मोबाइल कौन सी कंपनी का लेना चाहिए? पूरी दुनिया में बहुत सारी मोबाइल कंपनी है, जिन्होंने अपने फीचर्स और कीमत के कारण अपना दबदवा बनाया हुआ है। लेकिन फिर भी कई लोगो का सवाल होता है, मोबाइल कौन सी कंपनी का लेना चाहिए? आज हम इस लेख में कौन सी कंपनी का मोबाइल लेना चाहिए? इसके बारे में जानेगे।
आज के समय में स्मार्टफोन की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसमे से कई कंपनियां अपने ब्रांड की वजह से पॉपुलर है, तो कई कंपनियां सस्ते स्मार्टफोन की वजह से पॉपुलर है। आइये जानते है, मोबाइल कौन सी कंपनी का लेना चाहिए –
Table of Contents
मोबाइल कौन सी कंपनी का लेना चाहिए?
कौन सी कंपनी का मोबाइल लेना चाहिए, यह आपके बजट पर निर्भर करता है। अगर आपका बजट कम है, तो भी आप एक अच्छा फ़ोन ले सकते है। अगर आपका बजट ज्यादा है, तो आप अच्छे फीचर्स के साथ एक अच्छी कंपनी का फ़ोन ले सकते है। यहाँ पर हम दोनों तरह के फ़ोन के बारे में बात करेंगे। आइये जानते है, एक बजट कीमत में कौन सी कंपनी का फ़ोन लेना चाहिए –
1. Xiaomi (शाओमी)
Xiaomi एक अच्छी कम्पनी है, जो अपने शानदार फ़ोन बनाने के लिए जानी जाती है। Xiaomi को Redmi और MI के नाम से भी जाना जाता है। यह एक चाइनीस कंपनी है, जिसे सन 2010 में शुरू किया गया था। इस कंपनी के फ़ोन की कीमत और फीचर्स अन्य फ़ोन की कम्पनी से अच्छे होते है।
जो दूसरी कंपनियां अधिक दामों में ज्यादा फीचर्स प्रदान करवाती है, MI वही फीचर्स आपको कम दामों में प्रदान करती है। अगर आप अपने घर के लिए या फिर अपने लिए एक बजट फ़ोन की तलाश में है, तो आप MI का फ़ोन खरीद सकते है। यहाँ पर आपको 6000 हजार रूपये में अच्छा फ़ोन आसानी के साथ मिल जाएगा।
2. Oppo (ओप्पो)
Oppo मोबाइल कंपनी China की है, जिसकी स्थापना सन 2004 में हुई थी। Oppo मुख्य रूप से अपने सेल्फी कैमरा के लिए जानी जाती है। इसके सभी फ़ोन में कैमरा अच्छे होते है। इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक फ़ोन लॉन्च किये है। अगर आपका बजट 6000 से 10000 हजार रूपये का है, तो Oppo का मोबाइल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
3. Vivo (वीवो)
Vivo कम्पनी भी एक बजट फ़ोन के लिए जानी जाती है। हालाकिं यहाँ पर आपको बजट फोन से लेकर प्रीमियम क्वालिटी तक के सभी फ़ोन मिल जाते है। लेकिन आपको वीवो के बजट फ़ोन ही खरीदने चाहिए। यह अपने कैमरा फ़ोन के लिए जानी जाती है। Vivo भी China की कम्पनी है। इस कंपनी की स्थापना 7 June 2010 को हुई थी।
जो की नयी तकनीक के साथ मार्किट में अपने फोन लेकर आयी थी। आते ही बाजार में छा गयी थी। आपको वीवो का सबसे सस्ता और अच्छा फ़ोन 7000 हजार रूपये के अंदर मिल जाता है। जो की एक फॅमिली फ़ोन की तरह आपके लिए अच्छा है। अगर आपका बजट ज्यादा है, तो आप थोड़ा महंगा फ़ोन भी ले सकते है।
4. Realme (रियलमी)
Realme भी एक अच्छी मोबाइल कंपनी है, आप बजट में Realme के मोबाइल खरीद सकते है। हालाकिं आज के समय में इस कंपनी ने बहुत से नये फीचर्स के साथ अपने फ़ोन लॉन्च किये है। आपको यहाँ पर एक सस्ते फ़ोन से लेकर 50000 रूपये तक की कीमत का फ़ोन मिल जाएगा।
5. Samsung (सैमसंग)
सैमसंग भी एक अच्छी मोबाइल कंपनी है। अगर आप मोबाइल खरीदने के बारे में सोच रहे है। और आपकी समझ में नहीं आ रहा है, की आपको कौन सी कंपनी का मोबाइल खरीदना चाहिए? आपको बता दें, की आप सैमसंग कम्पनी का मोबाइल खरीद सकते है। सैमसंग एक बहुत पुरानी मोबाइल कंपनी है। जो दुनिया के ज्यादातर देशो में पसंद की जाती है। सैमसंग मोबाइल के आलावा और भी कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स बनाती है।
6. Poco (पोको)
Poco मोबाइल कम्पनी Xaiomi की ही एक मोबाइल कंपनी है। हालाकिं शुरुआत में इसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते थे। लेकिन आज के समय में इसके फ़ोन बहुत ज्यादा उपयोग किये जाते है। Poco के फ़ोन अच्छे और टिकाऊ होते है। इसके अलावा इसकी कीमत भी बजट में होती है। अगर आप एक बजट फ़ोन की तलाश में है, तो आप पोको के फ़ोन खरीद सकते है।
7. Nokia (नोकिया)
Nokia एक बहुत पुरानी मोबाइल कंपनी है। एक समय था जब पूरी दुनिया में Nokia का राज था। अगर आप एक अच्छे और मजबूत फ़ोन की तलाश में है, तो आपको नोकिआ का फ़ोन खरीदना चाहिए। नोकिआ अपने शानदार फ़ोन के लिए जाना जाता है।
8. OnePlus (वनप्लस)
OnePlus मोबाइल कम्पनी China की कम्पनी है। जो की अपने शानदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। अगर आपका का बजट थोड़ा ज्यादा है, तो आप Oneplus के फ़ोन खरीद सकते है। जो की आपको अच्छा और प्रीमियम लुक देते है। हालाकिं शुरुआत में इस कंपनी के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते थे, लेकिन आज भारत में OnePlus को सभी लोग जानते है। जो की अपने फ़ोन की डिस्प्ले, कैमरा और अन्य कई क्वालिटी के लिए जाना जाता है।
9. Apple (एप्पल)
Apple कंपनी के बारे में तो पूरी दुनिया के सभी लोग जानते है। Apple के फ़ोन अपनी सिक्योरिटी और प्रीमियम लुक के लिए जाने जाते है। आपको बता दें, की हमने इस लिस्ट में एप्पल को सबसे निचे इस लिए रखा है। क्योकिं यहाँ पर हमने बजट फ़ोन से लेकर प्रीमियम फ़ोन के बारे में जाना है। अगर आप एक महंगा और अच्छा फ़ोन खरीदना चाहते है।
तो आपको बेशक एप्पल के फ़ोन खरीदने चाहिए। जो की अपनी कीमत के अनुसार शानदार फीचर्स प्रदान करता है। आपको बता दें, की iPhone 14 Pro Max की कीमत भारत में ₹1,82,999 हजार रूपये है। हालाकिं आप अपने बजट के अनुसार एप्पल का कोई भी फ़ोन खरीद सकते है।
Note : इस लेख में आपको बताया गया है, की आपको कौन सी कंपनी का मोबाइल खरीदना चाहिए? इस लेख में आपको सभी अच्छी कंपनियों के बारे में बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।