ADVERTISEMENT

राजस्थान में घूमने की जगह | 10 Best Places to Visit in Rajasthan

0
Rajasthan Me Ghumne Ki Jagah
ADVERTISEMENT

राजस्थान में घूमने की जगह – जब भी हम छुट्टियों में किसी शांत जगह में जाने की योजना बना रहे हैं तो राजस्थान की भूमि के बारे में हमें जरूर सोचना चाहिए। राजस्थान का वातावरण बेहद शांत देखने को मिलता है। इस जगह की भूमि में किसी भी तरह का धूल या फिर मिट्टी देखने को नहीं मिलता है। राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है, जिसकों राजाओं की भूमि के नाम से जाना जाता है। राजस्थान राज्य 342,239  किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। राजस्थान भले ही भारत का एक बड़ा राज्य है परंतु इसका ज्यादातर भाग ग्रेट इंडिया द्वारा कवर किया गया है।

ADVERTISEMENT

राजस्थान भारत का एक बहुत ही खास पर्यटन राज्य है जो हर साल अपने आकर्षण पर्यटन स्थलों के वजह से दुनियाभर में लोकप्रिय है। आज भी राजस्थान की संस्कृति की दुनिया भर में मिसाल दी जाती है। यहाँ की सभ्यता सबसे पुराना होने की वजह से इस जगह में कई राजा महाराजाओं का शासन रहा है। आज भी यह जगह राजा महाराजाओं की भव्य महलों का क्षेत्र रहा है। राजस्थान के महिलाओं के कला की सम्मान की जाती है। राजस्थान में ऐसी बहुत सी जगह है जिससे देखने के बाद आप आश्चर्य चकित हो जाएंगे। आपका मन इस जगह पर बार बार जाने को करेगा।

Table of Contents

राजस्थान में घूमने की जगह | Best Places to Visit in Rajasthan

1. पिंकी सिटी जयपुर (Pink City Jaipur) 

ADVERTISEMENT

Rajasthan Me Ghumne Ki Jagah

ये जगह राजस्थान राज्य में स्थित हैं। जयपुर इस खूबसूरत शहर यानी राजस्थान की राजधानी है। ये जगह राजस्थान के सबसे ऊंचा जगह में से एक है। जयपुर में स्थित कई विशाल किलों, महलों को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। राजस्थान का ये जगह सबसे पुराना है, जो आज भी अपनी सुंदरता पूरे जयपुर में बिखेर दी है। जो भी लोग पिंक सिटी घूमने के लिए आते हैं उनके लिए ये टूर बहुत ही यादगार बन जाता है। पिंक सिटी के आस पास बहुत सारी घूमने की जगह है जैसे कई किले, स्मारक मंदिरों, उधानों और संग्रहालय इत्यादि।

आइये जानते हैं कि जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल कौनकौन से है?

  • अम्बर फोर्ट
  • जयगढ़ फोर्ट
  • हवा महल
  • जंतर मंतर
  • जल महल
  • नाहरगढ़ फोर्ट
  • सिटी पैलेस
  • रामबाग पैलेस

आइये जानते है कि राजस्थान के खूबसूरत शहर यानि जयपुर में कैसे पहुँचा जा सकता हैं?

ADVERTISEMENT

ये जगह राजस्थान में स्थित है। पिंक सिटी राजस्थान से 10 किलो मीटर की दूरी पर है। पिंक सिटी घूमने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान आना होगा उसके बाद राजस्थान के रोड से बस या फिर कार लेकर आप इस जगह पर घूमने जा सकते है।

Location– Govind Nagar, Krishna Marg, Jaipur

Time– Morning 9:30am – 5:00pm Night- 7:00pm -10:00pm

Entry Fee-  Per Person 500 Rupees

2. आकर्षण जैसलमेर (Attractions Jaisalmer)

Rajasthan Me Ghumne Ki Jagah

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ये खूबसूरत जगह राजस्थान में स्थित है। राजस्थान में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है। यहाँ जाने के बाद हमारा मन बेहद खुश हो जाता है। इस जगह को सुनहरा शहर के नाम से जाना जाता है। इस जगह पर आप डेज़र्ट और जीप सफारी का मज़ा भी ले सकते हैं। इस जगह के आसपास झील जैन मंदिरों में आप घूमने जा सकते हैं। बच्चे और बुढ़े बुजुर्ग के लिए ये जगह सबसे बेहतरीन जगह मे से एक हैं। जैसलमेर राजस्थान का सबसे लोकप्रिय जगह में से एक हैं जिससें देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं।

आइये जानते हैं कि जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थल कौन कौन से हैं?

  • जैसलमेर का किला
  • अमर सागर झील
  • डेज़र्ट नेशनल पार्क
  • बादल महल
  • लक्ष्मीनाथ मंदिर
  • गडीसर झील

 आइये जानते है कि इस आकर्षण जगह पर कैसे पहुँचा जा सकता हैं?

जैसलमेर पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले रेलवे स्टेशन जाना होगा। वहाँ से रेल गाड़ी पकड़ कर आप इस जगह पर पहुँच सकते हैं। जैसलमेर पहुँचने के लिए टैक्सी या फिर बस पकड़कर आप घूमने जा सकते हैं।

Location- Govind Nagar, krishna,Marg,

Time- Morning- 9:30am to 5:00pm

Entry Fee-  There is no entry fee in this place

3. पर्यटन स्थल जोधपुर (Tourist Places Jodhpur)

Rajasthan Me Ghumne Ki Jagah

ये जगह राजस्थान के खूबसूरत जगह जोधपुर में स्थित हैं। ये जगह राज्य का सबसे बड़ा शहर में से एक हैं। जोधपुर को सन सिटी के  नाम से भी जाना जाता हैं। इस जगह पर लोगों का सबसे ज्यादा आबादी हैं। इस खूबसूरत जगह को देखने के लिए दुनिया भर  से लोग आते हैं। बच्चों के लिए ये जगह सबसे आकषर्ण जगह में से एक हैं।

आइये जानते हैं कि जोधपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल कौन कौन से हैं?

  • उम्मेद भवन पैलेस
  • मोती महल
  • फन वर्ल्ड
  • घंटाघर
  • महामंदिर मंदिर
  • खेजड़ला किला
  • राय का बाग पैलेस
  • चामुंडा माता मंदिर
  • मंडोर गार्डन
  • बालसमंद झील

आइये जानते हैं की जोधपुर कैसे घूमने जा सकते हैं?

राजस्थान से पांच किलोमीटर की दूरी पर यह जगह स्थित है। जोधपुर जाने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान के रोड से बस पकड़कर जोधपुर पहुँच सकते हैं। जोधपुर पहुँचने के लिए कार और टैक्सी की सुविधा उपलब्ध है।

Location– Rajasthan , Road

Time– 24hours open

Entry Fee– There is no entry fee in this place.

4. माउंट आबू (Mount Abu)

Rajasthan Me Ghumne Ki Jagah

ADVERTISEMENT

ये खूबसूरत जगह राजस्थान में स्थित है। माउंट आबू राजस्थान का सबसे आकर्षण करने वाला जगह है। माउंट आबू राजस्थान का सबसे सुंदर हिल स्टेशन में से एक है। इस जगह का शांत वातावरण और अच्छी जलवायु रहती हैं जिसके कारण लोग यहाँ आना बेहद पंसद करते हैं। माउंट आबू राजस्थान का सबसे ऊंचा पहाड़ में से एक है। जब भी राजस्थान जाएँ एक बार माउंट अब्बू घूमने जरूर जाएं। इस जगह पर जाने के बाद शारीरिक एवं मानसिक तनाव से आप दूर हो जाते हैं।

आइये जानते है कि माउंट आबू के प्रमुख पर्यटन स्थल कौन कौन से हैं?

  • गुरु शिखर
  • अलीगढ़
  • माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य
  • दिलवाड़ा जैन मंदिर
  • सनसेट प्वाइंट
  • ट्रैवल का टैंक।
  • नक्की झील

आइये जानते हैं कि इस जगह पर कैसे पहुँचा जा सकता हैं?

माउंट अबु राजस्थान से 210 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह पर जाने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान आना होगा। इस जगह पर जाने के लिए ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है। अगर कोई व्यक्ति इस जगह पर घूमने जाना चाहता है तो उसको सबसे पहले रेलवे स्टेशन आना होगा। वहाँ से ट्रेन पकड़कर इस जगह पर घूमने जा सकता है।

 Location- Sirohi Mount Abu Road

Time-  6:00am to 7:00pm

Entry Fee- There is no entry fee in this place.

5. स्थल बीकानेर (Bikaner)

Rajasthan Me Ghumne Ki Jagah

ये खूबसूरत जगह राजस्थान के शांत वातावरण में स्थित हैं। ये जगह राजस्थान का सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक हैं। इस जगह की बाहरी एवं अंदर की खूबसूरती को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। इस शहर की खूबसूरती में लोग खो जाते हैं। ये जगह अपनी स्वादिष्ट मिठाइयों और स्नेक्स की वजह से दुनियाभर में लोकप्रिय है। इस जगह पर अलग अलग तरह के मेले का आयोजन होता है। अगर आपको स्वादिष्ट मिठाइयों एवं स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाना है तो आपको इस खूबसूरत जगह में जरूर आना चाहिए। इस जगह का खाना आपके शरीर के लिए बेहद हेल्दी रहेगा।

आइये जानते हैं कि इस जगह के प्रमुख स्थल कौन कौन से हैं?

  • लालगढ़ पैलेस
  • श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर
  • जैन मंदिर
  • करणी माता मंदिर
  • गंगा सिंह संग्रहालय
  • गजनैर झील
  • नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन केमल
  • जूना नल गढ़ किला।
  • सादुल सिंह संग्रहालय

आइये जानते हैं कि इस खूबसूरत जगह यानि बीकानेर में कैसे पहुँचा जा सकता हैं?

ये खूबसूरत जगह राजस्थान से 251 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह पर घूमने जाने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान आना होगा। उसके बाद आप राजस्थान के रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर आप इस जगह पर आसानी से पहुँच सकते हैं।

Location-  Junagarh Fort, Bikaner, Rajasthan

Time – 24hours open

Entry Fee- There is no entry fee in this place. People can visit anytime in this palce.

6. उदयपुर (Udaipur) 

Rajasthan Me Ghumne Ki Jagah

ADVERTISEMENT

ये जगह राजस्थान में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है। ये जगह अपने सुंदर महलों, झीलों के लिए जाना जाता हैं। इस जगह की खूबसूरती को देखने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं। इस जगह पर बहुत सारे महलों को तोड़वाकर बड़ी बड़ी होटलें बनवाई गई है, जो देखने में अद्भुत है। जब भी छुट्टियों के दिनों में आप राजस्थान जाने का योजना बना रहे हो तो आपको उदयपुर अपने घूमने के लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए। उदयपुर के महलों और होटल को देखने के बाद आप बार बार इस जगह पर आना चाहेंगे।

आइये जानते है कि उदयपुर के प्रमुख स्थल कौनकौन से है?

  • सिटी पैलेस
  • जग मंदिर
  • जगदीश टेम्पल
  • मौती मंगरी
  • सास बहु मंदिर
  • घड़ी झील
  • शिल्पग्राम

आइये जानते है कि उदयपुर कैसे पहुँचा जा सकता हैं?

उदयपुर राजस्थान से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। उदयपुर जाने के लिए आपको सबसे पहले उदयपुर जाना होगा। उसके बाद वहाँ से रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेन पकड़कर उदयपुर आसानी से पहुँच से सकते हैं। उदपुर राजस्थान का सबसे बेहतरीन जगह में से एक हैं।

Location-  Lake pichola city palace complex, Udaipur, Rajasthan

Time- 9:30am to 5:00pm

Entry Fee- 200per person

7. चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)

Rajasthan Me Ghumne Ki Jagah

ये खूबसूरत जगह राजस्थान के शांत वातावरण में स्थित हैं। ये जगह आज भी अपनी संस्कृति के लिए जानी जाती हैं। चित्तौड़गढ़ राजस्थान के घूमने के लिस्ट में शामिल है। इस जगह को घूमने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं और इसके सुंन्दरता में खो जाते है। ये जगह अपने खूबसूरत किले के वजह से बहुत मशहूर हैं जो कि एक पहाड़ के ऊपर बना हुआ हैं। ये किलला 700 एकड़ को कवर करता हैं।

आइये जानते हैं कि चित्तौड़गढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल कौनकौन से हैं?

  • मीरा मंदिर
  • विजय संतभ
  • कलिका माता मंदिर
  • चितौड़गढ़ दुर्ग
  • गौमुख जलाशय
  • बस्सी वन्यजीव अभायरण्य

आइये जानते हैं कि इस खूबसूरत जगह यानि चित्तौड़गढ़ में कैसे पहुँचा जा सकता हैं?

ये जगह 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इस जगह पर पहुँचने के लिए आपको रेलवे स्टेशन जाना होगा। वहाँ से ट्रेन पकड़कर आप आसानी से इस जगह पर जा सकते हैं। ये जगह राजस्थान का सबसे बेहतरीन जगह में से एक हैं। जिससें देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं और इस जगह की खूबसूरती को देखकर उनका मन पुलकित हो जाता हैं।

ADVERTISEMENT

LocationGovind Nagar , Rajasthan

Time 9:00am to 5:00pm

Entry Fee The fee of adult person is Rs 50 (The fee of kids is Rs 25)

8. अजमेर (Ajmer) 

Rajasthan Me Ghumne Ki Jagah

ADVERTISEMENT

ये जगह राजस्थान का एक प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक हैं। जो अपनी संस्कृति के लिए पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है। ये जगह पुष्कर के पास स्थित है, जो हिंदू एवं मुस्लिम धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता है। हर साल मुस्लिम एवं हिंन्दू यहाँ पर घूमने आते हैं और यहाँ पर दर्शन भी करते है। ये जगह राजस्थान का सबसे बेहतरीन धार्मिक स्थलों में से एक है जिसकी मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है।

आइये जानते हैं कि अजमेर के प्रमुख पर्यटन स्थल कौन कौन से हैं?

  • अजमेर शरीफ दरगाह
  • साईं बाबा मंदिर,
  • सोनीजी की नसियां
  • आनासागर लेक
  • तारागढ़ फोर्ट
  • नारेली जैन मंदिर,
  • किशनगढ किला

आइये जानते है कि अजमेर कैसे पहुँचा जा सकता हैं?

राजस्थान से अजमेर की दूरी लगभग 135 किलोमीटर है। इस धार्मिक स्थलों को देखने के लिए हमें सबसे पहले राजस्थान आना होगा। उसके बाद वहाँ से रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर इस धार्मिक स्थल पर पहुँच सकते हैं। ये धार्मिक स्थल बाहर से खुबसूरत तो है ही बल्कि अंदर से भी इसकी खूबसूरती की दुनिया भर में कोई मिसाल नहीं है।

Location– Rajasthan

Time– 24 hours open

Entry fee– There is no entry fee in this place.

9. पुष्कर (Pushkar)

Rajasthan Me Ghumne Ki Jagah

जब भी राजस्थान के धार्मिक स्थलों का बात होता है तो इस स्थल का नाम जरूर याद किया जाता है क्योंकि अजमेर के बाद यह एक दूसरा धार्मिक स्थल जहाँ पर मुस्लिम एंव हिन्दू दोनों धर्मों के लोग यहाँ आकर ईश्वर से अपने परिवार वालों के लिए सुखमय जीवन की मनोकामना करते हैं। ये जगह पुष्कर झील के तट पर स्थित है। पुष्कर झील के बारे में कहा जाता है कि भगवान शिव के आंसुओं से बनी हुई है। ये जगह अपने विभिन्न मंदिरों और घाटों के लिए प्रसिद्ध है।

आइये जानते हैं कि पुष्कर में कौन कौन सी जगह घूमने की हैं?

  • सावित्री मंदिर
  • मन महल
  • रंग जी मंदिर
  • पुष्कर झील
  • आपेश्वर मंदिर

आइये जानते हैं कि पुष्कर में कैसे घूमा जा सकता है?

पुष्कर से सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन अजमेर है। अजमेर से पुष्कर की दूरी 11  की हैं। अजमेर से देश भर के लगभग सभी बड़ी बड़ीबड़ शहरों की स्टेशन की लाईन जूड़ी हुई हैं। अगर कोई व्यक्ति अजमेर जाना चाहता है।  वहाँ के रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर असानी से वह पुष्कर पहुँच सकता है। यहाँ जाने कार एंव बस की सुविधा उपलब्ध हैं।

Location-  Pushkar lake, Rajasthan

Time- 6:00am to 7:00pm

Entry Fee– There is no entry fee in this place. People can visit any anytime in this place.

10. सवाईमाधोपुर (Sawai Madhopur)

Rajasthan Me Ghumne Wali Jagah

ADVERTISEMENT

ये खूबसूरत जगह राजस्थान के शांत वातावरण में स्थित हैं। वैसे तो इस जगह पर किसी भी तरह का कोई मन को मोह लेने वाल कोई जगह नहीं हैं परन्तु इस जगह पर रणथंभौर किला और रणथंभौर राष्ट्रीय उधान के कारण ये जगह राजस्थान में जाना जाता हैं। अगर आप राजस्थान की यात्रा करने की योजना बना रहे है थो आपको इस जगह पर घूमने जरूर जाना चाहिए क्योंकि रणथंभौर किला बेहद अच्छा दिखता हैं। जो यूनेस्को का एक विश्व धरोहर का एक बड़ा हिस्सा हैं।

आइये जानते है कि सवाईमाधोपुर में कौन कौन सी घूमने की जगह है?

  • रणथंभौर किला
  • सुनहरी कोठी
  • जामा मस्जिद
  • कैल देवी मंदिर
  • श्री महावीर मंदिर
  • रणथंभौर नेशनल पार्क

आइये जानते है कि इस जगह पर कैसे पहुँचा जा सकता हैं?

सवाईमोधपुर राजस्थान से 105किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इस जगह पर जाने के लिए ट्रेन के साथ साथ कार और बस की भी सुविधा उपलबध हैं। इस जगह में जाने के लिए आप रणथंभौर से ट्रेन या फिर बस पकड़ कर इस जगह पर आसानी से पहुँच सकते हैं। लोग दुनियाभर से इस जगह पर घूमने आते हैं।

LocationRanthambhore, Rajasthan

Time24 hours open

Entry Fee- There is no entry fee in this place

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Note – इस लेख में आपको राजस्थान में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगहों के बारे में बताया गया है। जहाँ पर आपने परिवार के साथ सर्दियों के मौसम में जा सकते है। मुझे उम्मीद है, की आपको यह लेख राजस्थान में घूमने की जगह जरूर पसंद आया होगा, अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। इस लेख को अपने सभी ऐसे दोस्तों के साथ शेयर करें, जिन्हे घूमना पसंद है। धन्यवाद।

ADVERTISEMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here