बीसीए क्या है, BCA के बाद क्या करें?

0
BCA Kya Hai

BCA क्या है? जो लोग BCA के बारे में नहीं जानते है, आपको बता दें, की आज हम इस लेख में BCA क्या होता है, कितने साल का होता है, और Bca Course Details in Hindi सभी के बारे में जानेगे। अगर आप यह लेख पूरा ध्यानपूर्वक पड़ते है, तो मुझे पूरी उम्मीद है, की आपको यह लेख पढ़ने के बाद बीसीए से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जाएंगी।

अगर आपको IT Sector में जॉब करना पसंद है, या फिर अभी आप 12th में है, तो अपना करियर IT सेक्टर में बनाना चाहते है, तो आपको 12th के बाद BCA करना चाहिए। BCA एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे आप कंप्यूटर में स्नातक भी कह सकते है।

ज्यादातर छात्र जो अपना करियर आईटी सेक्टर में बनाना चाहते है, वह अपनी 12th की पढाई पूरी करने के बाद BCA करना पसंद करते है, क्योकिं इसके अंतर्गत आपको कंप्यूटर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया जाता है। आइये सबसे पहले जानते है, BCA क्या है –

बीसीए क्या है What is BCA in Hindi

बीसीए एक कंप्यूटर कोर्स है, जिसका फुल फॉर्म Bachelors in Computer Application होता है। बीसीए तीन वर्ष का अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है, इसके अंतर्गत कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, डेटाबेस, नेटवर्किंग, प्रोगरामिंग भाषाएँ, आदि चीजे सीखायी जाती है। जो छात्र अपना करियर आईटी सेक्टर में बनाना चाहते है, वह अपनी 12th की पढ़ाई पूरी करने के बाद BCA मन स्त्नातक कर सकते है।

बीसीए के लिए योग्यता

किसी भी कोर्स को करने के लिए एक योग्यता होती है। इसी तरह से अगर आप BCA करना चाहिए, तो आपको Bca Qualification के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आइये जानते है, बीसीए के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए –

  • बीसीए कोर्स करने के लिए आपको 12th पास होना अनिवार्य है, आप 12th किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते है। हालाकिं ज्यादातर बड़े कॉलेज में जब आप एडमिशन लेने जाते है, तो वहां पर आप से 12th में Physics, Chemistry, Mathematics (PCM) सब्जेक्ट माँगा जाता है। हो सके तो आप 12th PCM सब्जेक्ट लें।
  • बीसीए कोर्स करने के लिए आपके 12th में कम से कम 45% अंक होना अनिवार्य है। आपके जितने ज्यादा अच्छे अंक होंगे आपको उतना ही अच्छा कॉलेज मिलेगा।

बीसीए कितने साल का होता है

BCA Course तीन साल का होता है, जिसे आप 12th पास करने के बाद कर सकते है।

बीसीए की फीस कितनी होती है

बीसीए की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है। अगर आप किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज से BCA Course करते है, तो आपकी फीस 1 लाख से लेकर 6 लाख रूपये के बिच होती है। वही अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से BCA Course करते है, तो सरकारी कॉलेज की फीस 40 से 60 हजार रूपये के बिच होती है।

बीसीए में कितने सेमेस्टर होते है

बीसीए में 6 Semester होते है, सभी सेमेस्टर के Subject आपको निचे बताये गए है।

BCA Course Syllabus: 1st Semester 

  • C Programming Lab
  • Creative English
  • Digital Computer Fundamentals
  • Foundational Mathematics
  • Hardware Lab
  • Introduction to Programming Using C
  • PC Software Lab
  • Statistics

BCA Course Syllabus: 2nd Semester

  • Basic Discrete Mathematics
  • Case Tools Lab
  • Communicative English
  • Data Structures
  • Data Structures Lab
  • Operating Systems
  • Visual Programming Lab
BCA Course Syllabus: 3rd Semester
  • C++ Lab Domain Lab
  • Database Management Systems
  • Financial Accounting
  • Interpersonal Communication
  • Introductory Algebra
  • Object-Oriented Programming Using C++
  • Software Engineering

BCA Course Syllabus: 4th Semester

  • Computer Networks
  • DBMS Project Lab
  • Financial Management
  • Language Lab
  • Professional English
  • Programming in Java
  • Web Technology Lab

BCA Course Syllabus: 5th Semester

  • Business Intelligence
  • Business Intelligence Lab
  • Graphics and Animation
  • Graphics and Animation Lab
  • OOAD Using UML
  • Python Programming
  • Python Programming Lab
  • Unix Lab
  • Unix Programming
  • User Interface Design
  • Web Designing Project

BCA Course Syllabus: 6th Semester

  • Advanced Database Management System
  • Client-Server Computing
  • Cloud Computing Multimedia Applications
  • Design and Analysis of Algorithms
  • Introduction to Soft Computing

BCA Government College in India

  • Ambedkar Institute of Technology, Delhi
  • IGNOU Delhi – Indira Gandhi National Open University
  • St Xavier’s College, Ahmedabad
  • Aliah University, Kolkata
  • JNU Delhi – Jawaharlal Nehru University
  • Allahabad University – University of Allahabad Allahabad
  • Presidency College, Chennai
  • CSJMU Kanpur – Chhatrapati Shahu ji Maharaj University
  • University Commerce College, Jaipur
  • A N College Patna – Anugrah Narayan College
  • BAOU Ahmedabad – Dr Babasaheb Ambedkar Open University

Top Private BCA Colleges in India

  • CHRIST UNIVERSITY, BANGALORE
  • PARUL UNIVERSITY, VADODARA
  • DAV COLLEGE – [DAVC], CHANDIGARH
  • NATIONAL INSTITUTE OF MANAGEMENT, MUMBAI
  • SRM INSTITUTE OF SCIENCE AND TECHNOLOGY CHENNAI
  • VIPS-VIVEKANANDA INSTITUTE OF PROFESSIONAL STUDIES, NEW DELHI
  • IMS – INSTITUTE OF MANAGEMENT STUDIES, NOIDA
  • GLS INSTITUTE OF COMPUTER APPLICATION, AHMEDABAD
  • GRAPHIC ERA UNIVERSITY, DEHRADUN
  • INSTITUTE OF BUSINESS STUDIES AND RESEARCH, NAVI MUMBAI

आवेदन प्रक्रिया

अगर आप BCA में Admission लेना चाहते है, तो इसके लिए कुछ आवेदन प्रक्रिया होती है। आइये जानते है, बीसीए में एडमिशन के लिए कैसे आवेदन करें –

  • सबसे पहले आपको अपने पास के किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज को देखना है, जिसमे आप एडमिशन लेना चाहते है।
  • इसके बाद आपको कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना है।
  • इसके बाद आपको कॉलेज की तरह से एक लॉगिन आईडी मिल जायेगी।
  • आप कॉलेज की वेबसाइट पर लॉगिन करके कोर्स को चुन सकते है, सभी आवश्यक दस्तावेजों की सही जानकारी भरकर ऑनलाइन भुगतान करें।
  • इस तरह से आपका ऑनलाइन एडमिशन हो जाता है।
  • अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज में संपर्क भी कर सकते है।
  • कुछ कॉलेज ऐसे भी होते है, जो एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा जारी करते है। इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा का पंजीकरण करना होगा। जब प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आएगा, तो उसके बाद आपको कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

बीसीए कोर्स करने के फायदे

  • बीसीए कोर्स करने के बाद आपको स्नातक की डिग्री मिल जाती है, और साथ ही आपके पास एक कंप्यूटर डिग्री भी होती है।
  • बीसीए करने के बाद आपको आसानी से आईटी सेक्टर में जॉब मिल जाती है।
  • बीसीए कोर्स करने के बाद आपको प्रोगरामिंग की अच्छी जानकारी हो जाती है, जिसके बाद आप अपना खुद का सॉफ्टवेयर, वेबसाइट या App भी बना सकते है।
  • BCA करने के बाद आप कंप्यूटर क्षेत्र में MCA और MIM जैसी डिग्री भी कर सकते है।
  • BCA Course करने के बाद आपको अच्छी सैलरी मिलती है।

BCA के बाद क्या करें

अगर अपने BCA कर लिया है, और आप सोच रहे है, की BCA के बाद क्या करें। अगर आप Information Technology में अपना करियर बनाना चाहते है, और आप अपनी BCA स्नातक की पढ़ाई का पूरा फायदा लेना चाहते है, तो आपको इसी स्तर पर Post Graduation भी करनी चाहिए। निचे आपको कुछ महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में जानकारी दी गयी है, जिन्हे आप BCA पूरा करने के बाद कर सकते है –

Masters in Computer Application (MCA)

Masters in Computer Application (MCA) एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है, जिसे BCA के बाद किया जा सकता है। MCA Course में 6 सेमेस्टर होते है, यह एक फुल टेक्निकल कोर्स होता है। इसके अंतर्गत आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर आदि के बारे में एडवांस चीजे सिखाई जाती है। आप MCA Course करने के बाद किसी भी कपनी में वेबसाइट डेवलपर, मोबाइल एप डेप्लेपर, या सॉफ्टवेयर से सम्बंधित जॉब कर सकते है।

Masters in Information Management (MIM)

Masters in Information Management (MIM) भी एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है, यह तीन साल का होता है। इसके अंतर्गत आपको साइबर सिक्योरिटी मैनेजमेंट, बिज़नेस एनालिटिक्स, डाटा वेयरहाउसिंग, जैसी चीजे सिखयी जाती है, कोर्स पूरा करने के बाद आप इन्ही क्षेत्रो में अपना करियर बना सकते है।

Master of Business Administration (MBA)

Master of Business Administration (MBA) सिर्फ दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है। इसमें 4 सेमेस्टर होते है। अगर आप MBA में एडमिशन लेना चाहते है, तो इसे लिए आपको CAT का एग्जाम पास करना होता है। हालाकिं कई कॉलेज ऐसे भी होते है, जो की बना किसी कैट एग्जाम के भी एडमिशन दे देते है। MBA के अंतर्गत प्रिंसिपल ऑफ़ एकाउंटिंग, ओर्गनइजेशनल बिहेवियर, बिज़नेस लॉ, मैक्रो एंड मैक्रोइकॉनॉमिक्स, आदि पढ़ाया जाता है। MBA करने के बाद HR और बिज़नेस फाइनेंस में जॉब मिलती है।

Information Security Management (ISM)

Information Security Management (ISM) एक पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम कोर्स है। इस कोर्स के अंतर्गत मुख्यतौर पर सॉफ्टवेयर डाटा प्रोटेक्शन के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स का स्कोप बहुत ज्यादा है, और यहाँ पर आपको सैलरी भी अच्छी मिल जाती है।

Masters in Computer Management (MCM)

Master in Computer Management (MCM) के अंतर्गत सॉफ्टवेयर और मैनेजमेंट के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आये हुए बदलाब से कैसे दिल की जाती है, यह सिखाया जाता है। कोर्स के अंतर्गत छात्रों को सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, बिजनेस एप्लिकेशन, सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स फंडामेंटल, डेटाबेस एप्लिकेशन, आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।

BCA Ke Baad Government Job

बीसीए कोर्स करने के बाद आपके पास स्नातक की डिग्री होती है। आप स्नातक की डिग्री के आधार पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाली नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। स्नातक डिग्री के आधार पर UPSC, SSC, CGL, SSC, CPO में हर साल नौकरी निकलती है।

BCA के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

बीसीए में आपको शुरूआती सैलरी 2 लाख से 8 लाख रूपये प्रतिवर्ष तक मिल जाती है। जब आपको अच्छा अनुभव हो जाता है, तो इसके बाद आपकी सैलरी और ज्यादा हो जाती है। बीसीए में 10 साल के अनुभव के बाद आपको 20 से 25 लाख रूपये प्रतिवर्ष की सैलरी भी मिल जाती है।

अगर आप बीसीए पास करने के बाद किसी MNC कंपनी में नौकरी करते है, तो यहाँ पर आपकी सैलरी 4 से 12 लाख रूपये प्रतिवर्ष तक भी हो सकती है।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Note : यह लेख बीसीए क्या है? इसके बारे में था। जिसमे आपको Bca Course Details in Hindi के बारे में भी बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here