BBA क्या है, बीबीए कोर्स कैसे करें?

1
BBA Kya Hai in Hindi

क्या आप जानते है, BBA क्या है? अगर नहीं तो आज हम इस लेख में जानेगे BBA क्या होता है? और इससे सम्बंधित कई और महत्वपूर्ण जानकारियां। अगर आप अभी 10th या 12th Class में है, तो आपने कभी ना कभी यह जरूर सोचा होगा की आप 12th पास करने के बाद क्या करें? जिससे की आप आने वाले समय में अपना करियर अच्छा बना सके। तो आपको बता दें, की BBA भी एक तरह का Course होता है।

जिसे करने के बाद आप एक अच्छी जॉब पा सकते है। इस लेख में हम BBA कोर्स की पूरी जानकरी (BBA Course Details in Hindi) के बारे में भी जानेगे। यह कोर्स आपको जॉब के अलावा खुद के बिज़नेस के काम भी आता है। क्योकिं इसमें आपको बिज़नेस से सम्बंधित कई महत्पूर्ण जानकारियां भी दी जाती है। लेकिन आपको इस कोर्स को करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है। तो आइये सबसे पहले जानते है, बीबीए क्या है –

Table of Contents

बीबीए क्या है | What Is BBA in Hindi

BBA (Bachelor of Business Administration) एक प्रकार का डिग्री कोर्स है। जिसे आप 12th के बाद Graduation की तरह कर सकते है। इस Course की अवधि 3 वर्ष होती है। जिसमे आपको Business से सम्बंधित पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है। इसमें 6 सेमेस्टर होते है। इसके बाद आप चाहे तो किसी कम्पनी में जॉब कर सकते है, या फिर अपना खुद का बिज़नेस भी कर सकते है। यह कोर्स करने के बाद आप Business को आसानी से समझ सकते है।

BBA का फुल फॉर्म क्या है?

BBA का फुल फॉर्म Bachelor of Business Administration होता है। हिंदी में बीबीए का फुल फॉर्म “व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक” होता है।

बीबीए कोर्स क्या होता है (BBA Course Full Details in Hindi)

जैसा की आपको पहले ही बताया गया है, की बीबीए एक ग्रेजुएशन कोर्स है। इसे अंतर्गत तीन स्पेशलाइजेशन होते है, जिसके अंतर्गत मार्केटिंग, फ़ाइनैन्स और ह्यूमन रीसॉर्स मैनज्मेंट आता है। इसके अंतर्गत Business Economics, Business Mathematics, Business Accounting, Business Organization and Systems विषय शामिल है। यह कोर्स 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है।

बीबीए कोर्स क्यों करना चाहिए?

12th पास करने के बाद हमारे पास कई तरह के बैचलर कोर्स की श्रृंखला होती है। जिसमे से अपने लिए सही चुनना थोड़ा कठिन होता है। अगर आप विदेश में या भारत में पढाई करने की योजना बना रहे है, तो आपने देखा होगा। की ज्यादातर छात्र बीबीए, बीकॉम जैसे कोर्स का चयन करते है। BBA इसलिए चुनते है, क्योकिं इसे करने के कई महत्वपूर्ण फायदे है। तो आइये सबसे पहले जानते है, की BBA Course क्यों करना चाहिए –

  • बीबीए एक ऐसा लोक्रप्रिय कोर्स है, जो आपको आपकी पसंद के साथ जोड़ता है। जो की आपको Business Management and Accounting को गहराई से समझने का मौका देता है। इसके अलावा आप BBA Course के अंतर्गत Branding और Marketing भी सीख सकते है।
  • BBA Course आपको आपके व्यक्तित्व लक्षणों को बढ़ाने में मदद करता है। इससे आप दुसरो पर विजय पाने में मदद मिलेगी। क्योकिं यह आपको महत्वपूर्ण कौशल प्रदान करता है। जिससे की आप मार्केटिंग के क्षेत्र में अच्छा परफॉरमेंस कर पाएं।
  • यहाँ पर आपको कई तरह के करियर के अवसर प्रदान होते है। सबसे ज्यादा BBA की मांग Corporate में होती है। BBA Course पूरा करने के बाद आप किसी भी अच्छी कम्पनी में अच्छी प्रोफाइल के साथ जॉब कर सकते है।

बीबीए कोर्स करने के फायदे

आपको BBA कोर्स क्या है (BBA Course Details in Hindi) इसके बारे में तो पता चल चुका है। तो आइये अब जानते है, की BBA Course करने के फायदे क्या होते है –

  • बीबीए कोर्स के अंतर्गत आपको बहुत सारी कॉर्पोरेट गतिविधयां सिखने के लिए मिलती है।
  • बीबीए कोर्स करने के बाद किसी भी IT Sector में जॉब कर सकते है, इसके अलावा आपके पास सरकारी नौकरी का विकल्प भी मौजूद है।
  • बीबीए कोर्स करने के बाद आपके अंदर बिज़नेस से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती है, जिसके बाद आप अपना खुद का बिज़नेस भी कर सकते है।
  • अगर आप इस क्षेत्र में और भी आगे जाना चाहते है, तो आपको BBA Course के बाद MBA Course भी करना चाहिए।

BBA Course Syllabus

बीबीए कोर्स के सिलेबस को छह सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। प्रतियेक सेमेस्टर प्रबंधन से सम्बंधित विषय होते है, जो की आपको प्रबंधकीय कौशल प्रदान करते हैं।। BBA के प्रथम वर्ष में Microeconomics, Quantitative Techniques – II, Environmental Management, India Socio-Political Economics सब्जेक्ट शामिल है।

Semester I Semester II
Financial Accounting Macroeconomics
Microeconomics Quantitative Techniques – II
Principles of Management Effective Communications
India Socio-Political Economics Cost Accounting
Quantitative techniques – I Environmental Management
Essentials of IT Principles of Marketing

 

Semester III Semester IV
Banking & Insurance Human Behavior & Ethics at Workplace
Indian Economics in Global Scenario Management Accounting
Operations Research Business Analytics
Direct Tax & Indirect Tax Business Law
Human Resource Management Financial Management
Consumer Behavior & Services Marketing Customer Relationship Management

 

Semester V Semester VI
Strategic Management International Business & EXIM
Research Methodology Finance Electives
Finance Electives Operations & Supply Chain Management
Financial Statement Analysis Marketing Electives
Advanced Financial Management Entrepreneurship & Business Plan

BBA Subjects List

  • Accounting
  • Business Analytics
  • Business Economics
  • Business Law
  • Business Organisation and Principles of Management
  • Conflict Resolution
  • Entrepreneurship
  • Essentials of Marketing
  • Etiquette and Conversational Skills
  • Financial Management
  • Human Resource Management
  • International Business Management
  • Marketing
  • Mathematics for Business
  • Negotiating and Persuading Skills
  • Organisational  Behaviour
  • Personality Development
  • Problem Solving and Consulting Skills
  • Selling
  • Writing Skills

BBA Subject कोर्स के अनुसार

1. BBA in Banking and Finance

  • Financial Risk Management
  • Business Communications
  • Corporate and Banking Law
  • International Banking
  • Resource mobilization
  • Managerial Economics

2. BBA in Information Technology

  • Business Ethics and Communication
  • Business Management and It
  • Computer Network
  • Programming Languages
  • Software Development
  • Web Designing and Development

3. BBA in Artificial Intelligence

  • Data Science
  • Basics of Python
  • Cognitive Psychology
  • Operations Management
  • Principles and Applications of AI
  • Business Analytical

4. BBA in Marketing

  • Market Research and Analysis
  • Retail Markets
  • Supply Chain Management
  • Financial Accounting
  • Product and Brand Management:
  • Customer Relations

5. BBA in Event Management

  • Brand and Media Management
  • Communication Skills
  • Event advertising and promotion
  • Hospitality and Tourism
  • Planning Process
  • Public Relations

6. BBA LLB

  • Accounting and Finance
  • ADR
  • Business Organizations
  • Corporate Governance
  • Environmental Law
  • Family Law
  • Intellectual Property
  • Jurisprudence
  • Mergers and Acquisitions

बीबीए कोर्स कितने साल का होता है?

बीबीए कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है। जो की 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है। हालाकिं भारत में कई कॉलेज ऐसे भी है, जो की बीबीए कोर्स की परीक्षा 3 बार ही करते है, यानी की यह कॉलेज कोर्स को सेमस्टर में विभाजित नहीं करते है। प्रतियेक सेमेस्टर में आपके पास Practical and Theoretical Class होती है। जब आपका सेमेस्टर खत्म होने वाला होता है, तो आपको Practical and Theory Exam देना होता है। इस कोर्स में आपको कई महत्वपूर्ण स्किल्स सिखाई जाती है, जो की इस प्रकार है – Management Skills, Sales Skills, Listening Skills, Multitasking Skills, Banking Skills.

बीबीए में कौन से कोर्स को चुनना चाहिए?

अगर आप बीबीए में एडमिशन ले रहे है, तो निचे दिए गए 3 मैन स्पेशलाइजेशन कोर्स में से अपनी पसंद के कोर्स को चुन सकते है –

  • BBA in Marketing
  • BBA in Finance
  • BBA in Human Resource Management

बीबीए के लिए सबसे अच्छे विश्विद्यालय

अगर आप अपनी पढाई दुनिया के कुछ सबसे अच्छे विश्विद्यालय के लिए करते है, तो इससे आपके करियर में बहुत अच्छा इम्पेक्ट पड़ता है। और आपको अच्छी जॉब मिलती है। BBA Course करने के लिए आपको निचे दुनिया के कुछ सबसे अच्छे विश्विद्यालय की सूचि दी गयी है। आप चाहे तो इनमे भी अपने BBA Course को कर सकते है –

  • Australian Catholic University
  • Douglas College
  • Kanto University
  • Massachusetts Institute of Technology
  • Texas State University
  • University of Alberta
  • University of Oxford
  • University of Tasmania
  • Waikato University
  • York University

योग्यता (Eligibility)

  • BBA करने के लिए आपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास किया हो।
  • 12th में आपके न्यूनतम अंक 50% होने चाहिए।
  • बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको यूनिवर्सिटी स्तर की प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है। हालाकिं की कुछ यूनिवर्सिटी आपको मेरिट के आधार पर भी एडमिशन दे देती है।
  • कुछ यूनिवर्सिटी CAT Exam के आधार पर भी BBA में एडमिशन देती है ।
  • अगर आप विदेश में BBA Course करने जा रहे है, तो इसके लिए आपको IELTS स्कोर में कुशलता हासिल करनी होगी।

BBA Course Entrance Exam (प्रवेश परीक्षा)

भारत में बीबीए के लिए कई तरह की परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है। इन सभी परीक्षाओं को वह सभी छात्र दे सकते है, जो 12th के बाद बीबीए कोर्स करना चाहते है। कुछ छात्रों का प्रश्न होता है “12th के बाद बीबीए कैसे करें” तो आपको बता दें, की आपको इसके लिए 12th पास करने के बाद निचे दी गयी परीक्षाओं को पास करके बीबीए में दाखिला ले सकते है। इसके अलावा आपको ऊपर भी बताया गया है, की आप सीधे यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन ले सकते है –

  • AUMAT
  • BHU UET
  • FEAT
  • IPMAT
  • NPAT
  • UGAT

AIMA UGAT – यह एक मानकीकृत परीक्षा है जो विभिन्न Undergraduate Programs जैसे कि BBA, BHM, BCom, BCA, BBA, Integrated MBA, IMBA आदि के लिए होता है। जो छात्र इन कोर्स को करना चाहते है, वह इस परीक्षा को दे सकते है। जो की प्रति वर्ष आयोजित की जाती है।

SET – SET की फुल फॉर्म या पूरा नाम (Symbiosis Entrance Test) है। यह एग्जाम सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित किया जाता है, जो छात्र बीकॉम, बीसीए, बीबीए कोर्स करना चाहते है, वह इस परीक्षा को दे सकते है।

IPU CET – इसका पूरा नाम Indraprastha University Common Entrance Test है, जो की एक विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है।

BBA Course Fees Details

BBA Course की फीस आपके इंस्टीट्यूट पर निर्भर करती है। अगर आप सरकारी कॉलेज से BBA कर रहे है, तो ऐसे में आपकी फीस 3500 से 50000 रूपये के बिच होगी। वही अगर हम प्राइवेट इंस्टीट्यूट की बात करें, तो यहाँ पर आपको BBA Course करने के लिए 3 लाख से 6 लाख रूपये तक फीस देनी होगी। इसके अलावा आज कल ऑनलाइन क्लास की सुवहीदः भी उपलब्ध है। अगर आप BBA ऑनलाइन करते है, तो यह आपको सस्ता पड़ सकता है।

बीबीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी (BBA Entrance Exam Preparation)

Paper Pattern – किसी भी एग्जाम को देने से पहले उसके Paper Pattern को समझना बहुत जरुरी होता है। अगर आपने एक बार एग्जाम का Paper Pattern समझ लिया तो इसके बाद आप आसानी से एग्जाम की तैयारी कर सकते है।

Time Table – इसके बाद आपको अपने एग्जाम की तैयारी करने के लिए एक टाइम टेबल बनाना चाहिए। जिससे की आपको एग्जाम के सभी सब्जेक्ट को समय दे। अगर आपका कोई विषय कमजोर है, तो आप उस विषय को ज्यादा समय दे सकते है। कभी भी अपने एग्जाम टाइम टेबल को बिगड़े ना दे हमेशा अपने टाइम टेबल के अनुसार ही पढाई करें।

Practice and Revise – आपने जितना भी पढ़ा उसकी Practice करते रहे। जिससे की आपके ऊपर परीक्षा से पहले किसी भी तरह का कोई दबाब ना हो। आप तैयारी करने के लिए YouTube की ममद भी ले सकते है। यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे चैनल है, जो BBA Exam की तैयारी करवाते है।

बीबीए की आवेदन प्रक्रिया

आप चाहे किसी भी कोर्स को करें, उसके लिए आपको उसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता होना बहुत आवश्यक है। अगर आप भारत में या फिर किसी भी दूसरे देश में BBA करने के बारे में सोच रहे है, तो निचे दिए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

  • आप जिस भी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते है, उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। अगर आप विदेश में एडमिशन लेने के बारे में सोच रहे है, तो इसके लिए आपको उनकी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी से साइन इन करना है, और जिस कोर्स को भी आप करना चाहते है, उसको सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपनी सभी शैक्षणिक योग्यता के बारे में भरे, अगर आप अन्य देश में कोर्स करने जा रहे है, तो IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR की सभी Information भरें।
  • अगर आपने कभी पहले कही कोई नौकरी की है, तो उसके बारे में भी जरूर भरें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर भुगतान फीस भरें।
  • इसके बाद अपना आवेदन पात्र जमा कर दें, हालाकिं कुछ विश्वविद्यालय आपको इंटरव्यू के लिए भी बुला सकते है।

BBA के बाद क्या करें?

बीबीए में स्नातक पूरा करने के बाद आप MBA या PGDM कर सकते है। यह BBA के बाद सबसे ज्यादा किये जाने वाले कोर्स है। हालाकिं आपके पास इसके अलावा भी बहुत से विकल्प है, जो की आपको निचे दिए गए है –

  • Chartered accountant
  • LLB
  • Masters in Digital Marketing
  • Masters in Finance Management
  • MBA
  • PG certification in data science
  • PG Diploma in Banking
  • PGDM

बीबीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?

बीबीए कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास बहुत सारे जॉब के विकल्प होते है। इसमें अगर कोई सरकारी जॉब के लिए भर्ती निकलती है, तो आप उसमे भी आवेदन कर सकते है। इसके अलावा प्राइवेट में भी बहुत सारे विकल्प आपके पास मौजूद है। बीबीए करने के बाद आपके पास मार्केटिंग और सेल्स दोनों में जॉब होती है। तो आइये जानते है, की आपको बीबीए के बाद किस किस प्रोफाइल के लिए जॉब मिलती है –

  • Banks
  • Business Consultancies
  • Educational Institutes
  • Entrepreneurship
  • Export Companies
  • Finance & Accounting Management
  • Financial Organizations
  • HR Management
  • Marketing Management
  • Marketing Organizations
  • Multinational Companies
  • Supply Chain Management
  • Tourism Management

बीबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

BBA करने के बाद आपको शुरुआती दिनों में 3 लाख वार्षिक वेतन के हिसाब से आपको सैलरी मिल जाती है। अगर आप BBA करने के बाद किसी MNC Company में जाते है, तो यहाँ पर आपको 4 से 5 लाख का पैकेज मिल जाता है। और आपकी यह सैलरी आपके अनुभव के साथ साथ बढ़ती रहती है।

बीबीए के बारे में अक्षर पूछे जाने वाले प्रश्न –

बीबीए में कौन कौन से विषय होते हैं?

बीबीए में Business Organization and Systems, Business Mathematics, Business Accounting, Business Economics, जैसे Subject शामिल है। यह कोर्स 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है।

बीबीए करने से क्या होता है?

BBA का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन” होता है। यह एक प्रकार की स्नातक डिग्री है, जिसे 12th पास करने के बाद कर सकते है। यह कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का बिज़नेस या जॉब भी कर सकते है।

बीबीए के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

बीबीए के कुछ अच्छे विषय इस प्रकार है, जिनमे से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चुन सकते है – BBA in Finance, BBA in Banking and Insurance, BBA in Information Technology, BBA in Marketing Management, BBA in Hospitality and Hotel Management, आदि।

BBA कितने साल का होता है?

BBA Course की Duration 3 साल की होती है, इस कोर्स में 6 सेमेस्टर होते है।

Note – इस लेख में आपको BBA क्या है? इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है। इसके अलावा आपको इस लेख में BBA Course कैसे करें? इसके बारे में भी बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

1 COMMENT

  1. Nyc post sir, Sir jis tarah aap jankari dete hai. Uss tarah agar sabhi log jankari de tab to sabhi logo ka help ho paye.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here