Koo App से पैसे कैसे कमाए? [Koo App Kya Hai in Hindi]

0
Koo App Se Paise Kaise Kamaye

Koo App से पैसे कैसे कमाए? और Koo App क्या है? यह सवाल आज कल सभी के मन मैं चल रहा है। जैसा की आप सब जानते है की, Koo app आजकल काफी Trend में है। Koo एक भारतीय एप्लीकेशन है, जिसे आप भारतीय Twitter भी कह सकते है, थोड़े ही समय में Koo ने काफी लोकप्रियता हासिल करली है।

माना जा रहा है की आने वाले समय में Koo app, मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफार्म Twitter को भी टक्कर देगा। हमारे देश के Cm, Pm और कई सारी मशहूर हस्तियां Koo app का इस्तेमाल करते है। एक बार Twitter ने भारत की कुछ Policies को मानने से साफ इंकार कर दिया था जिसके चलते Koo app का निर्माण किया गया।

हमारे देश के वासियों ने भी Koo app का काफी समर्थन किया, इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत लॉन्च किया गया। यह तो Koo app के बारे में कुछ जानकारी थी, लेकिन Koo app की एक खासियत और है। जी हा आपने सही सुना Koo app की खासियत यह है की आप इसकी मदद से घर बैठे अच्छा खासा पैसा भी जेनरेट कर सकते है।

Koo app users के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है, की यह app आपको पैसा कमाने का मौका भी देता है। क्या आप भी जानना चाहते है की, Koo app se Paise kaise kamaye? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको Koo app के बारे में कुछ जानकारी देंगे की Koo app क्या है? Koo app को इस्तेमाल कैसे करे? कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Koo App क्या है?

Koo एक भारतीय एप्लीकेशन है जो की बिल्कुल Twitter की ही तरह है, इस ऐप को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लॉन्च किया गया। आप Koo app को आप Hindi, English, Kannad, Tamil, Marathi, Aasami, Bengali, Gujarati, Telugu, आदि जैसी कई भाषाओं में Use कर सकते है। Twitter में जितने भी Feature है वह सभी Koo app में Available है, इस ऐप का निर्माण Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka ने 2020 में किया।

Koo app में आप किसी की पोस्ट को लाइक सकते है, कॉमेंट कर सकते है, अपनी फोटो – वीडियो अपलोड कर सकते है, लिखित सामग्री पोस्ट कर सकते है, और आप किसी को भी फॉलो करके मैसेज भी भेज सकते है। Koo app के users में रोजाना वृद्धि हो रही है यह ऐप लोकप्रियता हासिल कर रही है।

यह जानकारी भी जरूर पढ़ें

Koo App Download Kaise Kare?

Koo App Kya Hai

Koo app को आप आसानी से Playstore से डाउनलोड कर सकते है। App को डाउनलोड करने के लिए आपको प्लेस्टोर Open करना है, और Koo सर्च करना है। आपको सबसे उपर Koo app show होगी जिसपर आपको क्लिक करना है। जैसे ही आप app पर क्लिक करेंगे आपको Green Colour का Install button show होगा, आपको उसपर क्लिक करना है। क्लिक करते ही Application download होना शुरू हो जाएगा, App download होते ही आपको ऐप को Open कर लेना है।

Koo App में अकाउंट कैसे बनाये

Koo ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको उसमे account create करना पड़ेगा, तभी आप इससे पैसा कमा पाएंगे। Account बनाने के लिए आपको इन सभी चरणों का पालन करना है।

Step 1: Application open करते ही आपको सबसे पहले, आपको भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा। आप अपनी पसंद की कोई भी भाषा चुन सकते है, जो आपको Suitable हो।

Step 2: दूसरे चरण में आपको Register करने के लिए, 3 विकल्प दिए जायेंगे आप चाहे तो Email ID से, Mobile number से, या गोगल से साइन अप करना है। सबसे अच्छा तरीका है अपना नंबर डाल कर साइन अप करना तो हम अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे और OTP प्राप्त करे वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।

Step 3: इसके बाद आप जो नंबर दर्ज किया है हा मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, आपको उस ओटीपी को वहां दर्ज करना है।

Step 4: जैसे ही आप ओटीपी दर्ज करेंगे और वेरिफाई पर क्लिक करेंगे आपको अगला विकल्प मिलेगा जिसमे आप से आपका नाम पूछा जायेगा। आप Koo I’d me जो नाम डालना चाहते है वही नाम लिख कर “आगे बढ़े” पर क्लिक करे।

Step 5: इसके बाद आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे आपको प्रोफाइल फोटो चुनने के लिए कहां जायेगा। आपको कोई भी फोटो सेलेक्ट कर लेनी है जो आप अपनी आईडी पर लगाना चाहते है। इसके बाद फोटो सेलेक्ट करके “आगे बढ़े” पर क्लिक कर देना है।

 Step 6: ऐसे आपका अकाउंट Koo app par बन जायेगा, यहां आप अपनी पसंद की कैटेगरी चुननी है जिस भी विषय में आपको इंट्रेस्ट है।

Koo App का उपयोग कैसे करें

Koo app का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, यदि आपने Twitter Use किया है तो आप आसानी से Koo use कर सकते है। आइए Koo के फीचर को अच्छे से समझते है, और जानते है की इसे इस्तेमाल किया जाता है।

  • जैसे ही आप Koo app open करेंगे तो आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जैसे की Popular, New, Following, vote, और latest आदि।
  • Popular वाले विकल्प पर क्लिक करते ही आपको सिर्फ लोकप्रिय पोस्ट show होंगी।
  • जब आप New पर क्लिक करेंगे तो, आपने जिस को भी फॉलो किया है उसकी नई पोस्ट आपको show होंगी।
  • इस वाले विकल्प पर क्लिक करके आप उन लोगो के Pole देख सकते है जिनको आपने फॉलो किया हुआ है।
  • Latest वाले विकल्प को चुन कर आप नई पोस्ट और न्यूज आदि देख सकते है और उनकी जानकारी ले सकते है।
  • इसके अलावा आपने ट्विटर पर ट्रेडिंग पेज देखा होगा, वैसे ही आप Koo App में भी हैशटैग पर क्लिक करके ट्रेंडिंग पेज देख सकते है।
  • सर्च वाले विकल्प को चुन कर आप किसी को भी सर्च करके उसकी प्रोफाइल, पोस्ट आदि देख सकते है।
  • इसके अलावा मैसेज वाले विकल्प पर क्लिक करके आप देख सकते है की किसने आपको संदेश भेजा है।
  • इसके अलावा इसमें एक notification वाला विकल्प है जिससे आप देख सकते है की किसने आपको पोस्ट लाइक की और किसने आपकी पोस्ट पर कमेंट किया।

Koo App Se Paise Kaise Kamaye?

Koo app से पैसा कमाने का कई सारे तरीके है, इसके लिए आपको अपने फॉलवेर्स की संख्या को अधिक रखना है हा पर वह सभी फॉलवर्स असली होने चाहिए। Koo app से आप Refer करके, एफिलिएट मार्केटिंग करके, स्पोनरशिप आदि जैसे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। आइए विस्तार से जानते है की, Koo app se paise kaise Kamaye?

1: Meesho के सहायता से Koo App से पैसे कमाए।

निशुल्क भारतीय ब्रांड है जिसकी मदद से आप घर बैठे  ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, हाल ही मैं मीशो काफी लोकप्रिय हो रहा है। निशा पर आपको अच्छे से अच्छे कपड़े, बर्तन, सजावट की चीजे, ज्वैलरी, एक्सेसरीज आदि जैसी सभी सामान सस्ते दामों पर मिल जाते हैं।

Koo app में meesho की सहायता से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Meesho को Play store से डाउनलोड करना है और उसमें रजिस्ट्रेशन कर लेना है। इसके बाद आपको meesho में एक ऐसे Product को चुन लेना है जो काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसके बाद आपको उस Product की कीमत में अपने मार्जिन को जोड़ लेना है।

इसके बाद आपको Product के लिंक को अपने Koo app पर शेयर करना है। जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करके उत्पाद को खरीदेगा तो उसका असली प्राइस तो Meesho वाले ले लेंगे, लेकिन जो मार्जिन आपने जोड़ा वो आपको मिल जायेगा।

2: Amazon की सहायता से Koo App से पैसे कमाए

Amazon सबसे जायदा इस्तेमाल किया जाने वाला Online Shopping platform है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते है। Koo app के जरिए आप Amazon से काफी पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको Amazon के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना पड़ेगा।

इसके बाद आपको Amazon के लोकप्रिय प्रोडक्ट को अपने Koo account पर शेयर करना है। जैसे ही आपके फॉलोवर्स आपके लिंक पर क्लिक कर के प्रोडक्ट को सेल करेंगे आपको इसके बदले में कुछ कमिशन मिलेगी। ऐसे में अच्छे खासे पैसे कमा सकते है Affiliate marketing को ज्वाइन करके।

3: Refer and Earn करके पैसा कमाए।

Koo app में भी Refer and Earn का विकल्प आ गया है, जिसमे आप काफी अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते है। इसमें आपको रेफर करने पर 1000 coins मिलेंगे। इसके लिए आपको अपने Koo app को ओपन करना है, और रेफर वाले विकल्प को चुनना है। जैसे ही रेफर पर क्लिक करेंगे तो आपको Share के कई Options मिलेंगे के आप कौन से app से लिंक शेयर करना चाहते है।

आप चाहे तो Facebook, Instagram, WhatsApp, Koo, Textmessege आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Link शेयर कर सकते है। इसके बाद आपके लिंक से जैसे ही कोई Koo app download करके, रजिस्टर करेगा आपको, 1000 points मिलेंगे। इन Points को आप पैसे में कनवर्ट कर सकते हो और विड्रॉल कर सकते हो।

4: स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाए।

इसमें आपको किए भी ब्रांड, ऐप, सर्विस, या उत्पाद आदि का प्रचार करके पैसा कमाना होता है। इसके लिए आपके Followers Koo app पर जायदा से जायदा होने चाहिए। इसमें कंपनी आपसे खुद संपर्क करती है, और आपको अपने सर्विस, या उत्पाद को promote करने के लिए कहती है।

यह एक प्रकार से Influencer marketing ही है, जब आपके जायदा फॉलोवर्स होंगे तो आपको जायदा पैसा मिलेगा। जब जब आप उस कंपनी का प्रचार करेंगे तो कंपनी पैसे देगी, उनका प्रचार करने के लिए।

5: ब्लॉग में ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए।

यदि आप Goggle पर वेबसाइट या ब्लॉग चला रहे है तो आपको पैसा कमाने के लिए ट्रैफिक की बहुत जरूरत पड़ेगी। बिना लोगो की भीड़ के आप पैसा नही कमा सकते, और न आप लोकप्रिय हो पाएंगे।

लेकिन यदि आपके Koo app पर जायदा Followers है तो आप अपने ब्लॉग, या वेबसाइट का लिंक Koo app पर शेयर कर सकते है। इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा जिससे आप Goggle पर रैंक प्राप्त कर सकते है।

Koo aap Features?

1: Koo app एक भारतीय एप्लीकेशन है, आप इसे भारतीय Twitter भी कह सकते है।

2: Koo app के जरिए आप अपने पसंदीदा सितारों से जुड़ सकते है और उनकी हर पोस्ट को पढ़ सकते है।

3: Koo app एक अच्छा तरीका है अपने विचारो को लोगो तक शेयर करने का।

4: Koo app में आप नई और ताजा खबरों तक आसानी से पहुंच सकते है।

5: यहां आप सिर्फ अपने विचार ही नहीं, अपनी फोटो और वीडियो को भी अपलोड कर सकते हैं।

6: Koo App को आप Marathi, kannada, Bangali, Tamil, Aasami, Punjabi, Malayalam, Urdu आदि जैसी कई भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।

7: इस ऐप के जरिए आप किसी को भी मैसेज भेज सकते है।

पूछे जाने वाले प्रश्न?

प्रश्न1: Koo app की Net worth कितनी है?

उत्तर: Koo app की Net worth 275million है।

प्रश्न2: Koo app के फाउंडर कौन है?

उत्तर: Koo app के फाउंडर Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka hai

अंतिम शब्द

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया की Koo App क्या है?, इसको कैसे इस्तेमाल करे, इसमें एकाउंट कैसे बनाए और सबसे जरूरी चीज Koo App Se Paise Kaise Kamaye? इन सभी प्रश्नों के जवाब आज हमने आपको दिए, उम्मीद अब आप समझ चुके होंगे कि Koo App से पैसे कैसे कमाए? दोस्तों Koo App डाउनलोड करके आप आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत योगदान दे सकते हैं।

यह वास्तव में एक आकर्षक और अच्छा Social Media Platform है जिसका इस्तेमाल आपको करना चाहिए। उम्मीद है, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अपने दोस्त जो Koo App Use करते है या करना चाहते है उन्हे यह आर्टिकल जरूर शेयर करे। यदि आपके मन में कोई सवाल है, तो उसे Comment Box में जरूर पूछे, आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here