क्या आप जानते है, Google Assistant Ko Hindi Mein Kaise Karen अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज हम इस लेख में Google Assistant को हिंदी में कैसे करते है? इससे जुड़ी सभी जानकारियां इस लेख में जानने है। गूगल असिस्टेंट गूगल कंपनी का एक Virtual Assistant है, जो की आपके सही सवालो के जबाब आपको आपके द्वारा चुनी गयी भाषा में देता है। अगर आप गूगल असिस्टेंट से Hindi Language में बात करना चाहते है, तो इसके लिए आपको निचे दिए गए सभी Step को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आप अपने Mobile Phone में अपने गूगल असिस्टेंट को हिंदी में Use कर सकते है। हम आगे बढ़ने से पहले यह जान लेते है, Google Assistant Kya Hai –
Google Assistant क्या है?
Google Assistant गूगल कंपनी का ही एक Software है, जिसे हम Smart Voice Controlled Assistant भी कह सकते है। गूगल असिस्टेंट मुख्य रूप से AI (Artificial Intelligence) के आधार पर कार्य करता है। आप इसके द्वारा किसी भी तरह की Information प्राप्त कर सकते है। इस सॉफ्टवेयर को गूगल ने यूजर की सुविधा के लिए बनाया है, जिससे की आप अगर जल्दी किसी भी Information को प्राप्त करना चाहते है, तो आप टाइपिंग की जगह सीधे Voice Command से जानकारी हासिल कर सकते है। वर्तमान समय में गूगल असिस्टेंट English, French, German, Hindi, Indonesian, Italian, Japanese, Korean, Portuguese (Brazilian), Spanish, Swedish, and Vietnamese भाषाओँ को Support करता है, जल्दी ही इसमें और भी भाषाओँ को जोड़ा जायेगा। आइये अब जानते है, Google Assistant को हिंदी में कैसे करें?
Google Assistant को हिंदी में कैसे करें?
Google Assistant को हिंदी भाषा में करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना है, इसके बाद आपका Google Assistant हिंदी भाषा में चलने लगेगा। तो आइये जानते है, गूगल अस्सिटेंट को हिंदी में कैसे करें –
Step 1 – Google Open करें
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन Google Open करना है, इसके बाद आपको निचे Screenshot में दिखाए गए, विकल्प पर क्लिक करना है। Email Account की प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
Step 2 – Setting के Option पर Click करें
इसके बाद आपको Setting के विकल्प पर क्लिक करना है, जिस तरह से आपको निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
Step 3 – Google Assistant पर Click करें
Setting पर Click करने के बाद आपके सामने कुछ नये विकल्प आएंगे, यहाँ पर आपको Google Assistant के Option पर क्लिक करना है। जिस तरह से आपको निचे Screenshot में दिखाया गया है।
Step 4 – Languages के Option पर Click करें
आपको गूगल असिस्टेंट पर क्लिक करने के बाद, Languages के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने Languages का एक विकल्प नजर आएगा, आप यहाँ से English को हटाकर (हिंदी भारत) के विकल्प को चुने। इसके बाद आपका गूगल असिस्टेंट हिंदी में काम करने लगाएगा।
इस तरह से आप कुछ आसान से Step को फॉलो करके अपने गूगल असिस्टेंट को हिंदी भाषा में कर सकते है। इसके बाद आप जब भी गूगल असिस्टेंट से कुछ बोलेंगे, वह आपको सारे जबाब आपकी अपनी भाषा हिंदी में देगा। आप गूगल से कुछ पूछ सकते है, जैसे – हाय गूगल असिस्टेंट, हाय गूगल, हेलो गूगल कैसे हो बोल कर बताओ, हेलो गूगल असिस्टेंट, गूगल भाई कैसे हो, गूगल गाना सुनाओ, गूगल चुटकुला सुनाओ, गूगल कहानी सुनाओ, गूगल मेरा नाम क्या है, गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है, गूगल मेरा जन्मदिन कब है, इससे सम्बंधित कुछ भी चीज जब आप गूगल से पूछोगे, तो यह आपको सभी प्रश्नो के जबाब आपको हिंदी में ही देगा।
Note – यह लेख गूगल असिस्टेंट के बारे में था, जिसके आपको बताया गया है, की आप अपने Google Assistant को हिंदी में कैसे करें? यहाँ पर आपको बहुत ही आसान से कुछ Step बताये गए है, जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन के गूगल असिस्टेंट को बहुत ही आसानी से हिंदी भाषा में कर सकते है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।