राजस्थान के रणथंभौर में घूमने की खूबसूरत जगह | Best Places to Visit in Ranthambore

0
Ranthambore Me Ghumne Ki Jagah

Ranthambore Me Ghumne Ki Jagah – जब भी गर्मियों के मौसम में आप किसी जगह में जाने का योजना बना रहे हैं तो आपको रणथंभौर जरूर जाना चाहिए। रणथंभौर एक ऐसा जगह है जहाँ की जलवायु बेहद अच्छी होती है। इस जगह की जमीन गर्मियों के मौसम में बेहद ठंडी होती है। आप यहाँ पर खाली पांव भी पर घूम सकते हैं। गर्मियों के मौसम में चारों ओर हरियाली ही हरियाली दिखती है। यह जगह राजस्थान में है। इस जगह का नाम पहाड़ के नाम से रखा गया है। इस जगह पर ऐसे बहुत सी घूमने की जगह है। जिसकों देखने के बाद आपका मन बेहद खुश हो जाएगा और आपको ऐसा लगेगा कि आपकी सारी परेशानियां दूर हो गयी।

रणथंभौर में घुमने की जगह (Best Places to Visit in Ranthambore)

आइये जानते हैं कि इस जगह पर कौन कौन सी घुमने की जगह है जिसका भरपूर आनंद उठाया जा सकता है।

 1. रणथंभौर राष्ट्रीय उधान (Ranthambore National Park)

Best Places to Visit in Ranthambore

यह जगह रणथंभौर में स्थित है। यदि आपको बाघ देखना पंसद हैं तो आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए। यहाँ पर आपको बहुत सारे जानवर देखने को मिलेंगे। ये जगह आपके लिए प्राकृतिक गंतव्य हो सकता हैं। चारों ओर हरियाली और बहुत सारे खूबसूरत पहाड़ देखने को मिलते हैं। इस पार्क में जाकर यहाँ की साफ हवा का आप भरपूर आनंद ले सकते हैं। यहाँ पर चारों ओर पहाड़ ही पहाड़ नजर आते हैं। इस जगह पर 300से अधिक जंगली जानवर रहते हैं। दुनियाभर से लोग इस जगह के पार्क की खूबसूरती और जंगली जानवरों को देखने आते हैं। छोटे- छोटे बच्चें जानवरों को देखकर बहुत खुश हो जाते हैं। बहुत सारे पक्षियों को देखने के लिए ये एक अद्भुत जगह है। जिसे देखकर मानो ऐसा लगता है कि ईश्वर ने चारों ओर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती बिखेर दी है।

आइये जानते हैं कि रणथंभौर में कौन कौन से जानवर मौजूद है?

हिरन, तेंदुआ, लकड़बग्घा, नीलगाय, जंगली सुअर, लोमड़ी, सियार, भालू, मगरमच्छ आदि मौजूद है।

आइये जानते हैं कि इस जगह पर घूमने कैसे जा सकते हैं?

ये जगह रणथंभौर में स्थित हैं। इस जगह पर घूमने के लिए जीप और कैंटर की सुविधा उपलब्ध है। इस जगह को देखने के लिए आप जीप और कैटर लेकर घुमने जा सकते हैं। 6 लोग जीप पर बैठकर इस जगह को देखने जा सकते हैं और कैंटर पर 16लोग बैठकर इस जगह को देखने जा सकते हैं।

Location – Sawaimadhopur, Ranthambore
Time – Morning 10:00am to Evening 6:00pm
Entry Fee – There is no entry fee in this place.

2. रणथंभौर का किला (Ranthambore Fort)

Best Places to Visit in Ranthambore

ये जगह रणथंभौर में स्थित है। इस किले का खासियत यह है कि इसके आसपास पिकनिक स्पॉट और पहाड़ चारों ओर से दिखता है। ऐसा माना जाता है कि यह जगह इसलिए मशहूर है क्योंकि यहाँ पर प्राचीन काल के शासक शिकार करने के लिए आते थे कहा जाता है कि शासक को शिकार करना बहुत पसंद था। साथ ही इस जगह का महत्व है क्योंकि कि यह जगह धरोहर की सूची में आती है। यहाँ के पार्क में जानवरों और अन्य पक्षों के लिए क्षेत्र को रिज़र्व रखा गया है पक्षियों और जानवरों के लिए रिज़र्व क्षेत्र रखने का यह उद्देश्य है कि इनको किसी भी तरह का कोई नुकसान न पहुँचा सकें और यह अपने जगह पर सुरक्षित रहे।

आइये जानते है कि इस खूबसूरत जगह पर कैसे घुमा जा सकता हैं?

ये जगह 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह को देखने के लिए आप जीप लेकर जा सकते हैं। इस किले के बीचोंबीच आपको बहुत सारी पार्क दिखने को मिलेंगे।

Location – Ranthambhar Road, Vigyan Nagar, Sawai Madhopur, Rajasthan
Time – 10:00am to 8:00pm
Entry Fee – There is no entry fee in this place.

3. जोगी महल (Jogi Mahal)

Ranthambore Me Ghumne Ki Jagah

रणथंभौर में सबसे मशहूर जगह जोगी महल है। इस जगह के बिल्कुल पास में पदम झील है। इस झील को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। इस झील की ओर आकर्षित हो जाते हैं। इस झील के आसपास आपको हरी भरी हरियाली दिखेगी जिसका आप भरपूर आनंद उठा सकते हैं। इस जगह के करीब बरगद का सबसे लंबा पेड़ है जो देशभर में सबसे बड़ा बरगद का पेड़ माना जाता है।

आइये जानते हैं कि इस महल का क्या इतिहास है?

इस महल के इतिहास के बारे में बात करें तो महल कभी जयपुर के राजघराने का इतिहास था। जो भी लोग यहाँ आते थे वह यहाँ आकर शिकार करते थे। जयपुर उन लोगों के लिए था, जिन्हें शिकार करने का काफी शौक था। वह लोग जयपुर आकर लंबे समय तक रूकते थे और शिकार करते थे। कुछ सालों बाद जयपुर के इस राज़घरानों को गेस्टहाउस बना दिया गया था। जो भी लोग इस किले को देखने के लिए आते थे। वह इस गेस्टहाउस में रुककर इस खूबसूरत किले का आनंद उठाते थे।

आइये जानते हैं कि इस खूबसूरत किले पर कैसे घूमा जा सकता है?

ये जगह रणथंभौर से 180 किलोमीटर की दूरी पर है। इस जगह का अगर आप आनंद उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले जयपुर आना होगा उसके बाद वहाँ से जीप लेकर आप इस जगह पर घूमने जा सकते हैं।

Location- Ranthambore, Rajasthan
Time- Open 24hours
Entry Fee- There is no entry fee for visiting the place.

4. सुरवाल झील (Surwal Lake)

Ranthambore Me Ghumne Ki Jagah

ये जगह रणथंभौर में स्थित है। अगर आप प्रकृति के साथ बैठकर अकेले कुछ समय व्यतीत करना चाहते हैं तो आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए। इस झील के चारों ओर हरियाली की खूबसूरत दृश्य दिखने को मिलती है। वैसे तो आप इस खूबसूरत झील का आनंद लेने आप कभी भी जा सकते हैं, लेकिन अगर आप ठंड के मौसम में यानी नवंबर के महीने में जाते हैं तो आपको इस जगह पर जाने के बाद बहुत अच्छा महसूस होगा। ठंड के मौसम में आपको यहाँ पर अद्भुत नजारा देखने को मिलता हैं। जिसको देखने के बाद आपका रोम रोम पुलकित हो जाता है। इस झील के आसपास आपको बहुत सारे तरह के पक्षी देखने को मिलेंगे। दूर दूर से लोग इस खूबसूरत झील का आनंद लेने आते हैं।

आइये जानते हैं कि इस खूबसूरत झील को देखने कैसे जा सकते हैं?

ये रणथंभौर से 460 किलोमीटर की दूरी पर है। इस झील को देखने के लिए पहले आपको जयपुर जाना होगा। उसके बाद वहाँ से जीप लेकर इस झील को देखने जा सकते हैं। वहाँ जाकर ठंडी हवा और ठंडी पानी का गर्मी में भरपूर आनंद उठा सकते हैं। इस झील को देखने के लिए नवंबर के महीने में जरूर जाएं क्योंकि नवंबर के महीने में आपको ठंड की मौसम का भरपूर आनंद मिलता है।

Location- Sawai Madhopur
Time- Open 24 hour s
Entry Fee- There is no entry fee in this place. People can visit anytime in this place.

5. त्रिनेत्र गणेश मंदिर (Trinetra Ganesh Temple)

Trinetra Ganesh Temple

इस मंदिर का सबसे बड़ा खासियत यह है कि ये मंदिर रणथंभौर के किले के भीतर स्थापित है। लोग गणेश भगवान का दर्शन करने के लिए रणथंभौर के किले को पार करते हैं। इस गणेशजी की मूर्ति में तीन आंखें बनी हुई है। जिससे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते है और यहाँ आकर भगवान के सामने अपने सुखद जीवन की प्रार्थना करते है। कहा जाता हैं कि इस मंदिर में आकर जो भी मांगते हैं वह जरूर पूरा होता हैं। भगवान के दर्शन के लिए लोग लंबे लाईन में खड़े रहते है। गणेशजी का तीसरा आंख ज्ञान के प्रति को माना जाता है। ये खूबसूरत मंदिर रणथंभौर के धरोहर में शामिल हैं। इस मंदिर में गणेशजी अपने पूरे सदस्यों के साथ स्थापित है। यानी भगवान गणेशजी के दो पुत्र और पत्नी रिधि और सिद्धी के साथ इस मंदिर में विराजमान है।

आइये जानते हैं कि इस मंदिर में कैसे जा सकते हैं? 

ये मंदिर रणथंभौर से 13 किलोमीटर की दूरी पर है। इस मंदिर के दर्शन करने के लिए रेल गाड़ी की सुविधा भी उपलब्ध है। इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आप बस से भी जा सकते हैं।

Location- Ranthambore Road, Rajasthan
Time- 10:00am to 8:00pm
Entry Fee- There is no entry fee in this temple. People can pray anytime.

6. राजीव गांधी क्षेत्रीय संग्रहालय (Rajiv Gandhi Regional Museum)

Rajiv Gandhi Regional Museum

ये जगह राजस्थान के खूबसूरत जगह यानि रणथंभौर में स्थित हैं। ये जगह भारत का प्राकृतिक इतिहास का चौथा क्षेत्रीय संग्रहालय स्थान हैं। इस जगह पर आपको पेड़, पौधे और अन्य जानवर देखने को मिलते हैं। ये जगह रणथंभौर में घूमने की सबसे बेहतरीन जगह में से एक है। इस जगह के आसपास आपको हरियाली की खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेंगे। इस जगह के आसपास बड़ा सा पार्क है जिससें देखने के लिए लोग दुनियाभर से आते हैं।

आइये जानते हैं कि इस क्षेत्रीय स्थान पर कैसे घुमा जा सकता हैं?

ये जगह रणथंभौर में स्थित है। ये जगह रणथंभौर से 12 किलोमीटर की दूरी पर है। इस जगह पर आप जीप के द्वारा जाकर घूम सकते हैं। इस जगह में आप जाकर गाँधी क्षेत्र संग्रहालय का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

Location- Ranthambhor Road Vigyan
Time- Morning 10:00am open to 8:00pm close Night
Entry Fee- There is no entry fee in this place.

7. काचिदा घाटी (Kachida Valley)

Best Places to Visit in Ranthambore

ये जगह रणथंभौर में स्थित है। रणथम्भौर का सबसे बेहतरीन जगह में से एक है ये घाटी आपको बेहद शांत दिखेगा। इस जगह पर आपको अन्य तरह के बाद भी दिखेंगे। इस घाटी के आसपास आपको बहुत सारे झील दिखेंगे, जिसकों देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि इस जगह ने आपको अपने ओर आकर्षित कर लिया है।

आइये जानते हैं कि इस घाटी पर कैसे पहुँचा जा सकता है?

ये जगह रणथंभौर से 12किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इस खूबसूरत घाटी को देखने के लिए आपको जीप से आना होगा। इस खूबसूरत जगह को घूमने के लिए दूर -दूर से लोग आते हैं। इस घाटी के बिल्कुल सामने झील है जो इस जगह की सुंदरता को बढ़ाती हैं।

Location- Ranthambhor, Rajasthan
Time- 10:00am to 8:00pm
Entry Fee- There is no entry fee in this place

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Note – यहाँ पर आपको रणथंभौर में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से बताया गया है। जिसमे आपको रणथम्भौर के सभी महत्वपूर्ण Places के बारे में पूरी जानकारी बताई गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here