फ्रीलांसिंग क्या है? (What is Freelancing in Hindi) यह उन लोगो के लिए आज भी एक सवाल है। जिन्होंने Freelancing शब्द को सुना है, लेकिन इसके बारे में उन्हें पूरी Information नहीं है। कई लोगो को यह भी पता होता है, की Freelancing से पैसे कमाए जाते है।
लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है, Freelancing Se Paise Kaise Kamaye आज हम इस लेख में फ्रीलांसिंग से जुड़ी सभी छोटी और बड़ी जानकारियों के बारे में आपको बताने वाले है। अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते है, तो आप आसानी से फ्रीलांसिंग शुरू करके Online पैसे कमा सकते है।
भारत में आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है, जो कई स्किल्स के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते है, लेकिन नौकरी ना मिलने की वजह से वह अपने घर पर ही है। लेकिन फ्रीलांसिंग एक ऐसा जरिया है, जिसकी मदद से आप भारत के अलावा पूरी दुनिया के साथ जुड़कर घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है।
अगर आप कोई जॉब करते है, और आपको लगता है, की आपकी स्किल्स की अपेक्षा आपकी सैलरी कम है, तो ऐसे में भी आप एक बार फ्रीलांसिंग करके देख सकते है। मुझे पूरी उम्मीद है, अगर आप यह लेख पूरा पढ़ते है, तो आपको गूगल पर फिर किसी भी Freelancing In Hindi से जुड़े लेख को पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
क्योकिं यहाँ पर हम Freelancing Kya Hai से लेकर Freelancer Kaise Bane तक सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है। आइये सबसे पहले जानते है, Freelancing क्या होता है –
Table of Contents
Freelancing क्या है (What is Freelancing in Hindi)
Freelancing का अर्थ होता है “स्वतंत्र रूप से कार्य करना” अगर आपके पास कोई स्किल्स है, तो आप एक फ्रीलांसर बन सकते है और फ्रीलांसिंग के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। उदहारण के लिए : Graphic Designing, Digital Marketing, Content Writing, Data Science, Video Editing, Web Design and Development में से आपके पास कोई भी एक स्किल्स है।
मान लीजिये आप एक वीडियो एडिटर है, तो आपको आपका क्लाइंट एक वीडियो एडिट करने के लिए देता है, आपको उस वीडियो को एडिट करना है, जो भी आप उस वीडियो को एडिट करने के पैसे लेते है। वह आपको अपने प्रोटफोलिओ में लिखना है।
जब आप अपने क्लाइंट को वीडियो एडिट करके दे देते है, तो आपको उसके पैसे ऑनलाइन मिल जाते है। आपको बता दें, की एक Freelancer किसी भी कम्पनी के लिए कार्य नहीं करता है, बल्कि वह अपने लिए खुद इंटरनेट पर काम ढूंढ़ता है, और करता है।
Freelancer कैसे बने?
आपको Freelancing के बारे में तो पता चल गया है। लेकिन अब सवाल है, की Freelancer कैसे बने? फ्रीलांसर बनने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। जिसके बारे में हम आपको निचे बताने वाले है। आइये जानते है फ्रीलांसर कैसे बने –
1. अपनी स्किल्स खोजे
आपको सबसे पहले अपने अंदर की स्किल्स को खोजना है। जिस चीज में परफेक्ट है, आपको उसी क्षेत्र में फ्रीलांसिंग करनी चाहिए। हालाकिं कुछ लोग कई क्षेत्रों में निपुण होते है, तो वह अपनी सभी स्किल्स का प्रोटोलिओ बना सकते है।
2. Professional Profile बनाये
अपनी स्किल्स चुनने के बाद आपको उसे सम्बंधित एक Professional Profile बनानी चाहिए। आपको ऐसी सभी कंपनियों के साथ जुड़ना चाहिए, जो ज्यादातर कार्य Freelancer से करवाती है। अगर आप एक नये Freelancer है, तो आपको शुरुआत में कुछ जॉब और फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जॉब तलाश करनी चाहिए। आप चाहे तो Indeed पर भी Freelancing Jobs के लिए Apply कर सकते है।
3. टारगेट क्लाइंट खोजे
अपनी प्रोफाइल बनाने के बाद आपको टारगेट ग्रहको को खोजना चाहिए। उदहारण के लिए अगर आप एक कंटेंट राइटर है, तो आप उन एजेंसियों को ढूंढ सकते है, जो कंटेंट मार्केटिंग करती है। इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है, जिनकी मदद से आप अपने टारगेट क्लाइंट ढूंढ सकते है।
जिसके बारे में आपको निचे के लेख में पूरी जानकारी मिल जायेगी। आप किसी भी ग्राहक के साथ आगे बढ़ने से पहले अपने अनुभव को उसके साथ साझा करें। इसके लिए आप अपने पुराने प्रोजेक्ट उसको दिखा जाते है। जिससे की ग्राहक आपके साथ लम्बे समय तक जुड़ा रहे।
4. अपने कार्य की कीमत का स्ट्रक्चर बनाये
फ्रीलांसर अपने कार्य के लिए प्रति घंटा या प्रति शब्द चार्ज करते है। लेकिन अगर आपको लगता है, की आप जो कार्य कर रहे है, वह बहुत प्रोफ़ेशनल है, तो आप उसी तरह से अपने कार्य का Price प्रति घंटा के अनुसार रख सकते है। आप अपने कार्य की कीमत को समझने के लिए इंटरनेट पर भी रिसर्च कर सकते है।
उदहारण के लिए अगर आप एक Logo Designer है, तो आपको पता होगा, की एक अच्छा लोगो बनाने में कितना समय लगता है, और अगर क्लाइंट आपने लोगो में कुछ बदलाब करवाता है, तो उसमे कितना समय लगता है। आप पुरे समय को जोड़कर भी प्रति घंटा के अनुसार अपना Price तय कर सकते है।
5. अपनी वेबसाइट बनाये
अगर आप एक फ्रीलांसर बनना चाहते है, तो आपको अपनी एक वेबसाइट जरूर बनानी चाहिए। जो की आपको आपकी पहचान बनाने में बहुत मदद करेगी। आप अपने नाम से या अपने ब्रांड के नाम से भी यह वेबसाइट बना सकते है। वेबसाइट की मदद से आपको अपने अनुभव और कार्य को ग्राहक को दिखने में मदद मिलती है।
जिससे की सामने वाले क्लाइंट को लगता है, आप एक अच्छे फ्रीलांसर है, और फ्रीलांसिंग ही आपका Professionalism है। अगर आपको वेबसाइट बनानी नहीं आते है, तो आप यह लेख पढ़ सकते है : वेबसाइट कैसे बनाये। इस तरह से आप एक फ्रीलांसर बन सकते है।
Freelancing से पैसे कैसे कमाए?
आप अगर Freelancing से पैसा कमाना चाहते है, तो आपके पास बहुत सारे विकल्प है। जिनकी मदद से आप Freelancing के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। निचे आपको फ्रीलांसिंग की कुछ पॉपुलर जॉब के बारे में बताया गया है।
अगर आपके पास इनमे से कोई भी स्किल्स है, तो आप धीरे धीरे अपना करिया इस क्षेत्र में शुरू कर सकते है। अगर आपके पास निचे बताई गयी स्किल्स में से कोई भी स्किल नहीं है, तो आप इनमे से कोई भी स्किल्स सीख सकते है। आइये जानते है, फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने वाली जॉब्स के बारे में –
1. Digital Marketing Specialist
जिन लोगो से Digital Marketing आती है, वह आज के समय में फुल टाइम फ्रीलांसिंग कर रहे है। डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत बहुत सारे कार्य आते है। जिन्हे आसानी से घर बैठे किया जा सकता है। अगर आपको इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है, तो आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते है : डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे करें इसमें आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक पूरी जानकारी दी गयी है।
2. Content Writing
बहुत सारी छोटी और बड़ी कंपनियां ऐसी होती है, जो अपनी कम्पनी के लिए Content Marketing करवाती है। जो की SEO के आधार पर कंटेंट लिखवाती है। जिससे की लिखा हुआ कंटेंट गूगल में आसानी के साथ रैंक कर जाए। जिन कंपनियों की वेबसाइट और ब्लॉग होते है,
वह अपनी कम्पनी के ब्लॉग पर प्रतिदिन अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित ब्लॉग भी लिखवाते है। आपको कंटेंट राइटिंग की जॉब बहुत ही आसानी से मिल जायेगी। आपको लिखना अच्छी तरह से आना चाहिए। अगर आप कंटेंट मार्केटिंग के बारे में जानना चाहते है, तो आप यह लेख पूरा पढ़ सकते है : कंटेंट मार्केटिंग क्या है
3. Photographer
अगर आप एक फोटोग्राफर है, तो आपके पास फ्रीलांसिंग का एक अच्छा अवसर है। फोटोग्राफर क्लाइंट की जरुरत के अनुसार प्रोजेक्ट लेते है। Freelance Photographer प्रतिदिन या प्रतिघंटे के अनुसार पैसे लेते है। अगर आपके पास एक अच्छा कैमरा और अनुभव है, तो आप Freelance Photographer के लिए Apply कर सकते है। अगर आप एक फोटोग्राफर बनना चाहते है, तो आप यह लेख पूरा पढ़ सकते है : फोटोग्राफर कैसे बने
4. Graphic Designing
ग्राफिक डिज़ाइनिंग का कोर्स एक बहुत ही शानदार कोर्स है। अगर आपके पास ग्राफिक डिज़ाइनिंग की Information है, तो आप बहुत ही आसानी के साथ फ्रीलांसिंग में अपना करियर बना सकते है। कोई भी बिज़नेस हो उसमे किसी ना किसी रूप से ग्राफिक डिज़ाइन की आवश्यकता जरूर पड़ती है।
इसके अलावा विज्ञापन, बिज़नेस कार्ड, लोगो डिज़ाइन, और बैनर डिज़ाइन आदि के लिए ग्राफिक डिज़ाइनिंग की आवश्यकता होती है। अगर आप एक ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर बनना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते है : Graphic Designing Course in Hindi
5. Social Media Marketing
आज के समय में ज्यादातर लोग अपना समय सोशल मीडिया पर बिताते है। ऐसे में सभी बिज़नेस अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रोमोट करते है। अगर आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग करनी आती है, तो आपको फ्रीलांसिंग द्वारा अच्छे प्रोजेक्ट मिल सकते है। इसके लिए आपको सोशल मीडिया के बारे में अच्छी तरह से जानना होगा।
और साथ ही आपको Social Media Marketing Campaign Strategy के बारे में भी समझना होगा। अगर आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है, तो आप यह लेख पूरा पढ़ सकते है। जिसमे आपको सभी जानकारियां विस्तार से बताई गयी है : सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है
6. Mobile App Development
आप फ्रीलांसिंग करने के लिए Mobile App Development का कोर्स भी कर सकते है। आज के समय में ज्यादातर लोग Application का उपयोग करते है। Play Store पर बहुत सारे ऐसे App है, जिनकी मदद से हम ऑनलाइन गेम खेल सकते है। पढाई कर सकते है। इसके अलावा बहुत सारे पैसे कमाने वाले एप्प भी प्ले स्टोर पर मौजूद है। अगर आप एक Mobile App Developer है, तो आपके लिए फ्रीलांसिंग में एक अच्छा अवसर है।
7. Voice Over Artist
अगर आपकी आवाज अच्छी है, तो आप Voice Over Artist का कार्य भी कर सकते है। आपने YouTube पर बहुत सारी ऐसी वीडियो देखि होगी, जिनमे सिर्फ कुछ वीडियो और फोटो के साथ सिर्फ आवाज होती है। यह आवाज एक Voice Over Artist की होती है। अगर आपकी आवाज अच्छी है, तो आप कुछ वीडियो पर अपनी आवाज की Voice Over करके उसे क्लाइंट को भेज कर सकते है।
इसके लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर उसमे एक अच्छी सी प्रोफाइल बना सकते है। इसके अलावा आप Indeed या अन्य कई नौकरी की वेबसाइट पर भी Voice Over Artist की नौकरी को ढूंढ सकते है। जो की आपके घर बैठे फ्रीलांसिंग जॉब प्रदान करती है।
8. Online Teaching
अगर आप एक टीचर है, तो आप बहुत ही आसानी से फ्रीलांसिंग जॉब कर सकते है। आज के समय में बहुत सारे ऐसे इंस्टिट्यूट है, जो ऑनलाइन टीचिंग के लिए टीचर को रखते है। इसके लिए आपको अपनी एक प्रोफाइल या रिज्यूमे बनाकर किसी भी नौकरी की वेबसाइट पर डालना है। इसके अलावा आप कुछ फ्रीलांसिग वेबसाइट पर भी अपनी प्रोफाइल बना सकते है। जिसके बारे में हम आपको निचे बताने वाले है।
Best Freelance Websites for Beginners
अभी तक आपने Freelancing Kya Hai और Freelancing से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है? इसके बारे में जाना है। आइये अब जानते है, की स्किल्स सिखने के बाद आपको किन वेबसाइट पर जाकर काम मिलेगा। यहाँ पर बताई गयी सभी Freelance वेबसाइट Beginners और एडवांस दोनों तरह के लोग के लिए है।
चाहे आप Data Science, Python Developers, Android Developers, Web Developers, Chartered Accountants, Digital Marketing या किसी भी अन्य क्षेत्र में कार्य करते है। अगर आप इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते है, तो आपको काम जरूर मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको अच्छी तरह से अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। आइये जानते है Best Freelancing Platforms के बारे में –
1. Fiverr
Fiverr की शुरुआत 1 February 2010 को हुई थी, और आज के समय में Fiverr दुनिया की Best Freelancing Website है। जहाँ पर पूरी दुनिया के करोड़ो लोग काम करते है। यह डिजिटल मार्केटिंग, वेब डेवलपमेंट, सोशल मीडिया आदि से सम्बंधित Freelancing Work प्रदान करती है।
यहाँ पर आप बिलकुल फ्री में अपना अकाउंट बना सकते है। आपको ज्यादातर इंटरनेशनल क्लाइंट Fiverr पर देखने के लिए मिल जाते है। यहाँ पर आपको अपने कार्य के अनुसार प्राइस रखना होता है। यहाँ पर आप घंटे के अनुसार कीमत नहीं ले सकते है। यहाँ पर आपको अपना एक अच्छा सा GIG बनाकर उसमे अपने कार्य से जुड़ी सभी इनफार्मेशन भरनी होती है।
2. Upwork
Upwork दुनिया की सबसे अच्छी Freelancing वेबसाइट में से एक है। चाहे आप किसी भी कार्य के Freelancer हो आपको यहाँ पर आपके लिए काम मिल ही जाएगा। यहाँ पर छोटे बिज़नेस से लेकर बड़ी बड़ी कंपनियां Freelancer को काम देती है। आपके अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए, जिससे की आपकी प्रोफाइल की रेटिंग बढ़ती जाएँ। यहाँ पर जिस प्रोफाइल की रेटिंग अच्छी होती है, उसी प्रोफाइल को यहाँ पर अधिक काम मिलता है।
आपको बता दें, की Upwork पर Freelancer का Competition बहुत ज्यादा है। यहाँ पर आप जब तक अपने क्षेत्र में प्रोफ़ेशनल नहीं है, तब तक आप अपने काम की कीमत ज्यादा नहीं कर सकते है। हालाकिं आपको शुरुआत में Upwork पर काम मिलने में थोड़ी आसानी हो सकती है। लेकिन यहाँ पर अगर आपको एक बार काम मिल गया तो फिर आपको लगातार काम मिलता रहेगा।
3. Toptal
Toptal एक Freelance Company है, जो की सन 2010 में शुरू हुई थी। यहाँ पर Connecting Businesses With Software Engineers, Designers, Finance Experts, Product Managers, and Project Managers आदि को एक Freelancer की तरह काम मिलता है। यह दुनिया की Best Freelancer Website में से एक है।
जब आप इस वेबसाइट पर खुद को एक Freelancer की तरह Add करते है, तो आपको इसके लिए इनके बहुत से प्रश्नो का जबाब देना होता है, यह प्रश्न आपके कार्य के अनुसार ही पूछे जाते है। उसके बाद ही आप इसमें अपना अकाउंट बनाकर Freelancing कर सकते है। अगर आप यहाँ पर एक फ्रीलांसर के रूप में सेलेक्ट हो जाते है, तो आपको यहाँ पर Shopify Airbnb जैसी कई बड़ी कंपनियों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।
4. Freelancer.com
Freelancer.com एक ऑस्ट्रेलियाई Freelancing वेबसाइट है, इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी। Freelancer का मुख्यालय सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में स्थित है, इसके अलावा वैंकूवर, लंदन, ब्यूनस आयर्स, मनीला और जकार्ता में भी Freelancer.com का मुख्यालय है। Freelancer पर सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, सॉफ्टवेयर डिज़ाइन आदि।बहुत सारी जॉब मिल जाती है।
इसका सबसे अच्छा फायदा यह है, की यहाँ पर लाइव चैट, 24/7 हेल्प सपोर्ट का विकल्प मिलता है। आपको इस वेबसाइट में खुद को एक Freelancer के रूप में जोड़ने के लिए एक छोटा सा फार्म भरना होता है, जिसमे आप से आपके कार्य के और आपके अनुभव आदि के बारे में पूछा जाता है। यहाँ पर जब हम काम पूरा कर देते है, तो उसके बाद हमें पेमेंट मिलता है।
5. Jooble
Jooble कंपनी की शुरुआत सन 2007 में हुई थी, यह एक जॉब प्रदान करवाने वाली कम्पनी है। यहाँ पर आपको Freelancing और Work From Home Jobs आसानी से मिल जाती है। अगर आप Freelancing जॉब करना चाहते है, तो आपके लिए एक शानदार अवसर है, यहाँ पर आप ग्राफिक डिजाइन, कंटेंट राइटर, डिजिटल मार्केटिंग, और App डेवलेपमेंट आदि की Freelancing जॉब मिल जाती है।
यहाँ पर काम ढूंढ़ने के लिए आपको किसी भी तरह की Email Id और अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है। हालाकिं अगर आप अप्लाई करते है, तो आपको यहाँ पर आकउंट बनाने की आवश्यकता है। यहाँ पर जॉब सर्च करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल और लोकेशन सर्च करनी है, जिसका ऑप्शन आपको Jooble Website पर मिल जाएगा। यहाँ पर आसानी के साथ जॉब ढूंढ सकते है। यहाँ पर आपको फ़िल्टर का ऑप्शन भी मिल जाता है, आप सैलरी और अनुभव का फ़िल्टर लगाकर अच्छी जॉब ढूंढ सकते है।
6. Guru
Guru एक सर्विस मार्केटप्लेस है, जिसकी शुरुआत सन 1998 में हुई थी। सन 2022 के अनुसार Guru प्लेटफार्म ने $250 Million डॉलर Freelancer को पेड किया है। अगर आप Freelancer Jobs की तलाश में है, तो आपको खुद को Guru पर Register कर सकते है।
अगर आपको अपना Freelancing Account बनाने में किसी भी तरह की कोई समस्यां आती है, तो आप इनकी टीम से संपर्क कर सकते है। लेकिन आपको बता दे, की इस वेबसाइट पर एक समस्यां है, यहाँ पर आपको Spammer Client ज्यादा मिलते है। आपको इनसे बचकर रहना है।
7. PeoplePerHour
PeoplePerHour एक Freelance Marketplace Company है, जिसकी स्थापना सन 2007 में हुई थी, इसका मुख्यालय London, United Kingdom में है। यह Freelancer को अन्य वेबसाइट की अपेक्षा अधिक कार्य प्रदान करवाती है। PeoplePerHour अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अल्गोरिथम की मदद से Freelancer और Client को आपस में सटीक तरीके से जोड़ती है। जब क्लाइंट अपने प्रोजेक्ट के लिए वेबसाइट पर आता है, तो वेबसाइट का AI क्लाइंट को योग्य फ्रीलांसरों का सुझाव देता है। क्लाइंट कीमत के अनुसार किसी भी फ्रीलांसर को सेलेक्ट करके अपने प्रोजेक्ट का आर्डर दे देता है।
8. LinkedIn
LinkedIn एक Online Service Provider Company है, आप चाहे किसी भी क्षेत्र के कर्मचारी क्यों ना हो, यहाँ पर आपको Full Time, Part Time, Remote Work, or Freelancing Jobs आदि सभी तरह की जॉब्स आसानी से मिल जाती है। आप अपनी एक अच्छी प्रोफाइल बनाकर अपने Network बढ़ा सकते है, कुछ ऐसी कंपनियों के पेज फॉलो कर सकते है, जो Freelancer को Hire करती है।
LinkedIn की सबसे अच्छी बात यह है, की यहाँ पर आपको कम्पनी के Page पर Job वाले Section में जॉब देखने के लिए मिल जाती है। अगर वहां पर कोई भी जॉब आपकी प्रोफाइल से मिलती है, तो आप उसमे अप्लाई कर सकते है। अगर आप LinkedIn के बारे में विस्तार से पढ़ना चाहते है, तो आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते है : Linkedin क्या है
फ्रीलांसिंग के फायदे? (Benefits of Freelancing)
अभी तक हमने फ्रीलांसिंग क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाए? और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियाँ फ्रीलांसिंग के बारे में जानी है। आइये अब जानते है, Freelancing के फायदे क्या है –
- फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको इन्वेस्मेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती है, आप अपनी स्किल्स के अनुसार फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते है।
- आप किसी भी आयु में फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते है, बस आपके पास स्किल्स होनी चाहिए।
- आपको इसके लिए सिर्फ कंप्यूटर और एक अच्छे इंटरनेट की आवश्यकता होती है, हालाकिं अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में फ्रीलांसिंग कर रहे है, जहाँ पर आपको कुछ सॉफ्टवेयर की आवश्यकता है, तो ऐसे में आपको कुछ सॉफ्टवेयर खरीदने पड़ सकते है।
- आपको कार्य करने के लिए किसी भी ऑफिस में जाने की आवश्यकता नहीं होती है, आप घर बैठे भी काम कर सकते है।
- आपके पास जब समय हो तब आप काम कर सकते है, बस आपको अपने प्रोटफोलिओ में बताये गए समय के अनुसार कार्य करना है।
- आप किस क्लाइंट के साथ काम करना चाहते है, यह आपके ऊपर निर्भर करता है। आपके ऊपर किसी भी तरह का कोई दवाब नहीं होता है।
- आपने काम की कीमत आप अपने अनुसार ले सकते है।
- आप अपनी किसी नौकरी या पढ़ाई करते समय में फ्रीलांसिंग कर सकते है।
- यहाँ पर आप पूरी तरह से स्वतंत्र होते है, आप ही अपने बॉस होते है। यह सभी Freelancing के Benefits थे।
फ्रीलांसिंग के नुक्सान? (Disadvantages of Freelancing)
Freelancing के फायदे पढ़ने के बाद आपके मन में आ रहा होगा, Freelancer Jobs बहुत अच्छी है। हालाकिं इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन इसके कुछ नुक्सान भी है। लेकिन यहाँ पर इसके नुक्सान बताकर आपको डराना नहीं है। अगर आप एक Professional Employee है, तो आपके लिए यह नुक्सान कुछ भी नहीं है। आइये जानते है Freelancing के Disadvantages –
- फ्रीलांसिंग में आपको शुरुआत में प्रोजेक्ट मिलना बहुत मुश्किल होता है।
- इस क्षेत्र में Competition बहुत ज्यादा है, अगर आप दूसरे से अच्छा कार्य कर सकते है, तो आप इस Competition को पीछे छोड़ सकते है।
- यहाँ पर आपको लगातार प्रोजेक्ट मिलना मुश्किल होता है।
- आपको यहाँ पर जॉब करने के लिए अपने प्रोटफोलिओं को अन्य Freelancer से Best बनाना होगा।
- हमेशा आपको अपने क्षेत्र में Update रहने की आवश्यकता है।
- यहाँ पर सारे कार्य की जिम्मेदारी आपके पास ही होती है, हालाकिं आप चाहे तो ज्यादा प्रोजेक्ट मिलने पर किसी को Hire भी कर सकते है।
- यहाँ पर आपको किसी भी तरह का कोई PF (Provident Fund) नहीं मिलता है, क्योकिं आप Freelancer के रूप में एक Self Employed है।
- फ्रीलांसिंग में तब तक आपको पैसे मिलते है, जब तक आप काम करते है। यह कुछ छोटे से फ्रीलांसिंग के नुक्सान थे, उम्मीद है, आपको आसानी से समझ में आये होंगे।
Freelancing के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
Freelance Work क्या होता है?
Freelance Work के अंतर्गत कॉन्ट्रैक्ट होते है, जहाँ पर Freelancer किसी कम्पनी के लिए कोई काम करता है, तो उसकी एक समय सीमा होती है, उसकी के अंतर्गत उसे कार्य पूरा करके देना होता है। Freelancer किसी एक कम्पनी में कार्य नहीं करता है, बल्कि यह कई अलग अलग कंपनियों के लिए कार्य करते है। अगर हम बात करें, Freelance Work किसे कहते है, तो आपको बता दें, स्वतंत्र रूप से किये गए कार्य को Freelance Work कहते है।
में बिना किसी अनुभव के फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करूं?
अगर आपको किसी भी क्षेत्र में कोई भी अनुभव नहीं है, और आप एक Freelancer बनना चाहते है। तो इसके लिए आपको YouTube पर कुछ कोर्स के बारे में सीखना चाहिए। आपको ऊपर के लिए में बहुत सारी Freelancer Skills के बारे में बताया गया है, आप उनमे से किसी भी स्किल्स को ऑनलाइन सीखकर Freelancing शुरू कर सकते है।
फ्रीलांसर कैसे बन सकते हैं?
1. सबसे पहले आपको जितनी स्किल्स भी आती है, सबकी लिस्ट बनानी चाहिए।
2. उसके बाद किसी भी Freelancing Platform पर अपना अकाउंट बनाये।
3. इसके बाद आपको अपना पोर्टफोलियो बनाना चाहिए।
4. अपने पोर्टफोलिओ में अपनी विशेषताएं बतानी चाहिए।
5. आपको अपनी स्किल्स की पूरी इनफार्मेशन देनी चाहिए।
6. अपने काम करने का समय और कीमत निर्धारित करें।
7. जो समय आपने लिखा है, उसी समय पर कार्य को पूरा करके दें।
8. हमेशा अपने कार्य की गुणवत्ता को बढ़ाएं।
9. सभी क्लाइंट के साथ अच्छा व्यवहार करें।
10. इस तरह से आप एक अच्छे फ्रीलांसर बन सकते है।
फ्रीलांसर से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Freelancing में पैसा कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है। यहाँ पर जब आपको काम मिलना शुरू हो जाता है, तो आप महीने के 20 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये महीना या इससे अधिक भी कमा सकते है। जब आप एक बार Freelancing के क्षेत्र में आ जाते है, तो धीरे धीरे आपका नेटवर्क बढ़ता जाता है, और आपको अधिक काम मिलने लगता है। जिसके बाद आपकी इनकम 1 लाख रूपये महीना से भी ज्यादा हो जाती है।
Note : यह लेख Freelancing क्या है? इसके बारे में था। जिसमे आपको फ्रीलांसिंग के अलावा फ्रीलांसिंग कैसे बने और पैसे कैसे कमाए? इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको इस लेख में दी गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।