इस लेख में हम जानेगे की, बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या? (Bsc Nursing Ke Liye Neet Jaruri Hai Kya) अगर आप BSC Nursing Course करना चाहते है तो आपको यह जाना बहुत जरुरी है, की क्या बीएससी नर्सिंग के लिए नीट एग्जाम जरुरी है। या फिर आप अन्य किसी एग्जाम को पास करके भी BSC Nursing कर सकते है। तो आइये जानते है, इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां, इससे पहले जानते है, की BSC Nursing क्या है –
BSC Nursing क्या है?
बीएससी नर्सिंग एक चार साल का बेचलर डिग्री कोर्स है नर्सिंग क्षेत्र से सम्बंधित , या फिर हम इसको कह सकते है, की यह एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है, इस कोर्स को करने के बाद हम नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th Physics, Chemistry, Biology और English विषय में कम से कम 45% अंको के साथ पास होना अनिवार्य है। बीएससी नर्सिंग कोर्स को करने के लिए आपकी कम से कम आयु 17 वर्ष हो ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष होनी चाहिए। आइये अब जानते है, बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या?
बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या?
बीएससी नर्सिंग के लिए नीट एग्जाम देना जरुरी है, आप नीट एग्जाम को MBBS PMS PTS आदि कोर्स में नीट एग्जाम अनिवार्य होता है। हालाकिं आप नीट एग्जाम को पास करने के बाद बीएससी नर्सिंग में भी एड्मिशन ले सकते है। लेकिन यहाँ पर बहुत ही कम कालेज ऐसे है, जो आपको नीट एग्जाम के स्कोर पर बीएससी नर्सिंग में एड्मिशन देते है।
लेकिन ज्यादातर कॉलेज और University बीएससी नर्सिंग के लिए अपने खुद के एग्जाम कराती है, या फिर राज्य स्तर पर होने वाले एग्जाम के अंक के अनुसार आपको बीएससी नर्सिंग में एड्मिशन देती है। जिसका अर्थ यह है, की बीएससी नर्सिंग के लिए Neet Exam देना अनिवार्य नहीं है, लेकिन अगर आप चाहे तो Neet के आधार पर भी Bsc Nursing में Admission ले सकते है।
अगर हम बात करें AIIMS की तो AIIMS अपने खुद के एंट्रेंस एग्जाम कराता है, Nursing Course के लिए। इसी तरह से अलग अलग कॉलेज और विश्वविद्यालों में भी अलग अलग स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम कराएं जाते है। आप बीएससी नर्सिंग कोर्स में एड्मिशन लेने से पहले उस कॉलेज के सभी Criteria को चेक कर लें। अगर वहां पर बताया गया है, की आपको किसी अन्य एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर Bsc Nursing में एड्मिशन मिलेगा, तो आप उस एग्जाम के आधार पर एडमिशन ले सकते है।
लेकिन अगर वहां पर लिखा गया है, की आपको इस कॉलेज में Neet Exam के आधार पर एड्मिशन मिलेगा तो इसके लिए आपको नीट की परीक्षा देनी होगी। क्योकिं कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय Neet Exam के आधार पर भी एड्मिशन देते है। लेकिन यह अनिवार्य नहीं है, की आपको Bsc Nursing के लिए नीट करना अनिवार्य है। आप ऐसे कॉलेज में एड्मिशन ले सकते है, जहाँ पर Neet Exam के बिना एड्मिशन मिलता है।
Note – इस लेख में आपको बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या? इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।
Kya gorakhpur se bsc nursing karne ke liye neet ka exam Dena hoga ya entrance exam se hi ho jayega please btaeye
Kya 2023 aiims bsc nurshing ke liye neet dena compulsory h plzzz tell me
Priyam अगर आप AIIMS से Bsc Nursing करना चाहती है, तो इसके लिए आपको AIIMS पर आधारित एक एग्जाम देना होता है। इसके अलावा अगर अपने Neet Exam पास किया हुआ है, तो AIIMS से Bsc नर्सिंग कर सकती है। आपको इसके लिए Neet एग्जाम देना अनिवार्य होता है।
Kya bsc nurshing in aiims ke liye neet dena jaruri h
Priyam अगर आप AIIMS से Bsc Nursing करना चाहती है, तो इसके लिए आपको AIIMS पर आधारित एक एग्जाम देना होता है। इसके अलावा अगर अपने Neet Exam पास किया हुआ है, तो AIIMS से Bsc नर्सिंग कर सकती है। आपको इसके लिए Neet एग्जाम देना अनिवार्य होता है।
Bsc nursing ka admission kaise lete h
or sirf nursing karne ka koi course ke bare me
bsc nahi only nursing…
आप अगर Bsc Nursing नहीं करना चाहती है, तो आप 12th के बाद General Nursing & Midwifery (GNM) Course कर सकती है, यह Nursing का एक अच्छा कोर्स है।
Neet mai fail ho gaye to cet ke base par bsc nursing me liye addmission milte hai kay
अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान (Physics, Chemistry, Biology, and English) के साथ 12th में 45% अंकों के साथ परीक्षा की है, तो आप सीधे BSc Nursing में Addmision ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीक के किसी भी कालेज में संपर्क कर सकते है।
Bina neet ke bsc nursing kiya ja skta hai kya….
जी हाँ आप बिना Neet के भी Bsc Nursing कर सकते हो। इसके लिए आपको अपने यहाँ के इंस्टिट्यूट में पूछना पड़ेगा। क्योकिं कई इंस्टिट्यूट बिना NEET के भी नर्सिंग का कोर्स कराते है।
Agar koi college me entrance ke liye neet ka exam ho to usme minimum and maximum kitne no. Lane hote hai?
Iske liye aap “NEET Kya Hai” is article ko padh skte hai, jisme sabhi Information di gyi hai.
Sir koi aise college ka name bataiye jisme bina neet ka exam diye bsc nursing mai admission ho jaye bihar ya phir mp ke koi bhi college Mai please sir reply. I need your help please🙏
Aapko apne aas pass ke college main contact karke pta karna padega ki veh without NEET ke admission dete hai ya nhi.
Jaipur mai kon konse collage hai jo BSC nursing karwate hai