क्रेडिट कार्ड कैसे यूज़ किया जाता है?

0
Credit Card Kaise Use Kiya Jata Hai

Credit Card Kaise Use Kiya Jata Hai? यह एक ऐसा सवाल है, जो उन लोगो द्वारा गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है, जिन्होंने अभी अभी अपना नया क्रेडिट कार्ड बनवाया है, या जो लोग क्रेडिट कार्ड बनवाने के बारे में सोच रहे है। आज के इस लेख में हम आपको Credit Card यूज़ कैसे करते है,

इसके बारे में सभी जानकारियां विस्तार से बताने वाले है। अगर आप इस लेख को How to Use Credit Card in Hindi पूरा पढ़ते है, तो आपको यहाँ पर Credit Card कैसे यूज़ करते है, यह जानकारी आपकी अपनी मात्र भाषा हिंदी में मिलने वाली है।

खरीदारी या किसी भी भुगतान के लिए दिमाग में सबसे पहला खयाल क्रेडिट कार्ड का आता है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कई लोग शॉपिंग, यात्रा, आदि के लिए करते है। लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हे यह नहीं पता की क्रेडिट कार्ड होता क्या है? साथ ही इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है और इसके फायदे और नुकसान क्या है? आधे से जायदा व्यापारी तो क्रेडिट कार्ड की मदद से ही अपना हर भुगतान करते है।

छोटा सा दिखने वाला यह क्रेडिट कार्ड आपके काफी काम आ सकता है। इसमें आपको डिजिटल भुगतान करने के साथ साथ बेहद सारे रिवार्ड प्वाइंट और फायदे मिलते है। आप इन फायदों का लाभ केवल तभी ले सकते है जब आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना सही रूप से आता हो।

क्या आपको भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना नही आता? Don’t worry ऐसे आप अकेले नहीं है ऐसे कई लोग है जिन्हे अभी भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना नही आता। आज का आर्टिकल ऐसे लोगो के लिए ही समर्पित है आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Credit Card Kya Hota Hai? और Credit Card Kaise Use Kiya Jata Hai? साथ ही इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी हम आज जानेंगे।

Table of Contents

क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

Credit card kaise use kiya jata hai? यह जानने से पहले क्रेडिट कार्ड क्या है यह जानना बहुत जरूरी है। जब तक आप क्रेडिट कार्ड के बारे में नहीं जानेंगे आप इसे इस्तेमाल नही कर सकते। Credit card एक प्लास्टिक का कार्ड होता है को देखने में बिल्कुल डेबिट कार्ड यानी A T M card जैसा होता है।

यह बैंक से तरफ से दी जाने वाली एक विशेष सेवा है, जिसका इस्तेमाल शॉपिंग, यात्रा या अन्य किसी खरीदारी के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए एक लिमिट होती है, जिसके अंतर्गत ही आप Credit card का इस्तेमाल कर सकते है।

यह एक प्रकार से loan की तरह होता है, जैसे आप लोन लेने के बाद उसकी किश्ते भरते है, वैसे ही इसमें भी होता है। दरहसल क्रेडिट कार्ड से जब आप Shopping, journey, या कोई अन्य भुगतान करते है तो आपको उसके लिए पैसे देने की जरूरत नही होती।

इसके बाद जब Credit card की लिमिट खतम हो जाति है तो आपको किश्तों में उन सभी खरीदारियों का भुगतान करना पड़ता है। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आप पर कानूनी कारवाई भी हो सकती है।  इसका इस्तेमाल आप दोनो तरीके से Online और Offline भी कर सकते है।

Credit Card कितने तरीके के होते है?

Credit card के कितने तरीके के होते है आइए जानते है:

  • Fuel Credit Card.
  • Journey Credit Card
  • Business Credit Card
  • Shopping Credit Card
  • Featured Credit Card
  • Normal Credit Card
  • Special Credit Card

कौन Credit Card के लिए आवेदन कर सकता है?

Credit card के लिए आवेदन करने के लिए आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए। बैंक में जन आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक करते है तो बैंक वाले आपकी सारी जानकारी जान लेते है। अगर आपका क्रेडिट Score सही हुआ तभी आपको Credit card के लिए अप्रूवल दिया जायेगा।

क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए Cibil Score कितना होना चाहिए?

यदि आपने लोन लिया है और आप उस लोन की किश्तें सही समय पर नहीं चुकाते है, तो आपका Cibil Score खराब हो जाता है। ऐसे में आपको Credit card मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। यदि आप Loan सही समय पर चुकाते है तो आपका Cibil Score बढ़ता है।

बैंक द्वारा आपका Data Check किया जाता है की आप किश्तें कब और कैसे दे रहे है। यदि बैंक वालो को आपके Data में गड़बड़ नही लगी तो आपको Credit card मिल सकता है। जितना अच्छा Cibil Score आपका होगा उतना जल्दी बैंक आपको क्रेडिट कार्ड के लिए अप्रूवल देगा। इसके लिए आपका Cibil Score 700 के उपर होना चाहिए।

यह लेख भी जरूर पढ़ें

Credit card को बनने में कितना समय लगता है?

जब आप Credit card के लिए आवेदन करते है, और अपने Documents जमा करते है, उसके एक हफ्ते के अंदर अंदर आपके पास वेरिफिकेशन के लिए एक Call आता है। अगर आपने वो कॉल नहीं उठाया तो आपकी आवेदन प्रक्रिया को hold कर दिया जाएगा। और आपको कुछ समय बाद फिर से Call किया जाएगा, जिसे आपको उठाना जरूरी है। इसके 5 से 6 दिन के बाद आपके एड्रेस पर आसानी से Credit card आ जायेगा।

Credit card आवेदन के लिए Salary कितनी होनी चाहिए?

Bank आपको Credit card देने से पहले आपकी सैलरी के बारे में जानता है। जब आपकी सैलरी अच्छी होगी तभी आप क्रेडिट कार्ड के भुगतान कर पाएंगे। Credit card के आवेदन करने के लिए आपकी Salary कम से कम 10,000 रुपया महीना होनी चाहिए। लेकिन कुछ बैंक ऐसे होते है जो 25,000 मासिक सैलरी होने पर Credit card देते है।

How to Use Credit Card in Hindi?

Credit Card शॉपिंग, यात्रा, फ्यूल, बिजनेस आदि के लिए काफी अच्छा विकल्प है, आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है। लेकिन आपको कुछ सावधान रहने की भी जरूरत है, क्योंकि Hackers आपके कार्ड की जानकारी चुरा सकते है। इससे बचने के लिए आज हम आपको बताएंगे Credit Card Kaise Use Kiya Jata Hai?

यह क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल के कुछ बेहतर तरीके है जो आपको Hackers से बचा सकते है।

1. ट्रांजेक्शन की सीमा तय करे।

Credit card के गलत इस्तेमाल से बचने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है की आप अपने ट्रांजेक्शन की सीमा को तय करे। बैंक भी आपको Credit card देने पर एक क्रेडिट लिमिट तय करता है। यदि आप किसी इंटरनेशनल सेवा का लाभ नही ले रहे, या कही बाहर यात्रा नही कर रहे तो आप इंटरनेशनल सेवाओं को Deactivate कर दे।

यदि International ट्रांजेक्शन पर आपको Otp की मांग कर रहे है तो OTP न सांझा करे। जब आपको इंटरनेशनल सेवाओं की जरूरत हो तभी इसे ACTIVATE करे। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो भुगतानो के लिए लिमिट तय करके रखे की आपको कितना भुगतान करना है।

2. फायदों और नुकसान की जांच करे।

जब आप Credit card के लिए आवेदन करते है तो आपको उससे पहले उसके Benefits और loss के बारे में जानना है। कई सारे ऐसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो 1,000 से 20,000 तक के फीस के साथ आते है। इनके साथ काफी प्रीमियम बेनिफिट्स भी आते है, जिसमे एयरपोर्ट लाउंज एसेस, पयोरिटी चेक इन जैसी सुविधाएं शामिल है।

3. बची हुई राशि का समय से भुगतान करे।

अगर आप अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा रखना चाहते है तो आपको समय पर बची राशि का भुगतान करना बेहद जरूरी है। यदि आप भुगतान भरने में देर लगाते है तो आपको पेनल्टी देनी पड़ेगी, इसलिए पेनल्टी से बचने के लिए समय पर भुगतान करे। इससे आपको काफी फायदा हो सकता है जैसे की आप ब्याज से बचेंगे और आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होगा। साथ ही आपके बैंक वालो से अच्छे संबंध बनेंगे, जिससे आपको लोन मिलने में भी आसानी होगी।

4. अपने जरूरत के मुताबिक कार्ड चुने।

बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनिया आपके सामने क्रेडिट कार्ड के विभिन्न प्रकार शो करती है जिसमे से आपको सही क्रेडिट कार्ड चुनना होता है। आपको इन सब में नही फसना है दरहसल क्रेडिट कार्ड कंपनिया आपको लुभाने की कोशिश करती है। लेकिन आपको वही क्रेडिट कार्ड चुनना है जिसकी जरूरत आपको है।

5. समय समय पर बिल की जांच करे

यह देखने के लिए की आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कितना और कब कर रहे है इसकी जांच करने के लिए समय समय पर बिल की जांच करे। बिल में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल के वार्षिक शुल्क, डिस्काउंट, रिवार्ड प्वाइंट, जैसे सभी चीजे दिखाई गई होती है। जब आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल की जांच करते है तो आपको पता चलता रहता है की आप कितना भुगतान कर रहे है और Credit Card की कितनी सीमा बची है।

क्रेडिट कार्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?

Credit Card बनने में कितना समय लगता है?

क्रेडिट कार्ड बनने में कम से कम 7 से 8 दिन का समय लगता है। बनने के बाद यह सीधा आपके घर पर पहुंचा दिया जाता है।

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर क्या है?

डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर राशि आपके Account से कट जाती है। जबकि क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर राशि आपके क्रेडिट सीमा से कट जाती है।

क्रेडिट कार्ड के प्रकार कितने है?

क्रेडिट कार्ड के प्रकार कुछ इस तरह है, Credit Card, Fuel Credit Card, Reward Credit Card, Shopping Credit Card, Secured Credit Card Etc.

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना ब्याज लगता है?

आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है। लेकिन आपको क्रेडिट कार्ड से कैश निकलने पर इसका चार्ज देना होता है, इसके लिए आपके ऊपर कम से कम 2.5 से 3% तक का चार्ज लग सकता है, उदहारण के लिए अगर आपने अपने क्रेडिट कार्ड से एक लाख रूपये निकाले है, तो आपको कम से कम ढाई से तीन हजार रूपये का चार्ज देना होता है।

निष्कर्ष

क्रेडिट कार्ड आपके लिए कई सारे लाभ लेकर आता है, यह आपके जीवन में काफी काम आ सकता है। Credit Card Kaise Use Kiya Jata Hai? Credit Kya Hai? इसके लिए आवेदन कैसे करे? इसे आने में कितना समय लगता है? इन सभी प्रश्नों के उत्तर को आज हमने जाना। अब आप जान चुके होंगे Credit Card Kya Hota Hai और Credit Card Kaise Use Kiya Jata Hai? यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तो से जरूर शेयर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here