iPhone EMI पर कैसे लें? Step by Step पूरी जानकारी

0
iPhone EMI Par Kaise Le

ईएमआई पर आईफोन लेना बहुत सहज और सरल है, अगर आपको इसकी पूरी जानकारी है। यहां हम इसी विषय पर एक विस्तृत चर्चा करेंगे। ताकि आपको इस संबंध में सभी सवालों के ज़वाब मिल सकें। फिर भी अगर कुछ बचता है तो आप आगे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

वास्तव में ‘ईएमआई’ पर आईफोन लेने का सीधा मतलब है आसान मासिक किश्तों में उसकी पूरी कीमत की भुगतान की सुविधा। हम जानते हैं कि आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन आते जा रहे हैं। दूसरी तरफ मोबाइल फोन आज हमारी कुछ मौलिक ज़ूरूरतों में शामिल हो चुका है। आईफोन एक उच्च स्तरीय और बेहतरीन मोबाइल माना जाता है।

ज़ाहिर है कि अक्सर आईफोन हममें से ज्यादातर के बजट-दायरे में नहीं आ पाता। ऐसे में ईएमआई पर आईफोन लेने का विकल्प सबसे कारगर साबित होता है। ईएमआई पर आईफोन लेने से आप पर उसकी भारी-भरकम कीमत एकमुश्त चुकाने का भार नहीं आता। और इस तरह आप एक उम्दा मोबाइल सेट का इस्तेमाल बेफ़िक्री से कर सकते हैं।

 iPhone Emi Par Kaise Le

 बता दें कि ईएमआई या कहें लोन पर आईफोन लेने के लिये ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों ही तरीके मौजूद हैं। बस आपको इसकी जानकारी होनी चाहिये। ईएमआई पर आईफोन लेने को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसा भी तरीका अपनायें, आपको वेबसाइट पर या फिर दुकानदार को कुछ जरूरी कागजात उपलब्ध कराने होंगे। जिसके सत्यापन यानी ‘वैरीफ़िकेशन’ के पश्चात् ही आपको ईएमआई पर आईफोन मिलता है।

ईएमआई पर आईफोन लेने के लिये जरूरी दस्तावेज़ 

ईएमआई पर आईफोन खरीदने के लिये आपको अपना आईडई-प्रूफ़ यानी फोटो पहचान पत्र, पैनकार्ड, आधार कार्ड और बैंक-खाते का ब्यौरा देने वाले कागजात उपलब्ध कराने होते हैं। इन दस्तावेजों के माध्यम से आपका ‘सिबिल-स्कोर’ चेक किया जाता है। जिससे लोन यानी ऋण लेने की आपकी पात्रता की जांच होती है, और उसी अनुसार आपको आईफोन के लिये लोन मिल जाता है।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

ऑनलाइन ईएमआई पर आईफोन लेने का तरीका 

ऑनलाइन ईएमआई पर आईफोन लेने का तरीका काफी सुगम है। हम यहां ईएमआई पर आईफोन लेने संबंधी जानकारी की क्रमबद्ध रूप से, यानी ‘स्टेप बाई स्टेप’ चर्चा करेंगे। अगर आप ईएमआई पर आईफोन लेना चाहते हैं तो आप बस इन्हें ‘फ़ॉलो’ करते जाइये –

  • ईएमआई पर आईफोन खरीदने की ऑनलाइन प्रक्रिया में सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट या अमेजन जैसी उस ई-कॉमर्स साइट में, जहां से आप खरीदारी करना चाहते हैं, अकाउंट बनाकर उसको खोलना होगा।
  • उस साइट पर पहुंचकर ‘प्रोडक्ट-सर्च’ के विकल्प पर क्लिक करें। यहां आप जो आईफोन खरीदना चाहते हैं उसका नाम डालें, और फिर दिखने पर उस पर क्लिक करें।
  • अपने पसंदीदा आईफोन की सारी जरूरी जानकारियां प्राप्त कर लेने के बाद उसकी खरीदारी के लिये ‘बाय नाउ’ का विकल्प चुनें।
  • अब आपके सामने जो नया पेज खुलेगा उस पर आपका डिलीवरी करने का ‘एड्रेस’ पता, और जो ‘प्रोडक्ट’ आप खरीदने वाले हैं यानी आईफोन के बारे में सारा विवरण दर्ज होगा। जिसे आपको कायदे से समझ लेना चाहिये।
  • इसके बाद कंटिन्यू (continue) पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपके सामने भुगतान यानी पेमेंट करने से संबंधित विभिन्न विकल्प नज़र आते हैं, यहां आप अपने मनमाफिक पेमेंट का तरीका चुन सकते हैं।
  • यहां भुगतान यानी पेमेंट करने के विभिन्न विकल्पों में से आपको ‘ईएमआई पे पर मंथ’ (EMI pay per month) पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद जो पेज आपके सामने खुलकर आता है उसमें तमाम बैंकों के नाम होंगे। अब जिस बैंक का आपके पास क्रेडिट-कार्ड हो उसे चुनें।
  • अपने क्रेडिट-कार्ड से संबंधित बैंक के नाम पर क्लिक करते ही आपको सामने ईएमआई यानी प्रतिमाह किश्तों की रकम, और इस तरह आईफोन की कुल कीमत अदा करने की समय-सीमा दिखेगी। जिसे यहां आप अपनी क्षमता और सहूलियत के मुताबिक चुन सकते हैं।
  • ईएमआई का विकल्प चुनकर आगे बढ़ने पर आपको अपने क्रेडिट-कार्ड का नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां, जैसे उसकी ‘एक्सपायरी-डेट’ वगैरह की सूचना देनी होगी।
  • इतना सबकुछ हो जाने के बाद एक बार फिर से कंटिन्यू (continue) विकल्प पर क्लिक करते ही आपके पसंदीदा आईफोन का ‘ऑर्डर’ बुक हो जाता है। और इसके साथ ही आपको आपके आईफोन के ‘डिलीवर’ होने की डेट भी दे दी जाती है।

इस तरह हम देख सकते हैं कि ऑनलाइन ईएमआई पर आईफोन लेने का तरीका कितना आसान है। ऑनलाइन ऑर्डर बुक करने के बाद ईएमआई यानी आसान मासिक किश्तों पर अपना मनपसंद आईफोन घर बैठे मंगा सकते हैं।

ऑफ़लाइन ईएमआई पर आईफोन लेने का तरीका 

  • कभी-कभी हममें से कुछ लोग न जानकारी होने या दूसरी वजहों से ऑनलाइन की  बजाय सीधे बाजार से, यानी ऑफ़लाइन ईएमआई पर आईफोन लेना चाहते हैं। ऑफ़लाइन ईएमआई पर आईफोन लेने के लिये तरीका इस प्रकार है –
  • ऑफ़लाइन ईएमआई पर आईफोन लेने के लिये सबसे पहले तो आप बाजार जाकर किसी भरोसेमंद ब्रांड के अपने मनपसंद आईफोन का चुनाव करें।
  • अपने लिए उपयुक्त आईफोन चुन लेने के बाद आप दुकानदार से उसकी वाज़िब कीमत, और उसे ईएमआई यानी मासिक किश्तों के आधार पर लेने की बात कर सकते हैं।
  • आसान मासिक किश्तों यानी ईएमआई पर आईफोन लेने के लिये दुकानदार हमें तरह-तरह की योजनाएं यानी ‘स्कीम्स’ बताते हैं, जिसमें मासिक किश्तों की अलग-अलग रकम और उन्हें चुकाने की अलग-अलग समयावधि आपके सामने आती है। तब आप उनमें से अपने माफ़िक ईएमआई प्लान का चयन कर सकते हैं।
  • ईएमआई पर आईफोन लेने के लिये जमा किये जाने वाले जरूरी दस्तावेजों में आपको अपना आधार कार्ड, बैंक और क्रेडिट-कार्ड की डिटेल्स, पैनकार्ड आदि उपलब्ध कराना होता है।
  • आपके द्वारा अपने अनुकूल आईफोन और ईएमआई प्लान चुन लेने के बाद सभी दस्तावेजों को जांचकर दुकानदार आपको ‘डाउनपेमेंट’ जमा करने को कहता है, और इसके बाद आपका खरीदा गया आईफोन उसके बिल के साथ आपको सौंप देता है।

निष्कर्ष 

इस तरह हमने ऑफ़लाइन, यानी सीधे बाजार जाकर किसी दुकान से अपने मनपसंद आईफोन को आसान मासिक किश्तों यानी ईएमआई पर लेने का तरीका देखा। इसके पहले हमने ऑनलाइन घर बैठे ईएमआई पर आईफोन लेने की प्रक्रिया भी समझी। ऑनलाइन ईएमआई पर आईफोन लेने के लिये आपके पास क्रेडिट-कार्ड होना चाहिये,

जबकि ऑफ़लाइन तरीके में आपको जरूरी दस्तावेजों के साथ एक निश्चित रकम ‘डाउनपेमेंट’ के रूप में जमा करके हाथों हाथ अपना पसंदीदा आईफोन घर ला सकते हैं। देखें तो ये दोनों ही तरीके काफी सहज और सुगम हैं, जिसके ज़रिये हम आसानी से ईएमआई पर आईफोन खरीद सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here