पैसा इकट्ठा करने का तरीका | पैसे बचाने के 10 आसान तरीके

0
पैसा इकट्ठा करने का तरीका

पैसा इकट्ठा करने का तरीका : आज कल के इस आधुनिक समय में महंगाई इतनी बड़ गई है के, एक आम इंसान का जीना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सभी चीजे इतनी महंगी है की अपने पैसों को, सुरक्षित रखना बहुत मुश्किल हो गया है। पैसे बचाना भी बहुत जरूरी है और पैसे बचाना भी मुश्किल है। परिवार के सदस्यों की, जरूरतों को पूरा करने में इंसान अपने लिए पैसा जमा करना ही भूल जाता है।

लेकिन परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य लाभ के लिए, घर के लिए और आने वाले बुरे समय से बचने के लिए पैसा जमा करना बहुत जरूरी है। लेकिन एक आम व्यक्ति अपने कम सैलरी में से पैसा कैसे बताए। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पैसा इकट्ठा करने का तरीका बताएंगे, जिससे आप आसानी से अपने खर्चों के बाद भी थोड़े पैसे बचा पाएंगे।

पैसा इकट्ठा करने का तरीका (How to Save Money in Hindi)

हर व्यक्ति अपने आमदनी में से एक कुछ पैसे अपने परिवार के लिए भी रखना चाहता है। पैसे हमारी अधिकतर जरूरतों को पूरा करने में मदद करते है, इसलिए यह जरूरी है की हम अपने बुरे समय के लिए पैसा बचाए। पैसा इकट्ठा करने का तरीका यहां बताया गया है।

1. अपना बजट बनाए

अपने खर्चों का एक बजट बनाए, इससे आप कुछ हद तक पैसा जमा कर सकते है। इसे आप Financial Planning का पहला Step भी कह सकते है, आपको अपनी सभी जरूरी चीजों के लिए बजट तैयार करना है। इसके आपको एक लिस्ट तैयार करनी है जिसमे आपको उन सभी खर्चों को शामिल करना है, जो जरूरी है। जैसे की राशन का खर्चा, बिजली का बिल, पानी का बिल, आदि आपको इनकी एक सूची तैयार करनी है। के कितना खर्चा किस चीज में हुआ इससे आपके पास सबूत भी रहेगा।

आपको पूरा ध्यान रखना है की आपको केवल जरूरी खर्चों को करना है जो जो आप खर्चा करेंगे वो आपको लिखना है। साथ ही आपको अपनी सैलरी में से 30 प्रतिशत पैसों को बचा कर रखना है, यह पैसे आने वाले समय में आपके काम आयेंगे। इन पैसों को रख कर एक तरीके से भूल जाए ताकि आप इनमे से खर्च न कर पाए। यह धन को बचाने के सबसे प्रभावी तरीको में से एक है, इससे आपको पता चलता है की पैसे को कब और कहां खर्च करना है।

2. बेकार के खर्चे को कम करे

कई बार यह आम तौर पर देखा जाता है की जब घर में किसी की सैलरी आती है तो सब शॉपिंग की जिद करते है। शॉपिंग के दौरान आप बाजार में जाकर फालतू चीजों को भी खरीद लेते है। जैसे की जब आप सैलरी मिलने पर अपने परिवार के साथ मार्केट जाते है तो आप खान पान, कपड़े, आदि में अपने पैसे व्यर्थ करते है जिससे आपके पैसे बच नहीं पाते। ऐसा करने से आपका बजट बिगड़ जाता है और आप पैसे नही बचा पाएंगे। यदि आप भी अपना अधिकतर समय बाहर बिताते है जो जाहिर से बात है की आप खाना भी बाहर ही खाते होंगे।

3. घर का खाना खाए

आजकल युवाओं में सबसे जायदा परेशानी की बात है उनका खान पान, वह रोजाना बाहर का खाना खाते है। यह आपके पैसे भी खर्च करता है, और आपके स्वास्थ्य को भी हानि पहुंचती है। यदि आपके अंदर भी यही आदत है तो आपको अब इस आदत को रोकने की जरूरत है। तभी आप कुछ पैसे आने वाले समय के लिए बचा पाएंगे, इसलिए बाहर का खाना छोड़ कर घर का खाना खाए।

इससे आपको कई सारे फायदे होंगे जैसे की, घर का खाना साफ होता है तो आपकी तबियत सही रहेगी। बाहर के खाने का जायदा सेवन करने से आपका पाचन स्वास्थ्य रहेगा, साथ ही आपके पैसे भी बचेंगे। जो बाहर का खाना आप खा कर पैसे वेस्ट करते है, और फिर बीमार पड़ जाते है, उसमे भी आपका खर्चा बढ़ता है, जैसे की रोज की दवाई, दवाखाने तक जाने के लिए किराया आदि।

4. Public Transport का इस्तेमाल करे

आजकल इस आधुनिक दुनिया किसी के पास इतना समय नहीं के वह एक जगह से दूसरी जगह से पैदल चल कर जाए। एक घर में 3, 4 गाड़िया तो होती ही है। जब आप अपने ऑफिस जाने के लिए, कॉलेज जाने के लिए, आदि जैसे स्थान पर पहुंचने के लिए आप वाहनों का इस्तेमाल करते है।

इससे आपका पेट्रोल का खर्चा बढ़ता है, इसके बजाय आप सरकारी वाहनों का इस्तेमाल करे। इससे आपका खर्चा कम होगा, और आप जल्दी अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे। मेट्रो, बस, ट्रेन आदि तेजी से आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाती है और इसमें आप सेफ भी रहते है। पेट्रोल बहुत महंगा हो गया है ऐसा करके आप पेट्रोल के खर्चे से बहुत हद तक बच पाएंगे।

5. खर्चों में कटौती करे

आप चाहे तो पैसे बचा सकते है यदि आप अपने खर्चों में कटौती करे तो। गैर जरूरी चीजों की पहचान करे, और उनपर खर्चा करने से खुद को रोके। जहां आपको एक चीज की जरूरत हो वहां दो ना लेकर एक चीज ले, इससे आप पास थोड़े ही सही मगर पैसे बचेंगे।

Example के तौर पर यदि आपको रास्ते में आपको भूख लगी है और आपने खाने के लिए एक 2 बर्गर लिए। आपकी भूख एक बर्गर में मिट सकती है लेकिन भी आपने 2 खरीदे, और 1 बर्गर की कीमत 40 रुपए है। तो ऐसे में अब 2 बर्गर खरीदने पर आपके 80 रुपए खर्च हुए, आप यदि एक बर्गर लेते तो आपके 40 रुपए बच जाते।

आपको कोशिश यही करनी है की आप घर का खाना खाए लेकिन कभी ऐसी स्तिथि आ जाती है के यह संभव नहीं हो पाता। लेकिन भले से आपके 5 रुपए बचे आपको उन्हे भी बचाना है क्योंकि बूंद बूंद से ही सागर बनता है। अपने बचे 5 रुपए को भी यदि आप रोज जमा करेंगे तो उससे महीने में आपके काफी पैसे हो जायेंगे।

6. दिखावे में पैसे ना खर्च करे

अकसर लोगो में यह चीजे देखी जाती है वह दूसरो को देख कर उनकी रीस करते है। हमे किसी के सिखाए में ना आकर उतना खर्चा करना है जितना हम कर सकते है। जितनी लंबी चादर हो उतने ही पैर हमे पसारने चाहिए, दिखावा करने से कुछ नही होता। दिखावा करने वाला व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ पाता, इससे आपके पैसे भी खर्च होते है और मानसिक स्तिथि पर भी प्रभाव पड़ता है।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

पैसा इकट्ठा करने के कुछ घरेलू उपाय

महंगाई दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है, और ऐसे में बचत करना बहुत जरूरी है। लेकिन लाख कोशिश के बाद भी यदि आप पैसे नहीं बचा पा रहे है तो आपको कुछ अन्य तरीके भी अपनाने चाहिए। कभी कभी घर में हम न चाह कर भी ऐसी चीजे कर देते है जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाति है। आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिससे आपके घर में काफी हद तक मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर पाएंगे।

1. अपने घर को साफ सुथरा रखे

यह बात हमारे हिंदू धर्म ग्रंथो में साफ तौर पर कही गई है की जहां साफ सफाई होती है वही देवी देवताओं का वास होता है। गंदगी वाली जगह नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में पैसे की कमी आती है, और बुरी चीजे होती है। जब आप अपने घर को साफ रखते है और पूजा पाठ करते है तो ऐसे में मां लक्ष्मी आपके घर में आगमन करती है।

2. जरुरत मंद लोगो की मदद करें

हमे ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए जिन्हे जरूरत होती है, दान पुन करने से घर पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बनता है। भगवान ऐसे लोगो से खुश रहते है जो दूसरो की मदद करते है, और सबसे अच्छा व्यवहार करते है। खास तौर पर मंगलवार और शनिवार के दिन दान करने से आपके रुके काम बनते है।

3. शाम के समाय सोए

हिंदू धर्म ग्रंथो में श्याम के समाय सोना साफ तौर पर निषेध है। ऐसा मानना है की श्याम के समय, रात और दिन आपस में मिलते है, जिससे यह समय भगवान को अति प्रिय है। और जब कोई व्यक्ति श्याम के समय सोता है तो उसके घर के खर्चे बढ़ने लगते है। यदि आप भी यही कर रहे है तो इस आदत को जल्दी से छोड़ दिजिए।

4. घर में शांति और खुशहाली का माहौल बनाए रखे

जब किसी घर में प्रेम और खुशहाली होती है तो वह स्थान पवित्र बन जाता है। ऐसे जगह देवी देवताओं का वास होता है, क्योंकि ईश्वर तो खुद प्रेम और शांति की मूरत है। घर में हर समय कलेश, और लड़ाई रहने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। जब घर में बुरी शक्तियां आती है तो घर में पैसे के तंगी, आपस में एक दूसरे के लिए हीन भावना होना, घर में लोगो का बीमार रहना, खर्चों का बढ़ना आदि जैसी समस्याएं पैदा होती है। इसलिए आपस में एक दूसरे से प्रेम और शांति से रहे और घर में अच्छा माहौल बना कर रखे। ऐसे स्थान पर मां लक्ष्मी अपना निवास स्थान बनाती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?

क्या पैसे बचाने चाहिए?

जी हा आपको पैसे जरूर बचाने चाहिए, यह आपको आने वाले को बेहतर बनाने में मदद करता है। यदि आप पैसे बचा कर रखे है और अचानक से आप मुसीबत में फस गए तो यह पैसे आपके काम आ सकते है।

पैसे क्यों बचाने चाहिए?

पैसे बचाने से आप अपनी परिवार की जरूरत को पूरा कर सकते है। कभी कभी ऐसी स्तिथि आ जाती है की आपको कही से भी पैसे मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे समय में बचे हुए पैसे ही आपके काम आयेंगे, जितना आप बचत करोगे उतना आप अच्छा जीवन जी पाओगे।

क्या पैसे बचाना सरल है?

पैसा बचाना मुश्किल है तब तक जब तक आप फालतू के खर्चे कर रहे हो, या किसी बिल या लोन आदि का भुगतान कर रहे हो। जब आप पर कोई लोन नहीं है और फिर भी आप पैसे खर्च कर रहे है तो यह एक बुरी आदत है।

धन का नाश कब होता है?

जब कोई व्यक्ति बिना सोचे समझे फालतू के खर्चे करता है, हर समय बुरी चीजों में रहता है जैसे की दारू, सिगरेट जैसे खतरनाक नशे आदि। ऐसे व्यक्ति कभी भी पैसा नही बचा सकता, और वह हमेशा कर्जे में घिरा रहता है।

हमे हर महीने कितने पैसे बचाने चाहिए?

आपको अपनी आय में से 50% खर्चा करना है जिसमे आपके सिर्फ ज्याज खर्चे हो। जैसे की बिजली का बिल, घर का किराया, राशन के पैसे, पानी का बिल आदि। इसके अलावा आपको बची 50 प्रतिशत आए में से 20 प्रतिशत आए को बचाना है। और बची 30 प्रतिशत आए को आप अपने रोज के खर्चे पूरे करने में लगा सकते है।

Conclusion

इस लेख में आपको पैसा इक्कठा करने का तरीका बताया गया है। हालाकिं पैसे बचाना बहुत ही जरूरी चीज है, और हर व्यक्ति चाहे वो अमीर हो या गरीब उसे पैसे बचाने चाहिए। पैसे बचाने से आपकी पर्सनल जरुरते पूरी होती है, और आप अपने आने वाले समय को बेहतर बना सकते है। नौकरी न होने पर भी आप बच्चे पैसे से, अपने खर्चे पूरे कर सकते है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पैसे बचाने के कुछ तरीके बताए।

साथ ही हमने आपको कुछ उपाय भी बताए जिससे आप अपना पैसा आसानी से बचा सकते है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपको यह जानकारी और तरीके पसंद आए तो आप अपने दोस्तो से इसे जरूर शेयर करे। ताकि अन्य लोग भी इन तरीको को अपना कर अपने पैसे को बचा सके। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो उसे कॉमेंट बॉक्स में पूछे। आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here