Ads Exchange क्या है | Ads Exchange Login, Details, Plan

Ads Exchange Kya Hai

Ads Exchange Kya Hai : आज हम इस लेख में Ads Exchange क्या है, और Ads Exchange Login कैसे करते है, Ads Exchange पर Account कैसे बनाते है, इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानेगे। Ads Exchange एक पैसा कमाने वाला प्लेटफार्म है। जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से थोड़ा सा काम करके डेली पैसे कमा सकते है।

आप चाहे तो इसकी वेबसाइट पर भी अकाउंट बना सकते है, या फिर Google Play Store से Ads Exchange App को भी डाउनलोड करके वहां पर अकाउंट बना सकते है। यहाँ से पैसे कमाने से पहले हम इस App के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानेगे। आइये सबसे पहले जानते है, Ads Exchange Kya Hai –

Ads Exchange Kya Hai

Ads Exchange एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला प्लेटफार्म है। जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.adsexchange.in है। आप Ads Exchange की वेबसाइट पर जाकर कुछ आसान से Step को फॉलो करके अपना अकाउंट बनाकर पैसे कामना शुरू कर सकते है। Ads Exchange की शुरुआत सन 2015 में की गयी थी। इस प्लॅटफॉम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारत में सभी लोगो को रोजगार देने के लिए है।

आप यहाँ से कई तरीको से पैसे कमा सकते है। और बहुत से लोग Ads Exchange से लाखो रूपये महीना कमा भी रहे है। Ads Exchange से पैसे कमाने के तरीको के बारे में हम निचे बात करेंगे। मुझे उम्मीद है, की अभी तक आपको इस प्लेटफार्म के बारे में पता चल गया होगा, की यह एक पैसे कमाने वाला प्लेटफार्म है।

Ads Exchange

App NameAds Exchange
Official Websitewww.adsexchange.in
Published ByAds Exchange Official Authorities
Company MissionEarn Money Online
Application ModeOnline
App AvailablePlay Store
Registration ProcessOnline Mode
App Started In2015
Reviews4.3
App Size7.9 MB
Downloads10T+

ADS Exchange कहाँ की कंपनी है

Ads Exchange को चलाने वाले संस्थापकों का अभी तक कोई भी जिक्र इंटरनेट पर नहीं है। हालाकिं कुछ जानकारियों से ऐसा पाया गया है, की इस कंपनी का एड्रेस राजस्थान के जयपुर का है। इस कंपनी को इसकी अधिकारी वेबसाइट www.adsexchange.in और Ads Exchange App की मदद से चलाया जा रहा है। यह कंपनी कही पर भी पूर्ण रूप से रजिस्टर नहीं है।

ADS Exchange से पैसे कैसे कमाए

आप ADS Exchange से कई तरीको से पैसे कमा सकते है। हालाकिं यहाँ से पैसे कमाने का मुख्य तरीका इसके कुछ Plan है। जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते है। आपको इस प्लेटफार्म पर ज्वाइन होने के लिए 999 रूपये का चार्ज देना होता है, जिसके बाद आप Ads Exchange के मेंबर बन जाते है। जिनके बारे में आपको निचे सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है –

  • Self ADS View Income
  • Direct Sponsor Income
  • Level Income
  • Daily Level Income
  • Rank And Rewards Income

1. Self ADS View Income

जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है, Self ADS View Income मतलब खुद से Ads देखकर आप यहाँ पर पैसे कमा सकते है। इस प्लान के अंतर्गत आप प्रतिदिन 20 से 30 Ads देखकर 75 रूपये तक प्रतिदिन कमा सकते है। आपको एक Ads देखने पर कंपनी 3 से 5 रूपये तक देती है। अगर आप प्रतिदिन 75 रूपये भी कमाते है, तो आप महीने के बहुत आराम से 2250 रूपये घर बैठे कमा सकते है।

2. Direct Sponsor Income

इस प्लान के अंतर्गत आपको अपने किसी भी दोस्त या किसी भी अन्य व्यक्ति को अपने साथ Ads Exchange में 999 रूपये चार्ज देकर जोड़ना होता है, जिसके बदले में कंपनी आपको 100 रूपये का कमीशन देती है।

3. Level Income

इस प्लान के अंतर्गत आप ज्यादा पैसा कमा सकते है, क्योकिं इस प्लान में आपको 4 डाउन लाइन तक कमीशन मिलता है। आप जैसे जैसे अपने टीम मेंबर को जोड़ते जाते है, आपका कमीशन उतना ज्यादा ही बढ़ता जाता है। इस प्लान को पूरा जानने के लिए आप निचे दिए गए टेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

लेवलप्रति मेंबर लेवल इनकमटीम मेंबरटोटल इनकम
11005500
240251000
3201252500
4106256250
55312515625
651562578125
7578125390625
853906251953125

4. Daily Level Income

इस प्लान में आपकी इनकम लाखो में होती है। जैसे जैसे आपकी टीम बड़ी होती है, आपकी इनकम हजारो से लाखो में होती चली जाती है। इस प्लान के अंतर्गत सबसे ज्यादा इनकम ₹390625 बताई गयी है। इस प्लान को आप निचे दिए गए चार्ट से आसानी से समझ सकते है –

लेवलप्रति मेंबर लेवल इनकमटीम मेंबरटोटल इनकम
14520
232575
32125250
41625625
5131253125
611562515625
717812578125
81390625390625

5. Rank And Rewards Income

जैसा की इस प्लान के नाम से ही पता चलता है, Rank And Rewards Income इसके अंतर्गत आपको आपकी रैंक के अनुआर कुछ Rewards मिलते है। यह Ads Exchange का सबसे लास्ट प्लान है। जब आप उस लेवल पर पहुंच जाते है, जहाँ पर आपके पास बहुत सारे मेंबर होते है, तब आपको Rank And Rewards Income होना शुरू हो जाती है। इस प्लान को आप निचे दिए गए चार्ट से आसानी से समझ सकते है –

लेवलटीम मेंबररिवार्डटोटल इनकम
110₹75020
250₹150075
3250₹5000250
410005 दिन के लिए Goa घूमने का मौका625
55000iPhone 133125
620000MacBook Pro15625
750000Sports Bike78125
8100000Luxurious Car390625

Ads Exchange Login   

Ads Exchange Login 

Ads Exchange Login करना बहुत ही आसान है, जिस तरह से आप अन्य पैसे कमाने वाले Apps में Login करते है, उसी तरह से आप Ads Exchange Login कर सकते है। आइये जानते है, Ads Exchange लॉगिन कैसे करें –

  • सबसे पहले आपको Ads Exchange पर लॉगिन करने के लिए अपना एक नया अकाउंट Create करना पड़ेगा।
  • इसके लिए आपको www.adsexchange.in पर जाकर “Create an Account” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन नजर आएंगे।
  • सबसे पहले आपको अपना नाम डालना है, जो भी आपका आपके आधार कार्ड में है, वही नाम आप इसमें डालें।
  • इसके बाद आपको अपनी Email आईडी डालनी है।
  • इसके बाद आपको Sponsor ID डालनी है।
  • फिर आपको अपने Ads Exchange Account के लिए एक Strong पासवर्ड रखना है।
  • इन सब स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका Ads Exchange Account बन जायेगे।
  • इसके बाद आपको Ads Exchange का Member बनने के लिए इसमें 999 रूपये का भुगतान करना होगा।
  • आप Ads Exchange Me Registration Kaise Kare इसके लिए निचे दी गयी YouTube वीडियो भी देख सकते है। जिसमे आपको Ads Exchange Account कैसे बनाये इसके बारे में सभी जानकारी विस्तार से दी गयी है।

Ads Exchange Me Withdrawal Kaise Kare

Ads Exchange से अपने पैसे बैंक में ट्रांसफर करना भी बहुत ही आसान है, आइये जानते है, स्टेप by स्टेप Ads Exchange Se Paise Withdrawal Kaise Kare –

  • सबसे पहले आपको अपना Ads Exchange Account Open करना है।
  • इसके बाद आपको अपने अकाउंट की सेटिंग में जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन नजर आएंगे Update Banking Details इसमें आपको अपनी बैंक डिटेल्स डालनी है।
  • बैंक डिटेल्स डालने के बाद आपको फिर से Application के Home Page पर आना है।
  • यहाँ पर आपके सामने आपके Balance के निचे एक बटन नजर आएगा Fund Move आपको इस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको अपना Balance डालना है, इसके बाद आपको Withdrawal Wallet सेलेक्ट करना है।
  • आपको यहाँ पर एक Remarks का ऑप्शन नजर आएगा, इसमें आप कुछ भी लिख सकते है।
  • इसके बाद आपको अपना Transfer Password डालना है, यह पासवर्ड आपको अकाउंट बनाते समय मिलता है।
  • इसके बाद आपको Transfer बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप से पूछा जाएगा, Are You Sure आपको Yes कर देना है।
  • आपके यह पैसे Withdrawal Wallet में Add हो जाएंगे। इसके बाद आपको फिर से Balance वाले पेज पर आना है, और Withdrawal पर Click करना है।
  • इसके बाद आपको अपना Amount डालना है, अमाउंट डालने के बाद आपके सामने बैंक Select करने के लिए एक ऑप्शन नजर आएगा।
  • आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद अपना Transfer Password डालना है।
  • इसके बाद आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
  • Ads Exchange में Withdrawal कैसे करें, यह पूरी जानकारी आप निचे दी गयी वीडियो में भी देख सकते है। जिससे की आपको समझने में बहुत आसानी होगी।

ADS Exchange हमें 999 रूपये का Activation देने के बाद पैसे देता है

अगर हम वर्तमान समय की बात करें, तो Ads Exchange अभी सभी को पैसे दे रहा है। लेकिन हम यह नहीं कह सकते है, की यह कब तक आपको पैसे देता रहेगा। अगर यह एक रेजिस्टर्ड कंपनी होती, तो एक बार को इस पर पूरा भरोसा किया जा सकता था। लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है, की यह आने वाले कितने समय तक सभी को पैसा देती रहेगी।

ADS Exchange कंपनी का Owner कौन है?

Ads Exchange Company Owner Name के बारे में अभी तक किसी कोई भी जानकारी नहीं है। क्योकिं Ads Exchange के मालिक का नाम और इस कंपनी का कोई भी आधिकारिक पता नहीं है। हालाकिं कुछ नोट्स और रिपोर्ट के अनुसार ऐसा सामने आया है, की यह कंपनी राजस्थान के जयपुर में IT बेस है। लेकिन इसके मालिक का नाम किसी को भी नहीं पता है। यह के तरह से MLM Marketing की तरह कार्य करती है।

Ads Exchange Real or Fake in Hindi

Ads Exchange Real or Fake यह Ads Exchange के बारे में गूगल पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न है। क्योकिं लोग इससे पैसा कमा रहे है। लेकिन कुछ लोगो को इस पर विश्वास नही है। और वह Internet पर बार बार यही सवाल सर्च करते है, Ads Exchange Real or Fake तो आपको इस सवाल का सही जबाब इस लेख में मिलने वाला है।

जिस तरह का Earning प्लेटफार्म Ads Exchange है, इससे पहले बहुत से प्लेटफार्म मार्किट में आये और चले गए है। और हो सकता है, Ads Exchange भी कुछ दिन बाद आप सभी का पैसा लेकर चली जाए। आइये इससे जुड़े कुछ कारण जानते है, की हमें Ads Exchange में क्यों नहीं जुड़ना चाहिए, और क्यों लोगो को लगता है, की यह एक Fake कंपनी है –

  • ADS Exchange App का उपयोग बहुत सारे Android यूजर कर रहे है, और सभी ने अपना पैसा भी लगाया हुआ है, लेकिन अभी तक यह नहीं पता है, की इस App को किसने बनाया है।
  • इस कंपनी का कोई भी रजिस्टर्ड ऑफिस या रजिस्टर्ड एड्रेस नहीं है।
  • इसका सबसे बड़ा फ्रॉड होने का कारण है, की यह MCI और DPIIT कही भी रजिस्टर्ड नहीं है, जिसकी वजह से यह एक तरह की Fake कंपनी साबित हो सकती है।
  • लोगो को लगता है, की इस कंपनी में जुड़ने से आसानी से पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन आपको बता दें, की यह आपका पैसा आप जैसे लोगो के साथ ही घुमा रही है।
  • आपको अपनी मेहनत के पैसो को इस तरह की स्किम में नहीं डालना चाहिए।
  • ADS Exchange में जुड़ने के लिए आपको पहले 999 रूपये देने होते है।
  • क्या आप 999 रूपये देकर एक ऐसी कंपनी के साथ काम करना चाहते है, जिसके किसी ऑफिस के बारे में पुरे इंटरनेट और गूगल पर नहीं पता है।
  • आपको ADS Exchange से पैसे कमाने के बारे में बहुत सारी वीडियो यूट्यूब पर भी देखने के लिए मिल जाएंगे। लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई भी ऐसा नोट्स या साबुत नहीं है, की यह एक अच्छी कंपनी है।

Note – यह लेख Ads Exchange क्या है, और Ads Exchange Plan और Login की पूरी जानकारी के बारे में था। जिसमे आपको Ads Exchange से सम्बंधित और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here