Chingari App क्या है? और Chingari App से पैसे कैसे कमाए?

0
Chingari App Kya Hai

Chingari App क्या है : आज के समय में बहुत सारी पैसे कमाने वाली Apps इंटरनेट पर मौजूद है, जिनमे से एक Chingari App भी है। लेकिन जिन लोगो ने Chingari App का सिर्फ नाम सुना है, उनके मन में एक सवाल हमेशा आता रहता है, Chingari App Kya Hai? और Chingari App Se Paise Kaise Kamaye?

इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको Chingari App से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। क्या आप चिंगारी ऐप और इसकी सहायता से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये आर्टिकल काफी ही ज्यादा अहम होने वाला है।

इस आर्टिकल में हम आपको चिंगारी ऍप से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप इस एप्लीकेशन को बड़ी ही आसानी के साथ इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। चिंगारी ऐप के ज़रिये पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी लेना काफी महत्वपूर्ण है।

जैसे कि चिंगारी ऍप क्या है, चिंगारी ऍप से पैसे कैसे कमाने हैं, इस ऍप को डाउनलोड कैसे करना है इन सभी सवालों के बारे में डिटेल्स में जानने के लिए आपको शुरू से लेकर अंत तक इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है ताकि आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी अच्छे से समझ आ सके। 

Chingari App क्या है? 

Chingari App

अगर हम बात करें चिंगारी ऐप के बारे में तो यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो कि शार्ट वीडियोज़ को बढ़ावा देने का काम करता है। अर्थात शार्ट वीडियो बनाकर उनके ज़रिये पैसे कमाने वाला एक भारतीय एप्लीकेशन है। इस पर आप भरोसा कर सकते हैं, भारत में जब टिक टॉक एप्लीकेशन को बंद कर दिया गया था तो उसके बाद चिंगारी ऐप भारत में आया।

आप कह सकते हैं कि ये एप्लीकेशन टिक टोक का अल्टरनेटिव है। जिस तरह आप टिक टॉक में वीडियो बनाकर उनके ज़रिये पैसे कमाते थे। ठीक उसी तरह आप चिंगारी ऐप पर भी वीडियो बनाकर अच्छे खासे कैसे पैसे बना सकते हैं। इसी के साथ आपको चिंगारी ऐप में और भी कई तरीके देखने को मिलते हैं जिनकी सहायता से भी आप पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप इस एप्लीकेशन को बनाने वाले लोगों के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें उनका नाम बिस्वात्मा नायक और सुमित घोष है। इस एप्लीकेशन को 2018 में लांच किया गया था। अगर इस एप्लीकेशन की भाषा के बारे में बात की जाए तो इस एप्लीकेशन में आपको 14 भारतीय भाषाएं देखने को मिल जाती हैं। धीरे-धीरे यह एप्लीकेशन काफी पॉपुलर होता जा रहा है और काफी लोग इसे इस्तेमाल करने लगे हैं। 

Chingari App Details 

App Name Chingari – Watch & Earn GARI
Rating 4.2
Download 5Cr+
Reviews 6 Lakhs
Official Developer Chingari
Daily Income Limit No Limit

Chingari App Download करने का तरीका 

अगर आप चिंगारी ऍप से की सहायता से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जो कि बेहद ही आसान है। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है, वहां जाकर आपको सर्च बॉक्स में चिंगारी लिखने के बाद सर्च करना है।

आपको अपने सामने चिंगारी ऍप देखने को मिल जायेगा, इसके बाद आपको इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करना है और बड़ी आसानी के साथ यह डाउनलोड हो जायेगा। इस तरीके से आप बेहद ही आसानी के साथ चिंगारी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो अपने किसी दोस्त या रिलेटिव के रेफर के ज़रिये भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Chingari App पर अकाउंट कैसे बनाये

वैसे तो चिंगारी ऍप के ऊपर अकाउंट बनाना काफी आसान है मगर बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको अकाउंट बनाने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हम इस आर्टिकल में आपको सिंपल तरीके के ज़रिये नीचे दिए कुछ स्टेप्स द्वारा बताएंगे कि आपको कैसे अपना अकाउंट क्रिएट करना है। अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप बेहद आसानी से अकाउंट बना सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर इस App को Install करना है।

Chingari App

  • इसके बाद आपके सामने किसी एक भाषा को चुनने का विकल्प दिखाई देगा, यहां आपको अपनी भाषा का चुनाव करना है। 

Chingari App

  • इसके बाद आपको एक वीडियो नज़र आएगा जिसमें आपको चिंगारी ऍप के बारे में कुछ जानकारी मिलेगी। 

Chingari App 02

  • इसके बाद आपको इस App में दायीं और एक प्रोफाइल का Icon दिखाई देगा, यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपको एक Sign In का विकल्प नज़र आएगा, आपको इस पर क्लिक करना है।

Chingari App 01

  • यह करने के बाद आपको गूगल अकाउंट या मोबाइल नंबर का विकल्प नज़र आएगा, इसमें से आप अपनी इच्छानुसार किसी भी विकल्प का चयन करके उसके माध्यम से अपना अकाउंट बना सकते हैं। 

Chingari App 01

  • अगर आप मोबाइल नंबर चुनते हैं तो इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है। 

Chingari App 01

  • चिंगारी एप की तरफ से वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने मोबाइल पर एक OTP मिलेगा। इस OTP को आप चिंगारी एप पर डालें और वेरीफाई करें। 
  • इसके बाद आप से आपका नाम पूछा जाएगा, यहाँ पर आपको अपना नाम डालना है।

Chingari App

  • इसके बाद आप से आपका Gendar पूछा जाएगा, आप Male या Female जो भी है, उसे चुन सकते है। और आगे बढ़ सकते है।

Chingari App

  • इसके बाद आप से आपकी Age पूछी जायेगी, आपको यहाँ पर अपनी आगे डालनी है।

Chingari App

  • अब आपका Chingari App का Account पूरी तरह से बन चुका है। अब आप चाहे तो इसे अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते है। आइये अब जानते है, Chingari App Se Paise Kaise Kamaye?

क्या चिंगारी ऍप रियल है?

अगर हम चिंगारी ऍप के बारे में बात करें तो यह एक ऑनलाइन मनी अर्निंग एप्लीकेशन है। इसे भारतीय लोगों द्वारा बनाया गया है, जब भारत से टिक टॉक पर बैन लगा था तो इसके कुछ समय बाद चिंगारी ऐप को बनाया गया था। यह एप्लीकेशन किसी प्रकार का कोई फेक या फ्रॉड नहीं है। इस ऍप पर लाखों लोग हर रोज़ एक्टिव रहते हैं। इस पर आप वीडियो क्रिएट करके और वीडियो देखकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye?

चिंगारी ऍप के ज़रिये आप वीडियो बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसी के साथ ही वीडियो बनाने के साथ-साथ आपको वीडियो देखकर भी अच्छे पैसे कमाने का मौका मिलता है। इतना ही नहीं अगर आप किसी दोस्त या रिलेटिव को अपने रेफरल लिंक से यह एप ज्वाइन करवाते हैं तो इसके लिए भी आपको पैसे मिलते हैं। इस तरह से आप चिंगारी ऍप की सहायता से अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं। 

Chingari App से पैसे कमाने के तरीके

जब आप चिंगारी ऍप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेंगे, तो आपको काफी सारे तरीके देखने को मिलेंगे जिनकी सहायता से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इन तरीकों के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे और पोस्ट को पूरा पढ़ें। 

1. वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमायें 

जैसा कि आप जानते ही हैं कि चिंगारी ऍप एक तरह से टिक टॉक का अल्टरनेटिव है। जिस तरह आप टिक टॉक पर शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाया करते थे ठीक उसी तरह ही आपको चिंगारी ऍप पर भी वीडियो बनाकर उसे पोस्ट करके पैसे कमाने का विकल्प मिलता है। 

मगर इसके लिए आपको अच्छे-अच्छे वीडियो बनाने होंगे तभी आप इस एप्लीकेशन पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि जब आपका वीडियो अच्छा होगा तभी वह पॉपुलर होगा और उसके बाद आपके पास काफी सारे फॉलोवर्स भी होंगे।

इससे आपको काफी अच्छा फायदा देखने को मिलेगा। इससे आप चिंगारी एप से तो पैसे कमा ही सकते हैं साथ ही साथ आप किसी प्रोडक्ट या ब्रांड का प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

2. रेफर एंड अर्न से कमायें पैसे 

जब भी आप किसी मनी अर्निंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं, तो वहां पर आपको रेफर एंड अर्न का विकल्प देखने को मिलता है, इसी तरह चिंगारी ऍप में भी आपको रेफर एंड अर्न का विकल्प देखने को मिलता है।

अगर आप अपने रेफर लिंक के ज़रिये किसी दोस्त या फिर रिलेटिव को ज्वाइन करवाते हैं और वह इस ऍप पर अकाउंट क्रिएट करता है, तो इसके लिए आपको कुछ पैसे मिलते हैं। इसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से चिंगारी ऐप की सहायता से रेफर एंड अर्न का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। 

3. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाएं

चिंगारी एप की सहायता से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। मगर इसके लिए आपको चिंगारी एप पर आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स कि ज़रूरत पड़ेगी। एप पर आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स होने चाहिए तभी आप यह काम करके पैसे कमा सकते हैं। यह काम कम फॉलोवर्स पर भी किया जा सकता है।

मगर आपके पास जितने अधिक फॉलोवर्स होंगे आपको उतने ही अधिक फायदे देखने को मिलेंगे। इस तरह से आप चिंगारी ऍप पर किसी भी तरह के प्रोडक्ट को प्रमोट करके बड़ी ही आसानी से अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं। 

4. कोलैबोरेशन करके कमाएं पैसे  

आप कोलैबोरेशन के ज़रिये भी चिंगारी ऍप की सहायता से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। मगर इसके लिए आपके पास कम से कम आपके अकाउंट में 20 से 25000 तक फॉलोवर्स होने चाहिए, तभी आप यह काम को बड़ी आसानी के साथ कर पाएंगे।

इसके लिए जब आपके पास 25000 फॉलोवर्स हो जाते हैं तब आप किसी दूसरे के साथ वीडियो बना सकते हैं और उसके साथ कोलैबोरेशन करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आप किसी कंपनी के साथ मिलकर यह काम करते हैं, तो आप कंपनी के ज़रिये से वीडियो सर्च कर सकते हैं। आप इसके लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

5. स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाए

चिंगारी ऍप पर आप किसी तरह के प्रोडक्ट की स्पॉन्सरशिप के ज़रिये अच्छा पैसा कमा सकते हैं। मगर इसके लिए आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर्स होने चाहिए तभी आपको किसी तरह की स्पॉन्सरशिप मिल सकती हैं।

जब भी कोई कंपनी या कोई व्यक्ति अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहेंगे तो वह आपसे कांटेक्ट करेंगे। इसके बदले में आप उस प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए उनसे कुछ पैसे ले सकते हैं। इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

6. वीडियो देखकर पैसे कमाएं

चिंगारी ऍप आपको वीडियो बनाकर पैसे कमाने का मौका तो देती है साथ ही साथ यह आपको वीडियो देखकर भी पैसे कमाने का मौका देती है। हालांकि इससे आप इतने पैसे नहीं कमा सकते जितने कि आप वीडियो बनाकर कमा पाएंगे, लेकिन आप वीडियो देखकर आसानी से अपनी पॉकेट मनी का खर्चा निकाल सकते हैं।

अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेते हैं एवं अकाउंट बनाकर कंप्लीट कर लेते हैं तो इसके बाद आप वीडियो देखना शुरू कर सकते हैं। इसके बाद धीरे-धीरे आपके वॉलेट में पैसे ऐड होना शुरू हो जाएंगे और आप बड़े ही आराम से अपनी पॉकेट मनी निकालना शुरू कर पाएंगे। 

7. वॉइस रिकॉर्ड करके पैसे कमाएं  

चिंगारी एप वॉइस रिकॉर्डिंग करने के लिए भी पैसे देता है। अगर आपको गाना गाने का काफी शौक है या फिर आपको किसी तरह का डायलॉग बोलने या किसी तरह का गाना गाने में इंटरेस्ट है, तो आप 30 सेकंड या 1 मिनट से ज्यादा का ऑडियो रिकॉर्ड करके उसे चिंगारी एप की लाइब्रेरी में ऐड कर सकते हैं। ऐसा करने पर वहां आपको कम से कम 100 पॉइंट देखने को मिल जायेंगे। इस तरह से आपकी वॉइस रिकॉर्ड करके आप इस ऍप की सहायता से पैसे कमा सकते हैं।

8. चिंगारी एप्प के क्रिप्टोकोर्रेंसी से कमाएं पैसे 

अगर आप चिंगारी ऐप से क्रिप्टो करेंसी प्राप्त करने में रूचि रखते हैं, तो क्रिप्टो करेंसी भी प्राप्त कर सकते हैं। चिंगारी ऍप ने अपना एक GARI Token लॉन्च किया है। इस टोकन की कीमत ₹30 है, अगर आप चिंगारी ऍप पर हर रोज़ 15 मिनट से ज्यादा तक की वीडियो देखते हैं तो आप 1 सप्ताह में दो टोकन कमा सकते हैं। जिनकी कीमत ₹60 है इस तरह से आप चिंगारी ऍप के ज़रिये बड़ी आसानी से क्रिप्टो करेंसी प्राप्त कर सकते हैं।

9. चिंगारी ऍप से पैसे कैसे निकालें

चिंगारी एप से पैसे निकालने का तरीका काफी आसान है। चिंगारी ऍप से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको चिंगारी एक्सीडेंट बोर्ड पर जाना है। इसक बाद आपको वहां पर अर्निंग दिखाई देगी उस पर क्लिक करने पर आपको विथड्रावल का ऑप्शन नज़र आएगा। वहां पर आप बैंक या पेटीएम वॉलेट के ज़रिये बड़े आराम से पैसे निकाल सकते हैं। 

Chingari App पर Followers कैसे बढ़ाये

अगर आप चिंगारी ऍप पर फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ टिप्स है, जिनकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी के साथ फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है। तो आइये जानते है क्या हैं यह टिप्स।  

  • फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आप कम से कम 50 वीडियो बनाये, जिनकी क्वालिटी अच्छी हो।
  • पोस्ट पब्लिश करने के बाद शेयर करना ना भूलें ताकि आपका वीडियो जल्दी से जल्दी वाइरल हो सके।  
  • नियमित रूप से वीडियो पोस्ट करते रहें।  
  • दूसरे वीडियोज़ को भी लाइक करते रहें। 
  • ऐसे #tags का इस्तेमाल करें जो वायरल हो रहें हो।
  • वीडियो को पब्लिश करने से पहले एडिट जरूर करें।
  • इन टिप्स की सहायता से आप चिंगारी ऍप पर फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं।  

चिंगारी ऍप के फायदे

  • चिंगारी ऍप से आपको कई तरह के फायदे देखने को मिलते हैं। 
  • चिंगारी ऐप की सहायता से आप पैसे कमाने के साथ-साथ आप इसकी मदद से पॉपुलर भी बन सकते हैं।
  • चिंगारी एप की सहायता से आप क्रिप्टो करेंसी भी प्राप्त कर सकते हैं। 
  • इस एप्लीकेशन की सहायता से आप कई तरह के पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जान सकते हैं।
  • चिंगारी एप की सहायता से आप लोगों के बीच अपनी एक छवि बना सकते हैं। 
  • यह एक भारतीय एप्लीकेशन है और यह भरोसेमंद है।

Note : यह लेख चिंगारी एप्प के बारे में था, जिसमे आपको Chingari App से पैसे कैसे कमाए? और चिंगारी एप्प क्या है? इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी दी गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित की भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here