डायरी कैसे लिखें? डायरी लिखने का तरीका हिंदी में

0
How to Write a Diary in Hindi

डायरी कैसे लिखे : बहुत से लोग डायरी लिखना पसंद करते है, आज हम इस लेख में डायरी कैसे लिखे (How to Write a Diary in Hindi) और डायरी किस समय लिखनी चाहिए? इन सभी बातो के बारे में जानेगे। हालाकिं बहुत से व्यक्ति और छात्र डायरी लिखने के बारे में सोचते है, लेकिन उन्हें समझ में नहीं आता है, की दायरे लिखने की शुरुआत की तरह से करनी चाहिए, इस लेख में हम डायरी लिखने का तरीका हिंदी में जानने वाले है।

एक पर्सनल डायरी आपके जीवन के बारे में बहुत कुछ बताती है, जिसके द्वारा आपका व्यक्तित्व भी सामने आता है। डायरी की ममद आप खुद को एक क्रिएटिव व्यक्ति बना लेते है। डायरी लिखने से आपका मस्तिष्क और भी अच्छी तरह से कार्य करने लगता है। वास्तव में अगर देखा जाएँ, तो डायरी लिखना कोई कठिन कार्य नहीं है। आप अपनी पर्सनल डायरी में अपनी जिन्दी के डेली विचार लिख सकते है। आपके साथ प्रतिदिन जो भी अच्छी बुरी चीजे होती है, आप वह सभी अपनी डायरी में लिख सकते है।

कई लोग अपनी डायरी अलग अलग तरह से भी लिखते है, कुछ लोग अपनी कालेज की लाइफ के बारे में एक अलग डायरी में लिखते है, कुछ अपने स्वास्थ्य सम्बंधित बातो को एक डायरी में लिखते है, और भी कई तरह से लोग अपने जीवन के बारे में अपनी डायरी में लिखते है।

जैसा की आपको ऊपर लेख में बताया गया है, डायरी लिखना कोई भी कठिन कार्य नहीं है। लेकिन अगर आप अपनी पर्सनल डायरी में अपने जीवन के बारे में लिखना चाहते है, तो आपको कुछ विशेष बातो का ध्यान रखना चाहिए, इससे आप अपनी डायरी को और भी बेहतर बना सकते है।

डायरी लिखने की शुरुआत कैसे करें?

अगर आप अपने जीवन से जुड़ी बाते अपनी पर्सनल डायरी में लिखना चाहते है, तो आपको सबसे पहले डायरी लिखने की इच्छा जगानी होगी। आपको डायरी लिखने के लिए अंदर से तैयार होना पड़ेगा। क्योकिं कई बार हम शुरुआत में डायरी लिखना शुरू कर देते है, लेकिन बाद में हम लिखना बंद कर देते है। आपको शुरुआत में अपने सभी कार्यों को खत्म करके 10 से 15 मिनट अपनी डायरी लिखने के लिए देने चाहिए।

जितने भी बड़े विद्वान् और सफल व्यक्ति होते है, वह सभी अपने जीवन से जुड़ी बातो को एक डायरी में लिखते है। अगर आप ठान चुके है, की आपको अपने जीवन की प्रतिदिन होने वाली घटनाओ को अपनी एक पर्सनल डायरी में लिखना है, तो आपको प्रतिदिन समय निकल कर इसे जरूर लिखना चाहिए। इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, और आपको एक सकारत्मक ऊर्जा का एहसास होगा।

डायरी लिखने का तरीका हिंदी में

जब भी आप एक डायरी लिखना शुरू करते है, उससे पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। तो आइये जानते है, आप किस तरह से अपनी डायरी लिखने की शुरुआत कर सकते है –

  • जब भी आप अपनी डायरी में कुछ लिखते है, तो आपको प्रतिदिन लिखने से पहले ऊपर समय, तिथि, और दिन आवश्य लिखना चाहिए।
  • अपनी में डायरी हमेशा सोने से कुछ समय पहले लिखे, जिससे की आप पुरे दिन में जो भी कुछ हुआ वह सब कुछ अपनी डायरी में लिख सकें।
  • आपको डायरी के अंत में अपने हस्ताक्षार जरूर करने चाहिए, जिससे की वह आपकी एक व्यक्तिगत दस्तावेज की पहचान हो।
  • डायरी हमेशा सरल भाषा में लिखे।
  • आप जो भी अपने जीवन के बारे में डायरी में लिखते है, वह सभी कुछ संक्षिप्त तरीके से लिखा होना चाहिए।
  • जब भी आप किसी ऐसी घटना का जिक्र करते है, जहाँ पर समय का जिक्र हो, तो वहां पर समय और तिथि भी जरूर लिखे।

डायरी लिखने का उद्देश्य

डायरी लिखने का उद्देश्य प्रतियेक व्यक्ति का अलग हो सकता है। लेकिन हम यहाँ पर कुछ सामान्य उद्देश्य के बारे में जानते है, की डायरी लिखने का क्या उद्देश्य है, और यह हमारे किस काम आ सकती है –

  • कुछ लोग ऐसे होते है, जो किसी से ज्यादा कुछ अपने बारे में नहीं बता पाते है, ऐसे लोग अपने बारे में ज्यादा से ज्यादा अपनी पर्सनल डायरी में लिखना पसंद करते है।
  • डायरी के माध्यम से हम पुराने समय की यादों को ताजा कर सकते है। आज जो भी हम अपनी डायरी में लिखते है, वह एक समय के बाद जब हम पढ़ते है, तो सभी दृश्य हमारी आँखों के सामने आने लगते है। और हमें बहुत अच्छा महसूस होता है।
  • जितने भी महान व्यक्ति है, उन्हों अपनी आत्मकथा अपनी एक डायरी में लिखी है, जिसे पढ़कर पुराने युग के बारे में पता चलता है। आप भी जो आज की चीजे किसी डायरी में लिखते है, यह आने वाले 50 या 100 साल बाद आपके लिए बहुत अच्छी यदि ताजा करेगी।

डायरी कैसे लिखें? | How to Write a Diary in Hindi  

अभी तक हमने डायरी लिखने के टिप्स से सम्बंधित बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जाना है, आइये अब जानते है, डायरी कैसे लिखे (How to write a diary in Hindi) –

1. आपको जानना चाहिए डायरी में क्या लिखे

आपको अपनी डायरी लिखने से पहले यह जानना बहुत आवश्यक है, की आपको अपनी पर्सनल या डेली डायरी में क्या लिखना है। क्योकिं डायरी लिखना कोई एक या दो दिन का कार्य नहीं है, यह आपको हमेशा फॉलो करना होगा। तो इसलिए आपको सबसे यह तय करना आवश्यक है, की डायरी लिखनी चाहिए या नहीं?

2. डायरी किस विषय पर लिखनी है

आप अपनी डायरी लिखने से पहले एक विषय जरूर चुने। आप किस विषय में अपनी डायरी लिखना चाहते है, अगर आप अपनी डायरी में अपना समूर्ण जीवन प्रतिदिन आपने क्या किया और कहाँ गए यह लिखना चाहते है, तो यह भी ठीक है। अगर आप कोई टीचर है, या फिर कोई स्पोर्टमैन है, तो आप उस विषय पर भी अपनी डायरी लिख सकते है। अपनी डायरी को अच्छी तरह से सजाने के लिए एक अच्छे शीर्षक का उपयोग जरूर करें। हो सकते है, तो आपको उसके कुछ चीजों को लिखने के लिए बुलेट पॉइंट का उपयोग भी जरूर करना चाहिए।

3. ऐसी डायरी का चयन करें जिसे आप कही भी ले जा सकते है

आपको पर्सनल डायरी लिखने के लिए ज्यादा बड़ी डायरी नहीं लेनी चाहिए। आपको आइए डायरी का चयन करना चाहिए, जिसे आप आसानी से अपने साथ ले जा सकते है। जब आप ज्यादा दिन के लिए कही बहार जा रहे है, तो आपको अपनी डायरी अपने साथ लेकर जानी चाहिए। बड़ी डायरी होने पर आपको अपनी डायरी साथ ले जाने में परेशानी हो सकती है। हालाकिं एक डायरी भर जाने पर आप Part 2 करके अपनी दूसरी डायरी भी बना सकते है।

4. डायरी लिखने के लिए समय निर्धारित करें

आपको अपनी डायरी लिखने के लिए एक निर्धारित समय का चुनाव करना चाहिए। इसके लिए आप अपने फोन में अलार्म भी लगा सकते है। जिससे की आप भूलेंगे नहीं। आपको प्रतिदिन कम से कम 15 से 20 मिनट का समय अपनी डायरी लिखने के लिए देना चाहिए। डायरी लिखने का सही समय सोने से पहले का होता है। जब आप अपने पुरे दिन की घटनाओं को अपनी डायरी में लिख सकते है। हालाकिं यह आपके ऊपर निर्भर करता है, अगर आपके पास मॉर्निंग में समय है, तो आप मॉर्निंग में भी अपनी डायरी लिखने के लिए समय निकाल सकते है

5. डायरी लिखने के लिए अलग अलग रंग के पेन का उपयोग करें

आपको अपनी डायरी लिखने के लिए अलग अलग रंगो के पेन का उपयोग करना चाहिए। इससे जब आप अपनी डायरी को पढ़ते है, तो आपको आपके द्वारा लिखी गयी मुख्य बाते आसानी से समझ में आ जाती है। इसके लिए आप हरे, नीले, लाल या काले रंग के पेन का उपयोग कर सकते है।

6. अपने दिल की सुने और वह लिखे

आपको अपनी डायरी में वो ही लिखना चाहिए, जो आपका दिल कहता है। आपको अपनी डायरी लिखते समय किसी की सलाह नहीं लेनी चाहिए। जैसे जैसे आप प्रतिदिन अपनी डायरी लिखते जायेंगे आपके सोचने की शक्ति भी बढ़ने लगेगी, और आपकी लिखने की कला भी सुधरने लगेगी।

8. डायरी में लिखते समय तारीख जरूर डाले

आपको डायरी लिखते समय उसमे तारीख जरूर लिखनी चाहिए। जिससे की आपको कुछ सालो बाद जब उस डायरी की जरुरत पड़े, तो उसमे लिखी तारीख से आपको सभी चीजे याद रहे। आप जब भी प्रतिदिन अपनी डायरी में कुछ लिखते है, तो आपको दिन और तारीख के साथ लिखना शुरू करना चाहिए। क्योकिं यह आपकी अतीत की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को संजोए रखती है।

9. डायरी में लेख के साथ फोटो भी लगा सकते है

जब आप अपनी डायरी लिख रहे है, तो ऐसे में आप अपनी डायरी के बीच बीच में अपने फोटो भी लगा सकते है। इससे आपकी डायरी आपको यादो को और भी ज्यादा तरीके से ताजा करेगी। इसके अलावा आप मान लीजिये किसी दिन कही घूमने गए है, और वहां का कोई टिकट है, तो आप उस टिकट को भी अपनी डायरी में चिपका सकते है।

10. जिस दिन आप डायरी ना लिख पाए तो क्या करे

हमारी जिंदगी में कई बार ऐसा दिन भी आता है, जिस दिन हम डायरी नहीं लिख पाते है, या फिर उस दिन हमारा कुछ भी करने का मन नहीं करता है। तो आप ऐसे दिन को छोड़ और अगले दिन डायरी में लिख सकते है, और जिस दिन आपने नहीं लिखा इस दिन का जिक्र भी आप अपनी डायरी में अगले दिन कर सकते है।

दैनिक डायरी लिखने के फायदे (Benefits of Writing Diary)

जब आप अपनी दैनिक डायरी लिखना शुरू करते है, तो इससे पहले आप इससे जुड़े कुछ फायदें के बारे में भी जान लीजिये। जिससे की आपको दैनिक डायरी लिखते समय और अच्छा एहसास होगा। आइये जानते है, डायरी लिखने के फायदे –

  • अगर आप अपनी एक दैनिक या पर्सनल डायरी लिखते है, तो यह आपके व्यक्तित्व को उजागर करती है।
  • डायरी लिखने से आप किसी पर भी निर्भर नहीं रहते है, आपके मन में जो भी बातें होती है, आप उन्हें अपनी डायरी में लिखकर खुद को अच्छा महसूस कर पाते है।
  • आप जो भी चीजे डायरी में लिखते है, वह आपको ज्यादा समय तक याद रहती है।
  • आप जब डायरी लिखते है, तो इससे आपके लिखने की कला में सुधार आता है।
  • डायरी लिखने से आपकी रचनात्मक शक्ति बढ़ती है, और आप कई नए शब्दों के बारे में भी सीखते है।

डायरी को कैसे सजाएं?

जब आप अपनी डायरी लिखना शुरू करते है, तो आपके मन में एक सवाल और आता होगा की डायरी कैसे सजाये? अगर आप कुछ बातो का ध्यान रखते है, तो आप बहुत ही आसानी से अपनी डायरी को सजा सकते है, और एक अच्छे तरीके से डायरी लिख सकते है। आपको जब भी अपनी डायरी में कुछ लिखना है, तो पहले उसका शीर्षक दें, इसके बाद उसके सभी मुख्य बिंदुओं को बुलेट पॉइंट से लिखे। आप जब अपनी डायरी में लिख रहे है, तो आपको बिलकुल भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, आप बीच बीच में ड्राइंग भी बना सकते है, उसमे फोटो भी लगा सकते है। आपको अलग अलग तरह के पेन का उपयोग भी करना चाहिए। इस तरह से आप अपनी डायरी को सजा सकते है।

डायरी के फ्रंट या पहले पेज पर क्या लिखे?

आप अपनी डायरी के पहले पेज पर वह बात लिखे जो आपके मन में है। आप चाहे तो पहले पेज पर किसी को “I Love You” भी लिख सकते है। अगर आपको किसी से नफरत है, तो आप “I Hate You” भी लिख सकते है। आप अपने परिवार के बारे में भी लिख सकते है। डायरी का पहला पेज बहुत महत्वपूर्ण होता है, आपको उसमे अपने दिल की बात ही लिखनी चाहिए। आपको डायरी की शुरुआत करते समय कम से कम 5 या इससे ज्यादा पेज छोड़ने चाहिए, जिससे की आप उसमे आने वाले समय में फ्रंट पेज में और भी बाते जोड़ सकें।

Note – यह लेख डायरी कैसे लिखे (How to Write a Diary in Hindi) इसके बारे में था। जिसमे आपको डायरी लिखने का तरीका और डायरी किस समय लिखनी चाहिए। इससे जुड़ी कई महत्वूर्ण जानकारियों के बारे में बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसके अलावा आप इस लेख को भी जरूर पड़ें, कविता कैसे लिखे अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here