वेबसाइट कैसे बनाये? हिंदी में फ्री

0
Website Kaise Banaye

वेबसाइट कैसे बनाये : इंटरनेट पर आपने कई वेबसाइट को देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते है, खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं? अगर नहीं तो आज हम इस लेख में जानेगे, फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये? आज के समय में हमें जब भी किसी जानकारी की आवश्यकता होती है, तो हम इंटरनेट के माध्यम से किसी भी Search Eninge पर अपना सवाल डालकर उसका जबाब प्राप्त कर लेते है। आपके सामने जो जबाब आता है, उसे इंटरनेट पर किसी ना किसी ने तो डाला होगा।

उसके बाद ही आपको आपके सवाल का जबाब मिल होगा। आपको बता दें, की इंटरनेट पर मौजूद Information हमारे सामने वेबसाइट के माध्यम से आती है। एक ब्लॉगर या कंटेंट क्रिएटर इनफार्मेशन को ब्लॉग या वेबसाइट पर लिखकर उसे इंटरनेट पर पब्लिश्ड करता है, उसके बाद ही यह सारी जानकारी एक सामान्य यूजर तक पहुँचती है। यह सभी कार्य वेबसाइट के माध्यम से होता है। अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते है, तो आपको गूगल पर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये? इससे जुड़ी सभी इनफार्मेशन मिल जायेगी।

और इसके बाद आप अपनी वेबसाइट को आसानी से बना सकते है। हालाकिं आज भी कई ऐसे लोग है, जिन्हे यह नहीं पता है, अपनी वेबसाइट कैसे बनाये। हम वेबसाइट बनाने से पहले यह जानेगे, वेबसाइट क्या है? जो चीज आप बनाने जा रहे है, अगर आपको उसके बारे में ही नहीं पता, तो यह आपके लिए एक अधूरी जानकारी है। तो आइये सबसे पहले हम जानते है, वेबसाइट क्या है –

Table of Contents

वेबसाइट क्या है?

वेबसाइट एक प्रकार के Web Pages का कलेक्शन होता है। वेबसाइट के अंदर बहुत सारे वेब पेज होते है, हालाकिं कई बार आपको Single Web Page की वेबसाइट भी देखने के लिए मिल सकती है। आमतौर पर वेबसाइट के पेज उसमे प्रदान की जाने वाली इनफार्मेशन और सर्विस पर निर्भर करते है। उदहारण के लिए अगर हम Flipkart वेबसाइट को देखे तो इसमें लाखो की संख्या में वेब पेज है,

क्योकिं यहाँ पर आपको उन सभी तरह के प्रोडक्ट की जानकारी मिल जाती है, जिन्हे आप खरीदना चाहते है। जब भी आप गूगल में कोई Query सर्च करते है, जैसे की इंटरनेट क्या है तो आपके सामने बहुत सारे लिंक आ जायेंगे, जिस पर क्लिक करके आप एक वेब पेज पर जाते है। उस वेब पेज के अंदर मिलने वाली इनफार्मेशन किसी भी टाइप में हो सकती है, जैसे Text, Graphics, Video, Audio, Animation आदि।

अभी आप इस लेख को पढ़ रहे है, यह भी एक वेब पेज ही है। आमतौर पर जब हम किसी को अपनी वेबसाइट का नाम बताते है, तो वह वेबसाइट का होम पेज होता है, जहाँ से यूजर किसी भी तरह की कैटेगरी को सर्च करके अन्य वेब पेज पर जा सकता है। उम्मीद है, आपको आसानी से समझ में आ गया होगा, वेबसाइट क्या होती है।

वेबसाइट कैसे बनाये?

वेबसाइट बनाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को सीखना जरुरी है। अगर आप यह सभी चीजे सीख जाते है, की किस तरह से वेबसाइट को इंटरनेट पर होस्ट किया जाता है। तो आप आसानी के साथ कोई भी वेबसाइट बना सकते है। आपको निचे बताई गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। हमारी वेबसाइट किसी यूजर के सामने तभी जाएगी, जब वह अच्छी तरह से Optimize होगी।

Optimize होने के साथ साथ उस पर अच्छा कंटेंट भी बहुत निर्भर करता है। आपको अपनी वेबसाइट किस तरह से बनाकर इंटरनेट पर होस्ट करनी है, उसके लिए आपको क्या क्या चीजों की आवश्यकता होगी। आइये जानते है वेबसाइट कैसे बनाये फ्री में? इससे जुड़ी सभी जानकारियां –

1. डोमेन नाम Register करें

आपको अपनी वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले डोमेन नाम Register करना होता है। इसके लिए आप अपने बिज़नेस से सम्बंधित नाम या फिर कोई भी ऐसा नाम Register कर सकते है, जिसे याद रखना आसान हो। आपको डोमेन नाम खरीदते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए, की आपको Top Level Domain ही खरीदना चाहिए। Top Level Domain के अंतर्गत com, net, org, gov, edu, in आदि एक्सटेंशन आती है।

अगर आप “डॉट इन” एक्सटेंशन खरीदते है, तो यह एक प्रकार से आपकी वेबसाइट को इंडिया के लिए दर्शाती है, लेकिन अगर आप “डॉट कॉम” एक्सटेशन खरीदते है, तो यह एक Word Wide एक्सटेंशन के अंतर्गत आती है। आप अपने बिज़नेस और उद्देश्य के मुताबिक किसी भी टॉप लेवल डोमेन को खरीद सकते है। आपको डोमेन खरीदते समय हमेशा ऐसे डोमेन नाम को चुनना चाहिए, तो आपको सभी एक्सटेंशन में मिल जायें।

2. वेब होस्टिंग ख़रीदे

वेब होस्टिंग वेबसाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आपकी वेब होस्टिंग अच्छी है, तो आपकी वेबसाइट भी अच्छा परफॉरमेंस करती है। आपको हमेशा अच्छी Bandwidth वाली होस्टिंग खरीदनी चाहिए। Bandwidth आपकी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक को हैंडल करने में महत्वूर्ण भूमिका निभाती है। अगर आपकी वेबसाइट में अच्छी Bandwidth के साथ साथ अच्छी स्टोरेज भी होगी, तो आपकी वेबसाइट Smooth काम करेगी।

जिससे यूजर Experience भी अच्छा होगा। अगर आप एक अच्छी Storage के साथ Unlimited Bandwidth वाली होस्टिंग खरीदना चाहते है, तो आप Hostinger से अपनी होस्टिंग खरीद सकते है। Hostinger पर आपको 50% का डिस्काउंट भी मिल जाता है। इनकी Support भी बहुत अच्छी है।

होस्टिंगर पर 50% डिस्काउंट में होस्टिंग ख़रीदे

3. डोमेन और होस्टिंग को कनेक्ट करें

डोमेन और होस्टिंग खरीदने के बाद आपको इन दोनों को आपस में कनेक्ट करना होता है। इसके लिए आपको डोमेन के DNS को Hosting के Name Server को कनेक्ट करना पड़ता है। अगर आपको इस बीच कोई भी समस्यां आती है, तो आप होस्टिंग कम्पनी से भी मदद ले सकते है। इसके अलावा आप YouTube पर वीडियो देखकर भी आपस में डोमेन और होस्टिंग को कनेक्ट कर सकते है।

4. Website Data का Backup लेकर रखें

जब आप अपनी वेबसाइट को होस्टिंग पर अपलोड कर देते है, तो इसके बाद आपको अपने पास Backup को डाउनलोड करके रख लेना चाहिए। जो की आपके बहुत काम आएगी।

5. Website का Navigation बनायें

आपको अपनी वेबसाइट में Navigation को बहुत ही अच्छी तरह से बनाना चाहिए। जिससे की कोई भी यूजर जब आपकी वेबसाइट पर आता है, तो उसे वह सभी चीज आसानी से मिल जायें, जो वह ढूंढ़ना चाहता है। उदहारण के लिए : अगर आपने अपनी वेबसाइट में डिजिटल मार्केटिंग क्या है? इसके बारे में एक पोस्ट डाली हुई है, तो आपको यह पोस्ट सही कैटेगरी में Link करनी चाहिए। जिसे की यूजर आसानी से ढूंढ सकता है।

6. सभी महत्वपूर्ण Pages बनायें

आपको अपनी वेबसाइट में Contact Us, About Us, Privacy Policy, Terms and conditions, Disclemer jaise सभी महत्वपूर्ण पेज को बनाना चाहिए। इनके बिना आपकी वेबसाइट में समस्यां आ सकती है। जब भी आप किसी Online Payment Gateway को अपने बिज़नेस के लिए उपयोग करेंगे, उसमे आपकी वेबसाइट के यह सभी पेज देखे जाते है। इसके अलावा अगर आप अपनी वेबसाइट को Google AdSense के साथ Monetize करते है, तो भी आपकी वेबसाइट में इन Pages को देखा जाता है।

7. Website Code और Script को चेक करें

अगर आप अपनी वेबसाइट किसी Language का उपयोग करके बना रहे है, तो आपको पूरी वेबसाइट को डिज़ाइन करने के बाद सभी Language Code को ठीक प्रकार से चेक कर लेना चाहिए। वेबसाइट बनाने के लिए मुख्यरूप से PHP CSS HTML और Java Script आदि का उपयोग किया जाता है।

अगर आपकी कोडिंग में किसी भी तरह का कोई लूप रह जाता है, तो यह आपकी वेबसाइट के लिए बहुत बड़ी समस्यां खड़ी कर सकता है। वेबसाइट की कोडिंग चेक करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे Toosl और सॉफ्टवेयर भी मौजूद है। इसके अलावा आप चाहे तो किसी Web Developer से भी यह कार्य करा सकते है।

8. Sitemap Genrate करें

आपको अपनी वेबसाइट डिज़ाइन करने के बाद, उसमे Sitemap को Add करें। इसके लिए आप गूगल पर जाकर Sitemap Generator लिखकर सर्च कर सकते है। इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का URL डालकर Sitemap Genrate कर लेना है। इसके बाद आपको Sitemap की Script या फाइल मिल जाएगी। जिसे आप अपनी वेबसाइट में अपलोड कर सकते है। अगर आपको किसी भी तरह की कोई समस्यां आती है, तो आप YouTube पर Tutorial भी देख सकते है।

अगर आपकी वेबसाइट WordPress पर है, तो आप वहां पर RankMath SEO Plugin की मदद से आसानी से Sitemap Genrate कर सकते है। आपको बता दें, की Sitemap पूरी वेबसाइट का एक Collection होता है, जहाँ पर आपकी वेबसाइट के सभी URL Submitt होते है।

9. Content Upload करें

अपनी वेबसाइट में कंटेंट अपलोड करना शुरू करें। अगर आपने अपनी वेबसाइट कुछ प्रोडक्ट के लिए बनाई है, तो उनसे सम्बंधित सभी तरह की जानकारियां वेबसाइट पर अपलोड करना शुरू करें। जिससे की उसको टेस्ट करना आसान हो जायें। और उसका Layout किस तरह का दिखाई देगा, यह भी आपको पता चल जायें।

10. Google Search Console कोड Add करें

इसके बाद आपको Google Search Console को वेबसाइट में Add करना है। इसके लिए आपको इंटरनेट पर Google Search Console लिखना है, और वेबसाइट पर जाकर अपनी Email ID से Login करके यहाँ पर अपनी वेबसाइट का URL डालकर Google Search Console की Script को वेबसाइट के Head Section में पेस्ट कर देना है। यह आपको Script के ऊपर भी लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा।

11. Google Analytics कोड Add करें

Google Analytics Code भी वेबसाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। आप बिना Google Analytics के अपनी किसी भी Business वेबसाइट या ब्लॉग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं पता कर सकते है। क्योकिं Google Analytics आपको User Behavior, country, Audience Age, Audience Internet, Traffic Source जैसी कई महत्पूर्ण जानकारियां प्रदान करवाता है। जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को और बेहतर बना पाते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले Google Analytics की वेबसाइट पर जाना है, वहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन करना है। अपनी वेबसाइट का नाम और URL डालकर आपकी वेबसाइट की कैटेगरी के बारे में यह सभी जानकारी भरकर Sumbit करना है। इसके बाद आपको Google Analytics की Script मिल जायेगी। जिसे आपको अपनी वेबसाइट के Head Section में Paste करना है।

आपको Google Analytics Code कैसे वेबसाइट में Paste करना है। इसके बारे में पूरी जानकारी Script के ऊपर भी लिखी हुई दिखाई दे जायेगी। जिसे पढ़कर आप आसानी के साथ Google Analytics Code को अपनी वेबसाइट में Add कर सकते है।

12. Schema Code को Add करें

वेबसाइट में Schema Code भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। जो की आपकी वेबसाइट के बारे में Search Engine को बताता है। की आपकी वेबसाइट क्या Service प्रदान करवाती है। Schema Code बनाने के लिए आपको गूगल में जाना है, और टाइप करना है Online Schema Generator Tool यहाँ पर आपको बहुत सारी वेबसाइट देखने के लिए मिल जायेगी।

आप किसी भी वेबसाइट से अपनी वेबसाइट के लिए Schema Genrate करके लगा सकते है। हालाकिं कई लोगो को इसे बनाने में समस्यां आ सकती है। इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देखकर आसानी के साथ वेबसाइट में Schema लगा सकते है।

13. Website का Layout चेक करें

आपको अपनी वेबसाइट में सभी चीजे Add करने के बाद इसे Test करना चाहिए। इसके लिए आप अपनी वेबसाइट को अपने मोबाइल में खोलकर देखे। जो लेआउट आपने अपनी वेबसाइट का बनाया है, क्या वो कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर अच्छी तरह से खुल रहा है। आपका Logo, Header Menu और फुटर सभी अच्छी तरह से नजर आ रहा है। अगर नहीं आ रहा है, तो आपको अपने Layout में बदलाव करने चाहिए। या फिर जो भी कमी है, उनको फिक्स करना चाहिए।

वेबसाइट बनाने के लिए किन प्लेटफार्म का उपयोग किया जाता है

वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारी Programming Languages और प्लेटफार्म का उपयोग किया जाता है। लेकिन यहाँ पर हम सिर्फ कुछ मुख्य प्लेटफार्म और Language के बारे में जानेगा। जिनका उपयोग वेबसाइट बनाने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है।

  • PHP : PHP को Hypertext Preprocessor के नाम से भी जाना जाता है। जिसका उपयोग Word Wide किया जाता है। PHP के द्वारा File Stystem और Databbase बनाने के लिए किया जाता है।
  • HTML : HTML का फुल फॉर्म Hypertext Markup Language होता है। इसका उपयोग पेज की Formating को ठीक करने अथवा डिजाइनिंग आदि के लिए किया जाता है।
  • CSS : CSS का फुल फॉर्म Cascading Style Sheets इसका उपयोग भी Style के लिए किया जाता है। यह HTML Formate में बने कंटेंट को यह Direction देती है, की कंटेंट को किस तरह से Dispaly किया जाए। यह Designing करने के लिए बहुत Advacne Language में से एक है।
  • MySQL : MySQL का फुल फॉर्म My Structured Query Language होता है। यह एक प्रकार का Database होता है। इसका उपयोग करके Database बनाया जाता है। मुख्य रूप से MySQL का उपयोग Data Warehousing, E-commerce, and Logging Applications जैसे Database के लिए किया जाता है।
  • WordPress : WordPress एक प्रकार का CMS है, जिसका उपयोग करके वेबसाइट बनायीं जाती है। वर्डप्रेस पर वेबसाइट को मैनेज करना भी बहुत आसान होता है। यहाँ पर आपको ज्यादा प्रोगरामिंग भाषाओँ की जानकारी ना होने पर भी आप आसानी के साथ वेबसाइट बना सकते है। इसके आपको बहुत सारे Plugin मिल जाते है। जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को और अच्छी तरह से Customize कर सकते है।
  • WIX : Wix एक वेबसाइट प्लेटफार्म है। आप इसकी मदद से भी एक अच्छी वेबसाइट बना सकते है। लेकिन यहाँ पर आपको ज्यादा Customize करने के ऑप्शन नहीं मिलते है।
  • Blogger : Blogger गूगल का एक प्लेटफार्म है। जिसका उपयोग ज्यादातर ब्लॉग्गिंग के लिए किया जाता है। यहाँ पर आप सिर्फ एक डोमेन खरीदने के बाद अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है। क्योकिं यहाँ पर आपको बहार से होस्टिंग लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

वेबसाइट से कितने पैसे मिलते है?

आज के समय में ज्यादातर लोग वेबसाइट पैसे कमाने के लिए बना रहे है। लेकिन जिन लोगो को वेबसाइट के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है। उनके मन में एक सवाल हमेशा बना रहता है। क्या वेबसाइट से सही में पैसे मिलते है? आपको बता दें, की आज के समय में अगर आपके पास एक अच्छी वेबसाइट है, तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है। और आपको अच्छे पैसे मिल सकते है।

लेकिन इसके लिए आपको लगन से काम करना बहुत जरुरी है। अगर आप अपनी वेबसाइट बनाकर पुरे मन से काम करते है, तो ही आप सफल हो सकते है। लेकिन अगर आप वेबसाइट सिर्फ इसलिए बना रहे है, की आपको पैसे कमाने है, तो ऐसे में आप सफल नहीं हो सकते है। इसकी मुख्य वजह है, की जब लोग वेबसाइट बनाकर काम करने लगते है, तो उन्हें जल्दी रिजल्ट नहीं मिलता है। जिसकी वजह से वह काम करना बंद कर देते है।

अगर आप वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते है, तो आपको इसके लिए धैर्य रखना बहुत जरुरी है। अगर आप लगातार कार्य करते है, तो आपको 6 महीने बाद पैसे आना शुरू हो जाते है। आपका सवाल है, वेबसाइट से कितने पैसे मिलते है? यहाँ पर पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है। लोग एक वेबसाइट की मदद से महीने के लाखो रूपये तक भी कमाते है।

अगर आप वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहते है, तो आप निचे दी गयी कुछ टाइप की वेबसाइट बना सकते है। हालाकिं इसके अलावा आप और भी कई टॉपिक पर वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते है।

ऊपर दी गयी सभी वेबसाइट के टॉपिक के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेने के बाद ही वेबसाइट बनाएं।

वेबसाइट कैसे बनाते है इसके बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

एक वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?

अगर हम एक साधारण वेबसाइट की बात करें, जिसे आप वर्डप्रेस पर बना सकते है, तो उसमे आपका कुल खर्चा ₹5000-10000 रूपये के बिच में आता है। अगर आप Premium Theme ना Use करके एक Free Theme का उपयोग करते है, तो आपको वेबसाइट बनाने में और भी काम खर्चा आएगा।

वेबसाइट बनाने के लिए मुझे कौन सी भाषा सीखनी चाहिए?

वेबसाइट बनाने के लिए आप PHP, CSS और HTML सिख सकते है। हालाकिं इसके अलावा कुछ वेबसाइट में Java Script का भी उपयोग किया जाता है। लेकिन अगर आप से PHP आती है, तो आप आसानी से जावा स्क्रिप्ट को भी लिख सकते है।

वेबसाइट कौन बना सकता है?

आज के समय में सभी लोग Digital दुनिया में रहते है। ऐसे में किसी भी चीज को सीखना मुश्किल नहीं है। अगर आप से कुछ भी नहीं आता है, तो भी आप बहुत आसानी से एक Tutorial देखकर वेबसाइट बना सकते है। अगर आप एक छात्र या कर्मचारी है, तो भी आप वेबसाइट बना सकते है।

वेबसाइट बनाने से क्या फायदा होता है?

वेबसाइट बनाने से आपकी नॉलेज बढ़ती है, और आप पैसा और नाम दोनों कमा सकते है। जब आप वेबसाइट पर कोई चीज पूरी रिसर्च करके लिखते है, तो उससे आपकी भी नॉलेज बढ़ती है। इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट से कई तरीको से पैसे भी कमा सकते है।

Note : इस लेख में आपको बताया गया है, वेबसाइट कैसे बनायें? अगर आपने इस लेख को पूरा पढ़ा है, तो आप समझ गए होंगे, की आप अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बना सकते है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here