Masters Degree in Information Technology – क्या आपको Information Technology में रूचि है, और आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपको आईटी विषय में Masters Degree करनी चाहिए। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में डिग्री (Masters Degree in Information Technology ) करने के बाद इस क्षेत्र में बहुत सी नई चीजों को सीखेंगे,
इसके अलावा आप अपने इस ज्ञान को वास्तविक जीवन में भी लागु करेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी की मास्टर डिग्री कोर्स के दौरान आपको किसी भी ब्रांड की सेवाओं से सम्बंधित जानकारी या उसके लिए डाटा इकठ्ठा करना और डिजाइन, प्रबंधन, जैसी कई चीजों के बारे में बताया जाता है। यह डिग्री आपके लिए एक महत्वपूर्ण करियर का विकल्प है।
जो की आपको बिज़नेस के साथ जोड़ती है। यहाँ पर हम आपको Information Technology से सम्बंधित ऐसी डिग्री के बारे में बताने वाले है, जिन्हे करने के बाद आप अपने करियर को एक उच्च स्तर पर पंहुचा सकते है। इन सभी Masters Degree को आप भारत और विदेशी यूनिवर्सिटी से कर सकते है। तो आइये जानते है, Masters Degree Programs in Information Technology और आदि डिग्रीयों के बारे में सभी जानकारियां –
1. Master in Computer Science
Computer Science में मास्टर डिग्री करना एक अच्छा विकल्प है। क्योकिं यह क्षेत्र दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है। और भविष्य में डिजिटल चीजों की कोई कमी नहीं होगी। अगर आप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में Master in Computer Science Degree करना चाहते है, तो इसमें आपको Data Science, Artificial Intelligence, और Cyber Security विषयों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। क्योकिं इन क्षेत्रो में जॉब की कमी नहीं है, हालाकिं आज भी इन क्षेत्रो बहुत जॉब खाली है। अगर आप एक अच्छी यूनिवर्सिटी से कोर्स करते है, तो आप इस डिग्री के माध्यम से International में भी जॉब कर सकते है।
2. Master of Science and Engineering (Specialization in Big Data)
अगर आप Big Data में Specialization करते है, तो यह एक बहुत ही बेहतर विकल्प है, क्योकिं Data – Processing Application Software उस तरह का Data Collact नहीं कर पाते है, जो की एक विशेषज्ञो की टीम कर सकती है। आज भी Data Management कंपनियों के लिए एक बड़ी चुनौतियों में से एक है।
3. MSc Cyber Security
बढ़ते साइबर क्राइम की वजह से प्रत्येक आईटी कंपनियां अपने यहाँ पर कुछ Cyber Security एक्सपर्ट की टीम रखती है। ऐसे में अगर आपको इस विषय में रूचि है, तो आप Cyber Security विषय में MSc कर सकते है। जिसके अंतर्गत आपको साइबर सुरक्षा के बारे में सिखाया जाता है। आप किस तरह से एक ऑनलाइन वेबसाइट या पोर्टल की Data Security कैसे करें, और इसको सुरक्षित कैसे रखा जा सकता है, आदि सिखाया जा सकता है। इस क्षेत्र में आपका करियर एक उच्च स्तर पर जायेगा।
5. Master’s Degree Programme in Governance of Digitalization
इस कोर्स के दौरान आपको सिखाया जाता है, की आप किस तरह से किसी भी चीज को डिजिटल बना सकते है। जिसमे आप अपने ग्राहक के डाटा को किस तरह से Analysis करें, यह दो साल का पाठ्यक्रम आपको कई डिजिटल परिवर्तन के बारे में सिखाता है। आपको इस कोर्स में Data Analytics, Business Models, Digital Information, Digital Service Design, और Knowledge Management इन विषयों पर ध्यान रखना चाहिए।
6. Master in Intelligent Embedded Systems
Intelligent Embedded Systems कोर्स करियर का एक बेहतर विकल्प है, क्योकिं वर्तमान समय में सभी चीजों में Intelligent Systems को Embedde किया गया है। जैसे की मोबाइल में, डिजिटल कैमरा में, ट्रैन, हवाई जहाज आदि में कुछ ना कुछ Intelligent Systems को एम्बेड किया गया है। अगर आपको इस क्षेत्र में रूचि है, तो आप इस कोर्स के बारे में इंटरनेट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। हालाकिं कई यूनिवर्सिटी विदेशो में पढाई के लिए छात्रवृत्ति, और इंटर्नशिप की सेवा भी प्रदान करती है।
7. MSc Data Analytics and Information Systems Management
International Data Corporation (IDC) के अनुसार सं 2019 में की गयी एक रिसर्च के अनुसार Big Data $102 Billion का होने वाला है। जिसमे Skilled Analysts की बहुत ज्यादा आवश्यकता होगी। जिसमे अधिकतर अवसर है। यह कोर्स आपको Big Data और आवश्यक कौशल प्रदान करेगा। हालाकिं अगर आप इस कोर्स को जर्मनी और यूरोप से करते है, तो बेहतर होगा। क्योकिं जर्मनी अपनी सबसे अच्छी शिक्षा के लिए जाना जाता है।
8. M.A. New Media Design
हमारा समाज में अधिकतर लोग मोबाइल का उपयोग करते है, लगातार डिजिटल मीडिया की बढ़ोत्तरी होती जा रही है। आज बिज़नेस पूरी तरह से मीडिया ब्रह्माण्ड “मीडिया स्पेस” बन चुका है। आप मीडिया स्पेस मास्टर प्रोग्राम के अंतर्गत कई उन्नत डिज़ाइन और तकनीकी समाधान विकसित करने के बारे में जानेगे।
Conclusion
इस लेख में आपको Masters Degree in Information Technology के बारे में बताया गया है। जिसमे से कुछ Degree आप भारत में भी कर सकते है। लेकिन ज्यादातर डिग्री करने के लिए आपको जर्मनी और यूरोप की यूनिवर्सिटी से करना चाहिए। अगर आप इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो कृपया इस लेख को जरूर शेयर करें, धन्यवाद।