Google Cloud क्या है | Google Cloud Platform

0
Google Cloud Kya Hai

क्या आप Google Cloud क्या है (Google Cloud in Hindi) इसके बारे में जानते है। अगर नहीं तो आज हम Google Cloud Platform के बारे में इस लेख में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानेगे। जिस तरह से गूगल के बहुत सारे Product है, उसी तरह से Google Cloud Platform भी गूगल का एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है। तो आइये सबसे पहले जानते है, गूगल क्लाउड क्या है –

Google Cloud क्या है (Google Cloud in Hindi)

Google Cloud गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसकी मदद से आप Application, Website, और Services आदि को एक ही जगह से मैनेज कर सकते है। जब से गूगल ने अपना Google Cloud Platform लॉन्च किया है, तब से गूगल क्लाउड की मदद से पढ़ाने, सिखने और रीसर्च आदि में बहुत ज्यादा बदलाव हुआ है। गूगल क्लाउड का उपयोग आज सभी जगह पर किया जा रहा है।

Google Cloud Platform कैसे काम करता है?

वर्तमान समय में Cloud Computing बढ़ती जा रही है। Cloud Computing के द्वारा Hardware और Software को Remote द्वारा आसानी से Manage किया जा सकता है। गूगल क्लाउड आपको एक साथ बहुत सारी Services प्रदान करता है, यहाँ पर मौजूद सभी टूल्स को आप Web इंटरफ़ेस द्वारा आसानी से मैनेज कर सकते है। गूगल क्लाउड आपको बहुत सारी Services देने के अलावा Ala Carte भी प्रदान करता है, जहाँ पर आप अपनी जरुरत के अनुसार बहुत से Resources का उपयोग करके अपना खुद का एक नया Interface बना सकते है।

जब आप एक बार Google Cloud Platform पर अपनी सभी जरूरतों के अनुसार अपनी Services को चुन लेते है, तो इसके बाद आप सभी चीजों को गूगल क्लाउड की मदद से आसानी से मैनेज कर सकते है। जब आप अपना Dashboard अपने अनुसार बना लेते है, तो इसके बाद आप Google Cloud Platform Console की मदद से जो भी Project बनाते है, या फिर आपकी Team का कोई अन्य सदस्य कोई Project बनता है, तो आप यह भी पता लगा सकते है, की आपकी टीम के किस सदस्य ने कौन से Service उपयोग की है।

Google Cloud Platform Services

अभी तक आपको यह तो पता चल गया है, की Google Cloud क्या होता है? तो हम Google Cloud Platform Services के बारे में जानेगे। इससे पहले आपको बता दें, की अगर आपको गूगल के बारे में पूरी जानकारी और इसके इतिहास के बारे में जानना है, तो आप Google क्या है इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। तो आइये जानते है, गूगल प्लेटफार्म की सर्विसेज के बारे में –

  • Google App Engine
  • Google Cloud Storage
  • Google Compute Engine
  • Google Container Engine

Google App Engine

Google App Engine गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक Service है, जो की PaS पर आधारित है। PaS का फुल फॉर्म Platform As a Service होता है। Google App Engine वेब डेवलपर और इंटरप्राइजेज को एक ऐसी सेवा प्रदान करती है, जिसकी मदद से वेब डेवलपर और इंटरप्राइजेज Google Hosting की Internet सर्विसेज का उपयोग कर पाते है। Google App Eninge को GAE भी कहते है। GAE के द्वारा आप एक Scalable Applications भी बना सकते है, इसका मतलब है, एक ऐसी App जिसे जरुरत के अनुसार कम या ज्यादा किया जा सकता है।

Google Cloud Storage

Cloud Storage को इस तरह से बनाया गया है, की यह बड़े से बड़े असंचरित Data को भी आसानी से Manage कर सकता है। साथ ही आप इसका Backup सर्वर से दूर रहकर भी ले सकते है।

Google Compute Engine

Google Compute Engine गूगल क्लाउड प्लेटफार्म की एक ऐसी सर्विस है, जिसे Global Infrastructure पर बनाया गया है। जो की Google Search Engine YouTube और Gmail के साथ साथ अन्य सभी Services को चलता है।

Google Container Engine

Google के Public Cloud में उपयोग होने वाले Docker Containers के Managment के लिए Google Container Engine एक Orchestration System है।

Google Cloud Platform Other Services List

आपको ऊपर कुछ गूगल क्लाउड की Services के बारे में बताया गया है। इसके अलावा भी Google Cloud Platform की बहुत सारी Services है, तो आइये जानते है, Google Cloud Platform Services List के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में –

AI and Machine Learning

Google Cloud के AI टूल सबसे बेहतर Research and Technology से लैस है, जिससे की किसी भी डेवलपर्स को किसी तरह की समस्यां का सामना करना ना पड़ें। Google के AI Tools की मदद से डेवलपर्स किसी भी समस्यां का हल आसानी से निकल लेते है। और समय समय पर Google Cloud अपने सभी AI टूल्स को अपडेट करता रहता है। जिससे की डेवलपर्स का भरोसा बना रहे है। Google Cloud के अंतर्गत आने वाले कुछ Tools के नाम इस प्रकार है –

  • Vertex AI
  • Vertex AI Workbench
  • AutoML
  • Cloud Inference API
  • Cloud Natural Language
  • Dialogflow
  • Deep Learning Containers
  • Speech-to-Text
  • Text-to-Speech
  • Translation AI

Google Cloud Compute

Google Cloud Compute के अंतर्गत गूगल के ऐसे Tools आते है, जो आपको हाई Speed से सभी चीजों को Calculate करके देता है। इसके अलावा आप बड़े से बड़े Database को भी Compute के द्वारा मैनेज कर सकते है। साथ ही आप Cloud-Native Apps With Scalable Virtual Machines के साथ बना सकते है। Google Cloud Compute की कुछ Services के नाम इस प्रकार है –

  • Compute Engine
  • Migrate for Compute Engine
  • Tau VMs
  • Cloud GPUs
  • Spot VMs
  • Sole-Tenant Nodes
  • Confidential Computing
  • Google Kubernetes Engine

Google Cloud Smart Analytics Solutions

Google Cloud Smart Analytics आपको बहुत सारे Toosl Provide करता है। जिनकी मदद से आप अपने Intelligence-Driven Organization को बना सकते है। यह AI और Internet Scale Services के Innovation पर आधारित है। जिसके अंतर्गत Google की अन्य Services जिनमे Search Engine Maps YouTube और Gmail शामिल है। सभी Organization आज अपने Data को Create करने के लिए Google Cloud का Use कर रहे है। क्योकिं इससे बड़ा कोई और साधन नहीं है। गूगल क्लाउड Smart Analtics के अंतर्गत आप यह सभी कार्य कर कर सकते है –

  • Data Warehouse Modernization
  • Data Lake Modernization
  • Streaming Analytics
  • Business Intelligence
  • Geospatial Analytics & AI

Google Cloud Platform Certificate

गूगल ने Google Cloud Platform से सम्बंधित कई Traning Program भी बनाये हुए है। जिसमे Cloud Infrastructure, Machine Learning, G-Suite Administration और Application Development के अलावा और भी कई Programe शामिल है। यह IT Professional के लिए मुख्यरूप से तीन Certificate देता है, जिनमे Certified Professional Cloud Architect, Certified Professional Data Engineer, और Certified Professional G Suite Administrator शामिल है।

Note – यह लेख गूगल क्लाउड के बारे में था। जिसमे आपको Google Cloud क्या है (Google Cloud in Hindi) के बारे में बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here