सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये, और CIBIL Score क्या होता है पूरी जानकारी

0
Cibil Score Kaise Badhaye

सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए (How to Increase Cibil Score in Hindi) : आज हम सिबिल स्कोर के बारे में जानने वाले है। क्योकिं कई लोग आज भी ऐसे है, जिन्होंने सिबिल स्कोर के बारे में सुना है, लेकिन वह Cibil Score क्या होता है? या Credit Score क्या होता है? इसके बारे में नहीं जानते है। हालाकिं कुछ लोग इसके बारे में जानते भी है, तो वह गूगल पर Apna Cibil Score Kaise Badhaye इस तरह के सवाल सर्च करते है।

क्योकिं कई लोग अपने Credit Card का Cibil Score ठीक से मैनेज नहीं कर पाते है। और कभी कभी तो Cibil Score बहुत ज्यादा ख़राब भी हो जाता है। ऐसे में आपको यह जानना भी बहुत जरुरी होता है, की ख़राब सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये? हमारे क्रेडिट कार्ड का सिबिल स्कोर इसलिए भी ख़राब होता है, क्योकिं कई बार हम अपने क्रेडिट कार्ड से कुछ ऐसी चीजे भी खरीद लेते है, जो की हमारे लिए ज्यादा मायने नहीं रखती है।

लेकिन जब बाद में उसके EMI भरने की बारी आती है, तो हम टाइम पर उसका बिल नहीं भर पाते है, जिसकी वजह से आपके Credit Card कर Cibil Score ख़राब होने लगता है। अगर आप अपने लिए कोई लोन लेना चाहते है, तो आपको इसके लिए अपना Credit Score अच्छा रखना बहुत आवश्यक है। क्योकिं आजकल कोई भी फाइनेंस कंपनी किसी भी तरह का Loan देने से पहले आपके Credit Score को अच्छी तरह से चेक करती है।

अगर हम अपने सभी भुगतान समय पर चुकाते है, तो हमें भविष्य में किसी भी तरह के लोन लेने से सम्बंधित कोई भी समस्यां नहीं आती है। और धीरे धीरे हमारा Credit Score भी बढ़ने लगता है। अगर हम बात करें, की एक अच्छा सिबिल स्कोर क्या है, तो आपको बता दें, एक अच्छा सिबिल स्कोर 700 – 900 के बिच होता है।

लेकिन अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग फालतू की चीजों में कर रहे है, और समय पर भुगतान नहीं चूका पर रहे है, तो ऐसे में आपका Cibil Score 500 से भी निचे जा सकता है। एक ख़राब Credit Score को फिर से सही करने में लगभग 2 से 3 साल का समय लग सकता है। वो भी जब मुमकिन जब आप इन 2 से 3 सालों तक सभी चीजों का समय पर भुगतान करते है, सारी EMI समय पर भरते है, तब जाकर आपका Cibil Score फिर से अच्छा हो सकता है।

कई बार ऐसा भी होता है, की आपकी सैलरी बहुत अच्छी होती है। और आपको किसी लोन की आवश्यकता होती है, लेकिन फिर भी आपको बैंक लोन देने से मना कर देते है। क्योकिं आपकी सैलरी तो बहुत अच्छी है, लेकिन आपने अपना सिबिल स्कोर बहुत ख़राब किया हुआ है। क्योकिं वर्तमान समय में सभी चीजे ऑनलाइन है, और ऐसे में बैंक पहले से ही आपकी सारी Information देखकर पता लगा लेता है, की आपको लोन देना चाहिए या नहीं।

जब हमारा सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होता है, तो बैंक आपको बहुत ही आसानी से लोन दे देता है। सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए, यह जाने से पहले हमें यह जानना बहुत जरुरी है, की सिबिल स्कोर क्या है? (What is CIBIL Score in Hindi)

Table of Contents

सिबिल स्कोर क्या होता है (What is CIBIL Score in Hindi)

अगर हम आसान शब्दों में सिबिल स्कोर के बारे में बात करें, तो सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर किसी व्यक्ति का Financial Credit होता है। आपके Financial Credit के Score के अनुसार ही बैंक यह तय करता है, की उस व्यक्ति को कितने रूपये तक का लोन मिल सकता है। हालाकिं की अभी भी आपको शायद सिबिल स्कोर क्या होता है? इसके बारे में ठीक से पता नहीं चला है, सिबिल स्कोर एक 3 अंको वाली संख्या होती है, जो की 300 से 900 के बीच तक होती है।

सिबिल स्कोर की संख्या को ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड कंपनी बनाती है। किसी भी व्यक्ति को सिबिल स्कोर देने से पहले कंपनी उसके पुरे अकाउंट को चेक करती है। आपकी जितनी अच्छी सिबिल स्कोर हिस्ट्री होगी, आपका सिबिल स्कोर उतना ही ज्यादा अच्छा होगा। अच्छा सिबिल स्कोर आपके Loan उतारने की योग्यता को दिखता है।

सिबिल का फुल फॉर्म क्या है | CIBIL Full Form in Hindi

सिबिल का फुल हिंदी फॉर्म क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड है। CIBIL का English Full Form : Credit Information Bureau (India) Limited होता है।

सिबिल कंपनी क्या होती है?

ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड को सामान्य रूप से क्रेडिट ब्यूरो भी कहते है, यह भारत की सबसे पहली Credit Information Company है। सिबिल कंपनियों द्वारा किसी भी व्यक्ति, कंपनियों, और बिज़नेस के लोन और Credit Card के द्वारा हुए भुगतान और रिकार्ड्स से सम्बंधित जानकारी रखती है।

यह सभी रिकार्ड्स महीने में बैंको और अन्य लेंडर्स द्वारा सिबिल कम्पनी के पास जमा किये जाते है। इस सभी इनफार्मेशन का उपयोग करके सिबिल कंपनी क्रेडिट इन्फोर्मेशन रिपोर्ट, और सिबिल स्कोर तैयार करती है, जिसके आधार पर बाद में Loan दिया जाता है।

CIBIL जिसका पूरा नाम क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड है, यह Credit Score प्रदान करने वाली एक प्रमुख एजेंसी है। CIBIL भारत में Leading Banks और कई अन्य Financial Institutions से क्रेडिट कार्ड की Information और उनके Financial Data को इकट्ठा करने का स्रोत है। CIBIL को भारत में सन 2000 में स्थापित किया गया था, इसका हेडक्वार्टर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्तिथ है।

सिबिल स्कोर कैसे बनता है

जब आपका सिबिल स्कोर तैयार किया जाता है, उससे पहले आपके खाते को चेक किया जाता है। और यह पता लगाया जाता है, की आप अपने सभी भुगतान समय पर कर रहे है या नहीं। जब यह सारी Information चेक करने के बाद आपका 30% सिबिल स्कोर बन जाता है। इसके अलावा अगर आपके पास कोई सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड Loan है, तो उस पर आपका 25% सिबिल स्कोर तैयार हो जाता है।

वही कर्ज के उपयोग पर पर आपका 20% सिबिल स्कोर बन जाता है, जबकि क्रेडिट एक्सपोजर पर 25% सिबिल स्कोर तैयार होता है। आपको एक साल में लगभग 2 से 3 बार अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहना चाहिए। इससे आपको समय समय पर अपने CIBIL Score की सही Information मिलती रहती है।

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

जैसा की आपको ऊपर बताया गया है, की सिबिल स्कोर एक 3 अंको का नंबर होता है, जो की 300 से 900 के बिच होता है। सबसे अच्छा सिबिल स्कोर 900 के आस पास का माना जाता है। जिसका स्कोर जितना ज्यादा होता है, उसके लिए उतना ही अच्छा होता है, क्योकिं बैंक आपके सिबिल स्कोर को देखर ही लोन देने है। आपके सिबिल स्कोर को देखकर ही बैंक यह तय करता है, की आपको कितना लोन देना चाहिए, या आपको लोन देना चाहिए या नहीं।

आपको बता दें, की लगभग 79% Loan 750 से ज्यादा के सिबिल स्कोर को देखकर दिए जाते है। अगर किसी का सिबिल स्कोर 300 से 550 के बिच होता है, तो ऐसे में बैंक लोन नहीं देता है, क्योकिं यह एक ख़राब सिबिल स्कोर माना जाता है। लेकिन अगर किसी ग्राहक का सिबिल स्कोर 550 से 650 के करीब है, तो यह एक सामान्य सिबिल स्कोर माना जाता है। इस स्तिथि में बैंक आपको एक सामान्य और कम ब्याज डर वाला लोन दे देता है।

लेकिन अगर सिबिल स्कोर 650 से 750 तक है, तो यह एक अच्छा सिबिल स्कोर माना जाता है, और ऐसे में बैंक आपको आसानी से Loan दे देता है। अगर किसी ग्राहक का Credit Score 750 से 900 के बिच है, तो बैंक बहुत आसानी से बिना किसी परेशानी के कम ब्याज दर में आसानी से Load दे देता है। मुझे उम्मीद है, की अब आप आसानी से समझ गए होंगे, Loan लेने के लिए CIBIL Score कितना होना चाहिए?

सिबिल स्कोर खराब कैसे होता है

आपके सिबिल स्कोर में आपके बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड, और लोन से सम्बंधित पूरी जानकरी होती है। अगर आपकी अभी जानकारी बिलकुल सही है, इसके बाद भी आपको Days Past Due (DPD) मतलब किसी Loan की EMI कोई बिल या किसी भुगतान में देरी तो नहीं हुई है यह जरूर चेक करें। क्योकिं जब तक आपका CIBIL Score वेरीफाई नहीं होता है, तब तक आपको Personal Loan या किसी भी तरह का Loan नहीं मिलता है।

जब आपका Days Past Due (DPD) सिबिल स्कोर कम होने लगता है, तो इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण है, की आपने किसी ख़ास महीने में अपने क्रेडिट कार्ड के बकाए Loan की EMI समय से नहीं भरी है। जिसकी वजह से आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो रहा है। हालाकिं आप एक सही कारण बताकर अपने सिबिल स्कोर में करेक्शन भी करवा सकते है।

सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

Cibil Score Kaise Check Kare in Hindi

कई लोगो का एक सवाल होता है, अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें? लोग Google पर बहुत बार यह सवाल तरह तरह से सर्च करते है, Apna Credit Score Kaise Pata Kare या Kaise Dekhe और भी कई तरह के सलवा CIBIL Score के बारे में पूछे जाते है। तो आइये बहुत ही आसान स्टेप में सिबिल स्कोर चेक करने का तरीका जानते है –

Step 1 – सबसे पहले आपको CIBIL की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.cibil.com/ पर जाना है।

Apna Credit Score Kaise Pata Kare

Step 2 – इसके बाद आपको “अपना सिबिल स्कोर प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें।

Apna Credit Score Kaise Pata Kare

Step 3 – इसके बाद आपके सामने CIBIL Score Plan आएंगे, जिनमे से आपको अपने बजट और आवश्यकता के अनुसार प्लान चुनकर निचे बटन पर क्लिक करना है।

Apna Credit Score Kaise Pata Kare

Step 4 – इसके बाद आपको यहाँ पर अपना Account Create करना पड़ेगा। जिसमे आप से ईमेल आईडी, पासवर्ड, कोई भी आईडी प्रूफ, जैसे की पेन कार्ड, आधार कार्ड वोटर कार्ड, आदि। जैसा की आपको निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Apna Credit Score Kaise Pata Kare

Step 5 – इसके बाद आपके द्वारा दिए गए Mobile Number पर एक OTP आएगा, जिसे आपको OTP वाले Section में डालना है।

Step 6 – इसके बाद आपको डैशबोर्ड पर जाना है, और वहां पर आपको “अपना क्रेडिट स्कोर जांचें” इसके बाद आप myscore.cibil.com वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे।

Step 7 – इसके बाद आप “सदस्य लॉगिन” पर क्लिक करे, और यहाँ पर आप अपना सिबिल स्कोर देख सकते है।

इस तरह से आप आसानी से अपना CIBIL Score चेक कर सकते है। आपको अपना सिबिल स्कोर प्रतियेक 3 महीने में चेक करते रहना चाहिए। क्योकिं अगर आपके खाते में किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है, तो आप उसको सुधार सकते है।

आधार कार्ड से सिविल कैसे चेक करें

CIBIL Score Check करना बहुत आसान होता है। जैसा की आपको ऊपर बताया गया है, आप आसानी से CIBIL की Official Website पर जाकर अपना सिबिल स्कोर (Credit Score) चेक कर सकते है। लेकिन सिबिल की वेबसाइट पर आपको अपना स्कोर चेक करने के लिए पैसे देने होते है। इसके 3 Plan होते है। लेकिन इसमें आप एक साल में एक बार अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक कर सकते है। लेकिन अगर आप CIBIL का Paid Plan लेते है, तो इसमें आप बहुत बार अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है। इसके प्लान कुछ इस प्रकार है 1 Month ₹550, 6 Month ₹800 और 12 Month ₹1200

हालाकिं www.cibil.com के अलावा भी और बहुत सारी वेबसाइट है, जहाँ पर आप अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक कर सकते है। जो की आप से सिर्फ आपका आधार कार्ड नंबर या पेन कार्ड नंबर लेकर आपको आपका सिबिल स्कोर प्रोवाइड करा देती है। मुझे उम्मीद है, की इस लेख में आपका जो प्रश्न था “सिबिल स्कोर चेक ऑनलाइन फ्री” इसका जबाब भी आपको मिल चुका है। आधार कार्ड और पेन कार्ड से सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आप निचे दी गयी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। जो की इस प्रकार है –

  • Cibil.com
  • Wishfin.com
  • Cred.club
  • Paisabazaar.com
  • BankBazaar.com
  • Bajajfinserv.in

Cibil Score Kaise Badhaye | Cibil Score Badhane Ka Tarika

अभी तक हमने सिबिल स्कोर से सम्बंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में जाना है। अब हम सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये? इसके बारे में जानेगे। आपको बता दें, की सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर एक ही बात होती है। क्योकिं कई लोग Google में Credit Score Kaise Badhaye इसके बारे में भी अपने सवाल ढूंढ़ते रहते है। आइये जानते है, सिबिल स्कोर बढ़ने का तरीका –

1. क्रेडिट कार्ड बिल का समय पर भुगतान करें

आपको अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान प्रतियेक महीने करते रहना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है, तो इससे जो लोन देने वाली कंपनियां होती है, वह आपके प्रति सहेज होती है। और आपको एक जिम्मेदार व्यक्ति माना जाता है। अगर आप पूरी जिम्मेदारी से अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान करते है, तो इससे आपका सिबिल स्कोर बढ़ने लगता है। लेकिन अगर आपका क्रेडिट बिल बढ़ गया है, तो आपको जल्दी से जल्दी उसका भुगतान करना चाहिए।

2. समय पर Equated Monthly Instalment (EMI) जमा करें

जैसा की आपको पता है, की सिबिल स्कोर इस बात पर निर्भर करता है, की आप अपनी Equated Monthly Instalment (EMI) को समय भर रहे है, या नहीं। अगर आप समय पर EMI जमा नहीं करते है, तो इससे आपको डिफॉल्टर समझा जाता है। और आपका यह रिकॉर्ड आपके क्रेडिट रिपोर्ट में दर्ज किया जाता है, और इससे आपकी रिपोर्ट ख़राब हो जाती है।

और आपका सिबिल स्कोर ख़राब होने लगता है। कई कंपनियां आप से Loan को समय पर चुकाने के लिए बोलती है, लेकिन ज्यादातर लोग इस बात को अनदेखा करते है, और जब भी वह भविष्य में Loan के लिए Apply करते है, तो उन्हें दुबारा लोन नहीं मिलता है।

3. क्रेडिट का उपयोग सही तरिके से करें

आपको अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग बहुत ही ज्यादा जरुरत होने पर करना चाहिए। क्योकिं हमेशा किसी भी चीज के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना सही नहीं होता है। क्योकिं इसके सम्बन्ध में ऐसा कहा जाता है, मिली क्रेडिट लिमिट सिर्फ 30% ही उपयोग करनी चाहिए। अगर आपका यही प्रतिशत होता है, तो इसे क्रेडिट रिपोर्ट में शामिल किया जाता है। और इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ने लगता है।

4. बहुत जिम्मेदारी के साथ लोन लें

जब भी आप किसी कंपनी से लोन या कर्जा लेते है, तो आपको पहले यह देखना चाहिए, जितना कर्जा आप ले रहे है, क्या आप उसे सही समय पर चुका सकते है। आपको उसी के अनुसार अपनी क़िस्त बंधवानी चाहिए, जितनी आप चुका सकते है। जब भी आप किसी कंपनी या बैंक से शुरुआत में लोन लेते है, तो आपको वह आसानी से दे देती है, क्योकिं वह आपके सिबिल स्कोर को देखते हुए आपको एक जिम्मेदार उधारकर्ता मानते है। लेकिन अगर आप समय पर अपना लोन नहीं चुकाते है, तो आपका सिबिल स्कोर ख़राब होने लगता है। इसलिए आप हमेशा इतना ही लोन ले जितना आप समय पर चुका सकते है। इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा बना रहेगा।

5. क्रेडिट की रेटिंग को ख़राब ना होने दें

जब आप किसी कंपनी या बैंक से Loan लेते है, तो यह दो प्रकार के होते है, जिसमे पहला लोन होता है, जिसमे आप कुछ गिरवी रखकर लोन लेते है, दूसरे प्रकार का लोन होता है, जिसमे आप बिना कुछ गिरवी रखकर लोन ले सकते है। जो लोन आप प्रॉपर्टी रखकर लेते है, उसे सुरक्षित लोन कहा जाता है। जिस लोन को आप बिना कुछ गिरवी रखे लेते है, उसे अनसिक्योर्ड या असुरक्षित लोन कहते है।

अनसिक्योर्ड या असुरक्षित लोन के अंतर्गत बिज़नेस लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट लोन आदि आते है। अगर आप अनसिक्योर्ड या असुरक्षित लोन एक से अधिक लेते है, तो इससे आपके सिबिल स्कोर की रेटिंग ख़राब हो सकती है। इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है, की आपको एक समय पर एक ही अनसिक्योर्ड या असुरक्षित लोन लेना चाहिए, इससे आपका सिबिल स्कोर सामान्य बना रहता है, और यह ख़राब नहीं होता है।

6. समय समय पर सिबिल स्कोर चेक करें

आप हर महीने समय समय पर अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहे। इससे आपको आपके सिबिल स्कोर के बारे में सही जानकारी मिलती रहेगी। अगर आपका किसी वजह से क्रेडिट स्कोर ख़राब हो जाता है, तो आपको इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए, की आपका ख़राब क्रेडिट स्कोर ठीक नहीं होगा। क्योकिं कई बार ऐसा होता है, की बिना किसी वजह के आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है, या फिर कम दिखाई देता है। अगर आपके साथ ऐसा कुछ है, तो आप इसे आवेदन देकर ठीक करवा सकते है।

आपको बता दें, जब आप अपने सिबिल स्कोर को ठीक कराने के लिए सिबिल कंपनी में आवेदन करते है, तो सिबिल कंपनी की तरह से इसका जबाब लगभग 1 महीने के अंदर आता है। आपको बता दें, की आपको CIBIL कंपनी में आवेदन से पहले, उस बैंक के साथ कांटेक्ट करना चाहिए, जिससे आप Loan ले रहे है, या आपने लोन ले लिया है। लेकिन अगर यह कंपनियां आपको किसी भी तरह का कोई जबाब नहीं दे रही है, तो आपको अपना सिबिल स्कोर ठीक कराने के लिए सिबिल कंपनी में संपर्क करना चाहिए।

7. अपने पुराने खाते बंद ना करें

आपको अपने पुराने खातों को बंद नहीं करना चाहिए, अगर आपके पुराने खातों का रिकॉर्ड अच्छा है, तो यह आपके सिबिल स्कोर को अच्छा बनाने में मदद करता है।

8. आपको क्रेडिट कार्ड के लिए बार बार अप्लाई नहीं करना चाहिए

अगर हमें क्रेडिट कार्ड का स्कोर सही और अच्छा रखना है, तो हमें बार बार क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारियों को लेने से बचना चाहिए। अगर आप बार बार क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी लेते है, तो इससे कंपनी या सिबिल को एक सिग्नल जाता है, जिससे की ऐसा लगता है, जैसे की आप पैसे की तंगी से परेशान है।

9. कार्ड की बची हुई राशि को पर्सनल लोन से चुकाएँ

अगर आपके क्रेडिट कार्ड के लोन की राशि ज्यादा हो चुकी है। तो आप उसे Personal Loan लेकर चुका सकते है। क्योकिं Personal Loan की ब्याज दर क्रेडिट कार्ड की अपेक्षा कम होती है। लोन लेने के बाद आप महीने की EMI को समय पर चुका सकते है। अगर आप यहाँ पर बताई गयी सभी चीजों को फॉलो करते है, तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो जायेगा।

लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

Loan CIBIL Score
लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (Loan Against Property) 650 से अधिक
होम लोन (Home Loan) 650 से अधिक
कार लोन (Car Loan) 700 से अधिक
बिजनेस (Business Loan) 700 से अधिक
पर्सनल लोन (Personal Loan) 700 से अधिक
गोल्ड लोन (Gold Loan) आवश्यक नहीं

अच्छे सिबिल स्कोर का क्या फायदा है? (Benefits of High CIBIL Score)

अगर आपको कुछ अच्छी सुविधा और लोन चाहिए, तो इसके लिए आपका सिबिल स्कोर (Credit Score) अच्छा होना चाहिए। अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है, तो आपको कुछ इस तरह के लाभ मिल सकते है –

  • अगर आपका CIBIL Score अच्छा है, तो आपको लोन आसानी से मिल जाता है, और आपको लोन का ब्याज भी कम चुकाना पड़ता है।
  • अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो आपको बैंक की आसान शर्तो के साथ लोन मिल जाता है।
  • अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो यह आपके बारे में बैंक और लोन देने वाली कंपनियों को बताता है, की आपने जितने भी लोन लिए है, सभी समय पर चुकाए है। लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब है, तो आपको आपकी जरुरत के अनुसार लोन नहीं मिल सकता।
  • अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है, तो आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को इनक्रीस करवा सकते है।
  • बहुत साड़ी ऐसी कंपनियां है, जो की सिर्फ अच्छे सिबिल वाले खाताधारकों को ही क्रेडिट कार्ड प्रदान करवाती है। अगर आप अपनी पसंद की कंपनी का क्रेडिट कार्ड उपयोग करना चाहते है, तो आपको अपना सिबिल स्कोर अच्छा रखना चाहिए।

सिबिल स्कोर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है?

सिबिल स्कोर 30 से 45 दिनों के भीतर अपडेट होता है। उदहारण के लिए, अगर आपने अपने किसी Loan का भुगतान आज किया है, तो उसे अपडेट होने में लगभग 45 दिन तक का समय लग सकता है। अगर हम सिबिल स्कोर के अपडेट होने के ज्यादा से ज्यादा दिन की बात करें, तो कभी कभी इसमें 90 दिन तक का भी समय लग जाता है।

बैंक का सिबिल स्कोर क्या होता है?

कई लोगो का सवाल होता है, की बैंक का सिबिल स्कोर कुछ नहीं होता है। सिबिल स्कोर एक व्यक्ति के लेन-देन का लेखा जोखा होता है। अगर किसी व्यक्ति ने बैंक या किसी कंपनी से कोई लोन लिया है, जिस प्रकार से उस लोन को चुकाया है, उसी के अनुसार उसका सिबिल स्कोर उसी के अनुसार तैयार होता है।

सिबिल स्कोर कितना रहना चाहिए?

जैसा की आपको ऊपर के लिए में बताया गया है, की सिबिल स्कोर एक 3 अंको की संख्या होती है। यह सबसे कम 300 और सबसे ज्यादा 900 होता है। अगर आपका सिबिल स्कोर 300 या इससे कम है, तो आपको किसी भी बैंक या कंपनी से लोन नहीं मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योकिं इससे कंपनी को पता चल जाता है, की आपने पहले भी लिए गए लोन को समय से नहीं चुकाया है। वही अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 900 है, तो उसे बहुत ही आसानी से लोन मिल जाता है। अगर किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 700 या इससे ज्यादा होता है, तो उसे चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योकिं इस स्कोर पर भी आपको लोन मिल जाता है।

सिबिल स्कोर कैसे बढ़ता है?

सिबिल स्कोर बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है, की आप अपने द्वारा लिए गए लोन और EMI का भुगतान समय पर करें। इससे आपका सिबिल स्कोर बढ़ने लगेगा। इसके अलावा आपको ऊपर के लिए में सिबिल स्कोर बढ़ाने के तरीको के बारे में बताया गया है।

पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा?

जब कोई व्यक्ति बैंक या किसी कंपनी से पर्सनल लोन लेता है, और वह उस लोन को नहीं चुका पाता है, तो उस पर क़ानूनी कार्यवाही की जाती है।

क्रेडिट कार्ड पेमेंट न करने पर क्या होगा?

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की पेमेंट समय पर नहीं करते है, तो इससे हर महीने उसका ब्याज बढ़ता जाएगा। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल 90 दिनों तक नहीं भरते है, तो आपके पास आपकी क्रेडिट कार्ड शाखा से भुगतान करने के लिए आप से निवेदन किया जायेगा। इसके बाद भी आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नही करते है, तो आपको एक सेटलमेंट का ऑफर भी दिया जाएगा। अगर आप इसके बाद भी क्रेडिट कार्ड का भुगतान नही करते है, तो आपके नाम का एक सो-काज नोटिस जारी किया जाता है, इसके बाद आपके ऊपर बाद कानूनी कार्यवाही की जाती है।

Note – यह लेख CIBIL Score Kaise Badhaye इसके बारे में था। जिसमे आपको सिबिल स्कोर क्या होता है? इसके अलावा सिबिल स्कोर कैसे चेक किया जाता है, इसके बारे में भी जानकारी दी गयी है। साथ ही आपको इस लेख में अच्छे सिबिल स्कोर के लाभ और Credit Score से जुड़ी कई और महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here