Truecaller क्या है, इससे क्या होता है और यह कैसे काम करता है?

0
truecaller kya hai in hindi

Turecaller Kya Hai in Hindi जब से मोबाइल का उपयोग शुरू हुआ है, तब से कई Application मार्किट में आयी है। इन्ही में से एक Truecaller भी है। लेकिन कई लोगो को यह नहीं पता है, की Truecaller क्या है, और यह कैसे काम करता है? हालाँकि कुछ लोग जानते भी है, की Truecaller कैसे काम करता है, लेकिन जब से PUBG और अन्य चाइनीज एप्लीकेशन को बंद किया गया है, तब से लोग एक सवाल को लेकर बहुत चिंतित है, की ट्रूकॉलर किस देश का ऐप है? आज आपको इससे सम्बंधित सभी जानकारी इस लेख में मिलने वाली है। इससे पहले ट्रूकॉलर ऐप के बारे में थोड़ी सामान्य जानकारी जान लेते है।

आज कल हमारे फ़ोन पर बहुत से Unknown नंबर से फ़ोन आते है। जिसकी वजह से हमें बहुत परेशानी होती है। Truecaller ऐसे नंबर की Information आपको प्रदान करता है। इसका उपयोग आज दुनिया के सभी देशो में किया जा रहा है। अगर आपके पास कोई ऐसा Number है, जिसके बारे में आप नहीं जानते है, तो Truecaller आपको उस नंबर पर बिना कॉल किये है, उसकी सारी Information Provide करा देता है।

आपको बता दें है, की यह Application आपके फ़ोन में तभी काम करेगी जब आपका फ़ोन Android या IOS Version का होगा। यह सामान्य फ़ोन में काम नहीं करती है। Truecaller का उपयोग करने के लिए आपके पास Smartphone होना जरुरी है। आपको बता दें की जब ट्रूकॉलर नहीं था, तो लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था, नंबर की पूरी Information निकलने के लिए।

इस समस्यां को हल करने के लिए दो Engineers ने इस New Technology को बनाया गया था। जो की देखते देखते पूरी दुनिया में बहुत बड़ी Application बन गयी है। तो आइये इस Popular App के बारे में विस्तार से जानते है, Truecaller क्या है, और इसका मालिक कौन है, और यह किस देश का App है? इसके अलावा Truecaller in Hindi से जुड़ी कई और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां –

Truecaller App क्या है?

Truecaller एक Smartphone एप्लीकेशन है। जिसमे Chat, Voice और Call Recording जैसे कई महत्वपूर्ण Features है। आमतौर पर User इस एप्लीकेशन को Number Lookup Service के तोर पर उपयोग करते है। जिसका कार्य होता है, Unknown Call की पूरी जानकारी देना है, यह कॉल कहाँ से आयी है, और जिसके नाम पर Sim है, उसका नाम क्या है। इसके अलावा यह राज्य और देश के बारे में भी बताता है। अगर आपके फ़ोन पर कभी कोई ऐसे नंबर से Call आती है, जो नंबर आपके फ़ोन में Save नहीं है, तो Truecaller आपको उससे सम्बंधित भी सभी जानकारी प्रदान करता है।

दरअसल ट्रूकॉलर के अंदर जब आप अपना Account बनाते है, तो वहां पर आपको अपनी सभी Information भरनी होती है। जिसकी वजह से आपके नंबर की Information ट्रूकॉलर दूसरे व्यक्ति तक पहुँचता है। लेकिन यह पूरी तरह से Secure होता है। Truecaller के पास Global Phone Directory है। जिसकी वजह से यह आपको सभी नंबर की जानकारी प्रदान करता है, चाहे वह आपकी जान पहचान में हो या ना हों। आप इस Application पर Domesting और International दोनों तरह के नंबर की जानकारी ले सकते है।

Truecaller किस किस Platforms पर Use किया जा सकता है?

Truecaller को सबसे पहले 1 जुलाई 2009 को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज फ़ोन और सिम्बियन में लॉन्च किया गया था। लेकिन वर्तमान में यह सभी Platforms पर उपलब्ध है, जिनमे Android, iOS, Series 40, Symbian s60, BlackBerry, और विंडोज फ़ोन में भी।

Truecaller का इतिहास History of Truecaller

Truecaller को True Software Scandinavia AB द्वारा बनाया गया है, जो की Sweden के Stockholm में एक निजी कंपनी है। Truecaller की स्थापना 2009 में दो Engineers ने मिलकर की थी, जिनका नाम Alan Mamedi और Nami Zarringhalam है।

सर्वप्रथम इसे 1 जुलाई 2009 को Blackberry Smartphone के लिए शुरू किया गया था। जब यह Symbian और Microsoft Windows के लिए अच्छी रह से कार्य करने लगा था। तो इसकी बड़ी सफलता के बाद Company ने इसे अन्य सभी Platforms के लिए तैयार किया।

इसके बाद बहुत जल्द Apple iPHone और Android के लिए 23 सितंबर 2009 को, 3 सितम्बर 2012 को Nokia Series 40 को, 27 फरवरी 2012 को RIM ब्लैकबेरी, और 1 मार्च 2012 को विंडोज फोन के लिए ट्रूकॉलर को लॉन्च किया गया था।

बहुत जल्द सितम्बर 2012 तक Truecaller के 5 Million User हो चुके थे। हर महीने ये यूजर बढ़ते जा रहे है, 22 जनवरी 2013 तक Truecaller के 10 मिलियन User पुरे हो चुके थे। अगर हम 2020 की Report के अनुसार देखे तो Trecaller को उपयोग करने वाले 200 Million User भारत के है।

कुछ समय बाद Truecaller ने Yelp के साथ साझेदारी की घोषणा की। Truecaller के President “Stephen Lenhammer” का कहना था, की जब वो किसी किसी भी SmartPhone पर कॉल करते है, तो Business नंबरों को Identify करने के लिए उन्हें Yelp के API डेटा का उपयोग करते है।

Truecaller ने कुछ समय बाद अपना एक Truemessenger नाम का App 7 जुलाई 2015 को विशेष रूप से भारत में लॉन्च किया। Truemessenger Application का मुख्य कार्य होता है, SMS भेजने वाले Sender की पहचान करना। इस एप्लीकेशन को भारत में Lounch करने का मुख्य उद्देश्य था भारत में अपना Base बनाना। इसके साथ ही Truecaller ने दिसंबर 2019 में Announcement भी किया की वह 2022 में IPO में सार्वजानिक हो जाएंगे।

Truecaller कैसे काम करता है 

अभी तक हमने Truecaller से सम्बंधित कई जानकारियों के बारे में जान लिया है, आइये अब जानते है, की ट्रूकॉलर कैसे काम करता है। जब User अपने Smarphone में Truecaller App को Install करता है, तो आप से कुछ Permission को Allow करने के लिए कहता है। जब आप मांगी गयी Permission को Allow कर देते है, तो यह आपके फ़ोन के सभी Contact को Access कर लेता है।

इसके बाद यह सभी Mobile Number ट्रूकॉलर के Server में Save हो जाते है। इसके बाद जब भी आपके पास किसी Number से कॉल आता है, तो यह Automatically उसका नाम दिखा देता है। ऐसा इसलिए होता है, की इसके सर्वर में बहुत सारे नंबर की List होती है। जिस तरह से आपने अपने सभी Number का Access Truecaller को दिया है, उसी तरह से यह सभी यूजर के नंबर को अपने सर्वर पर Save कर लेता है। इसी तरह से Truecaller के server पर एक बहुत बड़ी Phone Directory बन चुकी है। जहाँ पर सभी Number की Information मौजूद है।

क्या Truecaller Safe है?

जैसा की आपको पहले ही बताया गया है, की Truecaller आपके फ़ोन के सभी Contact Number को Access कर लेता है। फिर यह सभी नंबर सार्वजानिक हो जाते है। ऐसे में आपको इसका Use करने से खतरा हो सकता है। शायद आपको लग रहा होगा की इसे उपयोग करने से खतरा कैसा, तो चलिए आपको बताते है? मान लीजिये आपने अपने फ़ोन में Trecaller को Install किया हुआ है,

और आपको इसका उपयोग कर रहे है, और आपकी Contact List में आपके परिवार और कई रिश्तेदारों के Personal Number मौजूद है, तो यह सभी नंबर एप्लीकेशन के द्वारा सार्वजानिक हो चुके है। इसकी सहायता से आपके किसी परिवार की बेटी या घर में किसी का भी नंबर किसी गलत हाथो में पड़ गया तो वह आपको परेशान करता रहेगा। कई मनचले लड़के ऐसे होते है,

जिनके पास किसी भी तरह का काम धंधा नहीं होता है, वह बस Truecaller पर नए नए नंबर को Search करते रहते है। जो नंबर भी किसी लड़की के नाम से आता है, वह उस पर कॉल करते है। और तंग करते है। हालाँकि यह एक फायदेमंद एप्लीकेशन है, लेकिन इसके नुक्सान भी है।

Truecaller को किसने बनाया है?

Trecaller को एक Swedish Company ने बनाया है, जिसका नाम True Software Scandinavia AB यह एक निजी कंपनी है, जो Sweden के Stokholm में है। जिसे Alan Mamedi और Nami Zarringhalam ने 23 सितम्बर 2009 को Founded किया था। वर्तमान में यह एक बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है।

ट्रूकॉलर के फीचर्स क्या है 

Truecaller Features in Hindi – जैसा की आपको पहले ही बताया गया है, की Truecaller में ऐसे New Features है, जो आपको नए और Unkhown नंबर की जानकारी प्रदान करते है। साथ हे इसमें कई Hidden Features भी मौजूद है। आपको बता दें, की इसके अंदर Free और Paid यानी की Premium Member दोनों की Facility होती है। आइये दोनों तरह के फीचर्स के बारे में जानते है –

इसके Search Box द्वारा किसी भी Unknown नंबर का पता लगाएं

Truecaller के अंदर जो सर्च बार होता है, उसमे आप किसी भी अनजान नंबर को डालकर उसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। जैसे की वह नंबर किसके नाम पर है, और किस Location का है, और भी बहुत कुछ।

Unknown Call को आने से रोकें

अगर किसी अनजान नंबर से आपके पास बार बार फ़ोन आ रहा है, तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योकिं Truecaller का Hidden Features आपके काम आएगा। अगर आप ऐसे नंबर से परेशान हो गए है, तो आप उस नंबर को इस App के द्वारा Block कर सकते है। Block करने के लिए आपको Application में दिए गए Option का Use करना है।

बिना इंटरनेट के भी कॉल के बारे में जाने

इस Application की सबसे अच्छी बात यह है, की अगर एक बार किसी भी नंबर को इसने पहचान लिया, तो यह उस नंबर की सभी जानकारी बिना इंटरनेट के भी दे सकता है।

Spam और Junk कॉल्स से बचाएं

जब आप अपने Smarphone में इस App को इंस्टाल कर लेते है, तो यह आपके आस पास के सभी Location के स्पैमर्स को पहचान लेता है, और उन्हें ब्लॉक कर देता है। लेकिन इसके बाद भी किसी ऐसे नंबर से आपके पास फ़ोन आता है, जो अपनी पहचान छुपा कर आपको कॉल कर रहा है, तो यह इस तरह के सभी नंबर को Reject कर देता है।

Truecaller Premium Features

Powerful Spam Protection

Truecaller के प्रीमियम Version में आपको Powerful Spam Protection मिलता है, जिसमे यह कई तरह के Spam कॉल से आपको बचाता है।

Automatically Update Top Spammers

अगर आपके पास इस ऍप्लिकाशन का प्रीमियम वर्शन है, तो यह सभी Spammers को Automatically Update कर देता है, यानी की अगर कोई भी नया या फ्रॉड करने वाले नंबर से आपके पास कॉल आएगी, तो यह उसको Block कर देता है।

Block Hidden Number

ट्रूकॉलर का यह फीचर्स सभी HIdden नंबर को Block करता है। मतलब ऐसे नंबर जो की किसी App या फिर इंटरनेट से आपको कॉल करते है। यह इस तरह की कॉल को आपके नंबर पर नहीं आने देता है।

Extended Top Spammer List

सभी Top Spammer को Auto Block कर देता है। तो यह सभी बताये गए Features आपको Truecaller के Primium Version में मिलेंगे। कुल मिलकर अगर हम प्रीमियम वर्शन की बात करें तो यह आपको Powerful Protection प्रदान करता है।

Truecaller में Flash क्या है?

ट्रूकॉलर में एक New Features को Update किया गया है। इस फीचर्स का नाम Flash है। जब से यह फीचर्स आया तब से यूजर इसी चीज के बारे में खोज रहे है, की Truecaller  में Flash क्या होता है? चलिए जानते है, की ये Truecaller Flash Message क्या है –

Truecaller mai flash kya hota hai

अभी जो आपको स्क्रीन शॉट दिख रहा है, यह Flash Features है, जहाँ पर Mark किया हुआ है, यह Location का Features है। आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी –

  • अगर कोई आपका कॉल या रिसीव नहीं कर रहा है, तो आप उसको Flash मैसेज कर सकते है। यह मैसेज यूजर के फ़ोन की स्क्रीन पर जाता है। और जब तक वह इसको Close नहीं करता है, यह Screen पर दिखाई देता रहता है।
  • इसके अलावा इस फीचर्स से अपना फोटो भी सामने वाले को भेज सकते है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है, की ना चाहते हुए भी उस व्यक्ति को आपके मैसेज देखने पड़ेंगे।
  • साथ ही इस फीचर्स में Truecaller ने Live Location का Option दिया है। आप किसी को भी अपनी Live Location भेज सकते है।
  • Flash Message में आपको सभी तरह के Emoji भी मिल जाती है। यह बहुत कमाल का Features है। आपको इसका उपयोग जुरूर करना है।
  • इसका Use करने के लिए आपको किसी भी Contact पर Click करना है, और वही पर आपको एक Flash का Sign दिखाई दे जाएंगे। आप उस पर Click करके Screen पर दिखाए गए Screenshot वाले Option पर पहुंच सकते है।

Truecaller में On A Call का क्या मतलब है?

Truecaller पर On A Call का ऑप्शन जिस व्यक्ति आप कॉल कर रहे है, उसकी Profile के निचे दिखाई देता है। आपको बता दे अगर आप किसी को फ़ोन कर रहे है, और उसकी प्रोफाइल के निचे On A Call लिखा हुआ नजर आ रहा है, तो इसका मतलब होता है। जिस व्यक्ति को आप Call कर रहे है, वह किसी दूसरी Call पर व्यस्त है। जब उसका फ़ोन कट जाता है, तो यहाँ से On A Call लिखा हुआ हट जाता है।

Truecaller पर Call Recording कैसे करें

ट्रूकॉलर पर कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते है, आइये जानते है Step by Step आपको कुछ बेसिक से Step को फॉलो करना है, और आपके फ़ोन में Recording का Option खुल जाएगा –

Step 1 – सबसे पहले आपको अपनी Trecaller App को Open करना होगा। इसके बाद Screenshot में दिखाए गए अनुसार 3 Dot पर Click करें ।

truecaller par call recording kaise kare 01

Step 2 – इसके बाद आपको थोड़ा सा निचे Scroll करके Setting के Option पर क्लिक करना होगा। जैसा आपको निचे Screenshot में दिखाया गया है।

truecaller par call recording kaise kare 01

Step 3 – जब आप Setting पर क्लिक करते है, तो आपके सामने निचे दिखाए गए चित्र के अनुसार बहुत सारे Option दिखाई देने लगेंगे। इसमें से आपको Caller ID पर क्लिक करना है।

truecaller par call recording kaise kare 01

Step 4 – Caller ID पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो Option आएंगे। Full Screen और Classic PopUP आपको Truecaller से कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए Classic PopUP को Select कर देना है। इसके बाद जब भी आप किसी कॉल करेंगे या फिर आपके पास किसी का कॉल आएगा, तो आपको Call Recording का Option दिखाई देगा। और आप बहुत आसानी से कॉल रिकॉर्ड कर सकते है।

truecaller par call recording kaise kare

मुझे पूरी उम्मीद है, की आप समझ गए होंगे की ट्रूकॉलर पर कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें।

Truecaller पर Photo कैसे लगायें

ट्रूकॉलर पर Photo कैसे लगाएं, इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ Simple से Step को Follow करना है, और आपकी Profile में Photo लग जाएगा। आइये जानते है, Step by Step –

Step 1 – ट्रूकॉलर पर Photo लगाने के लिए आपको सबसे पहले Application को Open करना होगा। इसके बाद आपको निचे Screenshot में दिखाए गए अनुसार 3 लाइन पर क्लिक करना है।

truecaller par photo kaise lagaye

Step 2 – इसके बाद आपको निचे दिखये गए Screenshot के अनुसार Setting नजर आएगी। यहाँ पर आपको Camera के Option पर Click करना है।

truecaller par photo kaise lagaye 01

Step 3 – इसके बाद आपके सामने निचे दिखाए गए Screenshot के नुसार फिर से Camera का Option नजर आएगा। आपको बता दें, की आप यहाँ से Truecaller में अपना Mobile Number Name और Gmail ID भी Change कर सकते है। आपको Photo लगाने के लिए Camere के Sign पर Click करना है।

truecaller par photo kaise lagaye

Step 4 – इसके बाद आपके सामने निचे दिखाए गए Screenshot के नुसार फिर से कुछ Option आएंगे। यहाँ पर अगर आपके पास पहले से कोई Photo आपकी Gallery में Save है, तो आपको Select From Gallery के Option पर Click करके अपनी फोटो को लगाना है। अगर आप चाहे तो Direct Camera खोल कर भी Photo Click कर सकते है।

truecaller par photo kaise lagaye 04

Step 5 – जब आप अपनी Photo को Select कर लेते है, तो आपके सामने एक Crop का Option आता है, जैसा की आपको निचे Screenshot में दिखाया गया है। यहाँ से आप अपनी फोटो को उतना Select कर लें जितना आप Truecaller की Profile में लगाना चाहते है।

truecaller par photo kaise lagaye 05

इस तरह से आप ट्रूकॉलर पर अपनी फोटो लगा सकते है।

Truecaller App के फायदे

  • अगर आपके पास किसी भी Unknown Number से Call आता है, Truecaller आपको उससे सम्बंधित सभी जरुरी जानकारी दे देता है।
  • अगर आपके पास कोई नए नंबर से Call आता है, और किसी वजह से आप उस Call को Receive नहीं कर पाते है, तो आप उस नंबर को Dial करने से पहले Truecaller में Check कर सकते है, की यह नंबर किस नाम पर है।
  • अगर आप अपने किसी Friend या Family में किसी को Call करना चाहते है, तो इस Application के द्वारा आप यह पता लगा सकते है, की जिस नंबर पर आप कॉल कर रहे है, वह Number Available है, या नहीं।
  • इस App के अंदर एक ख़ास Features यह भी है, की आप Voice Call के साथ साथ Video Call भी कर सकते है।
  • Truecaller में आपको Loan का Features भी मिल जाता है। अगर आपको पैसो की आवश्यकता है, तो आप यहाँ से अपना Loan भी Approve करा सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको Google Pay Phone Pay और Paytm की तरह Payment करने का Features भी मिलता है। इसके अलावा आपको Truecaller Wallet में आप अपने Bank Account में पैसे भी डाल सकते है।
  • इसकी मदद से आप अपने Bank Balance को भी चेक कर सकते है।
  • अगर किसी अनजान नंबर से आप बहुत परेशान है, तो आप इस App की मदद से उसे हमेशा के लिए Block भी कर सकते है।
  • जिस व्यक्ति को आप Call करना चाहते है, तो Truecaller की मदद से आप यह भी जान सकते है, की वो अभी आप से बात कर सकता है या नहीं। इसके लिए आपको उस व्यक्ति के Phone Number के निचे On A Call का एक ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आपको यह ऑप्शन दिखाई देता है, तो समझ जाइए की वह व्यक्ति अभी किसी और से बात कर रहा है।
  • अगर आपका कोई दोस्त आपके मैसेज को नहीं पढ़ रहा है, और आपको कोई जवाब भी नहीं दें रहा है। तो ऐसे में आप Truecaller Flash की मदद से उस व्यक्ति कोई अपना संदेश पंहुचा सकते है। क्योकिं अगर आप Flash से कोई Message Send करते है, तो सामने वाले व्यक्ति को देखना मज़बूरी हो जाती है। यह जब तक स्क्रीन से नहीं जाता जब तक वह व्यक्ति खुद नहीं हटाएगा।
  • यह कुछ Truecaller के फायदे थे। अब जानते है, Truecaller के नुकसान के बारे में।

Truecaller App के नुकसान

  • जब आप Truecaller को अपने फ़ोन में इंस्टाल करते है, और इसको Permission देते है, तो यह आपके फ़ोन में मौजूद सभी नंबर को अपने Database में Save कर लेता है।
  • आपके द्वारा दी गयी Permission से यह आपके Phone में मौजूद नंबर का Data सार्वजानिक हो जाता है। ऐसे में कुछ लोग तरह तरह के नंबर को Truecaller में Search करके लड़कियों के नंबर ढूंढ़ते रहता है। जिस Number पर किसी लड़की की Details आती है, तो वह उसको कॉल करके परेशान करते है।
  • यह इसके कुछ नुक्सान है। हालाकिं जिस चीज के फायदे होते है, उसके कुछ ना कुछ नुक्सान तो होते ही है। लेकिन इसके फायदे भी बहुत है।

Truecaller Account Permanently Delete कैसे करें

ट्रूकॉलर पर कुछ लोग अपनी आईडी बना लेते है, और बाद में वह अपनी आईडी इस App से डिलीट करना चाहते है। लेकिन यहाँ से कुछ लोगो को अपना Account Permanent Delete करना नहीं आता है। तो आइये जानते है Truecaller ID or Account को Permanent Kaise Delete Kare –

Step 1 – ट्रूकॉलर Account को Permanent Delete करने के लिए आपको सबसे पहले Application को Open करना है, इसके बाद 3 Line पर क्लिक करना है।

truecaller par photo kaise lagaye

Step 2 – इसके बाद आपको Setting पर Click करना है।

truecaller par call recording kaise kare 01

Step 3 – इसके बाद आपको निचे दिखाए गए Screenshot की तरह एक Privacy Center का Option नजर आएगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

truecaller se account delete kaise kare

Step 4 – Privacy Center पर क्लिक करने के बाद आपको Deactivate का Option नजर आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप Truecaller Account Deactivate हो जाएंगे। लेकिन यह अभी Permanent Delete नहीं हुआ है। इसके लिए आपको कुछ Step और Follow करने होंगे। आइये जानते है, आगे के Step क्या है।

truecaller se account delete kaise kare 01

Step 5 – इसके बाद आपको Truecaller Account को Permanent Delete करने के लिए Truecaller की Official Website के Unlisting Page पर जाना होगा। Unlisting Page पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

Website पर पहुंचने के बाद आपको निचे दिखाए गए Screenshot की तरह एक पेज नजर आएगा। यहाँ पर आपको नंबर वाले बॉक्स में अपनी Country के कोड के साथ नंबर को डाल देना है। अगर आप India से है, तो आपको +91 लगाकर अपना नंबर डालना होगा।

truecaller se account delete kaise kare 02

Step 6 – जब आप अपना नंबर डालकर Captcha भरकर Unlist Phone Number पर क्लिक करते है, तो आपके सामने निचे Screenshot में दिखाए गए अनुसार दो Button आते है। एक Cancle और दूसरा Unlist आपको Unlist बटन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपके सामने एक Notification आएगा जिसमे लिखा होगा, की आपका अकाउंट और इससे सम्बंधित सभी Database ट्रूकॉलर से 24 Hours में हटा दिया जायेगा। इस तरह से आपका Truecaller Account Permanently Delete हो जाएगा। truecaller se account delete kaise kare 03

Truecaller के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

क्या Truecaller Chinese App है?

Truecaller चाईनीस एप्प नहीं है। यह स्वीडन देश की कंपनी है, हालाकिं भारत में भारतीय सेनिको के लिए लिए इस एप्लीकेशन पर प्रतिबन्ध लगाया गया था। लेकिन Truecaller वर्तमान में पुरे भारत में उपयोग किया जा रहा है।

Truecaller का मालिक कौन है?

Truecaller एक स्वीडिश कंपनी है, जिसे Nami Zarringhalam और Alan Mamedi द्वारा बनाया गया था। इसकी स्थापना 2009 में स्टॉकहोम, स्वीडन में की गयी थी। इसका मूल उद्देश्य Unknown नंबर की सभी जानकारी देना है। जिसकी वजह से Spam से बचा जा सकता है।

ट्रूकॉलर किस देश की ऐप है?

ट्रूकॉलर एक Caller Identification और Spam Blocking सर्विस प्रदान करने वाला ऐप है, जिसे स्वीडन देश में बनाया गया है। लेकिन जब आप ट्रूकॉलर को Open करते है, तो इसके Logo के निचे Made in Sweden and India लिखा हुआ आता है। अब इसका Head Office भारत में भी है।

Truecaller में Last Seen का मतलब क्या होता है?

जिस तरह से Whatsapp में Profile के निचे Last Seen लिखा हुआ दिखाई देता है, ठीक उसी तरह से ट्रूकॉलर में भी लिखा हुआ होता है, लेकिन बहुत से लोगो को यह नहीं पता है, की Truecaller में Last Seen का मतलब क्या होता है। Truecaller में Last Seen का मतलब होता है, User ने कितने समय पहले ट्रूकॉलर एप्लीकेशन को खोला था। ऐसा इसलिए होता है, क्योकिं इसके अंदर भी Whatsapp की तरह Messenger Features होते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here