Google Digital Garage क्या हैं?

0
Google Digital Garage in Hindi

गूगल डिजिटल गेराज क्या है (Google Digital Garage in Hindi) अगर आप नहीं जानते है, की Google Digital Garage क्या है। तो आज हम इस लेख में इसी के बारे में जानेगे। आज के समय में ज्यादातर कोर्स ऑनलाइन किये जा रहे है। ऐसे में गूगल ने भी अपने कुछ ऐसे प्रोडक्ट बनाये है, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन कोर्स कर सकते है। यह कोर्स आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अंतर्गत कई कोर्स आते है। आप यहाँ से Digital Marketing का कोर्स करते है, तो यह आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प होगा। तो आइये जानते है, Google Digital Garage क्या है

Google Digital Garage क्या है (Google Digital Garage in Hindi)

Google Digital Garage में आपको कई तरह के डिजिटल कोर्स सीख सकते है। अगर आप Blogger या Freealancer है। या फिर आप घर बैठे डिजिटल कोर्स करना चाहते है, तो यह आपके लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प है। जब आप यहाँ से कोर्स कर लेते है, तो आपको Google Digital Garage Certificate मिल जाता है। जिसमे आपका नाम लिखा होता है। अगर आप यहाँ पर दिए गए किसी भी किसी भी फंडामेंटल कोर्स को किसी इंस्टिट्यूट से करते है, तो वहां पर आपको हजारो रूपये फीस देनी होती है। लेकिन यहाँ पर गूगल आपको डिजिटल मार्केटिंग की महत्वपूर्ण जानकारी अपने इस कोर्स में दे देता है, जिसे Google Digital Garage Fundamentals of Digital Marketing भी कहते है। आप इस कोर्स को अपने मोबाइल या लैपटॉप से भी कर सकते है, इस ऑनलाइन एग्जाम में आपसे 40 प्रश्न पूछे जाते है, प्रतियेक प्रश्न की वीडियो आपको दी जाती है, जिसे देखकर आपको प्रश्न का उत्तर देना होता है।

Google Digital Garage में आपको कौन कौन सी स्किल्स सकते है?

  • Analytics and Data Insights
  • Business Strategy
  • Content Marketing
  • Display Advertising
  • E-commerce
  • Email Marketing
  • Local Marketing
  • Mobile Marketing
  • Search Engine Marketing
  • Serach Engine Optimization
  • Social Media Marketing
  • Video Marketing
  • Web Optimisation

गूगल डिजिटल गेराज कोर्स करने का फायदा

धीरे धीरे सभी चीजे डिजिटल होती जा रही है। ऐसे में आपको भी Digital Marketing Course की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आप अपना करियर आने वाले समय में बेहतर बनना चाहते है, तो आपको यह कोर्स जरूर करना चाहिए। जब आप अपना यह डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स पूरा कर लेते है, तो आपको गूगल की तरह से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। जिसका गूगल आपसे किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लेता है। गूगल की तरह से यह पूरा डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स फ्री होता है।

Google Digital Garage Course कैसे करे?

यह कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल का होना आवश्यक है। जिसमे अच्छ स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन हो। इसके बाद आपको गूगल डिजिटल गेराज की वेबसाइट पर जाना है, इसके लिए आप यहाँ पर क्लिक करके जा सकते है : Google Digital Garage

Google Digital Garage Course कैसे करे?

यह कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल का होना आवश्यक है। जिसमे अच्छ स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन हो। इसके बाद आपको गूगल डिजिटल गेराज की वेबसाइट पर जाना है, इसके लिए आप यहाँ पर क्लिक करके जा सकते है : Google Digital Garage इसके बाद आपके सामने इस वेबसाइट का Dashboard आ जायेगा। यहाँ पर आपको अपनी Gmail ID से रजिस्टर करना होगा।

इसके बाद आपको अपना नाम लिखना होगा। जो नाम आप यहाँ पर लिखेंगे वही नाम आपके सर्टिफिकेट पर आएगा। इसलिए आपको यहाँ पर अपने नाम की स्पेलिंग को अच्छी तरह से चेक करके लिखना है। इसके बाद आपके सामने Start Course का एक बटन आएगा, इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने कोर्स को चुनना है। इस कोर्स मैं आपको 106 Lesson मिलेंगे, आप चाहे तो 1 महीने में इस कोर्स को पूरा कर सकते है, या फिर लगातार करने पर कुछ दिन में ही पूरा कर सकते है।

Google Digital Garage Certificate

जब आप अपने इस कोर्स को पूरा कर लेते है, तो गूगल द्वारा Certified हो जाते है। इसके बाद आपके सामने सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प आता है। जब आप इस कोर्स के पुरे 26 बैच पुरे कर लेते है, तो आपको डैशबोर्ड में पुरे 26 बैच दिखाई देते है। इसके अलावा आप यहाँ पर अपनी Certification Progress भी देख सकते है। आपके सर्टिफिकेट में आपका नाम और तारीख लिखी होती है, जिस तारीख में आपने अपना कोर्स पूरा किया होता है।

यह कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास Digital Marketing का अनुभव हो जाता है। आप डिजिटल मार्केटिंग की जॉब के लिए भी Frasher के तोर पर अप्लाई कर सकते है। या फिर अपना खुद का ब्लॉग बनाकर उस पर भी इस कोर्स में बताई गयी चीजों को अप्लाई कर सकते है। उम्मीद है, आपको इस लेख में सभी चीजे आसानी से समझ आ गयी होंगी।

Note – इस लेख में हमने आपको Google Digital Garage क्या है? इसके बारे में बताया है, अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here