Google Business Cloud Storage क्या है (Google Business Cloud Storage in Hindi)

google cloud storage kya hai in hindi

Google Cloud Storage क्या है (What is Google Cloud Storage in Hindi)

Google Cloud Storage गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक ऑब्जेक्ट सर्विस है। यह बहुत ही शानदार सुविधाएँ उपलब्ध कराता जो की आपके Development को आसान बना देती है। यह यह आपके Operating Overheads को कम करने में भी मददगार होती है। Google Cloud Storage कई अलग अलग सर्विस प्रदान कराता है।

अगर आप एक ऐसी Storage ढूंढ रहे है, जिसके बाद आपको कही और ना जाना पड़ें, तो आपके लिए Google Cloud Storage एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आसान भाषा में आप इसे किसी भी REST API की मदद से प्राप्त कर सकते है। यह टेराबाइट स्केल तक बढ़ने वाली प्रत्येक Object के साथ अनिश्चित काल तक विस्तार कर सकता है। जो की एक दिलचस्प बात है।

Cloud Storage में Object को अलग अलग “नेमस्पेस” के Group में रखा जाता है, जिन्हे Bucket कहते है। हालाकिं एक Bucket कई चीजों को अपने अंदर रख सकती है, लेकिन सिर्फ एक वास्तु से सिर्फ एक ही Bucket सम्बंधित होती है। Storage के लिए यह मॉडल Cloud Negative Systems में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।

ऐसा इसलिए है, क्योकिं इसकी कम कीमत और लागत सर्वर रहित Approach and Simplicity के साथ मिला हुआ है। Data Copy, Availability, Integrity, Capacity Planning आदि का सभी भारी कार्य इसके बढ़ Cloud Provider पर छोड़ दिया जाता है। Object Storage में एक कमी है, इसमें आप REST API के अलावा किसी भी और तरीके से अपने Data को एक्सेस नहीं कर सकते है।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Google Cloud Storage Classes, and Management Rules

Google Cloud Storage की कुछ सबसे कम रेटिंग वाली Functionalities में अलग अलग Storage Class के विकल्प है, जो की Data Bucket के लिए Lifecycle Management Rules का Use करती है। इन सभी Services का उपयोग करने से Price और चल रहे Operating Expenses में भारी अंतर देखने को मिलता है।

Google Storage Classes

Google Cloud Storage में तीन प्रकार की Classes होती है, जिनमे Standard, Nearline, or Coldline शामिल है। इसमें से आपको अपनी Bucket के लिए एक क्लास का चयन करना होता है। आमतौर पर सबसे सामान्य तरीका Standard Class को चुनना है। जहाँ पर आप अपनी Bucket को एक Unique Single Google Cloud क्षेत्र में रखने या फिर कई अन्य क्षेत्रों में Archived करने के विकल्प को चुन सकते है। यह अलग अलग परिस्थियों में भी अच्छी तरह से कार्य करता है, क्योकिं यहाँ पर Stroge की क्षमता बढ़ जाती है।

हालाकिं कई बार ऐसा मामला भी आ जाता है, जहाँ पर बार बार Data को Access करना करना पड़ता है, इसके लिए Low Availability पूरी तरह से ठीक नहीं होती है। अगर आप अपने Data को बार बार Access करना चाहते है, तो इसके लिए आप Nearline, or Coldline में से किसी भी Storage को चुन सकते है। यह आपकी Standard Storage की तुलना में कीमत को आसानी से 50% तक कम कर सकते हैं।

Nearline Storage Class को महीने में एक बार आराम से Access किया जा सकता है, क्क्योंकिं यह Data के लिए ही बनाया गया है। उदहारण के लिए : आप अगर अपने उपयोग किये गए Data की महीने की Report तैयार करना चाहते है, तो आप यहाँ से रिपोर्ट तैयार कर सकते है। वही अगर हम दूसरी और Coldline Storage क्लास की बात करें, तो इसे बहुत कम बार Access किया जा सकता है। इसके लिए हम ऐसा कर सकते है, की कोल्डलाइन स्टोरेज को हम एक साल में एक या दो बार ही एक्सेस कर सकते है।

Lifecycle Management Rules

Storage Classes में अगर आप ठीक से सभी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते है, तो आपको एक ही प्रकार के Data को अलग अलग Lifecycle के दौरान उसे ठीक करने की आवश्यकता हो सकती है। उदहारण के लिए यदि आप अपनी किसी भी एक Application को Log स्टोर करने के लिए Google Cloud Storage की Bucket का Use करते है,

तो ऐसे में आपको शुरूआती महीने में अपने पुरे Data की एक File को अपने पास Store करके रखना चाहिए, एक Backup के तोर पर। जब भी आप अपने Cloud Storage के साथ किसी तरह से छेड़छाड़ या फिर Data को Replace करने पर आपके पास उपलब्ध बैकअप से आप सभी Data को फिर से प्राप्त कर सकते है।

Google Business Cloud Storage लेख के बारे में –

यहाँ पर आपको Google Cloud Storage के बारे में एक छोटी सी जानकारी दी गयी है। जिसमे आपको Google Cloud Storage के बारे में बताया गया है। मुझे उम्मीद है, की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपका Google Cloud Storage in Hindi इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप कमेंट करके जरूर बता सकते है। इस लेख को अपने किसी भी एक दोस्त के साथ जरूर शेयर करें, लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here