फोटोग्राफर कैसे बने, फोटोग्राफर बनने के लिए किया करना पड़ता है?

0
Photographer Kaise Bane

फोटोग्राफर कैसे बनें? (Photographer Kaise Bane) फोटोग्राफर बनने के लिए क्या करना पड़ता है। आज के इस लेख में हम फोटोग्राफी से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानने वाले है। फोटोग्राफी करना एक प्रकार की आर्ट होती है, जितने भी Professional Photographer होते है, उनके प्रतियेक फोटो में आपको तस्वीर कुछ बोलती नजर आती है, और Professional Photographer की सभी तस्वीरों में आपको कुछ ना कुछ मीनिंग मिलता है।

अगर आप भी एक Professional Photographer बनना चाहते है, तो इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ें। आज के समय में फोटोग्राफी एक ऐसा बिज़नेस और शौक है, जिसे सभी लोग पसंद करते है। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो आपको अपना करियर फोटोग्राफी में बहुत ही आसानी से बना सकते है।

अगर आप अभी 10th Class में या फिर 12th Class में है, तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी Opportunity है, आप अपना करियर फोटोग्राफी के क्षेत्र में बना सकते है। क्योकिं आज के समय में कोई भी बर्थडे पार्टी, शादी, और इवेंट्स आदि बिना फोटो के अधूरे रहते है। यहाँ तक जब हम कही छुट्टियां बिताने जाते है, तो वहां से भी अपनी कुछ शानदार तस्वीरें क्लिक करके लाते है।

एक अच्छे फोटोग्राफर को Visual Command के साथ साथ कैमरा की कुछ टेक्निकल Information भी जरूर होनी चाहिए। आइये जानते है, Photographer Kaise Bane और आपको फोटोग्राफी में अपना करियर बनाने के लिए कौन से कोर्स की आवश्यकता पड़ेगी। क्या आप बिना Photography Course करें, भी एक Professional Photographer बन सकते है।

सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानने के लिए पुरे लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। फोटोग्राफर कैसे बने? यह जानने से पहले हम जानते है, की फोटोग्राफर कौन होते है –

Table of Contents

फोटोग्राफर कौन होते है

फोटोग्राफर वह लोग होते है, जो की फोटोग्राफी के कार्य में एक्सपर्ट होते है। जिन्हे सभी तरह की फोटो क्लिक करना आता है। एक फोटोग्राफर का कार्य होता है, किसी विशेष अवसर पर अपने कैमरा से अच्छी तस्वीरें लेना। हालाकिं कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो की बिना कुछ कोर्स किये ही अच्छे फोटोग्राफर बन जाते है।

जिन लोगो को बचपन से फोटोग्राफी का शौक होता है, वह लोग धीरे धीरे बिना कोई कोर्स किये अपने अनुभव से एक Professional Photographer बन जाते है। फोटोग्राफर एक अच्छी तस्वीर लेने के लिए कैमरा के अलावा और भी कई तरह के अलग अलग उपकरणों का उपयोग करते है, जिससे की एक शानदार तस्वीर खींची जा सकें।

फोटोग्राफर कैसे बनें?

अगर आप एक Professional Photographer बनना चाहते है, तो उसके लिए आपको 12th पास होना अनिवार्य है। फोटोग्राफी कोर्स कोर्स को अलग अलग कॉलेज और इंस्टिट्यूट अलग अलग तरह से करवाते है। कुछ कॉलेज में आप फोटोग्राफी कोर्स को डिग्री या पार्ट टाइम कोर्स के रूप में भी कर सकते है। वही कुछ कॉलेज फोटोग्राफी का कोर्स 3 साल का भी कराते है, जो की BA in Photography होता है। आइये जानते है, की आपको एक अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिए किन स्टेप को फॉलो करना चाहिए –

1. खुद पर आत्मविश्वास

किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने से पहले आपको खुद पर विशवास होना बहुत आवश्यक है। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, और आप अच्छे फोटो क्लिक कर सकते है। तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। क्योकिं जब भी हम किसी क्षेत्र में अपना पहला कदम रखते है, तो हमें कई बार निराशा देखने के लिए मिलती है। सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है, आपके अंदर आत्मविश्वास होना।

2. फ़ोटोग्राफ़ी इक्विपमेंट ख़रीदे

अगर आप एक फोटोग्राफर बनना चाहते है, तो आपको सबसे पहले कुछ बेसिक फ़ोटोग्राफ़ी इक्विपमेंट की आवश्यकता पड़ेगा। हालाकिं शुरुआत में आपको सभी फ़ोटोग्राफ़ी के इक्विपमेंट नये नहीं लेने चाहिए। आप थोड़े पुराने इक्विपमेंट से भी काम चला सकते है। अगर आपके पास बजट है, तो आप एक नया DSLR Camera भी ले सकते है। वरना आप कोई भी अच्छी कंडीशन का एक पुराना कैमरा लेकर फोटोग्राफी करने की प्रैक्टिस कर सकते है।

3. फोटोग्राफी कोर्स करें

आपको अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई के साथ साथ एक फोटोग्राफी कोर्स को भी चुनना चाहिए। जिसमे आपको फोटोग्राफी से सम्बंधित बहुत सी महत्वपूर्ण चीजे सीखने के लिए मिलेगी। फोटोग्राफी कोर्स में आपको Framing, Shutter Speed, IOS जैसे कई सेटिंग के बारे में भी बताया जाता है। अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से फोटोग्राफी कोर्स करते है, तो आपको कॉलेज की तरफ से इंटर्नशिप भी करने के लिए मिल जायेगा। जिससे की आपकी स्किल्स भी बेहतर हो जायेगी।

4. हमेशा सीखते रहे

आपको हमेशा अलग अलग तरह से फोटोग्राफ लेने चाहिए। अपनी स्किल्स को हमेशा बेहतर बनाने के ऊपर ध्यान देना चाहिए। आप जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे, आपकी स्किल्स और फोटो Framing उतनी ज्यादा बेहतर होगी।

5. खुद की पहचान बनाये

आपको फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपनी खुद की पहचान बनानी चाहिए। आपको कुछ अलग तरह की फोटोग्राफी करके उसे वेबसाइट, यूट्यूब, या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना चाहिए। जिससे की लोग आपकी फोटोग्राफी स्किल्स को पसंद करेंगे। इससे आपकी एक अलग पहचान बनेगी। उदहारण के लिए आप भारत और अन्य देशो के कुछ फेमस फोटोग्राफर के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी देख सकते है। जैसे जैसे आपकी पहचान बढ़ेगी, आपको काम भी ज्यादा मिलेगा, और लोग आपको जानने लगेंगे।

6. फोटोग्राफी में विशेषज्ञता

जिस तरह से अन्य क्षेत्रों में विशेषज्ञता होती है, उसी तरह से फोटोग्राफी भी एक बहुत बड़ा क्षेत्र है। उदहारण के लिये जैसे डिजिटल मार्केटिंग के अंदर अलग अलग तरह की Specialization होती है, जैसे फेसबुक मार्केटिंग, इंटरनेट मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग आदि। उसी तरह से फोटोग्राफी में भी आप अलग अलग तरह की Specialization कर सकते है। आप अपने फोटोग्राफी करियर को अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते है। आइये जानते है, फोटोग्राफी के अंतर्गत कितने तरह की Specialization आती है –

  • Aerial Photography
  • Architectural Photography
  • Fashion Photography
  • Photo Journalism
  • Product Photography
  • Scientific Photography
  • Sport Photography
  • Travel Photography
  • Wedding/ Event Photograph
  • Wildlife Photography

फ़ोटोग्राफ़ी के प्रकार (Types of Photography) 

फोटोग्राफी कई प्रकार की होती है। आइये जानते है, फोटोग्राफी के कुछ प्रकार जहाँ पर आप अपने करियर को आगे बढ़ा सकते है –

1. Abstract Photography

Abstract Photography

Abstract Photography का उपयोग मुख्यरूप से Non-Objective फोटग्राफी होती है, जिसे प्रयोगात्मक और वैचारिक फोटोग्राफी भी कहते है। इसके अंतर्गत तस्वीर को बनाने के लिए अलग अलग तरह के रंग, और पैटर्न को लिया जाता है। यह अन्य फोटोग्राफी से बहुत अलग होती है, और इसका वास्तविक दुनिया से कोई भी लेना देना नहीं होता है।

2. Aerial Photography

Aerial Photography

Aerial Photography के अंतर्गत ऐसी तस्वीर आती है, जिन्हे ऊंचाई से शूट किया किया जाता है। जिससे की एक अच्छा फोटो मिल सके। आज कल Aerial Photography के लिए ज्यादातर ड्रोन कैमरा का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा कुछ ऊँची इमारतों से भी Aerial Photography शूट की जा सकती है।

3. Architectural Photography

Architectural Photography

Architectural Photography के अंतगत इमारतों, घरो और कारखानों के फोटो लेना शामिल है। इस तरह के फोटो का उपयोग मुख्य रूप से रियल एस्टेट से सम्बंधित विज्ञापनों, होटल और रिसोर्ट आदि को प्रमोट करने के लिए किया जाता है।

4. Astro Photography

Astro Photography

Astro Photography के अंतगत फोटोग्राफर को आकाश के फोटो शूट करने होते है। जिसके अंतर्गत उपग्रह, उल्कापिंड, और ग्रह को शूट किया जाता है। इसके अंतर्गत डीप स्काई शूटिंग, मिल्की वे शूटिंग, और टाइम लैप्स शूटिंग तीन तरह की फोटोग्राफी शामिल है।

5. Candid Photography

Candid Photography

Candid Photography के अंतर्गत इस तरह की फोटो को शूट किया जाता है, जिसमे सब्जेक्ट अपनी अवस्था में लीन होता है। जिस समय उसका फोटो शूट किया जाता है, उसे कुछ भी पता नहीं होता है, की कोई उसका फोटो शूट कर रहा है। इस तरह की तस्वीर में बहुत अच्छे सब्जेक्ट शूट किया जाते है। आमतौर पर Candid Photography में भावनाएं उत्पन्न होती है। जिसे देखकर आसानी से समझा जा सकता है, की तस्वीर में क्या भावनाये उत्पन्न हो रही है।

6. Event Photography

Event Photography

Event Photography जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है, की यहाँ पर ऐसी फोटोग्राफी की बात की जा रही है। जहाँ पर कोई आयोजन या प्रोग्राम हो रहा हो। इवेंट के अंतरतग बर्थडे पार्टी, शादी की सालगिरह, कोई चैरिटी इवेंट्स या फिर कोई भी ऐसा इवेंट्स जिसमे जहाँ पर कोई नया आयोजन किया जा रहा है। इसमें फोटोग्राफर की आवश्यकता होती है। जब बड़ी बड़ी MNC कंपनियों के Events होते है, तो वहां पर फोटोग्राफर को बहुत अच्छे पैकेज पर Hire किया जाता है।

7. Fashion Photography

Fashion Photography

Fashion Photography के अंतर्गत एक फोटोग्राफर को ऐसे फोटोग्राफ लेने होते है, जिसमे कुछ रचनात्मक दिखाई दे रहा हो। इसमें मॉडल को ट्रेंडिंग फैशन की ड्रेस और अन्य चीजे पहनाई जाती है, इसके बाद फोटो शूट करना होता है। फैशन फोटोग्राफी कमर्शियल फोटोग्राफी के अंतर्गत आती है, इसमें बहुत पैसा है। इस फोटोग्राफी शूट को मुख्यरूप से Magazines के लिए शूट किया जाता है।

8. Food Photography

Food Photography

Food Photography के अन्तगर्गत सभी खाने पीने की वस्तुएं आती है। अगर कोई कंपनी कोई नया फ़ूड प्रोडक्ट लॉन्च करती है, तो पहले उसकी फोटो शूट करके बैनर विज्ञापन या वीडियो आदि को रिलीज़ करती है। उदहारण के लिए जब हम डोमिनोज़ या किसी भी पिज़्ज़ा शॉप पर जाते है, तो हमें वहां पर मेनू कार्ड पर पिज़्ज़ा बने हुए नजर आते है। जो की हमें बहुत ज्यादा आकर्षक करते है। इसके अलावा हमने सड़को पर भी बड़े बड़े फ़ूड बैनर लगे हुए देखे है। जिसमे फ़ूड फोटोग्राफी का उपयोग किया जाता है। अगर आप शानदार फ़ूड फोटोग्राफी करते है, तो इसमें आपका आने वाला करियर शानदार होने वाला है।

9. Forced Perspective Photography

Forced Perspective Photography

Forced Perspective Photography के अंतर्गत ऐसे फोटो आते है, जिसमे किसी सब्जेक्ट को किसी वास्तु के सामने बहुत छोटा या बड़ा दिखाई देता है। इस फोटोग्राफी को मुख्यरूप से दर्शको को आकर्षक करने के लिए किये जाता है।

10. HDR Photography

HDR Photography

HDR का Full फॉर्म High Dynamic Range होता है। इसके अंतगत तीन या इससे अधिक तस्वीर को एक साथ मिलकर एक बहुत ही हाई कंट्रास्ट की फोटो बनती है। HDR Photography करने के लिए आपको क्रिएटिव होना भुगत जरुरी है। इसके अंतर्गत आपको अधिक अनुभव होना बहुत जरुरी है। तभी आप एक अच्छी HDR Picture शूट कर सकते है। जब आप फोटो शूट करते है, तो आपको यहाँ पर एक्सपोज़र का बहुत ख्याल रखना चाहिए। अगर आप HDR में फोटो सूट करते समय सभी सेटिंग का सही उपयोग नहीं करते है, तो इससे आपकी फोटो ख़राब हो सकती है।

11. Landscape Photography

Landscape Photography के अंतर्गत मुख्यरूप से प्राकृतिक सुंदरता को शूट किया जाता है। अगर आपको पहाड़ो में घूमना पसंद है, तो आपको Landscape Photography सीखनी चाहिए। इसके अंतर्गत आप समुद्री तट, फूल, पेड़ – पौधे, रेगिस्तान, और किसी बुग्याल में चरते पशुओं आदि की फोटो को Landscape में शूट कर सकते है।

12. Long Exposure Photography

Long Exposure Photography को शटर फोटोग्राफी भी कहते है, इसके अंतर्गत चलती हुई चीजों को शूट किया जाता है। उदहारण के लिए एक बहते हुए झरने को इस तरह से शूट किया जाता है, की उसकी पानी की धरा Bluer हो जाती है, और वह बहुत ही आकर्षक लगती है। Long Exposure Photography में अगर किसी स्थिर वास्तु को शूट करना है, तो उसे शटर स्पीड की मदद से बहुत ज्यादा हाई क्वालिटी में शूट किया जाता है।

13. Macro Photography

Macro Photography के अंतर्गत सब्जेक्ट को पास से शूट किया जाता है। इसके अंतर्गत सब्जेक्ट की पूरी डिटेल्स बिलकुल साफ़ नजर आती है। इसके अंतर्गत हमें फूल पर बैठी हुई मधुमक्खी, या फिर किसी भी जानवर की आँख आदि की फोटो हमें Macro Photography के अंतर्गत देखने के लिए मिलती है। इस तरह के फोटो को शूट करने के लिए Macro Lens की आवश्यकता होती है। जो की काफी महंगे होते है। अगर आप अपना करियर Macro Photography में शुरू करना चाहते है, तो आप शुरुआत में किसी भी सस्ते या बजट लेंस भी कर सकते है।

14. Mobile Photography

Mobile Photography आमतौर किसी फोटो फोटोग्राफी के प्रकार के अंतर्गत नहीं आती है। बल्कि जब से स्मार्टफोन का प्रचलन बढ़ा है, तब से मार्किट में कई तरह के अच्छे कमरा वाले फ़ोन आ गए है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग मोबाइल से भी बहुत अच्छे फोटो क्लिक कर लेते है। आप चाहे तो मोबाइल से भी किसी भी तरह की फोटोग्राफी कर सकते है। अगर आप मोबाइल से मैक्रो फोटोग्राफी करना चाहते है, तो इसके लिए भी आपको इंटरनटे पर बहुत से मैक्रो लेंस मिल जाएंगे, जो की मोबाइल में आसानी से सेट हो जाते है।

15. Photojournalism

Photojournalism के अंतर्गत फोटोग्राफर को ऐसी तस्वीर शूट करनी होती है, जिन्हे हम आमतौर पर अखबारों और न्यूज़ में देखते है। इस तरह की फोटो के लिए रैली, प्राकृतिक आपदाएं, या फिर किसी भी सेलिब्रिटी आदि की तस्वीरों को शूट करना होता है।

16. Portrait Photography

Portrait Photography के अंतर्गत छोटे बच्चे, परिवारों, पालतू जानवरों, पशु – पक्षियों, और सेलेब्रिटियों की फोटो शूट करना शामिल है। इस प्रकार की फोटोग्राफी में सामने वाले व्यक्तियों की भावनाओं को बहुत बखूबी दर्शाया जा सकता है। इस फोटोग्राफी को जिस समय शूट किया जाता है, तो इसमें सिर्फ सब्जेक्ट पर फोकस किया जाता है, बाकि पीछे का पूरा बैकगॉउन्ड ब्लर या धुधंला कर दिया जाता है। हालाकिं Portrait Photography के लिए कई तरह के लेंस आते है, जो आपको एक शानदार Portrait फोटो शूट करने में मदद करते है।

17. Scientific/Industrial Photography

Scientific (Industrial Photography) कोई ऐसी फोटोग्राफी नहीं है, जिसमे आपको क्रिएटिव फोटो शूट करना होता है। बल्कि इस फोटोग्राफी का उपयोग आमतौर पर रिकॉर्ड रखने के लिए किया जाता है। इस फोटोग्राफी को इंडस्ट्रियल, मेडिकल, और रीसर्च आदि संस्थानों में किया जाता है। अगर आपको टेक्नोलॉजी की जानकारी है, तो आपको इस क्षेत्र में अपना करियर जरूर बनाना चाहिए। इसके अंतर्गत मैक्रो फोटोग्राफी का भी उपयोग किया जाता है। जिसमे बड़ी बड़ी मशीन के पार्ट को भी बारीकी से दर्शाया जाता है।

18. Sports/Action Photography

स्पोर्ट या एक्शन फोटोग्राफी के अंतर्गत आपको तेज भागते हुए धावक, या फिर खेलों आदि में फोटो या वीडियो शूट करना होता है। इस फोटोग्राफी को करते समय बहुत ज्यादा ध्यान रक्खना पड़ता है। क्योकिं इसमें आपको सभी चीजों को लाइव शूट करना होता है। अगर थोड़ी सी भी देरी होती है, तो मूवमेंट बदल जाता है। इस फोटोग्राफी के लिए आपको अच्छे ज़ूम लेंस की आवश्यकता होती है। हालाकिं एक्शन फोटोग्राफी के किसी भी मूवमेंट को शूट करने के लिए आपको कम शटर स्पीड की आवश्यकता होती है। जिससे की आप किसी भी एक्शन को तुरंत फ्रीज कर सकते है। हालाकिं अगर आप एक शुरूआती फोटोग्राफर है, तो आप एक्शन कैमरा के लिए GoPro भी ले सकते है। जिसका आज के सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

19. Stock Photography

Stock Photography एक प्रकार के बिज़नेस के अंतर्गत आता है। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो आप इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट पर जाकर अपना एक अकाउंट बना सकते है। और अपने द्वारा ली गयी तस्वीरों को शटरस्टॉक, IStok जैसी वेबसाइट पर बेच सकते है। बहुत सारी बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर इन्ही वेबसाइट से फोटो खरीदकर अपने बिज़नेस के लिए उपयोग करते है। Stok Photography के अंतर्गत फोटोग्राफी के सभी प्रकार शामिल है।

20. Street Photography

Street Photography के अंतर्गत ऐसी तस्वीरें आती है, जो सड़क के किनारे पर ली गयी है, या फिर जिसमे सब्जेक्ट सड़क पर हो। स्ट्रीट फोटोग्राफी को अर्बन या शहरी फोटोग्राफी भी कहते है। इसमें फोटोग्राफर सड़क के किनारे या सार्वजानिक स्थानों पर हो रही प्रतिदिन वाली गतिविधियों को शूट करता है। ज्यादातर स्ट्रीट फोटोग्राफी को ब्लैक एंड वाइट में दिखाया जाता है।

21. Tilt Shift Photography

Tilt Shift Photography के अंतर्गत ऐसे फोटो आते है, जिनमे वास्तविक चीजों के मॉडल्स को दिखाया जाता है। उदहारण के लिए अगर हमें ताजमहल को एक मॉडल्स के रूप में देखना है, तो उसका एक Tilt Photo शूट करके हम देख सकते है। इसमें हम एक छोटे रूप में पूरा ताजमहल देख सकक्ते है। इसके अंतर्गत ज्यादातर फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का भी उपयोग किया जाता है। जिससे की फोटो को एडिट करके और बेहतर तरीके से दर्शाया जा सकता है।

22. Travel Photography

Travel Photography के अंतर्गत आमतौर यात्राओं की तस्वीर शूट की जाती है। ट्रेवल फोटोग्राफी एक बहुत ही रोमांचक फोटोग्राफी है। क्योकिं इस तरह की तस्वीरों में जीवन, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को शूट किया जाता है। अगर आप ट्रेवल फोटोग्राफी करना चाहते है, तो आपको हलके कैमरा और हलके गियर की आवश्यकता होगी। क्योकिं यात्रा के समय आपको हमेशा भारी गियर और कैमरा से बचना चाहिए।

23. Underwater Photography

Underwater Photography के अंतर्गत आपको पानी के अंदर जाकर फोटोग्राफी करनी होती है। इसके लिए आपको स्पेशल कैमरा सेटअप की आवश्यकता होती है, जो की वाटरप्रूफ होते है। Underwater Photography के लिए फोटोग्राफर को पानी के अंदर जाना पड़ता है। आपको इसके लिए स्कूबा डाइविंग का कोर्स भी करना अनिवार्य होता है। क्योकिं इसके लिए आपको पानी की गहराईयों में जाना होता है। और आपको पानी के निचे बहुत समय बिताना पड़ता है।

24. Wedding Photography

Wedding Photography एक ऐसा क्षेत्र है, जो भुगत तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप फोटोग्राफी में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपको Wedding Photography सीख लेनी चाहिए। क्योकिं भारत में शादी समारोह को बहुत महत्पूर्ण माना जाता है। सभी लोग अपनी शादी की यादो को सजोकर रखने के लिए अपनी शादी की फोटोग्राफी करवाते है। वीडिंग फोटोग्राफी दो बार होती है, एक प्री वीडिंग फोटोग्राफी और दूसरी वेडिंग फोटोग्राफी। वेडिंग फोटोग्राफी करने के लिए आपके पास अच्छी स्किल्स की आवश्यकता होना बहुत जरुरी है। इसके आलावा वीडिंग फोटोग्राफी के लिए अच्छे कैमरा और लेंस की भी आवश्यकता होती है।

25. Wildlife Photography

Wildlife Photography के अंतर्गत जानवरों की फोटोग्राफी शूट करनी होती है। इसके अलावा जानवरो के रहन सहन और पशु पक्षियों आदि की फोटोग्राफी भी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के अंतर्गत ही आती है। अगर आप अपने जीवन में कुछ रोमांच करना चाहते है, तो आपके लिए वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के शानदार विकल्प है। अगर आपको जानवरों से प्यार है, तो आपको वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी जरूर करनी चाहिए।

भारत और विदेशो में बहुत सारे प्रोफेशनल वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर है, जो की हर साल अपनी किसी ना किसी तस्वीर के लिए अवार्ड लेते है। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के लिए आपको महंगे कैमरा की आवश्यकता होती है। और एक अच्छे फोटो को शूट करने के लिए आपको कम से कम एक घंटा या पुरे दिन का भी इंतजार करना पड़ सकता है। इसमें आपको धैर्य से काम लेना बहुत आवश्यक है।

Wildlife Photographer कैसे बने?

अगर आप एक Wildlife Photographer बनना चाहते है, तो आपको वन्यजीवों में रूचि होनी चाहिए। क्योकिं इसके लिए आपको ज्यादातर समय जंगलों में बिताना पड़ेगा। जब आपको लगता है, की आपकी Wildlife Photographer Skills अच्छी है, तो इसके बाद आप किसी भी अच्छे कॉलेज से Wildlife Photographer Course कर सकते है।

Wedding Photographer कैसे बने?

Wedding Photographer बनने के लिए आपको कैमरा और एंगल की अच्छी जानकारी होना बहुत आवश्यक है। हालाकिं यह चीजे सभी तरह की फोटोग्राफी के लिए जरुरी है। लेकिन यहाँ पर आपको कई तरह से फोटो शूट करना होता है। अगर आप एक Wedding Photographer बनना चाहते है, तो आप बिना कोई कोर्स किये भी Wedding Photographer बन सके है। इसके लिए आप किसी बड़े Wedding Photographer के साथ रहकर भी वीडिंग फोटोग्राफी का काम सीख सकते है।

Photography Course Hindi

अगर आप फोटोग्राफी में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपको अंदर क्रिएटिव आईडिया का होना बहुत आवश्यक है। इसके अलावा आपको सभी गियर की पूरी जानकारी होनी चाहिए। दुनिया में बहुत सारे ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज है, जो फोटोग्राफी के अलग अलग तरह के कोर्सेज प्रदान करती है। अगर आपने हाई स्कूल पास कर लिया है, तो आप जर्नलिज्म या विज़ुअल कम्युनिकेशन में अपनी डिग्री पूरी कर सकते है। इसके अलावा आप फोटोग्राफी में डिप्लोमा, और सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है। यह शार्ट टर्म्स कोर्स होते है। जिनकी अवधि 3 महीने से लेकर 1 साल तक होती है। आइये जानते है, Best Photography Courses के बारे में –

  • Associate Degree in Photography
  • BA Hons in Fashion Photography
  • BA Hons in Photojournalism
  • BA Visual Arts and Photography
  • Bachelor’s/BFA in Photography
  • Diploma in Camera and Lighting Techniques
  • Diploma in Photography
  • Diploma in Professional Photography
  • Foundation course in WildLife Photography
  • Introductory course in Wedding Photography
  • MFA in Photography
  • Professional Diploma in Art Photography

Best Photography University in India

भारत में कई विश्विद्यालय और इंस्टिट्यूट फोटोग्राफी का कोर्स करवाते है। अगर आप भारत में रहते है, तो भारत के कुछ सबसे लोकप्रिय फोटोग्राफी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो आप निचे दी गयी लिस्ट में से अपने अनुसार किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है –

  • Asian Academy of Film and Television (Noida)
  • College of Art University of Delhi (New Delhi)
  • Delhi College of Photography (New Delhi)
  • Faculty of Visual Arts BHU
  • IIP Academy, Delhi
  • K’s Academy of Photographic Arts, Tamil Nadu
  • Mass Communication Research Centre, Jamia Millia Islamia (New Delhi)
  • The Light and Life Academy (Ooty)

योग्यता (Eligibility)

Eligibility for Photography Course फोटोग्राफी कोर्स के लिए अलग अलग कॉलेज में अलग अलग योग्यता होती है। आइये जानते है –

  • अगर आप फोटोग्राफी में BSc या कोई भी अंडरग्रेजुएट कोर्स करना चाहते है। तो इसके लिए आपको 12th पास होना अनिवार्य है।
  • अगर आप फोटोग्राफी में PG कोर्स करना चाहते है, तो आपको कम से कम 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • अगर आप किसी इंटरनेशनल कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको IELTS और TOEFL टेस्ट के स्कोर को पास करना पड़ेगा।
  • अधिक जानकारी के लिए आप जिस इंटरनेरनेशनल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी ले सकते है। जहाँ पर आपको सभी कोर्स से सम्बंधित जानकारी मिल जायेगी।

आवेदन कैसे करें –

  • सबसे पहले आपको अपनी लोकेशन के अनुसार कॉलेज चुनना है।
  • इसके बाद आपको कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, और रजिस्ट्रेशन करना है।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजरनाम और पासवर्ड मिलेगा।
  • इसके बाद आपको कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना है।
  • इसके बाद आपको फोटोग्राफी कोर्स को चुनना है।
  • इसके बाद आपको यहाँ पर मांगी गयी सभी इनफार्मेशन को भरना है, जिसमे आपकी शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के बारे में पूछा जाएगा।
  • फार्म को जमा करने के लिए आपको कोर्स की ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी।
  • अगर किसी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन होता है, तो आपको पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • परीक्षा देने के बाद आपको कॉउंसलिंग के लिए इंतजार करना होगा, इसके बाद आपका एडमिशन प्रवेश परीक्षा में आये आपके अंको के आधार पर होगा।
  • इसके लिए कॉलेज की तरफ से एक लिस्ट जारी की जायेगी। इस तरह से आप फोटोग्राफी कोर्स करने के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते है।

फोटोग्राफी कोर्स फीस

फोटोग्राफी कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग अलग होती है। अगर आप फोटोग्राफी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट करते है, तो इसकी फीस 10 हजार रूपये से 40 हजार रूपये के बिच होती है। इसके अलावा अगर आप फोटोग्राफी में डिग्री कोर्स करते है, तो आपके कोर्स की फीस 1 लाख रूपये या इससे ज्यादा लगती है। अधिक जानकारी के लिए आप ऑनलाइन कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते है।

Photographer में अपना करियर कैसे बनाये?

फोटोग्राफी में अपना करियर बनाने के लिए आपको क्रिएटिव होने की आवश्यकता है। अगर आप क्रिएटिव फोटोग्राफी नहीं कर सकते है । तो आप फोटोग्राफी का कोर्स भी कर सकते है। जिसके बारे में आपको ऊपर के लेख में पूरी जानकारी दी गयी है। शुरुआत में आपको खुद से फोटो शूट करना चाहिए। इसके बाद आपको सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर भी अकाउंट बनाकर वहां पर अपने द्वारा शूट की गयी पिक्चर को उपलोड करें।

जहाँ से सभी लोग आपके काम को देखेंगे। इसके बाद आपको स्पोंसरशिप भी मिलना शुरू हो जाएंगी। आज के समय में सबसे ज्यादा लोग इंस्टाग्राम आदि से स्पोंसरशिप लेकर फोटोग्राफी में अपना करियर आगे बढ़ा रहे है। आप अपना फोटोग्राफी कोर्स पूरा करने के बाद किसी कम्पनी में भी जॉब कर सकते है। हालाकिं ज्यादातर कॉलेज आपका कोर्स पूरा होने के बाद आपका प्लेसमेंट करवा देते है।

फोटोग्राफी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स (Photography Tips in Hindi)

  • अगर आप एक शुरूआती फोटोग्राफर है या फिर आप फोटोग्राफी सीख रहे है। तो आपको यहाँ पर बताये गए सभी टिप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। आइये जानते है Photography Tips in Hindi –
  • सबसे पहले आपको कैमरा की ग्रिप को अच्छी तरह से पकड़ना चाहिए, जिससे की फोटो शूट करते समय आपका कैमरा अच्छी तरह से हाथो में फिट रहे।
  • आपको हमेशा ऑब्जेक्ट को पास से शूट करना चाहिए, इससे फोटो की क्वालिटी अच्छी आती है।
  • अगर आप कोई स्पेशल फोटो शूट कर रहे है, तो आपको अपने कैमरा या मोबाइल के साथ ट्राइपॉड का उपयोग करना चाहिये। क्योकिं ट्राइपॉड से फोकस सही पड़ता है, और हम कैमरा में एक हैवी लेंस का भी उपयोग कर सकते है।
  • अगर आपको अच्छी फोटोग्राफी करनी है, तो आपको हमेशा खुद को इम्प्रूव करते रहना चाहिए। आप जितना ज्यादा फोटोग्राफी का अभ्यास करेंगे, आपकी फोटोग्राफी उतनी ज्यादा अच्छी होती जायेगी।
  • अगर आपको एक बेहतर फोटो शूट करनी है, तो आपको फोटो शूट करते समय एलिमेंट से दूर रहना चाहिए। आपके फोटो जितने ज्यादा क्लियर लोकेशन पर होंगे उतना ज्यादा अच्छे आएंगे।
  • आप जब भी अपनी या किसी मॉडल की फोटो शूट कर रहे हो, तो उस समय आपको अलग अलग एंगल से फोटोशूट करना चाहिए। क्योकिं कई बार रैंडम फोटो भी बहुत अच्छी आती है।
  • यहाँ पर हमने कुछ बेसिक फोटोग्राफी की महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जाना है। मुझे उम्मीद है, की आपको यह टिप्स जरूर पसंद आयी होगी।

Job Profile Average Monthly Salary (In INR)

फोटोग्राफी के बारे में सभी जानकारियां जानने के बाद सभी छात्रों के मन में एक सवाल जरूर चल रहा होगा, की हमें फोटोग्राफी कोर्स करने के बाद या फिर एक फोटोग्राफर बनने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी। आइये जानते है, फोटोग्राफी में कितनी सैलरी मिलती है –

  • Fashion Photographer 25,000-60,000
  • Film Set Photographer 29,000-60,000
  • Fine Arts Photographers 23,000-50,000
  • Independent Photographer 25,000-50,000
  • Medical Photographer 20,000-55,000
  • Product Photographer 17,000-60,000
  • Wildlife Photographer 23,000-50,000

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Note – यह लेख Photographer कैसे बने? इसके बारे में था। जिसमे आपको “फोटोग्राफर बनने के लिए क्या करना पड़ता है” और फोटोग्राफी से सम्बंधित कई महत्पूर्ण जानकारियों के बारे में बताया गया है। आर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here