गोवा में घूमने की जगह (Best Places to Visit in Goa in Hindi) जब भी हमारा मन किसी समुद्र तट के बीच जाने को करता है। तभी हमारे मस्तिष्क में सबसे पहले गोवा का दृश्य सामने आ जाता है क्योंकि गोवा एक ऐसा शहर है जहाँ पर समुद्र और बीच दूर दूर तक दिखता है। गोवा का खूबसूरत नजारा देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। भारत के लोगों के लिए गोवा सबसे खूबसूरत शहर में से एक है। इस जगह पर लोग हनीमून फैमिली ट्रिप दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने आते हैं। गोवा ज्यादातर युवाओं के बीच फेमस है क्योंकि वह यहाँ पर मस्ती करने आते हैं और समुद्र तट के बीच में जाकर पानी का मज़ा लेने आते हैं।
गोवा अपनी खूबसूरती से लोगों को अपने ओर आकर्षित करता है। इस शहर में बहुत सारा एड्वेंचर ऐक्टिविटी होते हैं। जीसको देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं और इसका आनंद भी उठाते हैं। गोवा एक ऐसा शहर है जो आपके जीवन में खुशी की लहर बिखेर देता है। अक्सर लोग गर्मियों के मौसम में गोवा जाना पसंद करते हैं। क्योंकि गर्मियों के मौसम में आप समुद्र तट के सामने बैठकर ठंडी ठंडी हवा का मज़ा ले सकते हैं। गोवा में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है जिससें देखने के बाद आपका मन बार बार इस जगह पर जाने को करेगा।
Table of Contents
आइये जानते हैं कि गोवा में घूमने की कौन-कौन सी जगह हैं –
1. Baga Beach
ये खूबसूरत बीच ऊतरी गोवा में स्थित हैं। ये बीच गोवा का फेमस बीच में से एक हैं जिससें देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते है। इस बीच पर अक्सर लोग नाईट पार्टी करने आते हैं। इस बीच पर आप फैमिली के साथ जा सकते है। यदि आप अगर शादी शुदा हैं तो आप अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने इस बीच पर जा सकते हैं। इस बीच पर घूमने के साथ-साथ आप स्वादिष्ट भोजन का आनंद भी ले सकते है। अगर आप नाईट क्लब का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको इस बीच पर जाने के बाद आस पास बहुत सारे क्लब दिखने को मिलेगा। जहाँ पर आप जाकर नाईट में क्लब में एन्जॉय कर सकते हैं। अक्सर युवा पीढ़ी इस बीच पर आना बेहद पंसद करते हैं क्योंकि यहाँ पर बीच के साथ-साथ खूबसूरत क्लब में एन्जॉय भी कर सकते हैं। इस बीच के आस पास के क्लब में आपको बहुत सारा भीड़ दिखने को मिलेगा।
आइये जानते हैं कि गोवा से ये बीच कितनी किलोमीटर की दूरी पर है?
ये खूबसूरत बीच गोवा से 15किलोमीटर की दूरी पर हैं। इस बीच में घूमने के लिए लोग फरवरी और अक्टूबर के महीने में जाते है।
आइये जानते हैं कि इस खूबसूरत बीच को देखने के लिए कैसे पहुँचा सकता हैं?
ये खूबसूरत बीच गोवा से 15किलोमीटर की दूरी पर हैं। इस खूबसूरत बीच पर पहुँचने के लिए आपको गोवा से टैक्सी करना होगा। उसके बाद आप इस बीच को देखने पहुँच सकते हैं।
Location- North Goa
Time- 7days Open
Entry Fee- There is no entry fee in this place.
2. Palolem Beach
ये खूबसूरत बीच गोवा में स्थित हैं। ये जगह गोवा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक हैं। इस जगह में घूमने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं और इस जगह के दिवाने हो जाते हैं। इस बीच पर आपको कतारों में लगे बड़े बड़े पेड़ देखने को मिलते हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत दिखता हैं।
आइये जानते है कि पालोलेम बीच गोवा से कितना किलोमीटर की दूरी पर है?
ये खूबसूरत बीच गोवा से 76किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इस खूबसूरत बीच पर लोग अक्सर फरवरी और मई के महीने में आते हैं।
आइये जानते हैं कि पालोलेम बीच कैसे पहुँचा जा सकता हैं?
इस बीच पर आपको जाने के लिए आपको सबसे पहले गोवा आना होगा। उसके बाद गोवा के रोड से टैक्सी या फिर कार रिजर्व करके इस खूबसूरत जगह पर पहुँच सकते हैं
Location- South Goa
Time- 24hours open
Entry Fee- There is no entry fee in this place.
3. Dudhsagar Waterfall
ये खूबसूरत वॉटरफॉल गोवा में स्थित है। इस वॉटरफॉल का पानी दूध की तरह बहुत साफ होता है। आप इस पानी से अपना चेहरा भी साफ कर सकते है। यह भारत का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल में से एक है। जो की गोवा के मंडोवी नदी के पास स्थित है। इस जगह पर आप जाकर हॉकिंग और ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं। यहाँ पर ट्रैकिंग और हाइकिंग करने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं।
आइये जानते हैं कि वॉटरफॉल गोवा से कितनी किलोमीटर की दूरी पर है?
ये खूबसूरत वॉटरफॉल 71किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
आइये जानते हैं कि वॉटरफॉल देखने कैसे पहुँचा जा सकता है?
इस खूबसूरत वॉटरफॉल को दखने के लिए आपको सबसे पहले गोवा आना होगा। उसके बाद आप गोवा के रोड से कार लेकर इस खूबसूरत वॉटरफॉल को देखने जा सकते है।
Location- Madgaon
Time- 24hours open
Entry Fee- The enytry fee of Dhudh sagar is Rs 400
4. Basilica of Bom Jesus
ये चर्च गोवा में स्थित हैं। अगर आप गोवा आए और इस चर्च को नहीं देखे तो आपकी यात्रा अधूरी हैं। गोवा का सबसे फेमस चर्च में से एक हैं। जिससें देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। इस चर्च का वातावरण बेहद शांत है। देश विदेश से लोग इस चर्च को देखने आते हैं। जो भी लोग इस चर्च को देखते हैं वह इस चर्च के दिवाने हो जाते हैं।
आइये जानते हैं कि ये चर्च गोवा से कितनी किलोमीटर की दूरी पर हैं?
ये चर्च गोवा से 9किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इस चर्च को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। इस चर्च के ओर लोग काफी आकृषित होते हैं।
आइये जानते हैं कि इस चर्च को देखने कैसे पहुँचा जा सकता हैं?
ये खूबसूरत चर्च गोवा में स्थित हैं। इस चर्च को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। इस चर्च में जाने के लिए आपको सबसे पहले गोवा जाना होगा। उसके बाद आप गोवा के रोड से कार रिजर्व करके आप इस चर्च को देखने जा सकते हैं।
Location- Basilica of Bom
Time– 9:30am to 6:30pm
Entry Fee- There is no entry free in this place.
5. Shri Mangeshi Temple
ये खूबसूरत मंदिर गोवा में स्थित हैं। यह मंदिर गोवा का बहुत पुराना हैं। इस मंदिर का दर्शन करने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। इस मंदिर में शिव जी का बहुत बड़ा शिवलिंग हैं। इस मंदिर में सात मंजिला टावर हैं जो लोगों को अपने ओर आकर्षित करता हैं। ये मंदिर गोवा का सबसे खूबसूरत और ऊंचा मंदिर में से एक हैं।
आइये जानते हैं कि यह मंदिर गोवा से कितनी किलोमीटर की दूरी पर हैं?
ये मंदिर गोवा से 20किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इस मंदिर को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं और इस मंदिर के दिवाने हो जाते हैं।
आइये जानते है इस मंदिर में दर्शन करने के लिए कैसे पहुँचा जा सकता हैं?
इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आपको सबसे पहले गोवा जाना होगा उसके बाद आप गोवा के सड़क से कार या फिर टैक्सी रिजर्व करके इस मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुँच सकते है।
Location- Dinanath Mangeshkar Road, Mangeshkar Village Mardol , Goa
Time– 24hours open
Entry Fee– There is no entry fee in this place. People can pray anytime.
6. Agouda Fort
ये फोर्ट गोवा के समुद्रों के बीच स्थित हैं। इस फोर्ट को देखने के लिए आप किसी भी मौसम में जा सकते हैं। गर्मी हो या फिर ठंडा हर मौसम में इस फोर्ट का खूबसूरती बढ़ जाती हैं। इस फोर्ट के आसपास बहुत बड़ा समुद्र है जिससें देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं।
आइये जानते है कि गोवा से यह फोर्ट कितना किलोमीटर की दूरी पर हैं?
गोवा से यह फोर्ट 17किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इस फोर्ट के आसपास बहुत खूबसूरत समुद्र हैं। देश-विदेश से लोग इस फोर्ट को देखने आते हैं।
आइये जानते है कि इस फोर्ट को देखने कैसे पहुँचा जा सकता हैं?
ये खूबसूरत फोर्ट गोवा में स्थित हैं जिससें देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। इस फोर्ट को देखने केलिए आपको सबसे पहले गोवा आना होगा। उसके बाद आप गोवा के रोड से कार.रिजर्व कृके इस फोर्ट को देखने जा सकते है।
Location- Aguada Fort
Time- 9:00am to 6:00pm
Entry Fee- There is no entry fee in this place.
7. Our Lady of the Immaculate Conception Church
ये गोवा का सबसे बड़ा चर्च हैं। इस चर्च को देखने के लिए दुनियाभर से आते है। इस चर्च को सफेद रंग से कलर किया गया हैं जो इस चर्च की खूबसूरती को बढ़ाती हैं। इस चर्च पर चढ़ने के लिए आपको 78सीढ़ियां चढ़ने होती हैं। इस चर्च के उपर एक घंटी लगी हैं जो की पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
आइये जानते हैं कि ये चर्च गोवा से कितनी किलोमीटर की दूरी पर हैं?
ये चर्च गोवा से 28किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। जिससें देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं।
आइये जानते है कि गोवा के इस सबसे ऊंचे चर्च को देखने कैसे जा सकते है?
गोवा के इस खूबसूरत चर्च को देखने के लिए कार या फिर बस से जा सकते हैं। इस चर्च के ओर लोग काफी आकृषित होते हैं और देश विदेश से लोग इस चर्च को देखने आते हैं।
Location– Old Goa
Time– 9:00am to 6:00pm
Entry Fee- There is no entry fee in this place.
8. Sinquarium Beach
ये गोवा का सबसे फेमस बीच में से एक हैं। जिससे देखने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं। इस बीच में पानी के खेलों का आनंद भी ले सकते हैं। बच्चे इस बीच पर आकर पानी का बहुत आनंद उठाते हैं और इस पानी से बहुत खेलते हैं। इस बीच के पास समुद्र तट है जिसका आप काफी मज़ा उठा सकते हैं। इस बीच पर आप कई वाटर स्पोर्ट और अलग अलग तरह के एड्वेंचर का मज़ा उठा। मज़ा ले सकते हैं।
आइये जानते हैं कि ये बीच गोवा से कितनी किलोमीटर की दूरी पर है?
ये बीच गोवा से 8किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ये बीच गोवा का सबसे खूबसूरत बीच में से एक है, जिससें देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं और इसकी खूबसूरती में लोग खो जाते हैं।
आइये जानते हैं कि इस बीच को देखने कैसे पहुँचा जा सकता है?
इस बीच को देखने के लिए आपको गोवा से कार रिज़र्व करना होगा उसके बाद आप इस बीच को देखने पहुँच सकते हैं।
Location- Aguada Sikkim Road
Time- 5:00am to 10:00pm
Entry Fee- There is no entry fee in this place
9. Anjuna Beach
गोवा में घूमने के लिए ये बीच भी काफी अच्छा है। इस बीच पर आप अपने परिवार वालों के साथ घूमने जा सकते हैं। अंजुना बीच का। पिस्सू बाजार भी बहुत फेमस है, जहाँ पर आप हैंगिंग क्राफ़्ट, फुटवेयर, झूले और बेहतरीन कपड़े भी खरीद सकते हैं।
आइये जानते हैं कि अंजूना बीच गोवा से कितनी किलोमीटर की दूरी पर हैं?
ये बीच गोवा से 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस बीच को देखने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं। लोग यहाँ पर आकर एड्वेंचर ऐक्टिविटी का आनंद उठाते हैं।
आइये जानते हैं कि अंजुना बीच कैसे पहुँचा जा सकता है?
इस बीच को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। इस बीच को देखने के लिए आपको सबसे पहले गोवा आना होगा। उसके बाद आप गोवा के रोड से टैक्सी रिसर्च करके इस बीच पर पहुँच सकते हैं।
Location– Old Goa
Time– 9:00am to 10:00pm
Entry Fee– There is no entry fee in this place
यह जानकारी भी जरूर पढ़ें
-
गोवा में कैसे कपड़े पहने जाते है
-
10 सबसे अच्छी राजस्थान में घूमने की जगह
-
10 सबसे अच्छी ऋषिकेश में घूमने की जगह
-
20+ सबसे अच्छी मनाली में घूमने की जगह
-
10 सबसे अच्छी शिमला में घूमने की जगह
-
10 सबसे अच्छी नैनीताल में घूमने की जगह
-
राजस्थान के रणथंभौर में घूमने की खूबसूरत जगह
10. Deltin Royale
ये जगह गोवा में स्थित है। इस जगह पर बड़े बड़े स्टार जाते हैं और इस जगह का भरपूर आनंद उठाते है।
आइये जानते हैं कि डेटिंग प्रोफाइल गोवा से कितनी किलोमीटर की दूरी पर है?
ये जगह 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह पर देश विदेश से लोग घूमने आते है।
आइये जानते हैं कि डेलटिन रोयल कैसे पहुँचा जा सकता है?
इस जगह पर जाने के लिए आपको सबसे पहले गोवा आना होगा।, उसके बाद आप गोवा के रोड से कार लेकर इस जगह पर पहुँच सकता हैं।
Location- Fisheries Jetty Fisheries
Time- 24 hours open
Entry Fee- 2500 Per person
Note – इस लेख में आपको गोवा में घूमने की जगह के बारे में बताया गया है (Best Places to Visit in Goa in Hindi) अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।