजारों रुपये तक कमा रहे हैं। यह एक रियल ट्रेडिंग ऍप है, लेकिन यदि आप ट्रेडिंग के जगत में नए हैं तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप हर बार मुनाफा ही कमाएंगे।
क्योंकि यह एक तरह का ट्रेडिंग प्लेटफार्म है, यदि आपको ट्रेडिंग की अच्छी खासी जानकारी है, तो आप इसके ज़रिये लाखों और करोड़ों रूपये भी कमा सकते हैं। बहुत से लोगों ने पैसे कमाए भी हैं और कमा रहे हैं, मगर वहीं दूसरी तरफ यदि आपको ट्रेडिंग की थोड़ी जानकारी नही है तो यह आपके लिए रिस्की साबित भी हो सकता हैं।
यदि आपको ट्रेडिंग की थोड़ी जानकारी है, तो आप इससे महीने के लाख रुपये बड़े आराम से कमा सकते हैं। मगर इसके लिए आपको खुद पर थोड़ा काम करने की जरुरत पड़ेगी एवं सबसे अहम बात है कि आपको सब्र रखनी होगी। क्योंकि बिना सब्र के आप ट्रेडिंग में कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं।
ओवरऑल ओलिम्प ट्रेड एक रियल कंपनी है जिसमें आप आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं, मगर इस कंपनी के साथ सिर्फ एक ही दिक्कत है कि इसे भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं हैं। जिससे कि पैसा लगाना और भी जोखिम भरा हो जाता है।
Olymp Trade Working Hours in India
Olymp Trade Platform पर बिज़नेस 24 घंटे फोरेक्स मोड में किया जाता है। हालाकिं यह मुख्य रूप से मुद्रा जोड़े क्रिप्टोकरेंसी द्वारा लागू होता है। इसके अलावा अगर हम भारत में Stock Market में ट्रेडिंग के टाइम की बात करें, तो यह 9.15 a.m. से 3.30 p.m तक होता है।
क्या भारत में ओलिम्प ट्रेड पर ट्रेडिंग करना लीगल है?
वैसे तो इंडिया में रहकर ओलिम्प ट्रेड पर ट्रेडिंग करना कानून के नज़रिये से लीगल नहीं है, मगर इसका मतलब यह बिलकुल नही है कि जो भी ओलिम्प ट्रेड के ज़रिये हर महीने लाखो रूपये कमा रहे हैं, वह सब अपराधी हैं एवं वह ब्लैक मनी जमा कर रहे हैं एवं इसके लिए उन्हें जेल भेजा जायेगा। ऐसा कुछ नहीं है।
लेकिन इतना जरुर है कि ओलिम्प ट्रेड के ज़रिये कमाए हुए पैसों पर अधिक टैक्स भरना पढता है, क्योंकि यह एक इंटरनेशनल ब्रोकर कंपनी हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि कल को चलकर अग़र आपके साथ कोई धोखा धड़ी होती है, तो उसकी ज़िम्मेदारी भारत सरकार की नहीं होगी। वैसे तो अभी तक ऐसा कोई भी मामला सामने नही आया है, मगर समझने एवं समझाने के लिए यह उदाहरण काफी है।
ओलिम्प ट्रेड ऍप के फायदे
- इसका इंटरफेस बेहद आसान होने के कारण इसमें ट्रेड करना काफी आसान है।
- आप इसमें ट्रेडिंग करके असल में पैसे कमा सकते हैं।
- आपके द्वारा कमाए गए पैसों को आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं।
- क्योंकि यह एक इंटरनेशनल ऍप है, इसलिए आप कहीं से भी ट्रेडिंग कर सकते हैं।
- जब भी आप सही अनुमान लगाएंगे तो आप जीत जायेंगे एवं आपका पैसा दुगना हो जायेगा।
ओलिम्प ट्रेड ऍप के नुकसान
- दोस्तों जहां प्रॉफिट होता है वहां कोई ना कोई नुकसान भी ज़रूर होता है, थी उसी प्रकार ओलिम्प ट्रेड में कई नुकसान हैं-
- जब आप इस पर ट्रेडिंग करते हैं एवं आप गलत चुनाव करते हैं, तो आपको पैसों का नुकसान भी हो जाता है।
- ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
- ट्रेडिंग की समझ नहीं होने की वजह से इसमें नुकसान भी हो सकता है।
- ओलिम्प ट्रेडिंग SEBI द्वारा रजिस्टर्ड नहीं है, जिसके कारण से इस ऍप में प्रतिबंद लगने का भी खतरा बना रहता है।
- जैसा कि आप जान ही चुके हैं कि यह ऍप भारतीय नहीं है, इसके कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान नहीं रहता।
Note : यह लेख ओलिम्प ट्रेड क्या है? इसके बारे में था। जिसमे आपको Olymp Trade से पैसे कैसे कमाए, क्या Olymp ट्रेड सही है? इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।