Data Security क्या है और क्यों महत्पूर्ण है? Data Security in Hindi

Data Secuirty Kya Hai

यदि आप Computer पर Online कार्य करते है, तो आपको Data Security क्या है, इसके बारे में जरूर जान लेना चाहिए। क्योकिं अगर आपके Internet Server पर किसी भी प्रकार की Data Security कमजोर है, तो आपका Data Leak हो सकता है।

आज की इस पोस्ट में हम Data Security क्या है (Data Security In Hindi) इसके बारे में विस्तार से जानेगे। आपको बता दें की डाटा का अर्थ होता है Information जो की हमारे Computer या Network के Server में Rows और Column के रूप में Save होता है।

अगर आपके Computer या किसी Online Server में आपका Personal या Professional Data Save हो रखा है, तो उसकी सुरक्षा के लिए आपको कई तरह की डाटा सिक्योरिटी लगनी चाहिए। Data को Secure रखने के लिए कई प्रकार के तरीको का उपयोग किया जाता है, जो की आपको इस लेख में बताये जायेंगे। सबसे पहले जानते है, Data Security क्या है –

Data Security क्या है (What is Data Security)

Data Security का मतलब होता है, जानकारी की सुरक्षा करना। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे कंप्यूटर से तैयार किये गए Digital Data को Secure किया जाता है। जिससे की किसी भी तरह का कोई Unauthorized Access, Unknown IP Address, File Modification, Spaming Email and Number आदि Data को Access ना कर पाए। इन सभी परेशानियों से बचने के लिए डाटा सिक्योरिटी के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रियों को किया जाता है। जिससे किसी भी तरह के Spamming Numbar आदि डाटा की सुरक्षा को हानि नहीं पंहुचा पाते है। कंप्यूटर और सर्वर दोनों पूरी तरह से Secure रहते है।

डेटा सुरक्षा क्यों महत्वपूर्ण है (Why Data Security Is Important)

वर्तमान समय में सभी लोग आमतौर पर Online ही Data Save करते है, अब ऐसे में चाहे वह डाटा पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल हो। ऐसे में आपके द्वारा Online Save किया हुआ Data बहुत ही महत्पूर्ण होता है। अगर किसी वजह से आपके डाटा को किसी के द्वारा चुरा लिया जाए, तो आपको बहुत भारी नुक्सान हो सकता है।

आपको अपने Data को सुरक्षित रखने के लिए Data Security Solutions की मदद लेनी चाहिए। अगर आप अपने Data की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते है, तो आप साइबर आपराधिक गतिविधियों से बच सकते है। डाटा सुरक्षा के लिए कई प्रकार के Deploying Tools and Techniques शामिल है। जो किसी Organization की दृश्यता को बढ़ाती है।

अगर आपका एक Online Business है, तो आपके लिए Data Security बहुत महत्पूर्ण मायने रखता है। आपके पास आपके Business से सम्बंधित बहुत अधिक मात्रा में Data Save है। जिसकी सुरक्षा करना बहुत जरुरी है। लोगो के बिच में इस समय Data Privacy को लेकर बहुत जागरूकता बढ़ रही है।

क्योकिं लोग उस Company के Product को कभी भी Online नहीं खरीदते है, जिसकी Data Security कमजोर है, ऐसे में उनकी Banking Details आदि Leak होने का खतरा होता है। इसलिए सभी बड़ी बड़ी कंपनियों ने अपने Data को Secure बनाने के लिए बहुत से कदम उठाये है। आइये अब जानते है, Types of Data Security के बारे में –

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Data Security के प्रकार (Types of Data Security)

आपको यह तो पता चल ही गया है, की Data Security क्या है, और यह क्यों इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण है। आइये अब जानते है, कुछ Important तकनीक जिनकी मदद से आप अपने Data को Safe रख सकते है। जो की इस प्रकार है

Data Encryption

अपने डाटा को सुरक्षित करने के लिए आपको अपना हमेशा Data Encryption के रूप में रखना चाहिए। जब आप अपने डाटा को Encryption कर देते है, तो यह एक प्रकार के Code में परिवर्तित हो जाता है, जिसे समझ पाना असंभव है। अगर आप अपने Data को फिर से देखना चाहिए है, तो इसके लिए आप अपने Data को फिर से Decrypt कर सकते है। Decrypt Data करने के लिए आपके पास Decrypt का Code होना आवश्यक है। आपको बता दें की Data Encryption के लिए Internet पर बहुत से Online Tools मौजूद है, जिनकी मदद से आप अपने Data को Encryption कर सकते है।

Data Backup

डाटा बैकअप Security का सबसे बेहतर और आसान तरीका है। आप समय समय पर अपने Data का Backup लेते रहे है। कभी कभी ऐसा होता है, की आपके ठीक Data Backup लेने के अगले दिन आपके डाटा में किसी भी तरह का Malware आ जाता है, जिसे Clean करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आपके पास आपके सभी महत्पूर्ण डाटा का बैकअप होता है, तो आप Malware फाइल को Delete करके Data Restore कर सकते है। आपको हमेशा ध्यान रखना है, की बिच बिच में अपने Data का Backup लेते रहें।

Data Masking

इस Strategy के अंतर्गत आपके Data की Duplicate File बनाई जाती है, जो की किसी भी प्रकार की टेस्टिंग और ट्रेनिंग के लिए उपयोग की जाती है। अगर किसी वजह से इस फाइल से आपका कोई भी Data डिलीट होता है, तो ऐसे में आपका Original Data पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। अगर आपके Project में कभी कोई Testing होती है, तो आप Data Masking का उपयोग कर सकते है।

Data Resiliency

Data Resiliency का मतलब होता है, की एक डाटा सेंटर सभी प्रकार की समयसाओं को सहन करने में सक्षम है, जैसे की अगर डाटा सेंटर के किसी भी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर में कोई समस्यां आती है, तो वह फिर से सारे Data को Restore कर सकें। इसके अलावा बिजली जाने पर भी वह सरे Data को Autosave कर सके।

Note – इस लेख में आपको Data Security क्या है, इसके बारे में बताया गया है। जिसमे आपको डेटा को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न तरीके कौन-कौन से हैं, इसके बारे में भी बताया गया है। मुझे उम्मीद है, की आपको यह लेख Data Security in Hindi जरूर पसदं आया होगा। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके बता सकते है। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here