DSSSB क्या है? Exam, Syllabus Qualification 2024

0
DSSSB Kya Hai in Hindi

DSSSB Kya Hai in Hindi – अगर आप एक छात्र है, तो आपने कभी ना कभी DSSSB का नाम जरूर सुना होगा। आज हम इस लेख में DSSSB क्या है? इससे सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकरियों के बारे में जानेगे। डीएसएसएसबी का मतलब दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) होता है, यह भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अंतर्गत कई विभागों में भर्तियों का आयोजन करती है। जिसके अंतर्गत जेई, एई, सहायक शिक्षक, हेड क्लर्क, काउंसलर, और पटवारी जैसे कई पद शामिल है। डीएसएसएसबी प्रतियेक वर्ष भर्तियां निकलता है। तो आइये जानते है, डीएसएसएसबी क्या है?

डीएसएसएसबी क्या है?

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) एक सरकारी परीक्षा बोर्ड है, जो की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के विभिन्न पदों पर भर्तियों की परीक्षा आयोजित कराता है। इसके अंतर्गत शिक्षण और गैर-शिक्षण सभी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। DSSSB हर साल भर्तियां निकालता है। उम्मीदवार अपने मापदंड और पात्रता के अनुसार विशेष पद के लिए आवेदन कर सकते है।

DSSSB Exam Overview

परीक्षा का नाम डीएसएसएसबी परीक्षा (DSSSB Exam)
कंडक्टिंग बॉडी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
परीक्षा स्तर राज्य स्तर
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
परीक्षा का तरीका ऑनलाइन – सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)
चयन प्रक्रिया टियर I / टियर II परीक्षा और कौशल परीक्षण
परीक्षा अवधि टियर I: 2 घंटे
टियर II: 2/3 घंटे
कुल मार्क टियर I: 200 अंक
टियर II: 200/250 अंक
कुल सवाल टियर I: 200 प्रश्न (वस्तुनिष्ठ)
टियर II: 200/250 प्रश्न (आपत्ति और सब्जेक्टिव)
अंकन योजना प्रत्येक सही उत्तर के लिए +1
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे
परीक्षा की भाषा/माध्यम अंग्रेजी और हिंदी
परीक्षा का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली सरकार के विभागों के तहत पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए
आधिकारिक वेबसाइट Click Now

DSSSB Important Dates 2024

सभी उम्मीदवारों को DSSSB Important Dates 2024 की जानकारी के बारे में जाने के लिए DSSB की ऑफिसियल वेबसाइट (https://dsssb.delhi.gov.in/) जाकर समय समय पर चेक करते रहना चाहिए। जिससे की आपको आने वाली सभी भर्तियों की तारीखों के बारे में पता चलता रहे। Dsssb Official Website पर जाने के लिए यहाँ पर Click करे : Click Now

DSSSB Eligibility Criteria 2024

DSSSB Eligibility Criteria के लिए अलग अलग पदों पर अलग अलग मापदंड की आवश्यकता होती है। जिस पद के लिए आप आवेदन कर रहे है, उसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है। तो आइये जानते है, DSSSB Eligibility Criteria के बारे में –

पद का नाम अधिकतम आयु सीमा
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) 36 वर्ष
हेड क्लर्क 30 वर्ष
पटवारी 21-27 वर्ष
सहायक शिक्षक (नर्सरी) 30 वर्ष
कनिष्ठ सचिवीय सहायक (एलडीसी) 18-27 वर्ष
काउंसलर 30 वर्ष
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 32 वर्ष
सहायक शिक्षक (प्राथमिक) 30 वर्ष

DSSSB Age Limit 2023

श्रेणी आयु में छूट
ओबीसी 3 वर्ष
पीएच+ओबीसी 13 वर्ष
ओबीसी 3 वर्ष
पीएच+एससी/एसटी 15 वर्ष
पीएच 10 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक सैन्य सेवा की अवधि+3 वर्ष
एससी/एसटी 5 वर्ष

DSSSB Education Qualification

DSSSB Exam के अलग अलग पदों के अनुसार अलग अलग शैक्षिक योग्यता होती है, जो की इस प्रकार है –

PGT के लिए Qualification

PGT के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ सम्बंधित विषय में मास्टर डिग्री करना आवश्यक है।

TGT के लिए Qualification

TGT के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45% अंको के साथ सम्बंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए।

पटवारी के लिए शैक्षिक योग्यता – पटवारी के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।

हेड क्लर्क के लिए शैक्षिक योग्यता – हेड क्लर्क के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर में स्नातक या समकक्ष की डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवार को कंप्यूटर दक्षता के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता पूरी करनी चाहिए|

काउंसलर के लिए शैक्षिक योग्यता – इस पद के लिए उमीदवार के पास मनोविज्ञान में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है।

PRT के लिए शैक्षिक योग्यता – PRT के लिए उम्मीदवार ने माध्यमिक शिक्षा स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से पूरी की हो। इसके अलावा उम्मीदवार के पास 2 वर्ष की CTET की पात्रता होनी चाहिए।

PRT नर्सरी के लिए शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवार ने अपनी माध्यमिक शिक्षा स्तर की परीक्षा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको से पास की हो। इसके अलावा उम्मीदवार के पास दो वर्ष का नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान की बी.एड (नर्सरी) की डिग्री होना अनिवार्य है।

DSSSB का Syllabus क्या है?

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक शिक्षक (नर्सरी), और सहायक शिक्षक (प्राथमिक) के लिए DSSSB Exam Syllabus –

विषय प्रश्नों की संख्या अंक अवधि
हिंदी भाषा 20 20
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग एबिलिटी 20 20
अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता 20 20
सामान्य जागरूकता 20 100
अंग्रेजी भाषा और समझ 20 20
विषय संबंधित 100 20
कुल 200 200 2 घंटे

 

PGT, PRT, और TGT और के लिए DSSSB Exam Syllabus –

1. General Hindi

  • Antonyms
  • Fill in the Blank
  • Fault Spotting
  • Glossary
  • Plural Form, Etc.
  • General Knowledge and Current Affairs-
  • Grammer
  • Synonyms
  • Translation of Sentences
  • Awards and Honors
  • Indian History
  • Books and Authors
  • Budget and Five Year Plans
  • Understand
  • Idioms
  • Important Day
  • Indian National Movement

2. General English 

  • Grammer
  • Idioms and Phrases
  • Verb Tense
  • Voice, Subject-verb Agreement
  • Material
  • Understand
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Fill in the Blank
  • Adverb
  • Grammer
  • Idioms and Phrases
  • Error Correction
  • Sentence Rearrangement,
  • Unseen Passage
  • Vocabulary

3. Reasoning Ability

  • Arithmetic Number Series
  • Spatial Orientation
  • Essential Parts
  • Arithmetic Logic
  • Concept of Relationship
  • Discrimination
  • Visual Memory
  • Non-verbal Series
  • Analogy
  • Overview
  • Data Classification
  • Verbal Reasoning
  • Spatial Visualization
  • Coding and Decoding
  • Number Series
  • Letter and Symbol Series
  • Verbal Classification
  • Cause and Effect
  • Logical Problems
  • Theme Detection
  • Similarities and Differences
  • Statement and Argument
  • Matching Definitions
  • Decision Making
  • Analogy
  • Artificial Language
  • Logical Deduction
  • Statement and Conclusion

4. Arithmetic and Numerical Ability

  • Working Time
  • Time and Distance
  • Simplification
  • Different
  • LCM
  • HCF
  • Decimal
  • Data Interpretation
  • Ratio and Proportion
  • Discount
  • Simple and Compound Interest
  • Percent
  • Profit Loss

5. General Politics

  • Short From
  • International and National Organizations
  • Current Affairs – National and International
  • Countries and Capitals
  • Science – Inventions and Discoveries
  • Science Technology
  • Sports
  • Indian Economy
  • Capitals of India

DSSSB Online Form 2022 कैसे भरे

DSSSB Online Apply करने के लिए आपको DSSSB Official Website (www.dsssbonline.nic.in) पर जाना है।

1. रजिस्ट्रेशन

जिन उम्मीदवारों के कभी भी पहले DSSSB के लिए कभी भी Online आवेदन नहीं किया है, उन्हें सबसे पहले यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले “Click For New Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी 10th Class का रोल नंबर और जिस साल में आपने अपनी दसवीं कक्षा पास की है, वह वर्ष आपको डालना होगा। इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने माता – पिता, पति या पत्नी, मोबाइल नंबर, और भी दिए गए सभी विकल्प को भरकर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद पेज पर निचे की तरफ बने चेक बॉक्स पर क्लिक करें, और Sumbit कर दें।
  • इसके बाद आपको अपने पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर को लिख लेना चाहिए।

2. DSSSB का आवेदन फॉर्म

  • जिन उम्मीदवारों के पास पहले से ही उनका पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर है, उन्हें अपना आवेदन फार्म भरना होगा।
  • सबसे पहले आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना है, इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और स्क्रीन पर दिए गए कॅप्टचा को भरें।
  • लॉगिन होने के बाद आप Apply Button पर क्लिक करें। यहाँ पर आपको जिस पद के लिए अप्लाई करना है, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपने Address दर्ज करें।
  • अपनी कैटेगरी को चुने।
  • चेक बॉक्स पर क्लिक करके, Sumbit बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको बताये गए निर्देशों के अनुसार अपने हाथ के दाएं, और बाएं अंगूठे के निशान की स्कैन की गई फोटो और अपने हस्ताक्षर को अपलोड करना है।
  • आपकी फोटो बिलकुल साफ़ होनी चाहिए, जिसमे आपका चेहरा साफ़ दिखाई दे रहा हो।
  • आपके फोटो का आकार 3.5 सेमी x 4.5 सेमी होना चाहिए।
  • फोटो का साइज 25kb -100 kb के बिच में होना चाहिए।
  • आप अपने हस्ताक्षर को सफ़ेद कागज पर ब्लैक पेन से करके उसके बाद ही अपलोड करें।
  • हस्ताक्षर की फाइल का साइज 10KB – 50KB के बीच होना चाहिए।

अपने फोटो और हस्ताक्षर को कैसे अपलोड करें

  • फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के लिए दोनों लिंक अलग अलग होते है।
  • आपको सबसे पहले आपको “Upload Photograph / Signature” पर Click करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको जहाँ पर आपने अपने फोटो और सिग्नेचर को रखा है, वहां से उसको अपलोड करें।

3. आवेदन शुल्क का भुगतान

इसके बाद आपको परीक्षा फार्म का भुगतान करना है। इसके लिए आप निचे दिए गए कैटेगरी के अनुसार भुगतान कर सकते है।

कैटेगरी DSSSB आवेदन शुल्क
सामान्य(जनरल)/OBC 100 रु.
SC/ST/PwD/Ex-S/महिला शून्य

 

Note – यह लेख DSSSB क्या है? इसके बारे में था। जिसमे आपको DSSSB से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here