Google Account Ko Delete Kaise Kare | गूगल अकाउंट डिलीट करने का आसान तरीका

0
Google Account Ko Delete Kaise Kare

Google Account को Delete कैसे करें यह एक बहुत ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न है। क्योकिं कई बार ऐसी Condition आ जाती है, जब हमारा Gmail Account हैक हो जाता है, या फिर उसमे किसी प्रकार की समयस्या आ जाती है। अगर आप एक ब्लॉगर है, तो जब आपका AdSense Disable हो जाता है, तो ऐसे में भी हमें अपनी Gmail ID Remove करनी पड़ जाती है।

जब आप अपना Google Account एक बार Delete हो जाता है, तो फिर Google के पास से आपकी उस Email Account की सारी Information Remove हो जाती है। और फिर आप इस गूगल अकाउंट को फिर से उपयोग नहीं कर सकते है। आपको इस लेख में हम Google Account Ko Delete Kaise Kare इससे सम्बंधित सारी जानकारी देने वाले है।

आपको बता दें, की अपना Google Account Delete या Remove करने से पहले पहले वहां से अपनी Gmail, Photos और Contact आदि की File को Download कर लें। और जहाँ जहां पर आपकी यह वाली Gmail ID लगी हुई है, वहां से इसको हटाकर दूसरी ईमेल लगा दें। इसके बाद ही अपने अकाउंट को डिलीट करें। तो आइये अब जानते है, की आप किस तरह Google Account Ko Kaise Delete Kare –

Google Account Ko Delete Kaise Kare

अगर आपके पास कंप्यूटर या लेपटॉप है, तो आपको किस तरह से Google Account को Delete करना चाहिए। तो आइये जानते है –

Step 1 – लेपटॉप पर अपना Google Account Remove करने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में Gmail को ओपन करना है। इसके बाद आपके सामने निचे दिए गए Screenshot की तरह एक इंटरफ़ेस आएगा। यहाँ पर आपको अपनी Gmail और Password डालना है।

Google Account Kaise Remove Kare

Step 2 – इसके बाद आपकी Gmail ID खुल जाएगी अब आपको Right Corner में Click करना है। और Account पर Click करना है। जिस तरह से आपको निचे Screenshot में दिखाया गया है।

Google Account Kaise Remove Kare

Step 3 – इसके बाद आपके सामने निचे Screenshot में दिखाए गए अनुसार इंटरफ़ेस आएगा। यहाँ पर आपको Privacy & Personalisation पर क्लिक करना है।

Google Account Kaise Remove Kare

Step 5 – इसके बाद आपको पेज Scroll करना है, और निचे आना है। यहाँ पर आपको “Download or Delete Your Data” का Option नजर आएगा यहाँ पर आपको दो विकल्प नजर आएगा जिसमे “Download Your Data” और “Delete A Google Service” विकल्प मौजूद है। अगर आपको अपनी Gmail का पूरा Data Download करना है, तो आपको Download Your Data विकल्प पर Click करना है। लेकिन हमें यहाँ पर अपना Google Account Delete करना है। तो इसके लिए आपको “Delete A Google Service” पर Click करना है। जिस प्रकार आपको निचे Screenshot में दिखाया गया है।

Google Account Kaise Remove Kare

Step 5 – अब आप से आपके अकाउंट का Password माँगा जायेगा। यहाँ पर आपको अपने Google Account का Password डालना है।

Apna Google Account Kaise Delete Kare

Step 6 – इसके बाद आपको यहाँ पर फिर से दो विकल्प नजर आयंगे जहाँ पर “Download Data” और Gmail यहाँ पर आपको अपना Google Account Delete करने के लिए Gmail के समने दिए गए Trash के Icon पर Click करना है। जैसा आपको निचे Screenshot में दिखाया गया है।

Apna Google Account Kaise Delete Kare

Step 7 – इसके बाद आपके सामने एक New पॉपअप खुलेगा जिसमे आप से एक Email Address माँगा जाएगा। यहाँ पर आपको अपना कोई भी एक ऐसा Email Address डालना है, जो उस टाइम आपके पास हो क्योकिं जो ईमेल आप यहाँ पर डालेंगे उस पर एक Verification जायेगा।

Apna Google Account Kaise Delete Kare

Step – 8 जब आप अपना Alternative Email डाल देते है, तो इसके बाद आपको “Send Verification Email” के Button पर क्लिक करना है। इसके बाद आप से आपकी Email का Password पूछा जायेगा। यहाँ पर फिर से आपको अपनी ईमेल का पासवर्ड डालना है।

Step 9 – अब आपके Alternative ईमेल एड्रेस पर एक Deletion Link भेजा जायेगा। आपको उस लिंक पर क्लिक करना है। जैसा की आपको निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Apna Google Account Kaise Delete Kare

Step 10 – जब आप अपने Alternate ईमेल एड्रेस पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने निचे दिखाए गए स्क्रीनशॉट की तरह एक इंटरफ़ेस नजर आएगा। आपको निचे दिए गए Check के अनुसार Click करके Delete Gmail पर Click कर देना है।

Apna Google Account Kaise Delete Kare

Step 11 – इसके बाद आपको Done पर Click करना है, और इस बटन पर क्लिक करते ही आपका Google Account Delete हो जायेगा।

Apna Google Account Kaise Delete Kare

जिस तरह से आपको इस लेख में बताया गया है, ठीक उसी तरह से आपको Step by Step चीजे फॉलो करनी है। इसके बाद आपका Google Account Permanently Delete हो जयेगा।

Conclusion

इस लेख में आपको विस्तार से बताया गया है, की आप अपने Google Account Ko Delete Kaise Kare? लेकिन आपको यहाँ पर अपनी Email ID को Delete करने से पहले एक बात का ख्याल रखना चाहिए। जब आप अपनी ईमेल को डिलीट कर देते है, तो इस मेल पर आपके जितने भी YouTube Channel AdSense Account और Blog आदि होंगे सभी Delete हो जायेंगे। और आपका Google Play Store भी रिमूव हो जायेगा। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमसे कम्मेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here