12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें? | Software Engineer Course in Hindi

0
Software Engineer Kaise Bane in Hindi

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? यह सवाल उन छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिन्हे सॉफ्टवेयर में लगाव है। जो बच्चे बचपन से ही कंप्यूटर और लैपटॉप आदि में सॉफ्टवेयर से जुड़े होते है। वो अपना करियर इसी क्षेत्र में बनाने के बारे में सोचते है। अगर आप भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है, तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए।

क्योकिं इसमें आपको 12th और 12th Ke Baad Software Engineer Kaise Bane इससे सम्बंधित सभी महातपवूर्ण जानकारियां मिलने वाली है। आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत आधुनिक हो चुकी है। जो चीजे पुराने समय में मैन्युअल रूप से कार्य करती थी, आज उन्हें भी सॉफ्टवेयर के साथ जोड़कर कार्य को आसान बना दिया है।

एक सॉफ्टवेयर को बनाने में Software Developer की मुख्य भूमिका होती है। वही उस सॉफ्टवेयर को जब किसी दूसरी जगह पर बेचा जाता है, तो उसे ठीक करने के लिए वहां पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर होते है। अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनते है, तो आपको सॉफ्टवेयर को ठीक करने से सम्बंधित पढाई करनी होती है। जिसके बारे में हम निचे के लिए में विस्तार से जानेगे।

आज के समय में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का करियर बहुत अच्छा है। अगर आप सही समय पर सही निर्णय लेकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाते है, तो आप आने वाले समय में ऊंचाइयों पर पहुंच सकते है। इसके लिए आपको पास पढ़ाई के अलावा अन्य और भी कई स्किल्स का ज्ञान होना आवश्यक है। आइये सबसे पहले हम जानते है, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या है?

Table of Contents

Software Engineer क्या है?

Software Engineer या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक प्रकार का सॉफ्टवेयर कोर्स होता है। इस कोर्स के अंतर्गत इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की एक ब्रांच के बारे में पढ़ाया जाता है। जिसके अंतर्गत सॉफ्टवेयर बनाने से लेकर मेंटेंनिंग, टेस्टिंग, प्रोग्रामिंग, और भी बहुत सी चीजों के बारे में सिखाया जाता है। जिसमे HTML,PHP, CSS, C++, JAVA, Python, PL/SQL आदि लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है। अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है, तो आपको इन सभी भाषाओं के बारे में सीखना होगा।

Software Engineer का क्या काम होता है

सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह होता है, जो अपने ग्राहक के अनुसार उसे उसके बिज़नेस से सम्बंधित सॉफ्टवेयर को डेवलप करके देता है, जिसमे बहुत सी प्रोग्रामिंग भाषा और कोडिंग का उपयोग किया जाता है। सॉफ्टवेयर बनाने के बाद उसकी टेस्टिंग करना, उसकी सभी कमियों को ढूंढ़कर फिक्स करना, यह सभी कार्य एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर करता है।

हालाकिं एक शुरूआती छात्र के लिए यह प्रोग्रामिंग भाषा देखने में मुश्किल लग सकती है, लेकिन जब आप सीखना शुरू करते है, तो आप आसानी के साथ इन्हे समझते चले जाते है। आपको बता दे, की आप बिना HTML,PHP, CSS, C++, JAVA, Python, PL/SQL भाषाओँ को सीखे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर नहीं बन सकते है।

12th के बाद Software Engineer कैसे बने

12th Ke Baad Software Engineer Kaise Bane आइये जानते है, कुछ आसान से स्टेप –

  • कंप्यूटर साइंस से स्नातक की पढ़ाई करें
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C++, Java, Java Script, SQL, Python, आदि सीखे।
  • अपने प्रोग्रामिंग लॉजिक को बेस्ट बनाये।
  • लैंग्वेज सीखने के बाद डेमो सॉफ्टवेयर बनाना शुरू करें।
  • इंटर्नशिप के लिए आवेदन करें।
  • मास्टर डिग्री के लिए आवेदन करें।

सॉफ्टवेर इंजीनियर कैसे बने

अभी तक हमने Software Engineer क्या होता है? और इससे जुड़ी कुछ सामान्य जानकारियों के बारे में जाना है। आइये अब जानते है, Software Engineer कैसे बनते है?

1. कंप्यूटर में बैचलर डिग्री करे

आपको सॉफ्टवेर इंजिनियर बनने के लिए अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई कंप्यूटर बेचलर डिग्री से करनी चाहिए। इसमें आप 12th पास करने के बाद BCA में एडमिशन ले सकते है। इसके अलावा आप अन्य किसी कंप्यूटर कोर्स में भी एडमिशन ले सकते है। आपको अपना BCA अच्छे मार्क्स से पास करना होगा। जिससे की आपको आने वाले समय में एडमिशन लेने में किसी भी तरह की कोई समस्यां ना हो।

2. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखे

आपको प्रोफ़ेशनल सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनने के लिए C++, PHP, Java, Python, जैसी भाषाओँ को सीखना चाहिए। हालाकिं यह आपको आपके कंप्यूटर कोर्स के दौरान सिखाई जाएंगी। आपको इन्हे मन लगाकर सीखना है।

3. यूनिक प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर बनाने पर ध्यान दे

प्रोग्रामिंग भाषा सिखने के बाद आपको खुद को अपडेट रखना बहुत अनिवार्य है। इसके लिए आपको पहले से ही बने सॉफ्टवेयर को देखना चाहिए। और उसमें जो भी कमियां है, उसे दूर करने के बारे में सोचे। आपको अपने लॉजिक बेहतर बनाना है। आज के समय में जितने भी सॉफ्टवेयर बनाये जा रहे है, सभी एक से बढ़कर एक है, ऐसे में आपको कुछ हटकर बनाने के लिए अपना एक यूनिक लॉजिक लगाना बहुत आवश्यक है।

4. डेमो सॉफ्टवेयर बनायें

जब आपको प्रोग्रामिंग भाषा के बारे में पता चल जाता है, और आप कोडिंग करना सिख जाते है। तो इसके बाद आपको खुद से डेमो सॉफ्टवेयर बनाने का कार्य शुरू कर देना चाहिए। इससे आपकी स्किल्स और बेहतर होगी, और आपको अच्छी तरह से चीजे समझ में आने लगेगी।

जब आप प्रतिदिन प्रैक्टिस करना शुरू करेंगे, तो आपको बहुत सी नयी जानकारियां भी मिलना शुरू हो जायेगी। हो सके तो आप अपने खुद के लिए भी एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाने की सोच सकते है, जो आपके लिए किसी तरह की कोई प्रॉब्लम सॉल्व कर सकता है।

5. इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करे

जब आप अपनी सॉफ्टवेयर कोर्स की स्नातक की पढ़ाई पूरी कर लेते है, और थोड़े बहुत सॉफ्टवेयर बनाना सिख लेते है, तो इसके बाद आपको इंटर्नशिप जॉब के लिए अप्लाई करना शुरू कर देना चाहिए। बहुत सारी ऐसी कंपनियां होती है, जो फ्रेशर और इंटर्नशिप के लिए हायरिंग करती है।

आप उन कंपनियों को Indeed या किसी भी अन्य जॉब वेबसाइट की मदद से ढूंढ़कर अप्लाई कर सकते है। इससे आपकी स्किल्स भी इम्प्रोव होगी, और आप कम्पनी में उपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर के बारे में अच्छी तरह से जान पाएंगे। साथ ही आपको Software Development में अनुभव भी हो जाएगा। जो की आपको आपकी जॉब के समय बहुत काम आएगा।

6. कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री के लिए आवेदन करें

अगर आप सॉफ्टवेर इंजिनियर बनने के बाद एक अच्छी सैलरी चाहते है, तो आपको स्नातक के बाद मास्टर डिग्री की पढ़ाई भी करनी चाहिए। इसके लिए आप Master in Computer Science (MCS), Master in Computer Application (MCA) जैसे कोर्स कर सकते है। हालाकिं इसके अलावा और भी बहुत से कोर्स होते है, जिन्हे आप सॉफ्टवेर इंजिनियर बनने के लिए कर सकते है। इस तरह से आप अपना सॉफ्टवेर इंजिनियर का करियर शुरू कर सकते है।

Software Engineer Course Details in Hindi

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स, बैचलर्स कोर्स, और मास्टर्स कोर्स होते है। जिन्हे करने के बाद आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते है। हालाकिं इसके अलावा सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए सर्टिफिकेशन कोर्स भी होते है। आइये जानते है, सभी कोर्स के बारे में –

Software Engineering Bachelor Course

  • B.Tech. Software Engineering
  • Bachelor in Software and Data Engineering
  • Bachelor in Software Development
  • Bachelor of Software Engineering (BSE)
  • BSc in Computer Science and Engineering
  • Software Development and Entrepreneurship

Diploma Courses

  • Certificate Course in Digital Signal Processing
  • Certificate in Java Programming – Solving Problems With Software
  • Certificate in Responsive Website Basics – Code With Html, CSS, and Javascript
  • Data Visualization Course
  • DBA
  • Java, Python, C, C++, SQL, Html, and Other Language Embedded Courses
  • Mobile App Development Course
  • Mysql
  • Post Graduate Diploma in Wireless and Mobile Computing
  • Short Course on Developing Industrial Internet of Things
  • Software Testing

Master Courses

  • M.Sc. in Software Systems
  • MBA in Finance
  • MBA in Information Technology
  • MBA in Operations
  • ME in Software Engineering
  • MTech in Information Technology
  • MTech. Software Engineering

Software Engineering Colleges in India

अगर आप अपना करियर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बनाना चाहते है, तो आपको भारत के अच्छे कॉलेज से ही अपनी पढाई पूरी करनी चाहिए। निचे आपको भारत के टॉप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट दी गयी है। जहाँ से आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते है –

  • Amita University
  • Banaras Hindu University
  • Birla Institute of Technology and Science
  • Calcutta University
  • Delhi University
  • Gujarat University
  • Homi Bhabha National University
  • Indian Institute of Science
  • Indian Institute of Technology, Bombay
  • Indian Institute of Technology, Delhi
  • Indian Institute of Technology, Madras
  • Jawaharlal Nehru University
  • Kerala University
  • Mahatma Gandhi University
  • Manipal Academy of Higher Education

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए योग्यता

किसी भी कोर्स को करने के लिए कुछ ना कुछ योग्यताओं की आवश्यकता जरूर होती है। उसी तरह से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के लिए भी आपके पास कुछ योग्यताओं का होना आवश्यक है। आइये जानते है –

  • आपने 10+2 (साइंस स्ट्रीम) से पास किया हो।
  • अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपके 12th में कम से कम 60% से अधिक अंको का होना अनिवार्य है।
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री करने के लिए आपके बेचलर डिग्री में कम से कम 55%-60% अंक होने अनिवार्य है।

आवेदन प्रक्रिया

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन लेने के लिए इंस्टिट्यूट लेवल, कॉलेज लेवल, नेशनल लेवल, और स्टेट लेवल के एग्जाम होते है। आपको एडमिशन के लिए इन एग्जाम को पास करना होता है।
  • एंट्रेंस एग्जाम की कट ऑफ के अनुसार कॉलेज की लिस्ट तैयार होती है, जिसमे आपको आपके अंक के अनुसार कॉलेज मिलता है।
  • इसके बाद उम्मीदवार को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है।
  • आप चाहे तो कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में करियर

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में दिन प्रतिदिन अवसर बढ़ते जा रहे है। क्योकिं आज के समय में प्रतिदिन नए नए सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन बनाये जा रहे है, जिन्हे मैनेज करने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आवश्यकता होती है। इस क्षेत्र में आपको बहुत सारी जॉब Opportunity मिल जाती है। आइये जानते है, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की जॉब प्रोफाइल की बारे में –

  • Big Data Engineer
  • Cyber Security Manager
  • Network Security Engineer
  • Software Developer
  • Software Engineer
  • Software Expert
  • Software Trainee Developer
  • Video Game Designer

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सबसे अधिक आवश्यकता इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पड़ती है। बहुत सारी सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लाखो रूपये महीना की सैलरी प्रदान करती है। भारत में एक शुरूआती सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 20 हजार से 40 हजार रूपये प्रति महीना होती है।

लेकिन अगर हम किसी MNC कंपनी की बात करें, तो MNC कम्पनी एक एक्सपोर्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 5 से 6 लाख रूपये प्रति महीना तक की सैलरी प्रदान करती है। अमेरिका में यह सैलरी बढ़कर दुगनी हो जाती है।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

सॉफ्टवेयर इंजीनियरग के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोर्स कितने साल का होता है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए आपको कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन करनी होती है, जिसमे अलग अलग सब्जेक्ट होते है। यह कोर्स 3 वर्ष का होता है। इसके बाद आपको मास्टर कोर्स करना होता है, जो की 2 वर्ष का होता है।

अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी है?

अमेरिका में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी इंडिया की अपेक्षा बहुत अधिक होती है। अमेरिका में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की न्यूनतम सैलरी 3 लाख रूपये प्रति माहिना है, और अधिकतम सैलरी 8 लाख रूपये या इससे अधिक तक होती है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको 12th में साइंस सब्जेक्ट को लेना अनिवार्य है। इसके बाद आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री लेनी है। आप अपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री के आधार पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब पा सकते है।

क्या में 12वीं आर्ट्स के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कर सकता हूं?

अगर आपने अभी 12th की पढ़ाई आर्ट्स विषयों से की है। तो इसके बाद भी आप सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। बहुत सारे ऐसे इंस्टिट्यूट है, जो आपको PHP, C++, Java आदि सिखाते है, आप इनमे किसी भी लैंग्वेज को सीखकर या कोई भी Information Technology के क्षेत्र में डिप्लोमा करके अपना करियर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बना सकते है।

Note : यह लेख Software Engineer कैसे बने (Software Engineer in Hindi) इसके बारे में था। जिसमे आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई कैसे होती है? इनका क्या काम होता है। और आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बन सकते है। इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में आपको बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here