Gmail Ka Password Kaise Pata Kare – Google Account का Password हम कभी कभी भूल जाते है। यह इस लिए होता है, क्योकिं आज कल ज्यादातर कार्य हम Gmail के अपने फ़ोन पर ही कर लेते है, तो एक बार Gmail Account को Login करने के बाद दुबारा लॉगिन बहुत समय बाद करते है, तो ऐसे में हम अपना Google Account का पासवर्ड भूल जाते है। फिर आप Apne Google Account Ka Password Kaise Pata Kare यह सवाल गूगल पर सर्च करने लगते है। तो आज हम आपको इस लेख में बताने वाले है, की आप किस तरह से अपनी Gmail ID का Password देख सकते है।
1. Gmail Ka Password Kaise Pata Kare
अगर आप अपने Google Account का पासवर्ड जानना चाहते है, या फिर उसको Change करना चाहते है। तो इसके लिए आपके पास आपकी Gmail ID और कुछ जरुरी चीजों का होना जरुरी है, तभी आप अपने Password का पता कर सकते है। तो आइये आपको बताते है, की आपके पास क्या चीजे होना जरुरी है, अपना गूगल का पासवर्ड जानने के लिए –
- Registered Mobile Number
- Month + Year of Account Creation
- Recovery Gmail
1. सबसे पहले आपको Google में जाना है, और Gmail लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपके सामने निचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार एक इंटरफ़ेस नजर आएगा। यहाँ पर आपको अपनी Gmail ID डालनी है। और Next के बटन पर क्लिक करना है।
2. इसके बाद आपके सामने निचे स्क्रीनशॉट में दिखाए गए अनुसार कुछ विकल्प नजर आएंगे। यहाँ पर आपको “Forgot Password” पर Click करना है।
3. इसके बाद आपके सामने Phone Number का विकल्प आएगा यहाँ पर आपको अपना Registered Mobile Number डालना है, और Next के बटन पर Click कर देना है। इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OPT जायेगा उस One Time Password (OTP) को आप यहाँ पर डालकर अपना Gmail का पासवर्ड आसानी से बदल सकते है। यह था Google Account Ka Password Pata करने का पहला तरीका।
ऊपर बताये गए Step को Follow करके आप आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से अपनी Gmail का पासवर्ड पता कर सकते है, यानी की Change कर सकते है।
1. Apne Google Account Ka Password Kaise Pata Kare
आपको अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड पता करने का पहला तरीका तो पता चल चुका है। अब दूसरा तरीका भी जानते है। आप किस तरह से अपने गूगल अकाउंट मतलब जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते है।
1. सबसे पहले आपको गूगल में जीमेल को सर्च करना है। इसके बाद आपको अपनी जीमेल डालनी है।
2. इसके बाद आपको Forgot Password पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद आपके सामने निचे की तरफ एक विकल्प आएगा “Try Another Way” आपको यहाँ पर क्लिक करना है।
4. इसके बाद आपके सामने I Don’t Have My Phone का Option नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
5. Click करने के बाद आपके सामने एक पेज और Open होगा (यहाँ पर आपको Month और Year की आवश्यकता होगी जिस Month और Year में आपने अपनी Gmail ID बनायीं थी)
6. जब आपके सामने New Page खुलेगा तो यहाँ पर आपको अपनी Gmail के Months और Year को Select करना है। इसके बाद आपको यहाँ पर Recovery Email डालनी है, जो आपने Google Account बनाते समय डाली थी।
7. इतना करने के बाद जब आप Next पर Click करते है, तो आपके Recovery Email पर एक Google द्वारा एक Verification Code Send किया जायेगा, आपको उस कोड को Verify कर लेना है। इसके बाद आपके सामने Gmail Password Change करने का Page Open हो जायेगा।
3. Mobile Number Ke Bina Google Account Ka Password Kaise Jane
अगर आपके पास आपका Mobile नंबर नहीं है, तो आप बिना मोबाइल नंबर के Google Account Ka Password Kaise Jane तो यहाँ पर हम इसी के बारे में जानेगे। ऊपर आपको हमने Gmail का Password जाने के दो तरीके बता दिए है, और यह तीसरा तरीका है। तो आइये जानते है –
1. अगर आप बिना मोबाइल नंबर के अपना Gmail Account का पासवर्ड जानना चाहते है, तो इसके लिए आपको Gmail से Linked नंबर की आवश्यकता नहीं है।
2. लेकिन आपके मोबाइल में वह Gmail Account लॉगिन होना चाहिए जिसका पासवर्ड आप Change करना चाहते है।
3. Password Change करने के लिए आपको सबसे पहले Forgot Password पर Click करना है। इसके बाद आपके सामने Try Another Way का Option आएगा आपको उस पर Click करना है।
4. यहाँ पर आपसे एक सवाल पूछा जाता है, की आपके पास आपका Login Mobile मौजूद है। अगर हां तो आपको Yes पर Click करना है। यहाँ पर आपके सामने कुछ अंक आएंगे यहाँ से आपको कोई भी एक अंक Select करना है।
5. इसके बाद आपके Mobile पर एक Notification Send किया जाएगा, जिसमे आपको वही अंक चुनना है, जो आपने अपनी Gmail में चुना था।
6. जब आप अंक चुन लेते है, तो आपकी Gmail खुल जाती है। इसके बाद आप अपने Google Account का Password Change कर सकते है। इसके अलावा आप और भी कई और तरीका का Use भी कर सकते है। इसके लिए आपको “Try Another Way” पर Click करना है, यहाँ पर आपको कई और Option मिल जाएंगे।
4. Gmail Account Recovery Help Center
कभी कभी गूगल अकाउंट किसी भी तरह से नहीं खुलता है, तो ऐसे में आप Gmail Recovery Help Centre की मदद से अपनी Gmail का Password पता कर सकते है। इसके लिए आप इस लिंक पर Click करें – Gmail Help Center
Note – इस लेख में आपको Gmail Ka Password Kaise Pata Kare जिसमे आपको पासवर्ड पता करने के 4 तरीको के बारे में बताया गया है। अगर इनमे से किसी भी तरीके से आपकी Gmail का Password नहीं खुलता है, तो आप Gmail Help Center की मदद ले सकते है। अगर आपका Google Account किसी वजह से हैक हो गया है, या फिर उसमे किसी तरह की कोई समस्यां आ गयी है, और आप उसको Delete करना चाहते है, तो आप इस लेख को पढ़ सकते है Google Account Ko Delete Kaise Kare अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।
dhanywad bhai shab, aapne jo trika btaya hai ush se mene apne gmail account ko recover kar liya, thanks
Password kese pata kare My account heak ho gaya hai bhai 😭😭
हरीश भाई आप गूगल पर “Tips to Complete Account Recovery Steps” लिखकर सर्च करो, आपको शुरुआत में ही गूगल का एक आर्टिकल मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट को पूरी तरह से Recover कर सकते हो।
Thnks aage bhi jankari dete rahiye sir
Thank You Makhan