Keyboard क्या है | What is Keyboard in Hindi

2
Keyboard Kya Hai in Hindi

Keyboard Kya Hai in Hindi : आजकल के इस टेक्नोलॉजी वाली युग में हर एक घर में Computer या Laptop मौजूद होता है जिससे ना जाने हम कई तरह के कार्य करते हैं और इसी कंप्यूटर में कई तरह के Input Device भी लगे होते हैं

जिसमें से एक है Keyboard जिसके बारे में आज हम इस लेख में संपूर्ण जानकारी जानने वाले हैं जिसमें कीबोर्ड क्या है, कीबोर्ड के कितने प्रकार होते हैं आदि जनकारी जानने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं

कीबोर्ड क्या है (What is Keyboard in Hindi)

कीबोर्ड एक Input Device है जो हमें कंप्यूटर को Instructions देने की अनुमति देता है यानी की जिससे हम Computer या किसी अन्य डिवाइस पर Symbol, Text, Number, Letters आदि कई प्रकार के Data Enter करने के लिए उपयोग करते हैं

यह ज्यादातर आयताकार होता है जो दिखने में टाइपराइटर के की-बोर्ड की भांति होता है कीबोर्ड कंप्यूटर या किसी अन्य डिवाइस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके बिना कंप्यूटर या कोई अन्य डिवाइस अधूरा है

इस कीबोर्ड में करीब 108 Keys होते हैं Keys यानी जिसे हिंदी में कुंजिया भी कहते हैं जिसके द्वारा हम किसी भी डिवाइस या कंप्यूटर को निर्देश देते है। अगर आप कंप्यूटर माउस के बारे में जानकारी जानना चाहते है, तो यह लेख पूरा पढ़ने : Mouse Kya Hai 

1. Function Keys

यह कीबोर्ड के सबसे ऊपरी भाग में स्थित होता है जिसमें F1 F2 F3 F4 F5 F6 F7 F8 F9 F10 F11 F12 keys अंकित होते हैं

इन सभी कुंजियों का उपयोग किसी भी तरह के कार्य को shortcut करने के लिए input किया जाता है जो सॉफ्टवेयर के अनुरूप बदलते रहते हैं

2. Numberic Keys

Numberic Keys कीबोर्ड के ऊपर की ओर से second स्थान पर स्थित होता है जिसमें 0 से 9 तक की संख्याएं अंकित होती है इसके अलावा इसमें कुछ सामान गणितीय सूत्र, *, #, Back Space यादी अंकित होते हैं

और यह Numberic Keys ज्यादातर लैपटॉप के कीबोर्ड में अलग से दाहिनी की ओर भी दी जाती है

3. Alphabet Keys

यह keys कीबोर्ड के एग्जैक्ट मध्य स्थान पर स्थित होता है जिसमें alphabets के A से Z तक की सभी 26 letters अंकित होते हैं यह alphabets small letters और capital letters दोनों के ही तरह के typing में काम आता है

जिसमें capital letter type करने के लिए Shift Keys दबाए रखना होता है और उस keys को टाइप करना होता है जिसका आपको जरूरत है

इसके अलावा अगर आपको सभी letters capital मैं ही टाइप करना है तो capslock keys का प्रयोग कर सकते है जिसमें एक नोटिफिकेशन लाइट भी लगी होती है इस बटन को टाइप करने पर लाइट जल जाती है जिसका मतलब होता है आपके द्वारा टाइप किए जाने वाले सभी alphabets अब capital letters में typing होंगे

4. Modifier Keys

यह ऐसे कुंजिया होते हैं जिन्हे सिंगर टाइप करने पर किसी भी तरह के कार्य नहीं होता है लेकिन इसे किसी दूसरे कुंजी के साथ दबाने पर निश्चित ही कई कार्य करती है

जिसमें ctrl, alt, enter, numlock, Capslock, pause, shift key आता है जिन्हें control keys भी कहा जाता है

5. Special Keys

स्पेशल कुंजियां इसमें delete, space bar backspace, ESC, end, tab, insert keys आता है जो केवल किसी विशेष कार्य करने के लिए ही प्रयोग किए जाते हैं

6. Cursor Keys

यह keys ज्यादातर कीबोर्ड के सबसे निचले भाग में दाहिने और स्थित होते हैं इसमें Up Arrow (^), Down Arrow ( ), Right Arrow (<) और Left Arrow (>) का चिन्ह बना होता है जिसका काम होता है कर्सर को ऊपर, नीचे, दाएं और बाएं ले जाना

कीबोर्ड कितने प्रकार के होते है

वैसे तो पूरी दुनिया में कीबोर्ड के कई प्रकार होते हैं लेकिन इस लेख में कुछ कीबोर्ड के प्रकार की जानकारी निम्न है

1. QWERTY Keyboard

QWERTY keyboard यह पूरी दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला कीबोर्ड है जिसका डिजाइन सन 1873 में Christopher Latham Sholes के द्वारा किया गया था

QWERTY keyboard को इस तरह डिजाइन करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि लोग आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकें क्योंकि पहले जमाने के टाइपराइटर में QWERTY यानी कुंजियां इसी फॉर्मेट में हुआ करता था जिससे लोगों को इसका आदत पड़ चुका था

2. AZERTY Keyboard

इस कीबोर्ड को कंप्यूटर तथा टाइपराइटर पर लेटिन अल्फाबेट के लिए एक विशेष लेआउट का माना गया था जिसे 19वीं शताब्दी के अंतिम दशक में फ्रांस में विकसित किया गया था और यह आज सबसे ज्यादा फ्रांस के लोगों के ही द्वारा इस्तेमाल किया जाता है

3. Wireless Keyboard

यह एक ऐसा कीबोर्ड होता है जिसको किसी वायर की जरूरत ही नहीं पड़ती है क्योंकि यह Bluetooth, IR Technology, या Radio frequency के जरिए connect किया जाता है

जिसे कंप्यूटर के काफी दूर बैठकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है यह कीबोर्ड वजन में हल्का और फीचर्स में काफी बेहतरीन होता है जिसे आज लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किया जाता हैँ

4. Dvorak Keyboard

इस कीबोर्ड को सबसे पहले 1930 के दशक में डिजाइन किया गया था जिसका काम था Efficiency को बढ़ाना तथा Typing Erros को कम करना

5. Gaming Keyboard

यह कीबोर्ड खासतौर पर गेम खेलने के लिए डिजाइन किया गया है गेमिंग के इस कीबोर्ड से गेम खेलने में काफी आसान तथा मजेदार होता है और इस कीबोर्ड का डिजाइन कुछ इस तरह किया गया है कि इसे देखने में भी काफी अट्रैक्टिव लगता है

6. Ergonomic Keyboard

एर्गोनॉमिक कीबोर्ड वैसे तो यह की-बोर्ड आम कीबोर्ड से काफी महंगा होता है लेकिन यह कीबोर्ड बाकी कीबोर्ड से टाइपिंग करने में काफी अच्छा होता है क्योंकि इस कीबोर्ड को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें दोनों हाथों को रखकर टाइपिंग के साथ आराम भी ले सकते हैं

इसके अलावा इसमें भी आकार का डिजाइन बना होता है जो सबसे ज्यादा चलने वाला होता है और यह टाइपिंग करते समय हमारे दोनों हाथों को प्राकृतिक स्थिति में रहने की अनुमति देता है

7. Mechanical Keyboard

यह कीबोर्ड क्वालिटी में अच्छा तथा प्राइस में काफी कम होता है इसमें हर एक Keys के अंदर स्प्रिंग तथा कनेक्टर लगा होता है जिसे दबाने पर आवाज भी निकलती है और इसके अलावा यह कीबोर्ड आम कीबोर्ड के अपेक्षा काफी तेज चलता है

8. Membrane Keyboard

यह की-बोर्ड सिलिकॉन जैसे नरम पदार्थ से बनाया जाता है जो काफी flexible होता है जिसे छोटे और गोलाकार में मोड़ना काफी आसान होता है

जिसके कारण इसे मोड़ कर कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है इसके अलावा यह दाम में भी काफी कम होता है

Keyboard के कुछ Shortcut Keys (Keyboard Shortcut Key Hindi)

1. Alt + Tab

इसका इस्तेमाल प्रोग्राम को स्विच करने के लिए किया जाता है

2. Alt + F4 + Enter

इसका इस्तेमाल शॉर्टकट मैं कंप्यूटर या लैपटॉप को Shut Down करने के लिए किया जाता है

3. Alt + f4

इस कुंजी का इस्तेमाल किसी भी प्रोग्राम को Close करने के लिए किया जाता है

4. Window + D

इसका इस्तेमाल लैपटॉप या कंप्यूटर मैं सभी Open tab या window को minimise करके directly desktop में जाने के लिए किया जाता है

5. F12

इस कुंजी का इस्तेमाल ज्यादातर MS Office के लिए काफी जरूरी होता है क्योंकि कई लोग किसी भी तरह की File को Edit करने या बनाने के बाद save करने के लिए ऑप्शन ढूंढते रहते हैं

लेकिन अगर आप यही इस F12 Keys को दबाते हैं तो इससे आप अपना file तुरंत renam करके save कर सकते हैं

लेकिन अगर आप प्रक्रिया को लैपटॉप में करना चाहते हैं तो (Fn + F12) का इस्तेमाल कर सकते हैं

6. Ctrl + N

इस keys इस्तेमाल MS Office में किसी भी File या Document को बनाने के लिए blank space डायरेक्ट लाने के लिए किया जाता है

7. Ctrl + T

इस keys का इस्तेमाल Browser के अंदर शॉर्टकट में new tab open करने के लिए क्या जाता है

8. Ctrl + H

इसका इस्तेमाल किसी भी Browser के history को directly open करने के लिए किया जाता है

9. Ctrl + shift + N

इसका उपयोग कंप्यूटर के ब्राउजर में डायरेक्टली Incognito mode मैं open करने के लिए किया जाता है

10. Ctrl + J

इसका उपयोग कंप्यूटर के ब्राउज़र में डायरेक्टली download Menu को देखने के लिए किया जाता है

11. Ctrl + D

इसका उपयोग किसी web page को bookmark करने के लिए किया जाता है

12. Ctrl + Click

इसका इस्तेमाल कंप्यूटर के ब्राउजर में search करने के बाद आइए हुए वेबसाइट को एक-एक करके new tab में open करने के लिए ctrl button को दबाए रखना होता है और उस website पर Click करना होता है जिसे आप new tab में open करना चाहते हैं

13. Ctrl + Shift + T

इसका इस्तेमाल कंप्यूटर के ब्राउज़र में गलती से delete किए हुए last tab को पुनः वापस restore करने के लिए उपयोग किया जाता है

14. Ctrl + alt + delete

इसका इस्तेमाल Task Manager को directly open करने के लिए किया जाता है

15. Ctrl + Z

इसका इस्तेमाल गलती से Delete किए हुए किसी भी file या text को undo करने के लिए किया जाता है

16. Ctrl + Y

इसका इस्तेमाल किसी भी file या text को Undo करने के बाद फिर से पुनः redo करने के लिए उपयोग किया जाता है

17. Shift + Arrow

इसका इस्तेमाल किसी भी Text को select करने के लिए किया जाता है जैसे कि अगर आपको Text के दाएं और select करना है तो ( shift + > ) keys को दबा सकते हैं

18. Ctrl + A

इसका इस्तेमाल all file या all text को select करने के लिए उपयोग किया जाता हैं यानी आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में दिख रहे सभी फाइल या टेक्स्ट हो एक साथ select करने के लिएइस keys का प्रयोग कर सकते हैं

19. Ctrl + C

इसका इस्तेमाल किसी भी selected text या file को Copy करने के लिए किया जाता है

20. Ctrl + V

इसका इस्तेमाल Copy किए हुए किसी भी file या text को paste करने के लिए किया जाता है

Note – यह लेख कीबोर्ड की पूरी जानकारी पर आधारित था। जिसमे आपको बताया गया है, की Keyboard क्या है (What is Keyboard in Hindi) इसके अलावा इसमें आपको कीबोर्ड कितने प्रकार का होता है, और कुछ Shourtcut Key के बारे में भी बताया गया था। मुझे उम्मीद है, की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित किस भी तरह का कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे अपने किसी भी एक दोस्त के साथ जरूर शेयर करें, धन्यावाद।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here