10 ऐसे गेम जिससे पैसा मिलता है? गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए

0
Game Jisse Paisa Milta Hai

Game Jisse Paisa Milta Hai : गेम खेलिए और पैसा कमाइए है न काफी मजेदार बात, क्योंकि यहां आपको फन के साथ गेम खेलते-खेलते पैसे कमाने का भी मौका मिलता है। चाहे बच्चे हो या फिर बड़े सभी को गेम खेलना काफी पसंद होता है, इसलिए आज हम आपको ऐसे गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं। इन गेम्स को खेलकर आप paytm cash earn कर सकते हैं।

लेकिन आपको बता दें किसी भी मनी अर्निंग गेम को डाउनलोड करने से पहले आपको उसके बारे में यह जरूर जान लेना चाहिए कि एप्प रियल है या फिर फेक। क्योंकि आज के समय प्लेस्टोरे पर काफी सारे फेक एप्प भी हैं। आज हम आपको ऐसे भरोसेमंद गेम के बारे में बताएंगे जिन्हे खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं। जिन एप्प के बारे में हम बताने जा रहे हैं उन्हें आप बेझिझक इस्तेमाल कर सकते है।

बहोत से लोग गेम को सिर्फ मनोरंजन या फिर टाइम पास के तोर पर इस्तेमाल करते हैं, उन लोगों के लिए यह सभी गेमिंग एप्प पैसे कमाने के उपयोग में काफी बेहतर रहेंगे, क्योंकि मनोरंजन के साथ-साथ गेम खेलकर वह पैसे भी कमा लेंगे।

लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि, आप जो भी गेम खेलें उसमे आपको अच्छा खासा एक्सपीरियंस होना चाहिए, जिससे कि आप आसानी से जीत हासिल कर सकें। क्योंकि अगर आप किसी गेम में पैसे लगाते हैं, तो आप जीतने के साथ हार भी सकते हो।

गेम खेल कर कैसे पैसे कमाए

अगर आप एक अच्छे खिलाडी है, किसी गेम को आप अच्छी तरह से कण्ट्रोल में खेल सकते है, तो आप बहुत ही आसानी से गेम खेलकर पैसे बना सकते है। इसके लिए आपको एक स्मार्टफोन और फ़ास्ट इंटरनेट की जरूरत होती है, जो कि आजकल हर किसी के पास मौजूद होता है।

अगर आप एक स्टूडेंट है, तो इन मोबाइल गेमिंग अप्प के जरिये आप मौज मस्ती के साथ अपना पॉकेट मनी भी निकाल पाएंगे। तो आइये जानते है, गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

1. GetMega

Get Meta

Getmega एक रियल एप्प है जिसे खेलकर पैसा कमाया जा सकता है। इसे Megashots Internet Pvt Ltd ने स्वयं संचालित किया है। अगर बात करें इस गेमिंग प्लेटफार्म की सिक्योरिटी की तो यह 100% सुरक्षित है, क्योंकि इसे RNG तथा AIGF के द्वारा सर्टिफिकेशन मिला हुआ है।

इसी कारण यहां आपको 100% रियल प्लेयर मिलेंगे। यहाँ आपको Carrom, Ludo, जैसे 12 से ज्यादा गेम मिलेंगे, जिन्हे खेलकर आप रोज़ाना 5,000 से ज्यादा तक की कमाई कर सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें Getmega न्यू यूज़र्स के लिए कूपन कोड “LISTB100” प्रोवाइड करवाता है, जिससे उन्हें पहले डिपाजिट पर 200% कैशबैक मिलता है। यहां पर आप सिर्फ ₹1 से गेम खेल सकते है।

Getmega में 24*7 लीडरबॉर्ड चलते हैं, इसमें पार्टिसिपेट करके आप हर महीने करीब 10 लाख रूपये तक का प्राइज जीत सकते है और इस पैसे को आप बैंक, पेटीएम, फ़ोनपे तथा UPI के जरिये निकाल सकते हैं।

  • यह सिक्योरिटी में AIGF और RNG के द्वारा प्रमाणित है।
  • इसमें आपको प्लेयर के साथ वीडियो चैट की भी सुविधा मिलती हैं।
  • यहां आपको 24*7 लाइव चैट कस्टमर सपोर्ट मिलता है।
  • हर दिन लैडरबॉर्ड में फ्री एंट्री ले सकते है।
  • कमाए हुए पैसे 1 मिनट के में बैंक में ट्रांसफर किये जा सकते हैं।
  • यहां Carrom और Ludo जैसे 12 से ज्यादा गेम मौजूद हैं।

2. Dream11

Dream11 App

Dream11 सबसे प्रचलित पैसा कमाने वाले गेमिंग एप्प में से है जिसके बारे में सब जानते हैं। इस एप्प का एड आपने कभी न कभी Tv पर ज़रूर देखा होगा। यह बेहद ही प्रचलित मोबाइल गेमिंग अप्प है। Dream11 में पैसे कमाने की बात करे तो आप यहां सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है, अगर आपको क्रिकेट और फुटबॉल जैसे गेम की अच्छी जानकारी है, तो आप रोज़ाना ₹50000 तक कमा सकते है।

बस आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Dream11 डाउनलोड कर लेना है, इसके बाद आपको अपना पसंदीदा गेम सेलेक्ट करना है। अगर आप क्रिकेट पसंद करते है, तो आपको ₹10 से लेकर 1 Cr करोड़ तक का लीग जॉइन करने को मिलेगा। आप अपने बजट के हिसाब से जॉइन कर सकते है।

उदाहरण के लिए अगर आप क्रिकेट में ₹50 का league जॉइन करते हैं, तो आपको एक अच्छी टीम चुननी होगी जिसमे 1 कीपर, 1 कप्तान, 1 वाइस कप्तान और 8 टीम मेंबर सेलेक्ट करने होते हैं। अगर आपकी बनाई टीम मैच में अच्छा प्रदर्शन करती है, तो आपको उसके लिए पॉइंट मिलते हैं, अगर आपके पॉइंट आपके कॉम्पिटिटर से ज्यादा हों, तो आप जीत जाएंगे।

Dream11 एक पूरी तरह से भरोसेमंद और रियल गेमिंग एप्प है। यहां आपको जो भी पैसे मिलते हैं आप उन सभी को अपने बैंक या Paytm में ट्रांसफर कर सकते है।

3. MPL Game

MPL

जिन लोगों को सभी तरह के गेम खेलना का शौक होता है, उनके लिए MPL एक काफी अच्छा एप्प है। इसमें आपको हर तरह की गेम देखने को मिल जाएगी, जिससे आपको अपने फ़ोन में अलग-अलग गेम डॉनलोड नहीं करना पड़ेगा। आपको एक ही अप्प में सारे गेम्स मिल जाएंगे।

यह एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा या आप MPL.com पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है। यहां आप गेम खेलने के साथ-साथ एप्प को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है।

यह एप्प पूरी तरह से भरोसेमंद और वेरिफाइड एप्प है, जिसमें आप गेम प्ले या शेयर के जरिये पैसे कमा सकते है, आप इस पैसे को इंस्टेंटली अपने बैंक एकाउंट या Paytm में ट्रांसफर कर सकते है।

4. Winzo Gold

Winzo Gold

Winzo gold भी एक काफी पॉपुलर और रियल पैसा कमाने वाला गेम एप्प है, यहां आप किसी भी गेम को खेल कर पैसा कमा सकते है। इस एप्प में आपको 20 से ज्यादा गेम देखने को मिल जाते है, जिसे खेलकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

गेम खलने के साथ ही आपको इसमें रेफर सिस्टम भी मिलता है, आपको रेफर करने पर एक रेफर के लिए ₹10 मिलते हैं। यहां आपको Gk, History, Bollywood आदि से जुड़ी क्विज़ गेम देखने को मिलेंगी। आप अपने नौलेज के अनुसार कोई भी गेम खेल सकते है।

यह एप्प भी आपको प्लेस्टोरे पर मिल जायेगा, आप डायरेक्ट वहां से इसे डॉनलोड कर सकते है। इसके बाद आपको अपने नंबर से Signup करना होता है और आप अपने मनपसंद गेम खेल सकते है। यहां आपने जो भी पैसा कमाया उसे आप तुरंत अपने Paytm wallet में भेज सकते है।

5. Bulb Smash

Bulb Smash

यह पैसे कमाने के लिए काफी पुराना एप्प है और यह काफी पॉपुलर भी है, यह एप्प 2017 में लॉन्च किया गया था। इसकी खास बात है कि यहां आपको Ads नहीं देखने को मिलते। यह एप्प भी आपको प्लेस्टोरे पर उबलब्ध हो जायेगा।

यहां आप अपने फ़ोन नंबर या अपने ईमेल के ज़रिये Signup कर सकते हैं। इसमें आपको Signup करने के साथ ही 700 coin मिल जाएंगे जिसे आप गेम खेलने में इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही में यह एप्प आपको रेफर करने के लिए ₹10 देता है। यहां पर आप जितना ज्यादा गेम खेलेंगे आपको उतने ही ज्यादा कॉइन मिलेंगे। आप इन कॉइन को paytm cash में कन्वर्ट कर अपने Paytm wallet में भेज सकते है।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

6. SWAGBUCKS

Swagbucks

अगर आप बिना पैसे लगाए गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह एप्प बेहद काम का साबित होगा। इस एप्प में आपको वीडियो, टास्क और कुछ सर्वे कम्पलीट करके अच्छा पैसा मिल सकता है।

यह एप्प आपको शेयर करने के लिए भी पैसे देता है, मतलब आप अपने refer link के जरिये किसी को एप्प डॉनलोड करवाते है, तो इसके लिए भी आपको कमिशन मिलता है।

आपको यहां जो भी पैसे मिलते हैं, आप उसे तुरंत अपने बैंक, UPI या Paytm के जरिये ले सकते है।

7. Roz Dhan

Roz Dhan App

जो लोग गेम खेलकर पैसा कमाने के साथ-साथ न्यूज़ पढ़कर भी पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं उनके लिए सबसे अच्छा एप्प है Roz Dhan, आपको बता दें यह एप्प 2018 में लॉन्च हुआ था। बात करें इसकी रेटिंग्स की तो वह 4.2 की है, जो काफी अच्छी है।

इस एप्लीकेशन में आपको signup करने के साथ ही ₹50 मिल जाएंगे जिसके इस्तेमाल से आप गेम खेल सकते है। यहां आपको पजल, वाकिंग टास्क, सर्वे जैसे गेम देखने को मिल जायेंगे।

यहां आप और ज्यादा पैसा कमाने के लिए रेफर सिस्टम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां रेफर करने पर आपको ₹12 मिलेंगे। यहां आप मिनिमम ₹200 होते ही इस पैसे को विथड्रॉ कर सकते है।

8. Qureka

Qureka Quizzes App

अगर आपको क्विज़ गेम खेलना पसंद है, तो आप Qureka एप्प की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके पास Gk, Cricket, Bollywood आदि की अच्छी नौलेज है, तो यह एप्प आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।

यह एप्प आपको प्लेस्टोरे पर मिल जायेगा, आप इसे वहां से डाउनलोड कर सकते है, इस एप्प को 10M+ लोगों ने डाउनलोड किया है, यह काफी पॉपुलर और भरोसेमंद एप्प है।

इसमें आपको रोज़ाना बम्पर ऑफर मिलते रहते है, जिसे जॉइन करके आप अच्छा पैसा जीत सकते हैं। इस पैसे को आप अपने Paytm या Bank में भेज सकते है।

9. Pocket Money

Pocket Money

इस एप्प की नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि, इस एप्प के ज़रिये आप पॉकेट मनी निकाल सकते है, साथ ही मे आप इसके ज़रिये मोबाइल रिचार्ज और मूवी बुकिंग भी कर सकते है।

इस एप्लीकेशन से आपको पैसा कमाने के लिए कुछ इजी टास्क और सर्वे कम्पलीट करने होते हैं। इसके बाद आपको यहां से जो पैसे मिलते हैं आप उससे मोबाइल रिचार्ज करने के साथ Paytm Wallet में भी ले सकते है।

10. Ludo Supreme

Ludo Supreme

दुनिया भर में Ludo गेम काफी मशहूर है, इसे आखिर कौन नही जानता है। आजकल के समय में इसे ज्यादातर स्मार्टफोन पर ही खेला जाता है और अब आप लूडो खेलकर भी पैसे कमा सकते है।

इसके लिए लूडो सुप्रीम सबसे भरोसेमंद गेम में से एक है जिसके ज़रिये आप पैसा कमा सकते हैं। यहां 50 लाख से ज्यादा लोग लूडो के ज़रिये पैसे कमा रहे है। अगर आप भी गेम खेलकर पैसे कमाने का तरीका ढूंढ रहे है, तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

यहां जीता हुआ पैसा आप UPI, Paytm और bank account के जरिये विथड्रॉ कर सकते है। आपको इसमें ₹15 signup बोनस के तोर पर मिलते हैं।

Note : आज के समय में ऑनलाइन गेम का बहुत ज्यादा क्रेज़ है, जिसकी वजह से लोग इंटरनेट पर Game Jisse Paisa Milta Hai इस तरह के सवाल सर्च करते रहते है। इसके अलावा पैसे कमाने वाले गेम के बारे में और भी कई तरह के सवाल इंटरनेट पर सर्च किये जाते है। इस लेख में हमने आपको पैसा कमाने वाले गेम के बारे में बताया है, अगर आप इन गेम को अच्छी तरह से समझने के बाद खेलना शुरू करते है, तो आप आसानी से ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here