ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाने का तरीका?

0
Online Game Khel Kar Paise Kamane Ka Tarika

क्या आप Online Game Khel Kar Paise Kamane Ka Tarika? जानते है। अगर नहीं तो आज हम इस लेख में कुछ ऐसे गेम के बारे में आपको बतायेंगे, जिन्हे खेलकर आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। अगर कभी आपके दिमाग में भी ये सवाल उठता है कि क्या ऑनलाइन गेम खेल करके पैसे कमाये जा सकते हैं, तो इसका सीधा सा जवाब है – हां।

आजकल इंटरनेट और ग्लोबलाइजेशन की दुनिया में तमाम ऐसे काम करने की सहूलियत मौजूद है जिसके द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसी तरह ऑनलाइन गेम खेलने का काम भी है। जिसमें पारंगत होकर आप आराम से हजार-पांच सौ रूपये रोजाना कमा सकते हैं।

कुछ वक्त पहले तक गेम्स केवल समय काटने अथवा मनोरंजन के साधन ही माने जाते थे। पर अब ऑनलाइन गेम्स लोगों के लिये लाखों-करोड़ों कमाने का साधन बन रहे हैं और वे इसमें बेहतर करियर भी बना रहे हैं। आपको बता दें कि भारत में 2020 के दौरान 365 ऑनलाइन गेमर्स थे, जो दो साल में बढ़कर पांच सौ मिलियन से भी अधिक हो गये।

यह तथ्य इस बारे में पर्याप्त संकेत देता है कि देश-दुनिया में इसका आगे कितना स्कोप है। घर बैठे अच्छी आय देने वाले इस काम में दूसरी सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपका निवेश यानी ‘इन्वेस्टमेंट’ न के बराबर होता है। तो आइये आज हम इस पर बात करते हैं विस्तार के साथ, कि वो कौन-कौन से एप्स या गेम्स हैं जिनके ज़रिये ऑनलाइन पैसे कमाये जा सकते हैं –

Online Game Khel Kar Paise Kamane Ka Tarika

1. Bigcash Live (बिगकैश लाइव)

Bigcash Liveऑनलाइन खेलकर पैसे कमाने में ‘बिगकैश लाइव’ गेम का नाम खास है। इसे आप ‘Big Cash Live Feature’ की साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी ‘स्टार-रेटिंग’ 4.3 है। यह गेम ‘ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन’ का सदस्य भी है। इस ऑनलाइन गेम के ज़रिये पैसा कमाने की अधिकतम सीमा पांच करोड़ रखी गई है। इससे होने वाली कमाई को आप सीधे अपने बैंक अकाउंट या फिर पेटीएम पर भी मंगा सकते हैं।

‘बिगकैश लाइव’ पर आप रमी, क्रिकेट, नाइफ़ हिट, 8 बॉल पूल इत्यादि गेम्स खेलकर बढ़िया पैसे बना सकते हैं। इसके लिये सबसे पहले डाउनलोड करके बिग कैश लाइव में अपना अकाउंट बनायें और तरह-तरह के गेम्स खेलकर पैसे कमायें। यह एप सातों दिन और चौबीसों घंटे का सपोर्ट देता है। पचास रूपये प्रति रेफरेंस और इतना ही ‘साइन-अप ऑफ़र’ भी है। इस एप पर कम से कम पचास रूपये निकासी का नियम है।

2. SkillClash (स्किलक्लैश

SkillClash

अगर आप ऑनलाइन ‘लूडो’ जैसे खेलों के ज़रिये पेटीएम पर भुगतान चाहते हैं तो ‘स्किल क्लैश गेम’ आपके लिये एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। लूडो के अलावा यहां आपके लिये रमी या कैरम आदि खेलने का ऑप्शन भी मौजूद है। यानी यहां भी आप तमाम खेलों में से अपने मनमाफ़िक खेल चुनकर और उसे खेलते हुये अमूमन सौ-पांच सौ रूपये रोजाना कमा सकते हैं।

यह एप भी बिलकुल प्रामाणिक है, और चौबीसों घंटे का सपोर्ट देता है। बता दें कि स्किल क्लैश के प्लेटफ़ॉर्म पर गेम खेलने के लिये आपको ‘केवाईसी’ की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जबकि स्किलक्लैश डॉट कॉम (Skillclash.Com) साइट पर इसे ऑनलाइन भी खेला जा सकता है।

स्किलक्लैश गेम में साइन अप बोनस के तौर पर तीस रूपये मिलते हैं। इसके अलावा व्हील-स्पिनिंग या दूसरों को रेफ़र करके भी आप पांच हजार तक कमा सकते हैं। इस पर यूपीआई पेमेंट या मोबाइल रिचार्ज के लिये न्यूनतम निकासी दस रूपये और अमेज़न पे के लिये एक रूपये निर्धारित की गई है।

3. Zupee Ludo 

Zupee Ludo

कैशग्रेल (Cashgrail) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा निर्मित यह गेम एप ‘आरएनजी’ से मान्यता प्राप्त है और अब तक दो करोड़ से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। इसकी ‘स्टार-रेटिंग’ 4.2 है। प्लेटफ़ॉर्म पर भी आप लूडो सहित तमाम अन्य किस्म के गेम खेलकर पैसे बना सकते हैं। इसका साइन अप ऑफ़र दस रूपये का है।

जुपी लूडो एप पर आप कम से कम साठ रूपये और अधिकतम पच्चीस हजार रूपये तक निकाल सकते हैं। ये पैसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट या फिर यूपीआई पेमेंट के ज़रिये भी पा सकते हैं। यहां आप प्रतिदिन दस करोड़ तक जीत सकते हैं।

जुपी लूडो गेमिंग एप्प पर आप लूडो निंजा, लूडो सुप्रीम, लूडो टर्बो, स्नैक्स गेम, कैरम निंजा आदि गेम खेलकर कमा सकते हैं। जुपी गोल्ड लूडो में तुरंत भुगतान हो जाता है। और इसे आप सप्ताह के सातों दिन व चौबीसों घंटे कभी भी खेल सकते हैं।

4. Gamezy 

Gamezy 

ऑनलाइन खेलकर पैसा कमाने वाले गेमिंग एप्स में Gamezy का नाम भी ख़ास है। जिसे आप अपने फोन पर प्ले-स्टोर या फिर Gamezy.Com से डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपको ऑनलाइन खेलकर पैसा कमाने वाले पंद्रह से ज्यादा गेम मिलते हैं। इसकी ‘स्टार-रेटिंग’ 4.6 है और लाखों लोगों द्वारा इसे अब तक डाउनलोड किया जा चुका है। यहां पर आप वेलकम बोनस के तौर पर 15250 रूपये पा जाते हैं, जबकि साइन अप ऑफ़र पचास रूपये का है।

मालूम हो कि Gamezy India कोई फ्रॉड न होने की सौ प्रतिशत गारंटी लेने वाला गेमिंग एप है। यानी आपका ट्रांजैक्शन यहां पूरी तरह सुरक्षित रहता है। यहां आप न्यूनतम 25 रूपये निकाल सकते हैं, और अपना भुगतान बैंक खाते या यूपीआई एप्स के ज़रिये पा सकते हैं। यहां पर आपको अपने डाटा और पहचान की प्राइवेसी का फीचर भी मिलता है।

Gamezy एप पर किसी को ‘रेफ़र’ करके आप 12250 रूपये बना लेते हैं। यहां पर फ्री कैश टूर्नामेंट भी खेला जा सकता है, जिसे अच्छे से खेलकर आप एक करोड़ तक कमा सकते हैं। इसके अलावा इस प्लेटफ़ॉर्म पर आप कैरम, 8 बॉल पूल, रन बॉय रन, बबल शूटर, रमी, लूडो आदि पंद्रह से ज्यादा गेम्स खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

5. Dream11 (ड्रीम इलैवेन

Dream11 App

साल 2008 में भावित सेठ और हर्ष जैन ने मिलकर इस प्लेटफ़ॉर्म को शुरू किया, जो कि एक प्राइवेट कंपनी है और जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। ड्रीम इलैवेन प्लेटफ़ॉर्म का मालिक – Dream Sports Inc है। अगर आप क्रिकेट में खास दिलचस्पी रखते हैं तो ये गेमिंग एप ख़ास आपके लिये ही है। जहां आप अपना पसंदीदा खेल खेलने के साथ एक बेहतर आय प्राप्त कर सकते हैं, और फोन पे, गूगल पे, पेटीएम वगैरह यूपीआई एप्स के ज़रिये घर बैठे अपना पैसा पा सकते हैं।

ड्रीम इलैवेन गेमिंग एप पर ‘साइन अप ऑफ़र के रूप में आपको पांच सौ रूपये मिलते हैं। इसके अलावा यहां कमाई की कोई ‘लिमिट’ नहीं है। बता दें कि ‘ड्रीम इलैवन गेमिंग एप’ देश में गेम खेलकर पैसा कमाने वाले सबसे लोकप्रिय गेमिंग एप्स में से एक है। इस बात की गवाही को यह तथ्य पर्याप्त है कि वर्ष 2014 में ड्रीम इलैवेन के करीब दस लाख उपयोगकर्ता थे,

जो अगले चार सालों में यानी 2018 तक बढ़कर साढ़े चार करोड़ से भी ज्यादा हो गये। ड्रीम इलैवेन की ‘स्टार-रेटिंग’ 4.7 है, और अब तक यह क्रिकेट गेमिंग एप बारह करोड़ से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इस गेमिंग एप को Dream11 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इनस्टॉल कर सकते है।

ड्रीम इलैवेन (dream11) गेमिंग एप पर आप दूसरे गेमिंग एप्स की तरह ‘डेली कांटेस्ट’ में हिस्सा लेकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं और अपने किसी मित्र या परिचित को यह एप ‘रेफ़र’ करके भी।

ड्रीम 11 गेमिंग एप पर आप क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल सहित तमाम खेलों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहां एक हजार से अधिक ऐसे गेमिंग कांटेस्ट होते हैं। सनद रहे कि dream 11 गेमिंग एप पर कांटेस्ट्स में हिस्सा लेने के लिये पहले एक निर्धारित धनराशि भी अदा करनी होती है, हालांकि यह बहुत कम होती है।

6. लूडो सुप्रीम (Ludo Supreme) 

Ludo Supreme

ऑनलाइन लूडो खेलने का सबसे बड़ा प्लेटफ़ॉर्म है– ‘लूडो सुप्रीम।’ यहां आप केवल लूडो ही खेल सकते हैं। लूडो सुप्रीम की ‘स्टार रेटिंग’ 4.2 है, और इसे अब तक दो करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। आप इस एप को गूगल या प्ले स्टोर के ज़रिये Ludosupreme.com पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। लूडो सुप्रीम एंड्रॉयड और आईओएस (ios) दोनों तरह की डिवाइस के लिये मौजूद है।

लूडो सुप्रीम गेमिंग एप पर आप अपने बैंक अकाउंट व यूपीआई पेमेंट के ज़रिये पैसे पा सकते हैं। यहां आप साइन अप करके, किसी परिचित को ‘रेफ़र’ करके या फिर लूडो खेलकर पैसे कमा सकते हैं। पहली बार लूडो सुप्रीम पर अकाउंट बनाने पर, यानी साइन अप करने पर दस रूपये मिलते हैं।

लूडो सुप्रीम गेमिंग एप पर हफ़्ते के सातों दिन और दिन के चौबीसों घंटे अनवरत लूडो के टूर्नामेंट्स चलते रहते हैं। जिसमें हिस्सा लेकर अगर आप अपने प्रदर्शन के मुताबिक अच्छी इनकम कमा सकते हैं। यह पूरी तरह सुरक्षित है, और यहां एक ‘डेडीकेटेड कस्टमर सपोर्ट टीम’ आपकी तमाम परेशानियां सुलझाने को सदैव तत्पर रहती है।

7. Winzo Game (विंज़ो गेम

Winzo Game App

विंज़ो गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म एक देशज, यानी कि भारतीय एप है। हालांकि विंज़ो गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म को ‘टिकटॉक स्किल गेम्स प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी द्वारा ऑपरेट किया जाता है, लेकिन साथ ही इसके सह संस्थापक पावन नंदा हैं। विंजो गेमिंग एप को कुछ लोग विंज़ो गोल्ड भी कहते हैं। हालांकि विज़ो गेमिंग एप आईओएस (iOS) डिवाइस के लिये तो एप-स्टोर पर मौज़ूद है, लेकिन एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वालों को Winzogames.com पर जाकर इसे डाउनलोड करना होता है।

विंज़ो गेमिंग एप पर भारत की बारह क्षेत्रीय भाषायें उपलब्ध हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ‘विंज़ो’ की स्टार रेटिंग 4.3 है, और विंज़ो गेमिंग एप के उपयोगकर्ताओं की तादाद साढ़े पांच करोड़ से भी ऊपर पहुंच चुकी है। विंज़ो पर आप रोज सौ से ज्यादा खेलों का आनंद ले सकते हैं, और साथ में कमाई भी कर सकते हैं। इनमें फ्री फायर, फ्री स्टाइल, फ्रूट समुराई, मेट्रो सर्फर, लूडो और कैरम जैसे तमाम खेल शामिल हैं।

फिर आप अपने जीते गये अमाउंट को फोन पे, गूगल पे आदि यूपीआई माध्यमों से आसानी के साथ पा सकते हैं। यहां अकाउंट बनाने पर साइन अप बोनस के रूप में आपको पचास रूपये मिलते हैं। विंज़ो एप पर अगर आप अपने किसी मित्र अथवा परिचित को ‘रेफ़र’ करते हैं तो पचपन रूपये प्रति रेफरेंस के हिसाब से मिलता है। वास्तव में जब आपके ‘रेफ़रेंस’ से कोई भी व्यक्ति विंज़ो एप को इंस्टाल करके अपना अकाउंट बनाता है तो आपके खाते में बीस रूपये आ जाते हैं। इसके बाद जैसे ही वह पहली बार कोई अमाउंट विंज़ो पर डिपॉज़िट करता है, आपको तीस रूपये और मिल जाते हैं।

8. Rummy Circle (रमी सर्किल

Rummy Circle

 रमी सर्किल एप भारत का बेहद लोकप्रिय गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म है। इसे ख़ास तौर से ‘रमी’ के शौकीनों के लिये ही बनाया गया है। रमीसर्किल एप पर आप कभी भी और कहीं से भी रमी खेल सकते हैं, और अच्छा पैसा जीत सकते हैं। इसे आप Rummy Circle की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर  उनलोड कर सकते हैं।

आज करीब तीन करोड़ भारतीय रमी सर्किल गेमिंग एप का इस्तेमाल करते हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार हृतिक रौशन रमी सर्किल के ब्रांड एंबेसडर हैं। रमी सर्किल एक आरएनजी द्वारा मान्यता प्राप्त गेमिंग एप है। रमीसर्किल की स्टार रेटिंग 4.4 है। इसे ‘गेम्स 24*7 प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी ऑपरेट करती है।

रमी सर्किल गेमिंग एप पर अपना एकाउंट बनाकर सक्रिय होते ही आपको तमाम सारे चल रहे ‘रमी टूर्नामेंट्स’ दिख जायेंगे। इनमें भाग लेकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। साथ ही दोस्तों और परिचितों को ‘रेफ़र’ करने पर भी बढ़िया इनकम हो जाती है। इसके अलावा ‘रमी सर्किल गेमिंग एप’ पर आप ‘फ़्री रमी टूर्नामेंट्स’ खेलकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

डिस्क्लेमर : यहाँ पर बताये गए सभी गेम वित्तीय जोखिमों के आधीन है। आपको इनकी लत लग सकती है, कृपया अपनी जिम्मेदारी और अपने रिस्क पर खेले। 

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Note : इस लेक में आपको Online Game Khel Kar Paise Kamane Ka Tarika बताया गया है। जिसमे आपको Best Paise Kamane Wala App के बारे में बताया गया है। कुल मिलाकर देखा जाये तो आज ऐसे अनगिनत ऑनलाइन विकल्प मौजूद हैं जिनसे घर बैठे अच्छी आय हो सकती है। यहां कुछे बेहतरीन ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म्स की चर्चा हुई।

हालाकिं यहाँ पर बताये गए गेम के अलावा और भी बहुत सारी गेमिंग एप्प है, जिन्हे आप गूगल पर खुद से ढूंढ सकते है। ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसे कमाने के लिये आपके पास बैंक अकाउंट के अलावा इंटरनेट कनेक्शन के साथ बस एक मोबाइल फोन या लैपटॉप होना चाहिये।

ध्यान रहे कि आपका इंटरनेट बेहतर होना चाहिये, ताकि ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान कोई गड़बड़ न होने पाये। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here