पायलट कैसे बने? और पायलट बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

0
Pilot Kaise Bane

Pilot Kaise Bane : अगर आप अपने करियर को आसमान की ऊंचाइयों मैं पूरा करना चाहते है, तो इसके लिए आपको पायलट बनने का विकल्प चुनना चाहिए। आज हम इस लेख में यही जानेगे, पायलट कैसे बने (Pilot Kaise Bane) जो छात्र अभी 12th कक्षा में पढ़ रहे है, वह हमेशा गूगल पर एक सवाल सर्च करते रहते है, 12th Ke Baad Pilot Kaise Bane तो आज इस लेख में हम पायलट बनने से सम्बंधित सभी जानकारियां आपको देने वाले है।

जैसे की Commercial पायलट कैसे बने, Helicopter पायलट कैसे बने। पायलट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है, और इसकी फीस कितनी होती है। इससे जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकरियां आपको इस लेख में मिलने वाली है। हालाकिं पायलट बनने के लिए आप कमर्शियल पायलट लाइसेंस भी प्राप्त कर सकते है, लेकिन आपको बता दें, की यह एक बेसिक पायलट लाइसेंस होता है, जिसकी मदद से आप विमान नहीं उड़ा सकते है।

जिन छात्रों का सवाल होता है, की Air Force Pilot Kaise Bane उन्हें CDS और AFCAT जैसी परीक्षाओं को पास करना होता है, उसके बाद उन्हें भारतीय वायुसेना में पायलट की जॉब मिल जाती है। अगर हम बात करें पायलट के सैलरी की तो आपको बता दें, पायलट बनने के बाद आपको अच्छी सैलरी आसानी से मिल जाती है।

इसके आलावा आप दुनिया के कई अलग अलग देशो में भी घूमने के लिए जाते है। प्रतिदिन आपको आसमन में घूमने का मौका मिलता है, और आप एक ख़ास अनुभव का मजा लेते है। तो आइये जानते है, Pilot Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai और Pilot Kaise Bane Information in Hindi से जुड़ी पूरी जानकारी –

Table of Contents

पायलट बनने के लिए क्या करें? 

अगर आप पायलट बनना चाहते हैं तो इसकी तैयारी आपको दसवीं कक्षा से करनी होगी। दसवीं कक्षा में आपके नंबर अच्छे आना चाहिए, उसके बाद आपको 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम में दाखिला लेना होगा। वहां पर भी आपको अच्छे नंबर से पास होना आवश्यक है तभी आप पायलट बनने की कोर्स में एडमिशन ले पाएंगे। सबसे बड़ी बात है कि आपकी अंग्रेजी भाषा पर पकड़ बहुत मजबूत होनी चाहिए।

पायलट बनने के लिए टिप्स

  • आप जिस स्कूल से पायलट का सर्टिफिकेट या लाइसेंस लेने के लिए जा रहे है, वह Directorate General of Civil Aviation (DGCA) द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
  • जब आप 12th Class में तभी से आपको पायलट बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
  • आपको शुरू से ही अपनी English भाषा को अच्छा करना चाहिए, और अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स पर काम करना चाहिए।
  • प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करें।
  • कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करें।
  • एक एयरलाइन पायलट के रूप में खुद को हमेशा अपडेट रखे।

पायलट बनने के लिए योग्यता

जिस तरह Air Hostess या Doctor बनने के लिए कुछ अलग अलग तरह की योग्यताओं की आवश्यकता होती है, उसी तरह से पायलट बनने के लिए भी कुछ Qualification की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास यह सभी योग्ताएं है, तो आप पायलट का एग्जाम दे सकते है, तो आइये जानते है, Pilot Ke Liye Qualification –

  • पायलट बनने के लिए उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • आपके दसवीं में कम से कम 50% अंक होने चाहिए, इसके अलावा आपको 12th भी Physics, Chemistry, Mathematics विषयों के साथ 50% अंको से पास करना है।
  • आपको इंग्लिश बोलना आना चाहिए।

Pilot बनने के लिए शारीरिक योग्यता

अभी तक हमें यह तो पता चल गया है, की पायलट बनने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए। अब जानते है, पायलट बनने के लिए हमारी शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए। जिससे की हम एक पायलट बन सकते है –

  • आपकी लम्बाई कम से कम 5 फ़ीट होनी चाहिए।
  • आपकी आँखों का विजन बिलकुल साफ़ होना चाहिए।
  • पायलट बनने के लिए आपकी आयु 16 वर्ष से 32 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • आपको किसी भी तरह की कोई ऐसी बीमारी नहीं होनी चाहिए, जिससे की आपके शरीर पर उसका प्रभाव पड़ रहा हो।
  • उम्मीदवार बिलकुल स्वस्थ होना चाहिए।

Commercial Pilot Kaise Bane

कमर्शियल पायलट का कार्य बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है। हालाकिं कमर्शियल पायलट बनने के बाद आपका आसमानी सफर शुरू हो जाता है, और आप उसके बाद बड़े बड़े हवाई जहाज उड़ाने लगते है। और आपकी सैलरी भी आकर्षक होती है, साथ ही कई तरह के भत्ते भी आपको मिलते है। अगर हम बात करे कमर्शियल पायलट की तो एक कमर्शियल पायलट कार्गो विमान, बड़े पैसंजर जेट, और चार्टर्ड विमान उड़ाता है।

एक कमर्शियल पायलट का स्थान विमान की कॉकपिट में होता है, लेकिन विमान की कॉकपिट तक पहुंचने के लिए एक छात्र को कई तरह के लाइसेंस प्राप्त करने पड़ते है, और इसके लिए शुरू से ही अच्छी पढ़ाई भी करनी पड़ती है, इसके बाद ही आप एक कमर्शियल पायलट बन सकते है। तो आइये जानते है, Commercial Pilot Kaise Bane –

दसवीं की कक्षा पास करें

दसवीं के कक्षा पास करने के बाद आपको साइंस स्ट्रीम में दाखिला लेना होगा जहां आपको अच्छे नंबर से अपना 12वीं का परीक्षा पास करना होगा।

उसके बाद ही आप कमर्शियल पायलट बनने की कोर्स में एडमिशन ले पाएंगे सबसे महत्वपूर्ण बात कि आपकी अंग्रेजी बोलने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए।

12th के साथ एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें

12वीं की परीक्षा आपने अगर साइंस स्ट्रीम से पास कर लिया है तब आपको अब कमर्शियल पायलट के कोर्स में एडमिशन लेना है। इसके लिए आप नेशनल डिफेंस एकेडमी या किसी फ्लाइंग संस्थान में पायलट बनने के लिए आप अपना दाखिला करवा सकते हैं।

एडमिशन प्रवेश परीक्षा और मेडिकल फिटनेस से होता है, इसलिए शैक्षिक और फिजिकल योग्यता का यहां पर एग्जाम लिया जाता है उसके बाद ही आप का दाखिला कमर्शियल पायलट कोर्स में हो पाएगा।

एंट्रेंस एग्जाम पास करें

बारहवीं पास करने पर छात्रों को पायलट बनने के लिए कोर्स का चुनाव करना चाहिए। इसके बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा इसके बाद ही आपका एडमिशन कमर्शियल पायलट के पाठ्यक्रम में हो पाएगा के लिए आपको तीन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा जैसे- एंट्रेंस एग्जाम, मेडिकल टेस्ट, और इंटरव्यू में होती है।

पायलट बनने के लिए एडमिशन लें

एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद कमर्शियल पायलट बनने के दो तरीके है। पहला तरीका फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन लेना है। दूसरा तरीका कैडेट पायलट प्रोग्राम से पायलट बनना है।

स्टूडेंट पायलट लाइसेंस (एसपीएल)

स्टूडेंट पायलट लाइसेंस (SPL) प्राप्त करने के लिए आपको साइंस सब्जेक्ट फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथमेटिक्स में कम से कम 50% अंको के साथ 10th और 12th पास करना अनिवार्य है। इसके अलावा स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए आपकी मिनिमम आयु 16 वर्ष और आपकी हाइट 5 होनी चाहिए। जैसा की आपको ऊपर बताया गया है, इन सभी शारीरिक योग्यताओं के अलावा आपकी आईसाइट 6/6 होनी अनिवार्य है। इन सभी योग्यताओं के बाद आप किसी भी फ्लाइंग क्लब में स्टूडेंट पायलट लाइसेंस रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

जब आप SPL का रजिस्ट्रेशन करवाते है, तो इसके लिए आपको मेडिकल सर्टिफिकेट, एक बैंक गारंटी, और सिक्योरिटी क्लियरेंस की आवश्यकता पड़ेगी। जब आपका एक ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा तो इसमें आपको एयरक्राफ्ट, इंजिन और एयरोडायनेमिक्स से सम्बंधित प्रश्न दिए जाएंगे। यह परीक्षा पुरे देश में होती है, और इस परीक्षा में लगभग 1 लाख रूपये का खर्चा आता है।

कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए आवेदन करें

स्टूडेंट पायलट लाइसेंस (एसपीएल) हासिल करने के बाद ही आप आगे कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) के लिए अप्लाई कर सकते है। कमर्शियल पायलट लाइसेंस पाने के लिए आपको अनेकों प्रकार के टेस्ट देने होंगे। इस परीक्षा में आपसे एविएशन मीटरोलॉजी, एयर नेविगेशन, एयर रेगुलेशन्स, एविएशन मीटरोलॉजी, रेडियो तथा वायरलेस ट्रांसमिशन, एयर नेविगेशन, टेक्निकल, प्लानिंग आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है।

जब आप कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) प्राप्त कर लेते है, तो इसे बाद आप एक ट्रेनी को-पायलट के रूप में हवाई जहाज में कार्य करने लगते है। जब आप छह से आठ माह की ट्रेनिंग पूरी कर लेते है, तो इसके बाद आप Co – Pilot के रूप में कार्य करने के योग्य हो जाते है। कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) प्राप्त करने के लिए लगभग आठ लाख से पंद्रह लाख रुपए तक का खर्चा आ जाता है।

टाइप रेटिंग ट्रेनिंग पूरी करें

जैसा कि आप जानते हैं कि हवाई जहाज कई प्रकार के होते हैं और सभी को चलाने का तरीका भी अलग अलग होता है और सभी हवाई जहाज को उड़ाने का तरीका भी अलग होता है I इसलिए आपको टाइप रेटिंग ट्रेनिंग पूरी करें। इस ट्रेनिंग में आपको बताया जाता है कि आप हवाई प्लेन कैसे उड़ाएंगे।

पायलट जॉब के लिए आवेदन करें

जब आपको कमर्शियल पायलट लाइसेंस मिल जाए तब पायलट के जॉब के लिए आपको आवेदन करना।

Air Force Pilot कैसे बने

अगर आप भारतीय वायुसेना में पायलट बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नेशनल डिफेंस एकेडमी का एग्जाम देना होगा जिसे हम लोग एनडीए के नाम से जानते हैं भारतीय वायुसेना में पायलट बनने के 4 तरीके हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जाने

  1. (National Defence Academy)
  2. CDSE (Combined Defence Service Exam)
  3. SSCE (Short Service Commission Entry)
  4. NCC (National Cadet Corps)

ग्रेजुएशन के बाद अगर आप एयरफोर्स में पायलट बनना चाहते हैं उसके लिए आपको यूपीएससी के द्वारा आयोजित एग्जाम को पास करना होगा आपको 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी इसके बाद ही आप की नियुक्ति भारतीय वायुसेना में पायलट के तौर पर हो पाएगा।

Aeroplane का पायलट कैसे बने 

एरोप्लेन का अगर आप पायलट बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं की कक्षा साइंस के द्वारा पास करनी होगी उसके बाद आप तो पायलट बनने के कोर्स में एडमिशन लेंगे I जहां पर आप को पायलट बनने के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको लाइसेंस दे दिया जाएगा इसके बाद ही आप किसी एरोप्लेन को उड़ा पाएंगे

12th के बाद Pilot कैसे बने

बारहवीं कक्षा के बाद अगर आप पायलट बनना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चीजों का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे जो इस प्रकार है आइए जानते हैं –

  • आपकी उम्र 17 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आपने 10+2 में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए संस्थान के अनुसार अलग अलग हो सकता है
  • आपने अंग्रेजी के साथ MPC विषयों [गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान] का अध्ययन किया होना चाहिए।
  • यदि आप एक गैर-विज्ञान के छात्र हैं, तो आप राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के माध्यम से या संबंधित राज्य बोर्ड से एक निजी उम्मीदवार के रूप में आवश्यक विषयों को कर सकते है।
  • आपको आवश्यक अधिकारियों द्वारा जारी एक चिकित्सा प्रमाण सर्टिफिकेट

Helicopter पायलट कैसे बने

हेलीकॉप्टर पायलट बनने के लिए कैंडिडेट को हेलीकॉप्टर पायलट बनने के लिए आपको आईजीआरयूए (IGRUA) एंट्रेंस एग्जाम देना होगा तभी आपका दाखिला हेलीकॉप्टर पायलट बनने के कोर्स में हो पाएगा जिसको इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकैडमी परीक्षा भी कहा जाता है। यह परीक्षा डीजीसीए (DGCA) यानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया (Directorate General of Civil Aviation Government of India) के द्वारा संचालित करवाई जाती है। इस लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट को मेडिकल टेस्ट दिया जाता है तो उसके बाद उसे मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा

हेलीकॉप्टर पायलट के लिए योग्यता

  • बारहवीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ जैसे विषयों के साथ पास की
  • 12वीं में मिनिमम 50% मार्क्स आने चाहिए।
  • छात्र को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। ‌
  • उम्र 16 होनी चाहिए

Pilot Career Option

  • कमर्शियल एयरलाइन पायलट
  • कार्गो पायलट
  • चार्टर पायलट और एयर टैक्सी
  • फ्लाइट इंस्ट्रक्टर
  • गवर्नमेंट सर्विस पायलट
  • लॉ एन्फोर्समेंट पायलट
  • मिलिट्री पायलट
  • मेडिकल एंड एयर एम्बुलेंस पायलट
  • टेस्ट पायलट
  • ड्रोन पायलट, आदि।

पायलट की सैलरी कितनी होती है

जब आप पायलट बन जाते हैं और आपको कहीं पर नौकरी मिल जाती है तो शुरुआती दिनों में आपको ₹90000 की सैलरी दी जाएगी जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी भी बढ़ेगी। आप किसी भी एलाइंस के प्लेन कैप्टन हो जाते हैं तो आपके सैलरी ₹530000 हो जाएगी।

कमर्शियल पायलट ₹1. 5 lack  से लेकर 2 lack की सैलरी कमा सकता है। इसके अलावा अगर आप भारतीय वायुसेना में पायलट की नौकरी करते हैं तो आपको साल में 500000 से लेकर से 600000 वार्षिक पैकेज दिया जाएगा और दूसरे प्रकार अन्य सरकारी सुविधा का लाभ भी आपको यहां पर दिया जाएगा।

कौन-कौन से एयरलाइंस में आप काम कर सकते हैं

  • Air India
  • IndiGo
  • Air Asia
  • Spice Jet
  • Air India Charters Ltd
  • Alliance Air
  • India Jet Airways
  • Air Costa

Pilot कोर्स करने के प्रमुख संस्थान

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
  • बॉम्बे फ्लाइंग क्लब
  • राजीव गांधी एकेडमी ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी
  • मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब
  • राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान
  • अहमदाबाद एविएशन एंड एरोनॉटिक्स लिमिटेड
  • सीएई ऑक्सफोर्ड एविएशन अकादमी
  • इंडिगो कैडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान
  • पुडुचेरी ठाकुर कॉलेज ऑफ एविएशन
  • गवर्नमेंट फ्लाइंग क्लब
  • ओरिएंट फ्लाइंग स्कूल
  • उड्डयन और विमानन सुरक्षा

पायलट कैसे बने FAQs

पायलट के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

अगर आप एक पायलट बनना चाहते है, तो आपको 10+2 में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित के विषयों को चुनना चाहिए। और आपकी अंग्रेजी भाषा में पकड़ अच्छी होनी चाहिए। आपको अंग्रेजी बोलना लिखना और समझना आना चाहिए। यह सभी चीजे आपका पायलट बनने का सफर आसान कर देती है।

पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

पॉपुलर जॉब वेबसाइट Glassdoor के अनुसार पायलट की सैलरी अलग अलग होती है। लेकिन अगर हम पायलट की औसत सैलरी की बात करें, तो एक अनुभवी पायलट की सालार 1 लाख रूपये होती है। इसके अलावा कुछ अलग प्रकार भत्ते भी होते है।

पायलट का कोर्स कितने साल का होता है?

अगर आप एक पायलट बनना चाहते है, और आप पायलट का कोर्स इंडिया से करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको कोर्स पूरा करने में 2 से 3 साल तक का समय लग जाता है। लेकिन आप आप पायलट का कोर्स विदेश से करते है, तो आपको लगभग 1 साल का समय लगता है।

सरकारी पायलट कैसे बने?

अगर आप एक सरकारी पायलट बनना चाहते है, तो इसके लिए आप एयर फ़ोर्स पायलट (Air Force Pilot) बनने का विकल्प चुन सकते है। इसके लिए समय समय कई प्रकार की भर्तियां निकलती है।

Pilot Licenses कितने प्रकार के होते है?

Airline Transport Pilot
Commercial Pilot
Private Pilot
Recreational Pilot
Sport Pilot
Student Pilot

Note – यह लेख पायलट कैसे बने (Pilot Kaise Bane in Hindi) इसके बारे में था। जिसमे आपको पायलट कैसे बने इसके बारे में पूरी जानकारी दी गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here