मेरा मोबाइल नंबर क्या है (Mera Mobile Number Kya Hai) : बहुत से लोग अपना नया नंबर जब लेते है, तो उन्हें शुरुआत में यह नंबर याद नहीं होता है, तो वह गूगल में अपना सवाल सर्च करते है, मेरा मोबाईल नंबर क्या है? (Mera Mobile Number Kya Hai) तो आज इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है, की आप अपना फ़ोन नंबर कैसे पता करें।
क्योकिं वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति के पास दो फ़ोन नंबर तो होते ही है, हालाकिं कुछ लोगो के पास 2 से ज्यादा मोबाइल नंबर भी होते है। अगर हम इसे एक उदाहरण से समझे तो एक नंबर एक व्यक्ति सिर्फ अपने Personal कार्य के लिए उपयोग करता है, और वह दूसरा नंबर ऑफिस के लिए उपयोग करता है, इसी तरह से कुछ नंबर घर, और परिवार के लिए होते है।
लेकिन ऐसे में जब आप इन नंबर पर रीचार्ज करते है, तो कभी कभी आपको अपने यह नंबर याद नहीं आते है, और आप अपने नंबर को पता करने के लिए गूगल असिस्टेंट की सहायता लेते है, और पूछते है, मेरा मोबाईल नंबर क्या है? आपको बता दें, की आपको अपने मोबाइल नंबर को हमेशा याद करके रखना चाहिए अगर आपको आपका फ़ोन नंबर याद नहीं होता है, तो घबराने की बात नहीं है,
क्योकिं आज यहाँ पर आपको बहुत से ऐसे तरीके बताने वाले है, जिनसे आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल नंबर का पता कर सकते है। क्योकिं अगर हम जब भी किसी वेबसाइट से ऑनलाइन सामान खरीदते है, तो उसमे हमें कांटेक्ट Details में अपने Address के साथ Mobile Number भी डालना पड़ता है। जिससे की जो व्यक्ति आपका सामान लेकर आएगा वह आपको फ़ोन करके बता पाए की आपका सामान आ गया है।
तो आइये जानते है, वह सभी तरीके जिनसे आप अपने खुद के मोबाइल नंबर का पता कर सकते है। आपको बता दें, की आज का डिजिटल युग ऐसा है, जिसमे कुछ नामुमकिन नहीं है। यहाँ पर बताये गए सभी तरीको में आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह यही, की अगर आपका सिम एयरटेल का और आप गूगल पर सर्च करते है, की Airtel Ka Mobile Number Kaise Jane तो आपको बता दें, की यहाँ पर आपका नंबर चाहे किसी भी कंपनी का क्यों ना हो आप बहुत आसानी से पता कर सकते है, तो आइये अब जानते है, की आप अपना मोबाइल नंबर कैसे पता कर करें –
Table of Contents
मेरा मोबाईल नंबर क्या है? अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने (How to Check Your Own Mobile Number)
एक आसान सा तरीका तो अपना नंबर जानने का सबको पता ही है, यहाँ पर हम बात कर रहे है, की आप अपने नंबर से किसी दूसरे नंबर पर कॉल करते है, तो आपका नंबर उसके फ़ोन में चला जाता है। जिससे की आप अपना खुद का नंबर जान सकते है। लेकिन कई बार हम किसी ऐसी जगह पर होते है, जहाँ पर हमारे पास कोई भी फ़ोन नहीं होता है, और हमें हमारे नंबर की आवश्यकता होती है।
कभी कभी ऐसा भी होता है, की हमारे पास एक ऐसा नंबर भी होता है, जिसे हम किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहते है, तो ऐसे में आपको को कुछ भी समझ नहीं आता और आप सोचने लगते है, की मेरा मोबाईल नंबर क्या है? तो आइये आपको यहाँ पर हम कुछ तरीके बताते है, जिनसे आप बिना किसी दूसरे नंबर पर कॉल करे अपना अपने खुद के मोबाइल से ही अपना नंबर जान सकते है –
1. Google Assistant से अपना नंबर पूछे
अगर आप एक Smarthphone का उपयोग करते है, तो आपके लिए अपना खुद का नंबर जानना बहुत आसान है। इसके लिए आप अपने फ़ोन में Google Assistant को चालू करके अपना नंबर पता कर सकते है। यह गूगल का एक Smart Features है, जो सभी Android और iOS फ़ोन में आता है। (Google Assistant कैसे चालू करे इसके लिए आप गूगल मेरा नाम क्या है इस लेख को पढ़ सकते है) इसके अलावा आप अपने Mobile के Home Button पर कुछ देर Press करके रखे इससे भी आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाता है
आपको बता दें, की जब आप अपने फ़ोन में अपना कोई भी सिम डालते है, तो Google आप से कुछ Permission मांगता है, जब आप उसको Permission दे देते है, तो वह आपके नंबर की सभी जानकारी को अपने Data में Save कर लेता है। इसके बाद जब आप अपने गूगल असिस्टेंट को कमांड देते है, की मेरा मोबाइल नंबर क्या है? तो वह आपको आपका नंबर बता देता है।
2. Truecaller App अपना Number पता करें
आप बहुत आसानी से अपना नंबर Truecaller की ममद से भी पता करते है। वर्तमान समय में Truecaller के यूजर बहुत ज्यादा आपको अपना नंबर जानने के लिए अपने फ़ोन में Truecaller को Install करना है, इसके बाद आप अपनी Truecaller की Profile में जाकर अपने Mobile Number का पता कर सकते है। आप Truecaller को Play Store से डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दे, की आप Truecaller की ममद से अपना नंबर जानने के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर जानना चाहते है, की आप Truecaller से क्या क्या कर सकते है, तो इसके लिए Truecaller क्या है इस लेख को पूरा पढ़ें।
3. अपने फ़ोन के दूसरे सिम पर SMS के जरिये नंबर पता करें
अगर आपको अपना नंबर नहीं पता है, और आपके फ़ोन में दो सिम है, तो आप जिस सिम का नंबर पता करना चाहते है, उस सिम से अपने दूसरे सिम पर SMS Send करके अपना नंबर पता कर सकते है। उदहारण के लिए – मान लीजिये आपके फ़ोन में दो सिम है, और आप अपने पहले सिम का नंबर पता करना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने पहले नंबर के सिम से अपने दूसरे नंबर पर Message करना होगा। इसके लिए आप अपने पहले सिम के Inbox में कुछ भी Type करके Contact वाली जगह पर अपना नंबर डाले और Message भेज दें। इस तरह से आपका नंबर किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर भी नहीं होगा और आप अपना खुद का नंबर जान पाएंगे।
4. Mobile Setting द्वारा अपना मोबाइल नंबर पता करें
आप अपने मोबाइल की सेटिंग के द्वारा भी अपना खुद का नंबर पता कर सकते है। क्योकिं कई बार ऐसा होता है, की हमारे फ़ोन में गूगल असिस्टेंट काम नहीं करता है, तो ऐसे में आप अपने मोबाइल की सेटिंग के द्वारा भी बहुत आसानी से अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है। तो आइये Step By Step आपको बताते है, की आप किस तरह से अपना खुद का नंबर पता कर सकते है –
Step 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है, और सेटिंग के सर्च बार में About Phone Type करना है, जैसा की आपको Screen Shot में दिखाया गया है। जब आपके सामने About Phone का Option आ जायेगा, तो आपको इस पर Click करना है।
Step 2. About Phone पर Click करने के बाद आपके सामने एक Status का Option नजर आएगा आपको उस पर Click करना है, जैसा की आपको निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
Step 3. इसके बाद आपके सामने बहुत सारे Option नजर आएंगे आपको सिर्फ SIM Status के Option पर Click करना है, जैसा की आपको निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
Step 4. जब आप SIM Status पर क्लिक करते है, तो आपके सामने यहाँ पर एक Option नजर आता है, My Phone Number का यहाँ पर आपका नंबर लिखा होता है। तो इस तरह से आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल की सेटिंग के द्वारा भी अपना खुद का नंबर पता कर सकते है।
5. अपने फ़ोन से अन्य Number पर Call करके नंबर पता करें
यह अपना नंबर जानने का सबसे आसान तरीका है, जिसका उपयोग ज्यादातर लोग करते है। अगर आपको भी अपने नंबर का पता करना है, तो आप अपने उस नंबर किसी अपने जानने वाले व्यक्ति के नंबर पर कॉल करके उससे अपना नंबर पूछ सकते है। लेकिन अगर आप अपने नंबर को किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहते है, तो ऐसे में ऊपर दिए गए तरीको को अपना सकते है।
6. SIM Card कवर से अपना नंबर पता करें
जब आप अपना नया सिम खरदते है, तो उसके साथ आपको एक कवर दिया जाता है। जिसके ऊपर आपका नया Phone Number लिखा होता है। आप उस कार्ड के ऊपर से भी अपने नंबर को लिख सकते है। इस कार्ड के ऊपर फ़ोन नंबर के अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण नंबर होते है।
7. WhatsApp से पता करें आपका मोबाइल नंबर क्या है
आप व्हाट्सप्प की ममद से भी अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है। हालाकिं आप जब व्हाट्सप्प में अपना अकाउंट बनाते है, तो आपको वहां पर अपना नंबर डालना होता है। लेकिन अगर कभी अचानक आपके नंबर की जरुरत होती है, और आपको अपना नंबर किसी को देना होता है, तो ऐसे में आप अपने WhatsApp की प्रोफाइल में जाकर अपने नंबर का पता कर सकते है। इसके लिए आपको अपने व्हाट्सप्प में दाईं और दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करना है, इसके बाद Setting में जाना है, Setting में जाने के बाद आपको Account पर क्लिक करना है, यहाँ पर आपको अपना नंबर दिखाई दे जायेगा।
8. USSD Code से अपना नंबर पता करें
USSD Code द्वारा अपना खुद का नंबर पता करने का सबसे अच्छा तरीका है। जिस Number को आप जानना चाहते है, वह नंबर आपका उसी फ़ोन में होना चाहिए जिस फ़ोन से आप USSD Code डायल करेंगे। आपको बता दें, की यह हर तरह के फ़ोन में काम करता है, चाहे आपका फ़ोन Android हो या फिर iOS या फिर एक Keypad वाला सामान्य फ़ोन आप USSD Code की ममद से बहुत आसानी से अपना नंबर जान सकते है। आइये आपको कुछ लोकप्रिय कंपनियों के USSD Code के बारे में बताते है, जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल नंबर को जान सकते है –
Airtel: एयरटेल एक बहुत ही लोकप्रिय कंपनी है, तो आइये जानते है, की Airtel Sim Card Number Kaise Nikale इसके लिए आप अपने मोबाइल से *121*9# या *121*1# डायल करके अपना मोबाइल नंबर जान सकते है। जब आप अपने फ़ोन के डायल पेड पर बताया गया USSD Code डालते है, तो यहाँ पर एक पॉपअप खुलता है, जिसमे आपका नंबर लिखा हुआ होता है।
Jio: अगर आप Jio का सिम उपयोग करते है, तो अपने जिओ नंबर को जानने के लिए आप अपने फ़ोन से 1299 पर कॉल कर सकते है, इससे आप आसानी से अपना नंबर पता कर सकते है। यहाँ पर आपको आपके फ़ोन नंबर के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाती है।
BSNL: अगर आप BSNL का सिम चलते है, तो यहाँ पर आपको बहुत सारे USSD Code मिल जाते है, जिनसे आप अपने BSNL Number का पता कर सकते है। BSNL नंबर पता करने के लिए आप यह USSD Code उपयोग कर सकते है – *555#, *888#, *1#, *785#, और *222# अगर आप इसके अलावा अन्य कंपनियों के नंबर का उपयोग करते है, तो आप यह यह लेख पढ़ सकते है, किसी भी SIM का नंबर कैसे पता करें जिसमे आपको सभी कंपनियों के नंबर निकलने के बारे में बताया गया है।
Note – इस लेख को पढ़ने के बाद आपके इस सवाल का जबाब आपको मिल गया होगा मेरा मोबाइल नंबर क्या है? क्योकिं हमने इस लेख आपके साथ सभी ऐसे तरीको को साझा किया है, जिनके द्वारा आप अपने मोबाइल नंबर को जान सकते है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।